Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 17 अगस्त 2025

तुलसी जयंती समारोह के भव्य समापन समारोह में डॉ मयंक मुरारी को तुलसी सारस्वत सम्मान मिला'

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन /तुलसी भवन द्वारा डेढ महिने से चल रहे तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के समापन के अवसर पर संस्थान द्वारा दी जाने वाली "गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान - 2025" राष्ट्रीय-चेतना को समर्पित साधक साहित्यकार डॉ० मयंक मुरारी (रांची) को प्रदान किया गया । सम्मान में पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 51000/- की नगद राशि प्रदान की गई ।  

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरुण मिश्रा ( पूर्व मुख्य कारखाना निरीक्षक), विकास सिंह (संरक्षक, सेवा भारती, झारखंड), सम्मानित अतिथि .राष्ट्रीय-चेतना को समर्पित साधक साहित्यकार डाॅ० मयंक मुरारी (राॅची) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी, संचालन मानद महसचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी तथा साहित्य समिति की सुश्री पूनम महानंद ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव श्री विद्यासागर लाभ ने दिया । कार्यक्रम को अतिथियों के अलावा न्यासी श्री मुरलीधर केडिया एवं दैनिक प्रभात खबर के सम्पादक श्री संजय मिश्रा ने भी संबोधित किया । सम्मानित अतिथि का परिचय पाठ श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी एवं उनका काव्यात्मक परिचय श्री यमुना तिवारी व्यथित ने पढ़ी ।



समारोह में तुलसी जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये 32 विद्यालयों के 265 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार में स्मृति चिन्ह स्वरुप कप, मेडल, प्रमाण पत्र सहित देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार में प्रथम 11000 रुपये, द्वितीय में 9000 रुपये , तृतीय में 7000 रुपये एवं प्रोत्साहन में 5000 रुपये की राशि प्रदान की गई ।

कार्यक्रम का आरंभ माॅ सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसीदास के चित्र के समक्ष अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन तदुपरांत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्पार्पण के बाद डाॅ० रागिनी भूषण ने स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । तत्पश्चात साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक 'स्नेही' द्वारा रचित 'तुलसी जयंती गीत' श्री नीलाम्बर चौधरी ने अपने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत कर समारोह को सार्थकता प्रदान की । 

इसके बाद संस्थान द्वारा प्रकाशित मुख पत्र 'तुलसी प्रभा' के नये अंक का लोकार्पण सम्पन्न हुआ ।

आयोजन के अंत में पूरे डेढ माह चले तुलसी जयंती समारोह के दरम्यान सक्रीय रुप से शामिल साहित्य समिति सदस्यों, नगर के साहित्यकारों तथा तुलसी भवन के समस्त कर्मचारियों को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में मुख्य संयोजक डाॅ० अजय कुमार ओझा के साथ तुलसी भवन कार्यकारिणी एवं साहित्य समिति के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा ।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत।

 

खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात विद्यालय परिवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उन वीर शहीदों को नमन किया जिनकी बदौलत देश आजाद हुआ।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ हम सबों के लिए एक संकल्प लेने का भी दिन है। एक ऐसा संकल्प कि हम अपने राज्य, देश को नई ऊंचाई तक ले जाए।

इससे पूर्व बच्चों के द्वारा बुरूडीह गांव में रैली निकाली गई। जहां बच्चों ने देश के महापुरुषों की जय जयकार के नारे लगाए।

झंडोत्तोलन के पश्चात विद्यालय प्रांगण में संगीत,भाषण और नृत्य का कार्यक्रम हुआ।

 जहां विद्यालय की पूर्व छात्रा ममता प्रमाणिक ने अपनी भाषण से लोगों में गर्व और उत्साह की भावना जागृत कर दी।

साथ ही आयुष प्रधान, राजेश्वरी, रेणुका, दीपाली और खुशी साहू ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर सबों का मन मोह लिया।

                                             इस दौरान बुरूडीह पंचायत की मुखिया रयबारी माझी, पंचायत समिति सदस्य सुनीता महतो, समाजसेवक हेमसागर प्रधान, सीआरपी विशेश्वर महतो, नेगटासाई विद्यालय की शिक्षिका बसंती महतो,

एवं बुरूडीह विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सफल हुए शीर्ष 10 विद्यार्थियों में ममता प्रमाणिक, श्रुति महतो, पार्वती महतो, लखी महतो, मोनिका प्रमाणिक, चिरंजीत नायक, जय तांँती,शिल्पा महतो व धबलेश्वर प्रमाणिक को प्रशस्ति पत्र एवं पदक से सम्मानित किये।

साथ ही विद्यालय में हुए निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी नमिता प्रमाणिक, घनेश्वरी लोहार, श्रद्धा रानी महतो, चाँदू हेंब्रम, चांद हो एवं राज्य स्तरीय केरम टैलेंट प्रतियोगिता में खेल कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली राधा कुमारी गोप व राखी बानरा को भी प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया।

समाज सेवक हेमसागर प्रधान ने बच्चों की प्रतिभा का सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।


कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर कुमार बेदिया ने दी।


मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो, तुषार कांति महतो, मनोज पांडे, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,छंदा रानी माजि, लक्ष्मण कुमार साहु, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, अनीशा लकड़ा, छात्र अध्यापिका सुप्रिया साहदेव, पूनम प्रमाणिक समेत सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के अंतिम संस्कार में शरीक हुए मंत्री संजय प्रसाद यादव, पुरेंद्र सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता

 

राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने शनिवार को पहुंचे राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव सबसे ज्यादा भावुक दिखे. उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य ने एक बड़ा नेता खो दिया है. मैंने पिछले दिनों दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, मगर वे हम सबों को छोड़कर इतनी जल्दी चले जाएंगे, हमने इसकी कल्पना नहीं की थी. श्री यादव ने कहा कि राज्य पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है. एक तरफ हमारे अभिभावक झारखंड निर्माता दिशोम गुरूजी का जाना, दूसरी तरफ बड़े भाई रामदास बाबू का इस तरह चले जाना, देश और राज्य के लिए इससे बड़ा नुकसान नहीं हो सकता है.

 


ज्ञात हो कि मंत्री संजय प्रसाद यादव की मां की भी स्थिति बेहद नाजुक है. उनका पटना के पारस अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके बावजूद उन्होंने नेमरा जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सांत्वना दी तथा उन्हें ढांढ़स भी बंधाया. उसके बाद शिक्षा मंत्री के निधन की खबर सुनते हीं श्री यादव भागे-भागे जमशेदपुर पहुंचे और उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया.


 इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह को स्वर्गीय रामदास सोरेन जी की स्मृति और सम्मान में श्रद्धांजलि सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश भी दिया. 


इस दौरान पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी शिक्षा मंत्री स्व सोरेन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की.