बहरागोड़ा :स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत सर्वे की टीम ने शुक्रवार को पारुलिया पंचायत के विभिन्न जगह में व्यापक निरीक्षण किया. टीम ने गांव में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित ग्रामीणों के लिए निर्मित शौचालयों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान शौचालयों की उपलब्धता, उपयोगिता, स्वच्छता की स्थिति, जल आपूर्ति व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया.जिसकी साफ सफाई व जमाव तरल कचरा आदि का निरीक्षण किया गया. टीम ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर स्वच्छता संबंधी उनकी भागीदारी और जागरूकता के स्तर को भी परखा.मौके पर सर्वेक्षण टीम के अनिल कुमार के द्वारा साफ सफाई संबंधित कई निर्देश व महत्वपूर्ण सुझाव दिए. वहीं सर्वेक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,एन एम नीलम टप्पू, ब्लैक कोऑर्डिनेटर प्रतिमा सतुआ, पंचायत के सभी सहिया आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें