Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Mumbai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Mumbai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

सनी देओल ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर

सनी देओल हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में शुमार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में एक से बढ़कर हिट मूवी देने वाले सनी ने निर्देशक राकेश रोशन की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को मना कर दिया था।



मुंबई: अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल

देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी चुनाव के लिए गुरुवार को मुंबई में वोटिंग हुई। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे। अक्षय कुमार जब गांधी शिक्षण भवन स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे, तो एक ऐसा पल सामने आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। वोट डालने के बाद एक नन्ही बच्ची हाथ में पर्चा लेकर अक्षय कुमार के पास पहुंची और बोली, “मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज उनको बाहर निकाल दो।” अक्षय कुमार ने बच्ची की बात ध्यान से सुनी। सुरक्षा कर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन अक्षय ने बच्ची को रोका नहीं। उन्होंने प्यार से कहा, “आप अपना नंबर दे दो, ऑफिस आ जाना।” इसके बाद बच्ची ने उनके पैर छुये, लेकिन अक्षय ने तुरंत उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग अक्षय कुमार की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं “अगर आपने बच्ची की मदद की तो दिल से धन्यवाद” तो कोई कह रहा है “ईश्वर ने मदद करने लायक बनाया है तो मदद करनी चाहिये।”



वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मुंबईकरों से अपील करते हुये कहा, “आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है। अगर मुंबई का असली हीरो बनना है तो डायलॉग नहीं, वोट डालना होगा।” BMC चुनाव के बीच अक्षय कुमार का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

मुंबई: एक दूसरे के धुर विरोधी बीजेपी कांग्रेस दोनों मिल गए..महाराष्ट्र में खेला हो गया..#BJP #Congress…

मुंबई: महाराष्ट्र के स्थानीय नगर निगम चुनाव लगातार दिलचस्प मोड़ ले रहे हैं। पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली बीजेपी ने ठाणे में उसी से हाथ मिला लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खिलाफ किया गया है।

मुंबई से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठाणे की अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और बीजेपी एक-साथ आ गए हैं। इसके बाद राज्य का सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है।



दरअसल अंबरनाथ नगर परिषद को शिंदे की शिवसेना का गढ़ माना जाता है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे यहीं से ही सांसद हैं। अंबरनाथ सीट पर एक बार फिर शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुतम से चूक गई। ऐसे में शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन की योजना बनाई, मगर बीजेपी ने शिवसेना की बजाए कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर यहां सरकार बनाई और बीजेपी पार्षद यहां से नगर अध्यक्ष चुने गए।

बीजेपी के इस फैसले से शिवसेना काफी नाराज है। शिंदे के विधायक डॉ. बालाजी किनिकर ने इस गठबंधन को ‘अभद्र युति’ करार दिया है। वहीं, श्रीकांत शिंदे ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

श्रीकांत शिंदे के अनुसार, इस गठबंधन पर बीजेपी से सवाल पूछना चाहिए। बीजेपी नेता ही इसका जवाब दे पाएंगे। बीजेपी और शिवसेना कई सालों से केंद्र समेत राज्य में गठबंधन में है और ये गठबंधन अटूट रहना चाहिए। शिवसेना ने अंबरनाथ में अच्छा विकास कार्य किया है। शिवसेना विकास की राजनीति करने वालों का ही साथ देगी।

बीजेपी ने सभी सियास सवालों पर सफाई पेश की है। बीजेपी के उपाध्यक्ष गुलाबराव करंजुले पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने कई बार शिवसेना से गठबंधन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन शिवसेना ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्पष्ट जवाब न मिलने की स्थिति में बीजेपी ने यह कदम उठाया है।

शनिवार, 3 जनवरी 2026

मुंबई: पिता शक्ति कपूर के साथ अस्पताल के बाहर दिखीं श्रद्धा कपूर

मुंबई : बॉलीवुड की सादगी और मुस्कान की पहचान श्रद्धा कपूर हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल के बाहर नजर आईं। उनके साथ पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर थे। श्रद्धा का अंदाज बेहद शांत और संजीदा दिखा। श्रद्धा कैजुअल लुक में थीं। जैसे ही उन्होंने अपनी ओर कैमरे को घूमते देखे, वे तुरंत हाथ जोड़कर फोटो और वीडियो न बनाने का इशारा करती नजर आईं। इसी पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों और वीडियो को देखकर कयास लगाये जा रहे हैं कि शक्ति कपूर रेगुलर चेकअप के लिये अस्पताल पहुंचे थे और बेटी श्रद्धा उनके साथ थीं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों किस वजह से अस्पताल गये थे। 



भीड़ और कैमरों के बीच श्रद्धा पूरे वक्त पिता के साथ मजबूती से खड़ी नजर आईं। न कोई तामझाम, न कोई सितारापन, बस एक बेटी, जो अपने पिता का हाथ थामे चल रही थी। वीडियो सामने आते ही फैंस शक्ति कपूर की सेहत को लेकर दुआयें करने लगे हैं।

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

बॉक्स ऑफिस की बाहुबली बनी ‘धुरंधर’, दमदार कमाई

चुनिंदा फिल्मों की फेहरिस्त में अब ‘धुरंधर’ का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुका है। रिलीज के चौथे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई देखकर दर्शक भी हैरान हैं। आमतौर पर बड़े बजट की फिल्मों की रफ्तार दूसरे या तीसरे हफ्ते में धीमी पड़ने लगती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस चलन को पूरी तरह पलट दिया। पहले शनिवार को शानदार ओपनिंग, फिर लगातार चार शनिवार तगड़ा कलेक्शन और हर हफ्ते यह संदेश कि फिल्म का जादू अभी बाकी है। चौथे हफ्ते के शनिवार को फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया।



इस साल ऐसा करने वाली यह पहली फिल्म है। फिल्म की कामयाबी का सबसे बड़ा राज दमदार कंटेंट है। मजबूत कहानी, सधा हुआ निर्देशन, कलाकारों का असरदार अभिनय, एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का संतुलन, यही वजह है कि रिलीज के कई हफ्तों बाद भी शो हाउसफुल जा रहे हैं और दर्शक बार-बार सिनेमाघर का रुख कर रहे हैं।

रविवार, 28 दिसंबर 2025

40 करोड़ का ऑफर ठुकराया, सेहत और संस्कार चुने—सुनील शेट्टी ने दिखाई मिसाल

करोड़ों रुपये का ऑफर, लेकिन सेहत और ज़िम्मेदारी पहले — बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टारडम से बड़ी होती है सोच और संस्कार। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्हें तंबाकू के एक विज्ञापन के लिए करीब 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने बिना किसी झिझक के उसे ठुकरा दिया।

सुनील शेट्टी का कहना है कि वह सिर्फ पैसों के लिए ऐसा कोई काम नहीं कर सकते, जिससे समाज और खासकर युवाओं पर गलत असर पड़े। उन्होंने साफ कहा कि तंबाकू जैसी चीज़ों का प्रचार करना उनके उसूलों के खिलाफ है। एक्टर के मुताबिक, भले ही उस वक्त पैसों की जरूरत रही हो, लेकिन अपने बच्चों अहान और अथिया के सामने गलत उदाहरण पेश करना उन्हें मंजूर नहीं था।



सुनील शेट्टी मानते हैं कि सिनेमा और कलाकारों का युवाओं पर गहरा असर होता है। लाखों लोग अपने पसंदीदा सितारों को देखकर चीज़ें अपनाते हैं। ऐसे में किसी हानिकारक प्रोडक्ट का प्रचार करना सिर्फ एक ऐड नहीं, बल्कि एक गलत संदेश भी होता है। उन्होंने कहा कि जब इतने युवा उन्हें फॉलो करते हैं और सम्मान देते हैं, तो उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

आज जब कई बड़े सितारे पान मसाला और तंबाकू जैसे उत्पादों के विज्ञापन कर आलोचना झेल रहे हैं, तब सुनील शेट्टी का यह फैसला उन्हें बाकी सबसे अलग खड़ा करता है। यह सिर्फ एक ऐड ठुकराने की कहानी नहीं, बल्कि उस सोच की मिसाल है जहां पैसा नहीं, बल्कि मूल्य और जिम्मेदारी अहम होती है।

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

शार्क टैंक इंडिया में पारुल गुलाटी का प्रदर्शन, Nish Hair का वैल्यूएशन 50 करोड़ तक

