सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सरायकेला खरसावां चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के महासचिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले को ब्लैकमेल करार देते हुए इस मुद्दे पर ट्रम्प को आडे हाथों लिया उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार को दबाव में नहीं आना चाहिए। 'ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर भारत को धमकाने का एक प्रयास है। इस टैरिफ वार से भारतीय बाजार को कई जिन्सों में प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा अमेरिका के बाजार में प्रतिद्वंद्वी देश का मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जायेगा जिससे भारतीय बाजार प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जायेगा. 50% टैरिफ लगाना असंगत, अनुचित और अविवेकपूर्ण निर्णय है इस आर्थिक ब्लैकमेलिंग का हम भारत को अपने हितों की रक्षा करने के लिए रणनीतिक ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।