Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 दिसंबर 2025

40 करोड़ का ऑफर ठुकराया, सेहत और संस्कार चुने—सुनील शेट्टी ने दिखाई मिसाल

करोड़ों रुपये का ऑफर, लेकिन सेहत और ज़िम्मेदारी पहले — बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टारडम से बड़ी होती है सोच और संस्कार। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्हें तंबाकू के एक विज्ञापन के लिए करीब 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने बिना किसी झिझक के उसे ठुकरा दिया।

सुनील शेट्टी का कहना है कि वह सिर्फ पैसों के लिए ऐसा कोई काम नहीं कर सकते, जिससे समाज और खासकर युवाओं पर गलत असर पड़े। उन्होंने साफ कहा कि तंबाकू जैसी चीज़ों का प्रचार करना उनके उसूलों के खिलाफ है। एक्टर के मुताबिक, भले ही उस वक्त पैसों की जरूरत रही हो, लेकिन अपने बच्चों अहान और अथिया के सामने गलत उदाहरण पेश करना उन्हें मंजूर नहीं था।



सुनील शेट्टी मानते हैं कि सिनेमा और कलाकारों का युवाओं पर गहरा असर होता है। लाखों लोग अपने पसंदीदा सितारों को देखकर चीज़ें अपनाते हैं। ऐसे में किसी हानिकारक प्रोडक्ट का प्रचार करना सिर्फ एक ऐड नहीं, बल्कि एक गलत संदेश भी होता है। उन्होंने कहा कि जब इतने युवा उन्हें फॉलो करते हैं और सम्मान देते हैं, तो उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

आज जब कई बड़े सितारे पान मसाला और तंबाकू जैसे उत्पादों के विज्ञापन कर आलोचना झेल रहे हैं, तब सुनील शेट्टी का यह फैसला उन्हें बाकी सबसे अलग खड़ा करता है। यह सिर्फ एक ऐड ठुकराने की कहानी नहीं, बल्कि उस सोच की मिसाल है जहां पैसा नहीं, बल्कि मूल्य और जिम्मेदारी अहम होती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking