Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

50% टैरिफ लगाना असंगत, अनुचित और अविवेकपूर्ण निर्णय भारत को एकजुटता के साथ इस आर्थिक ब्लैकमेलिंग का रणनीति से करारा जवाब देना चाहिए - मनोज कुमार चौधरी

 

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सरायकेला खरसावां चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के महासचिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले को ब्लैकमेल करार देते हुए इस मुद्दे पर ट्रम्प को आडे हाथों लिया उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार को दबाव में नहीं आना चाहिए। 'ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर भारत को धमकाने का एक प्रयास है। इस टैरिफ वार से भारतीय बाजार को कई जिन्सों में प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा अमेरिका के बाजार में प्रतिद्वंद्वी देश का मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जायेगा जिससे भारतीय बाजार प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जायेगा. 50% टैरिफ लगाना असंगत, अनुचित और अविवेकपूर्ण निर्णय है इस आर्थिक ब्लैकमेलिंग का हम भारत को अपने हितों की रक्षा करने के लिए रणनीतिक ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।








आदित्यपुर के स्क्रैप व्यापारी के यहां ईडी की दबिश

 

फोटो है

Saraikela : 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह से ही झारखंड के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई जीएसटी से जुड़े एक बड़े घोटाले की जांच के तहत की जा रही है. ईडी की टीम ने आदित्यपुर औद्योगिक क्ष्त्र के स्क्रेप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के कई ठिकानों पर एक साथ रेड की है. सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर हथियाडीह स्थित शारदा एंडेवर्स नामक फैक्ट्री और बिष्टुपुर स्थित काट्रैक्ट्स एरिया में जायसवाल के आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही

है. छापे के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन छानबीन की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लगभग 7 50 करोड़

रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी स्क्रैप व्यवसाय सें जुड़े

ज्ञानचंद जायसवाल को जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन पर फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी के माध्यम से करोड़़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है. ईडी की इस सख्त कार्रवाई के बाद स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में हलचल मच गई है।









प्रसिद्ध कवयित्री रीना सिन्हा 'सलोनी' कृत कविता संग्रह '' एक दिन अचानक '' लोकार्पित

 

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में नगर के सुप्रसिद्ध कवयित्री रीना सिन्हा 'सलोनी' की काव्य संग्रह ' एक दिन अचानक ' का लोकार्पण समारोह आयोजित  किया  गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष  डाॅ० यमुना तिवारी 'व्यथित ' तथा संचालन साहित्य समिति की सदस्य पूनम  महानंद ने की । मुख्य अतिथि के रुप में रांची  से पधारे वरीय साहित्यकार डाॅo मयंक मुरारी एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय दैनिक 'प्रभात खबर' के सम्पादन  संजय मिश्र, डाॅo रागिनी भूषण, राम नन्दन प्रसाद तथा प्रतिभा प्रसाद 'कुमकम' मंचासीन रहे ।

दीप प्रज्वलन  के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना नीलाम्बर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्रीमती माधवी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया ।

इसके बाद कवयित्री रीना सिन्हा 'सलोनी' का  साहित्यिक परिचय ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य  समिति  की उपाध्यक्ष डाॅo वीणा पाण्डेय  भारती द्वारा दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से  सर्वश्री  अशोक पाठक स्नेही, बसंत जमशेदपुरी, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा  'गाजीपुरी ',  राजेन्द्र  राज, शैलेन्द्र पाण्डेय  शैल, शर्मा स्नेहिल, जीतेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, हरि मित्तल, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, प्रसन्न वदन  मेहता, सविता सिंह  मीरा, निवेदिता श्रीवास्तव, छाया प्रसाद, लक्ष्मी सिंह  रुबी, डाॅ० संध्या  सिन्हा, राजेन्द्र  सिंह,  सोनी सुगंधा, विन्ध्यवासिनी तिवारी, संगीता मिश्रा, सुदीप्ता जेठी राउत , मुकेश रंजन सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।









ईमली चौक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, छाया शोक का माहौल

आदित्यपुर,झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में आदित्यपुर स्थित ईमली चौक पर झारखंड युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और माझी बाबा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगलू सोरेन ने कहा:

"दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के लिए छत के समान थे। वे एक ऐसे महापुरुष थे जिनका संघर्ष और आंदोलन हमारे दिल, आत्मा और रग-रग में समाया हुआ है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।"

*Link 🔗 पूरी वीडियो देखें 

https://youtu.be/D7HtnsUPX2o?si=pQs5aezTgCAqpCve


इस अवसर पर महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुशीला तांती समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई JMM के वरिष्ठ नेता एवं सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य रूप से 

वीरेंद्र प्रधान, बाबू तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, लालबाबू सरदार, गुरमीत सिंह, विकास तिवारी, गणेश हेबराम, नटवरलाल करवा, बंसीलाल सरदार, मोहर्रम अली, शेख हसन, गुरुचरण मुखी, अभी मुखी, अनित करी, सोनामणि लोहार, कविता दास, वैजयंती बारी, माधुरी मंडल, अनीता जी, मेरी मुखी, अनीता कराय एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |