देव घर : बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा को और पुख़्ता करने के लिये जिला प्रशासन और देवघर पुलिस लगातार नये कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब मंदिर के निकासी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बॉडी-वॉर्न लाइव कैमरों से लैस किया गया है। यह कैमरे सुरक्षाकर्मियों की यूनिफॉर्म पर लगे रहते हैं, जिससे मंदिर से बाहर निकलने वाले हर श्रद्धालु की लाइव रिकॉर्डिंग होती रहती है। निकासी द्वार वही स्थान है, जहां से बैद्यनाथ धाम के शिवलिंग सबसे नजदीक होता है। यही वजह है कि कई श्रद्धालु लाइन काटकर इसी रास्ते से दोबारा मंदिर में प्रवेश की कोशिश करते हैं। अक्सर सुरक्षाकर्मियों से बहस, नोकझोंक की स्थिति बन जाती है और इसका सीधा आरोप पुलिस पर लग जाता है। कई बार तो विवाद के वीडियो जिला प्रशासन के लिये भी सिरदर्द बन जाते थे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक कार्रवाई तक हो जाती थी।
बॉडी-वॉर्न कैमरे लगने के बाद हर घटना की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग होगी, सुरक्षा जवान किसी भी आरोप से खुद को बचा सकेंगे, विवाद होने पर सही और ठोस सबूत उपलब्ध होगा। निकासी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी लालू कुमार बताते हैं, “कैमरा लगने से हमें काफी राहत मिली है। अब कोई भी श्रद्धालु जबरदस्ती अंदर घुसने की हिम्मत नहीं करता। कैमरा देखकर लोग डरते हैं कि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो जायें। देवघर CCR DSP लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि यह कैमरा वीडियो के साथ-साथ मौके की आवाज भी रिकॉर्ड करता है। पहले कैमरा न होने से जवानों के पास अपना बचाव करने का कोई साधन नहीं रहता था। अब सुरक्षाकर्मी और मजबूत महसूस कर रहे हैं और विवाद से जुड़ी शिकायतें भी काफी कम हो गई हैं।