बॉलीवुड में अक्सर हम देखते हैं कि स्टार्स पहले अपने फिल्मी करियर को सेट करते हैं और फिर बिज़नेस में हाथ आजमाते हैं. लेकिन कुछ लोग दोनों राहों को एक साथ पकड़ लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी है पारुल गुलाटी की. वह कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के साथ उन्होंने अपने बिज़नेस का सपना भी पूरा करने के लिए मेहनत की और इतनी सिद्दत से काम किया कि आज उनकी कंपनी की वैल्यू 50 करोड़ रुपये की हो चुकी है। 


एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनने की शुरुआत

पारुल ने 2009 में टीवी शो यह प्यार न होगा कम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे वह छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने लगीं. लेकिन उनका दिल सिर्फ कैमरे पर नहीं, बल्कि अपने खुद के बिजनेस आइडिया में भी लगा हुआ था. एक्ट्रेस रहते हुए ही उन्होंने बिजनेस प्लान पर काम शुरू कर दिया. उनका लक्ष्य साफ था, भारत में हेयर एक्सटेंशन और हेयर प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में एक नया और भरोसेमंद ब्रांड बनाना। 

30,000 रुपये से Nish Hair का निर्माण

साल 2017 में पारुल ने सिर्फ 30,000 रुपये के पर्सनल इन्वेस्टमेंट से Nish Hair नाम से अपना ब्रांड शुरू किया. यह ब्रांड धीरे-धीरे ग्राहकों के लिए एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बन गया, जहां हेयर एक्सटेंशन, विग, टॉपर और हेयर टूल्स जैसी सारी चीजें मिलती हैं. भारतीय मार्केट में इस तरह के प्रीमियम और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स कम थे. पारुल ने इस कमी को पहचाना और ग्राहकों को क्वालिटी और भरोसा दोनों दिया। 

शार्क टैंक में साबित किया हुनर

2023 में पारुल शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के फिनाले में आईं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी आने वाले साल में 5 करोड़ रुपये का प्रोडक्ट बेच सकती है. उनके आत्मविश्वास को देखकर शार्क अमित जैन ने 2% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. इस कदम ने Nish Hair को और मजबूती दी. आज कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और यह लगातार बढ़ रही है। 

बिजनेस का आइडिया और प्रेरणा

पारुल ने बताया कि Nish Hair का आइडिया अचानक नहीं आया. वे Keeping Up With The Kardashians देखती थीं और एक एपिसोड में क्लोई कार्दशियन को हेयर एक्सटेंशन के बारे में बात करते सुनकर उन्हें यह विचार आया. तभी उन्होंने तय कर लिया कि उनका पहला बिजनेस हेयर एक्सटेंशन इंडस्ट्री में ही होगा.

भविष्य के बड़े सपने

आज पारुल सिर्फ करोड़ों की कंपनी चलाने से संतुष्ट नहीं हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य बिलियनेयर बनना है. उनका मानना है कि अगर मेहनत और सोच बड़ी है, तो मंजिल भी बड़ी होनी चाहिए।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

Bigg Boss 19 Grand Finale: खत्म हुआ इंतजार! दर्शकों ने घोषित कर दिया वीनर

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) बस कुछ ही समय में होने वाला है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड चल रहा है और हर कोई अपनी अपनी पसंद से जीत के दावेदार का नाम घोषित कर रहा है। एक तरफ जहां वोटिंग ट्रेंड गौरव खन्ना को विजेता बता रहा है। वहीं सोशल मीडिया के अंदर के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

 


क्या कहता है ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड?

इस समय गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट में कांटे की टक्कर चल रही है। लेकिन ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, फरहाना आगे चल रही हैं। फैंस उनके लिए ट्वीट भी कर रहे हैं।


एक यूजर ने ऑनलाइन ट्वीट किया, "गौरव ने कार जीत ली है, तान्या ने टीवी सीरियल का ऑफर जीत लिया है... तो मुझे लगता है कि फरहाना जीतेगी क्योंकि वे उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे।" दूसरे लोगों ने भी "फरहाना जीतेगी" जैसे मैसेज किए। एक और ने लिखा, "ट्रॉफी फरहाना ही ले जाएगी।

मृदुल ने किया गौरव को स्पोर्ट

वहीं मृदुल अब गौरव खन्ना का समर्थन कर रहे हैं। कुछ ही घंटों पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से कहा, "जैसा आपने माहौल बना रखा है, वैसा ही बनाये रखो और समर्थन करो गौरव भाई को।" उन्होंने आगे कहा, "गौरव भाई जीत के आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि अपने भाई भी हैं और दूसरा अच्छा इंसान भी।" उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से गौरव खन्ना को वोट देने की रिक्वेस्ट की।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

