फोटो है
Saraikela :
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह से ही झारखंड के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई जीएसटी से जुड़े एक बड़े घोटाले की जांच के तहत की जा रही है. ईडी की टीम ने आदित्यपुर औद्योगिक क्ष्त्र के स्क्रेप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के कई ठिकानों पर एक साथ रेड की है. सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर हथियाडीह स्थित शारदा एंडेवर्स नामक फैक्ट्री और बिष्टुपुर स्थित काट्रैक्ट्स एरिया में जायसवाल के आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही
है. छापे के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन छानबीन की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लगभग 7 50 करोड़
रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी स्क्रैप व्यवसाय सें जुड़े
ज्ञानचंद जायसवाल को जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन पर फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी के माध्यम से करोड़़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है. ईडी की इस सख्त कार्रवाई के बाद स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में हलचल मच गई है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें