इंदौर: शहर के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में दूषित पानी (contaminated water) पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत एवं सैकड़ों लोगों (Hundreds of people) के बीमार होने के मामले में हाईकोर्ट (High Court) में दायर जनहित याचिकाओं पर आज सुनवाई होना है। इसमें याचिकाकर्ता द्वारा सिर्फ भागीरथपुरा ही नहीं, बल्कि शहर की तमाम पानी की टंकियों की साफ-सफाई नहीं होने का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
ये जनहित याचिका एडवोकेट रितेश ईनानी एवं पूर्व पार्षद महेश गर्ग एवं प्रमोद द्विवेदी द्वारा एडवोकेट मनीष यादव के माध्यम से दायर की गई है। एडवोकेट यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा पानी की टंकियां साफ किए जाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन नियमित रूप से इनकी सफाई नहीं की जा रही है। कोर्ट के समक्ष आज इस मुद्दे को भी रखा जाएगा। इसी के साथ दोषी अफसरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की भी गुहार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। आज यह रिपोर्ट भी पेश की जाना है।