धर्मेंद्र की याद में सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ का आयोजनः भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान, पति अभिषेक संग ऐश्वर्या राय भी प्रेयर मीट में पहुंचीं

एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। आज मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में उनकी याद में प्रेयर मीट आयोजित हुई, जिसे 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम दिया गया।

शाम 5 बजे से 7:30 तक चलने वाली इस प्रेयर मीट में एक्टर के परिवार, दोस्त और बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के मद्देनजर होटल ताज लैंड्स एंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

सनी देओल, बॉबी देओल अपने चचेरे भाई अभय देओल के साथ ताज लैंड्स एंड में गेस्ट को रिसीव करते नजर आए थे।



शनिवार, 22 नवंबर 2025

मुंबई: स्मृति-पलाश की हल्दी में जमकर थिरकीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स

मुंबई :-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और हाल ही में विश्व कप जीतने वाली स्टार बैटर स्मृति मंधाना अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। स्मृति की उनके लंबे समय से मंगेतर म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी 23 नवंबर को होनी है। उससे पहले शुक्रवार को पलाश का स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने पर बैठे हुए प्रपोज करने का वीडियो आया था। वहीं अब दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी मौजूद थीं। श्रेयांका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा समेत कई खिलाड़ियों को इस मौके पर जमकर नाचते हुए और हल्दी में रंग खेलते हुए देखा गया। इस मौके के कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके हैं। इस दौरान स्मृति और उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल भी डांस करते दिख रहे हैं।



विधायक-सांसद जी दफ्तर आएं तो सीट से उठ जाएं और... महाराष्ट्र में अधिकारियों के लिए फरमान जारी

महाराष्ट्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अधिकारियों को विधायकों और सांसदों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को उनके आने पर खड़ा होना होगा, ध्यान से सुनना होगा और विनम्रता से पेश आना होगा।



शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

शबाना आजमी को जमीन पर बिठाता था डायरेक्टर

अभिनेत्री शबाना आजमी से जुड़ा एक रोचक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा हाल ही में खुद उन्होंने किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक मशहूर डायरेक्टर उन्हें जमीन पर बैठकर खाना खाने को मजबूर करता था।



संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति विवाद पर प्रिया कपूर बोलीं-संजय की वसीयत पर शक की कोई वजह नहीं

प्रिया कपूर ने अपने पति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें संजय की वसीयत पर किसी भी तरह का संदेह नहीं है। कपूर परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बीच प्रिया का यह बयान महत्वपूर्ण है।



सोमवार, 17 नवंबर 2025

मुंबई:सुपरस्टार अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु के CM समेत 4 हाई-प्रोफाइल लोगों को भी मिली वार्निंग

मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर अजित कुमार यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों और रेसिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें सिर्फ अजित का ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अरविंद स्वामी और खुशबू का भी नाम शामिल है। धमकी की खबर सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने घर और आसपास के इलाके की तलाशी की गई। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला। कहा जा रहा है कि धमकी भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने ईसीआर (ईस्ट कोस्ट रोड) पर स्थित एक्टर के घर पर एक बम स्क्वाड तैनात किया है। हालांकि, जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि ये एक फर्जी धमकी थी।

बताया जा रहा है कि सीएम एमके स्टालिन और एक्टर अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। ये ईमेल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में भेजा गया था। 

मालूम हो, इससे पहले अक्टूबर में संगीतकार इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को भी फर्जी बम धमकी मिली थी।puk

मुंबई: CNG पंपों पर करना पड़ रहा घंटों इंतजार, ऑटो-टैक्सी के लिए गैस भरवाना बना जंग

सोमवार को मुंबई में सीएनजी पंपों पर गैस भरवाने के लिए गाड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर में एक प्रमुख सीएनजी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई, जिससे हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सी और अन्य सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां प्रभावित हुईं। कई पंपों पर गैस की कमी के कारण लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।



