Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

साल के पहले ही दिन सोना-चांदी के दाम गिरे, कितना

 2026 के पहले ही दिन सोना-चांदी थोड़े नरम पड़े, जिससे ज्वेलरी खरीदारों और निवेशकों के चेहरे खिल उठे। जिन घरों में शादी-ब्याह की तैयारी में उनके लिये किसी तोहफे से कम नहीं। अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते MCX पर आज का सोना (फरवरी कॉन्ट्रैक्ट) का ताजा भाव ₹1,35,275 प्रति 10 ग्राम (1 जनवरी 2026) रहा। ₹172 की गिरावट (0.13%) आई। वहीं, चांदी (मार्च कॉन्ट्रैक्ट) ₹2,34,700 प्रति किलो बिकी। ₹1,001 सस्ती (0.42%) हुई। पिछला साल कीमती धातुओं के नाम रहा। सोना 75% की छलांग लगाकर ₹56,727 प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड बढ़त बनाई। चांदी 167% की जबरदस्त तेजी रही। ₹1,43,601 उछलकर ₹2,29,452 प्रति किलो पर पहुंची गई।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking