Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Mumbai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Mumbai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

धर्मेंद्र की याद में सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ का आयोजनः भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान, पति अभिषेक संग ऐश्वर्या राय भी प्रेयर मीट में पहुंचीं

एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। आज मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में उनकी याद में प्रेयर मीट आयोजित हुई, जिसे 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम दिया गया।

शाम 5 बजे से 7:30 तक चलने वाली इस प्रेयर मीट में एक्टर के परिवार, दोस्त और बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के मद्देनजर होटल ताज लैंड्स एंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

सनी देओल, बॉबी देओल अपने चचेरे भाई अभय देओल के साथ ताज लैंड्स एंड में गेस्ट को रिसीव करते नजर आए थे।



शनिवार, 22 नवंबर 2025

मुंबई: स्मृति-पलाश की हल्दी में जमकर थिरकीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स

मुंबई :-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और हाल ही में विश्व कप जीतने वाली स्टार बैटर स्मृति मंधाना अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। स्मृति की उनके लंबे समय से मंगेतर म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी 23 नवंबर को होनी है। उससे पहले शुक्रवार को पलाश का स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने पर बैठे हुए प्रपोज करने का वीडियो आया था। वहीं अब दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी मौजूद थीं। श्रेयांका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा समेत कई खिलाड़ियों को इस मौके पर जमकर नाचते हुए और हल्दी में रंग खेलते हुए देखा गया। इस मौके के कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके हैं। इस दौरान स्मृति और उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल भी डांस करते दिख रहे हैं।



विधायक-सांसद जी दफ्तर आएं तो सीट से उठ जाएं और... महाराष्ट्र में अधिकारियों के लिए फरमान जारी

महाराष्ट्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अधिकारियों को विधायकों और सांसदों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को उनके आने पर खड़ा होना होगा, ध्यान से सुनना होगा और विनम्रता से पेश आना होगा।



शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

शबाना आजमी को जमीन पर बिठाता था डायरेक्टर

अभिनेत्री शबाना आजमी से जुड़ा एक रोचक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा हाल ही में खुद उन्होंने किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक मशहूर डायरेक्टर उन्हें जमीन पर बैठकर खाना खाने को मजबूर करता था।



संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति विवाद पर प्रिया कपूर बोलीं-संजय की वसीयत पर शक की कोई वजह नहीं

प्रिया कपूर ने अपने पति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें संजय की वसीयत पर किसी भी तरह का संदेह नहीं है। कपूर परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बीच प्रिया का यह बयान महत्वपूर्ण है।



सोमवार, 17 नवंबर 2025

मुंबई:सुपरस्टार अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु के CM समेत 4 हाई-प्रोफाइल लोगों को भी मिली वार्निंग

मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर अजित कुमार यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों और रेसिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें सिर्फ अजित का ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अरविंद स्वामी और खुशबू का भी नाम शामिल है। धमकी की खबर सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने घर और आसपास के इलाके की तलाशी की गई। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला। कहा जा रहा है कि धमकी भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने ईसीआर (ईस्ट कोस्ट रोड) पर स्थित एक्टर के घर पर एक बम स्क्वाड तैनात किया है। हालांकि, जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि ये एक फर्जी धमकी थी।

बताया जा रहा है कि सीएम एमके स्टालिन और एक्टर अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। ये ईमेल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में भेजा गया था। 

मालूम हो, इससे पहले अक्टूबर में संगीतकार इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को भी फर्जी बम धमकी मिली थी।puk

मुंबई: CNG पंपों पर करना पड़ रहा घंटों इंतजार, ऑटो-टैक्सी के लिए गैस भरवाना बना जंग

सोमवार को मुंबई में सीएनजी पंपों पर गैस भरवाने के लिए गाड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर में एक प्रमुख सीएनजी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई, जिससे हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सी और अन्य सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां प्रभावित हुईं। कई पंपों पर गैस की कमी के कारण लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।



RCF परिसर में हुई पाइपलाइन क्षति: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (RCF) परिसर के अंदर MGL की मुख्य गैस पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष ने नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन तक गैस सप्लाई प्रभावित हुई। यह स्टेशन मुंबई में सीएनजी सप्लाई का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है। गैस सप्लाई प्रभावित होने से पूरे नेटवर्क में दबाव कम हो गया और कई सीएनजी स्टेशन सीमित क्षमता पर काम कर रहे हैं या अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं।

ओला-उबर समेत टैक्सी संचालकों को असर:गैस सप्लाई में समस्या के कारण ओला और उबर ने टैक्सी किराए में वृद्धि की है। पेट्रोल विक्रेता संघ (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने बताया कि मुंबई में कुल 130-140 सीएनजी पंप हैं, जिनमें MGL के अपने पंप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई पंप सुबह से ही बंद हैं और सामान्य सप्लाई बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। हालांकि, RCF में पाइपलाइन को पूरी तरह दुरुस्त होने में पूरा दिन लग सकता है।

महाभारत की द्रौपदी बनतीं जूहीं चावला, क्यों छोड़ा वर्ल्ड फेमस शो?