RCF परिसर में हुई पाइपलाइन क्षति: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (RCF) परिसर के अंदर MGL की मुख्य गैस पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष ने नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन तक गैस सप्लाई प्रभावित हुई। यह स्टेशन मुंबई में सीएनजी सप्लाई का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है। गैस सप्लाई प्रभावित होने से पूरे नेटवर्क में दबाव कम हो गया और कई सीएनजी स्टेशन सीमित क्षमता पर काम कर रहे हैं या अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं।

ओला-उबर समेत टैक्सी संचालकों को असर:गैस सप्लाई में समस्या के कारण ओला और उबर ने टैक्सी किराए में वृद्धि की है। पेट्रोल विक्रेता संघ (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने बताया कि मुंबई में कुल 130-140 सीएनजी पंप हैं, जिनमें MGL के अपने पंप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई पंप सुबह से ही बंद हैं और सामान्य सप्लाई बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। हालांकि, RCF में पाइपलाइन को पूरी तरह दुरुस्त होने में पूरा दिन लग सकता है।

महाभारत की द्रौपदी बनतीं जूहीं चावला, क्यों छोड़ा वर्ल्ड फेमस शो?

Juhi Chawla: बीआर चोपड़ा की महाभारत को दुनियाभर में सराहना मिली थी। इस शो का एक-एक किरदार भारत के घर-घर में फेमस हुआ था। लेकिन क्या आपको पता है इसमें द्रौपदी के किरदार के लिए जूही चावला पहली पसंद थीं। लेकिन उन्होंने एक बड़ी साइन की और उसके लिए इस शो से अपने पैर पीछे कर लिए।




शनिवार, 15 नवंबर 2025

दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में निधन, कान फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जाता है कि इस फिल्म ने पहले कान फिल्म समारोह में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता और पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बनी रहीl



गुरुवार, 13 नवंबर 2025

सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,

सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, परिवार के साथ उनका ये वीडियो भारत की मीडिया के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है जिन्होंने TRP के चक्कर में उनको जिन्दा मार डालने की खबर चला दीl



बुधवार, 12 नवंबर 2025

घर लौटे “ही मैन”, क्या बोले डॉक्टर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बेटे बॉबी देओल खुद उन्हें घर लेकर पहुंचे। लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती रहे धर्मेंद्र अब घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में अपना इलाज जारी रखेंगे। धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर जहां फैंस लगातार दुआ कर रहे थे, वहीं उनके दोस्त और निर्माता गुड्डू धनोआ ने बताया कि “वो अब ठीक हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।” परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया “धर्मेंद्र जी अब घर पर हैं और रिकवरी कर रहे हैं। हम मीडिया और लोगों से निवेदन करते हैं कि अफवाहें न फैलाएं और इस समय उनकी निजता का सम्मान करें। आपके प्यार और दुआओं के लिए दिल से आभारी हैं।” इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने भी पुष्टि की कि अभिनेता की हालत स्थिर है और अब उन्हें घर पर आराम की जरूरत है। अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में भी यही कहा गया कि धर्मेंद्र जी अब घर पर ही उपचार लेंगे। फिलहाल, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस खबर से राहत महसूस कर रहे हैं और सबकी जुबां पर एक ही दुआ है “धरम पाजी जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों।”



मुंबई: सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की सेहत पर दिया बड़ा अपडेट

मुंबई से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार है। सनी देओल की टीम ने आधिकारिक बयान जारी करते हुये कहा है कि “धरम जी स्थिर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। सभी से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की जाती है।” धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। उनके पोते करण देओल और राजवीर देओल बीती शाम अस्पताल पहुंचे। करण की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे थोड़े भावुक और चिंतित नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं, बॉबी देओल के करीबी मित्र निखिल द्विवेदी को भी धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर के बाहर देखा गया। धर्मेंद्र की खराब सेहत के चलते धनुष-कृति सैनन की फिल्म “तेरे इश्क में” का प्रमोशनल इवेंट और हुमा कुरैशी की “दिल्ली क्राइम 3” की स्क्रीनिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इस बीच, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने निधन की अफवाहों पर नाराजगी जताते हुये कहा “मैंने सुबह खबरें देखीं और परेशान हो गया। शुक्र है कि धरमजी बिल्कुल ठीक हैं। मरे उनके दुश्मन।” धर्मेंद्र के प्रशंसक अब सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। सभी की यही दुआ है कि हिंदी सिनेमा के इस “ही-मैन” को जल्द से जल्द घर लौटते देखा जाये।



Breaking