Juhi Chawla: बीआर चोपड़ा की महाभारत को दुनियाभर में सराहना मिली थी। इस शो का एक-एक किरदार भारत के घर-घर में फेमस हुआ था। लेकिन क्या आपको पता है इसमें द्रौपदी के किरदार के लिए जूही चावला पहली पसंद थीं। लेकिन उन्होंने एक बड़ी साइन की और उसके लिए इस शो से अपने पैर पीछे कर लिए।




शनिवार, 15 नवंबर 2025

दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में निधन, कान फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जाता है कि इस फिल्म ने पहले कान फिल्म समारोह में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता और पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बनी रहीl



गुरुवार, 13 नवंबर 2025

सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,

सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, परिवार के साथ उनका ये वीडियो भारत की मीडिया के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है जिन्होंने TRP के चक्कर में उनको जिन्दा मार डालने की खबर चला दीl



बुधवार, 12 नवंबर 2025

घर लौटे “ही मैन”, क्या बोले डॉक्टर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बेटे बॉबी देओल खुद उन्हें घर लेकर पहुंचे। लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती रहे धर्मेंद्र अब घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में अपना इलाज जारी रखेंगे। धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर जहां फैंस लगातार दुआ कर रहे थे, वहीं उनके दोस्त और निर्माता गुड्डू धनोआ ने बताया कि “वो अब ठीक हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।” परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया “धर्मेंद्र जी अब घर पर हैं और रिकवरी कर रहे हैं। हम मीडिया और लोगों से निवेदन करते हैं कि अफवाहें न फैलाएं और इस समय उनकी निजता का सम्मान करें। आपके प्यार और दुआओं के लिए दिल से आभारी हैं।” इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने भी पुष्टि की कि अभिनेता की हालत स्थिर है और अब उन्हें घर पर आराम की जरूरत है। अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में भी यही कहा गया कि धर्मेंद्र जी अब घर पर ही उपचार लेंगे। फिलहाल, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस खबर से राहत महसूस कर रहे हैं और सबकी जुबां पर एक ही दुआ है “धरम पाजी जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों।”



मुंबई: सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की सेहत पर दिया बड़ा अपडेट

मुंबई से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार है। सनी देओल की टीम ने आधिकारिक बयान जारी करते हुये कहा है कि “धरम जी स्थिर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। सभी से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की जाती है।” धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। उनके पोते करण देओल और राजवीर देओल बीती शाम अस्पताल पहुंचे। करण की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे थोड़े भावुक और चिंतित नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं, बॉबी देओल के करीबी मित्र निखिल द्विवेदी को भी धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर के बाहर देखा गया। धर्मेंद्र की खराब सेहत के चलते धनुष-कृति सैनन की फिल्म “तेरे इश्क में” का प्रमोशनल इवेंट और हुमा कुरैशी की “दिल्ली क्राइम 3” की स्क्रीनिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इस बीच, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने निधन की अफवाहों पर नाराजगी जताते हुये कहा “मैंने सुबह खबरें देखीं और परेशान हो गया। शुक्र है कि धरमजी बिल्कुल ठीक हैं। मरे उनके दुश्मन।” धर्मेंद्र के प्रशंसक अब सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। सभी की यही दुआ है कि हिंदी सिनेमा के इस “ही-मैन” को जल्द से जल्द घर लौटते देखा जाये।



मंगलवार, 11 नवंबर 2025

शमी को लेकर BCCI ने किया नया खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर पूरी जान झोंककर वापसी की तैयारी में लगे हैं। रणजी ट्रॉफी में अब तक 93 ओवर की गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी फिटनेस और लय का प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद, भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार शमी की टेस्ट और वनडे टीम में दोबारा जगह पाना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है।



चोट से उभरने के बाद चयन में अनदेखी: 35 वर्षीय शमी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। इसके बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में नहीं चुना गया। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह एड़ी की गंभीर चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी।

अब जब भारतीय क्रिकेट नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि शमी के 197 अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकॉर्ड में और ज्यादा मैच जुड़ना कठिन हो सकता है।

चयनकर्ताओं से नाराज़ शमी, लेकिन बोर्ड का अलग दावा: शमी ने हाल ही में कहा कि चयनकर्ताओं ने उनसे कोई बातचीत नहीं की। वहीं बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्रों का दावा है कि चयनकर्ता और सपोर्ट स्टाफ समय-समय पर उनके संपर्क में रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले चयन समिति ने शमी से फिटनेस अपडेट मांगा और उनसे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत A के लिए एक मैच खेलने का अनुरोध किया ताकि उनकी मैच फिटनेस परख सकें। बताया जाता है कि शमी ने खुद कहा था कि उनका वर्कलोड अभी इतना नहीं बढ़ा कि वह लंबा स्पैल फेंक सकें, इसलिए उन्हें चयन के लिए न माना जाए।

फिटनेस और भूमिका को लेकर बनी दुविधा: टीम मैनेजमेंट मानता है कि शमी 50-ओवर क्रिकेट खेलने पर विश्वास रखते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय चयनकर्ताओं का होगा। टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पेल फेंकने की उनकी क्षमता पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि रणजी में वह अभी भी छोटे-छोटे स्पेल डाल रहे हैं।









वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं, जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंतित नजर आए।



हालांकि, ताज़ा जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र की टीम ने अब उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है और अपुष्ट रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है।

टीम बोली—चिंता की जरूरत नहीं, डॉक्टरों की निगरानी में हैं धर्मेंद्र

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र को अस्पताल में रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण डॉक्टर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। टीम ने बताया कि धर्मेंद्र इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं।

फिलहाल परिवार या अस्पताल की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

परिवार की चुप्पी से बढ़ी बेचैनी

हालांकि टीम ने सकारात्मक अपडेट दिया है, लेकिन परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान न आने के कारण फैंस की चिंता बरकरार है। सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं और हालात सामान्य होने की उम्मीद जता रहे हैं।

छह दशकों से हिंदी सिनेमा का चमकता सितारा

धर्मेंद्र को फैंस प्यार से ‘ही-मैन’ कहते हैं। वह 60 से अधिक वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे और अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र ने ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बहार के’, ‘शोले’ और कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

उन्होंने 1973 में आठ और 1987 में लगातार सात सुपरहिट फिल्में दीं—जो अब भी भारतीय सिनेमा में एक रिकॉर्ड है।

2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

मेरी बेटी की न्यूड फोटो... अक्षय कुमार ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अक्षय कुमार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से राज्य के स्कूलों में अनिवार्य वीकली साइबर पीरियड लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में साइबर क्राइम के लिए जागरुक किया जाना चाहिए। 


इसी के साथ उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का भी खुलासा किया और कहा कि एक अनजान व्यक्ति ने उससे न्यूड तस्वीरें मांगी थी।

रावण पर सिमी गरेवाल का अजीब बयान

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा सिमी गरेवाल ने दशहरा के मौके पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में रावण का जिक्र किया और उसे सबसे ज्यादा बुद्धिमान बताया है।






गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

दीपिका पादुकोण बनी पॉपुलैरिटी की क्वीन, बाकी टॉप 10 पॉपुलर सेलिब्रिटीज

IMDb यानी इंटरनेट मूवी डेटाबेस ने इंडियन सिनेमा के पिछले 25 सालों (2000–2025) की पॉपुलैरिटी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण ने सभी सितारों को पीछे छोड़ते हुये सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार का खिताब हासिल किया। खास बात यह कि दीपिका ने शाहरुख, आमिर और सलमान जैसे बड़े सितारों को भी पछाड़ा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दशक के टॉप 10 सितारे में क्रमशः दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, इरफान खान, आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत, सलमान खान, ऋतिक रोशन एवं अक्षय कुमार शामिल हैं। पहली बार किसी लिस्ट में तीन महिला सेलेब्स एक साथ टॉप पर आई हैं, जो इंडस्ट्री में बदलते समीकरणों का संकेत देती है।

फिल्मों की रेस: कौन रहा टॉप?

2025 की सबसे पॉपुलर फिल्म: ‘सैयारा’

दूसरे नंबर: ‘छावा’ (विक्की कौशल)

तीसरे नंबर: ‘महावतार नरसिम्हा’

चौथे और पांचवें: ‘ड्रैगन’ और ‘कुली’

पूरे 25 साल की लिस्ट में शाहरुख खान का दबदबा सबसे ज्यादा रहा। टॉप फिल्मों में सात बार उनकी फिल्में नंबर वन रहीं। IMDb ने शाहरुख खान को ‘मोस्ट प्रोलिफिक हेडलाइनर ऑफ 25 इयर्स’ का खिताब दिया। पिछले 25 वर्षों में उनकी 20 फिल्में IMDb टॉप लिस्ट में शामिल हुईं। 2000–2004 तक लगातार हर साल उनकी फिल्में नंबर वन रहीं। जिन वर्षों में उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई, तब भी वे पॉपुलर सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर बने रहे।

आमिर खान: ग्लोबल सिनेमा का जादू

जहां शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाये रखा, वहीं आमिर खान ने ग्लोबल अपील में बाजी मारी। ‘3 इडियट्स’ आज भी यूरोप, यूके और ऑस्ट्रेलिया में सबसे पसंदीदा भारतीय फिल्म है। ‘दंगल’ ने चीन और यूएई में रिकॉर्ड बनाये। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि आमिर खान का सिनेमा देश से ज्यादा विदेशों में गूंजता है।





सोमवार, 22 सितंबर 2025

Jolly LLB 2 ने तोड़ा रेड 2 का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की लेटेस्ट फिल्म जॉली एलएलबी 3 अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में इस मूवी ने अजय देवगन की रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है।



बुधवार, 10 सितंबर 2025

कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्त ने याद किया संघर्ष और राकेश रोशन का साथ

सुपरस्टार संजय दत्त 80 से 90 के दशक में बड़े पर्दे पर छाए रहते थे. 66 साल की उम्र में भी संजू बाबा लगातार फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ अब संजय दत्त साउथ के मेकर्स की भी पसंद बने हुए हैं. हालांकि सुपरस्टार अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा है. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उन्हें स्टेज 4 कैंसर का पता चला था, हालांकि उस वक्त उन्हें विदेश का वीजा नहीं मिल रहा था. फिर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने उनकी मदद की थी। 

संजय दत्त ने अपने कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि कैसे राकेश रोशन (जो खुद कैंसर से उबर चुके हैं) ने उन्हें एक अच्छा डॉक्टर ढूंढने में मदद की थी. हालांकि लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद खुद एक्टर ने घोषणा की थी कि अब वह कैंसर मुक्त हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। 

 

सांस फील रही थी, फेफड़ों में पानी भर गया था,एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए संजय दत्त ने एक बार अपनी ज़िंदगी के मुश्किल दौर को याद किया. उन्होंने कहा, “लॉकडाउन में वो एक आम दिन था. जब मैं सीढ़ियां चढ़ रहा था, तो मेरी सांस पूरी तरह से फूल रही थी. मैंने नहाया, सांस नहीं ले पा रहा था, और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को बुलाया. एक्स-रे में मेरे आधे से ज़्यादा फेफड़े पानी से भरे हुए थे. उन्हें पानी निकालना पड़ा. सबको उम्मीद थी कि ये टीबी है, लेकिन पता चला कि ये कैंसर है।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह कैसे बताया जाए, यह एक बड़ी चुनौती थी. मैं किसी का चेहरा तोड़ सकता था. तो मेरी बहन मुझे बताने आई. मैंने कहा, ‘ठीक है, मुझे कैंसर हो गया, अब क्या?’ फिर आप चीज़ें प्लान करने लगते हैं, जैसे ये-वो करना. लेकिन मैं दो-तीन घंटे से ज़्यादा रोया क्योंकि मैं अपने बच्चों, अपनी ज़िंदगी, अपनी पत्नी और हर चीज़ के बारे में सोच रहा था. ये पल मेरे जहन में आया और मैंने कहा, मैं कमज़ोर नहीं पड़ूंगा। 

राकेश रोशन ने मुश्किल वक्त में दिया साथ : इसी बातचीत के दौरान संजय दत्त ने बताया कि अमेरिकी वीज़ा रिजेक्ट होने के बाद राकेश रोशन ने उनके इलाज के लिए एक अच्छा डॉक्टर ढूंढ़ने में उनकी मदद की थी. साल 2018 में फिल्ममेकर भी गले के कैंसर से जूझ चुके थे. संजय ने आगे बताया, “उन्होंने मुझे बताया कि मेरे बाल झड़ जाएंगे और कुछ और भी होगा, और मुझे उल्टी भी होगी, इसलिए मैंने डॉक्टर से कहा, ‘मेरे को कुछ नहीं होगा’, यानी मेरे बाल नहीं झड़ेंगे, उल्टी नहीं होगी, या मैं बिस्तर पर नहीं लेटूगा, और वह मुस्कुरा दीं. मैंने अपनी कीमोथेरेपी पूरी की और जब मैं वापस आया, तो मैं एक घंटे तक अपनी बाइक पर बैठा और साइकिल चलाता रहा, जैसा कि मैं हर दिन करता था।





रविवार, 7 सितंबर 2025

मूंछें बनी इस बॉलीवुड एक्टर की पहचान

पड़ोसन शराबी और आन जैसी फिल्मों में काम कर चुका एक अभिनेता जिसने अपने कॉमिक रोल्स से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) थे। 

एक काजी से अभिनेता बनने का सफर उन्होंने कैसे तय किया चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।




Breaking