Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 नवंबर 2025

जमशेदपुर: एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, जमशेदपुर ने झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज दूसरे दिन एक कार्यशाला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय था "रक्तदान के बारे में मिथक और तथ्य"। यह कार्यशाला ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी।



कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री शक्ति धारी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर (नारायणा हेल्थ, जमशेदपुर) ने रक्तदान के महत्व और इसके बारे में फैली हुई मिथकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान के बारे में फैली हुई मिथकों को दूर करने का प्रयास किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती अनुपा सिंह उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है और हमें इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है।

श्री शक्ति धारी सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है, और यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन, उम्र, और स्वास्थ्य की जांच करना। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद भी कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं, जैसे कि पर्याप्त आराम करना और खूब पानी पीना।

कार्यशाला के अंत में, श्री शक्ति धारी सिंह ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रक्तदान करने के लिए शपथ ली और संकल्प लिया कि वे रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना था। हमें उम्मीद है कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

जमशेदपुर: तमंचे के दम पर लूटे दस लाख, भागते-भागते दागी गोलियां

जमशेदपुर के बिरसानगर इलाके में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक ठकेदार के दफ्तर में धावा बोल दिया। ठेकेदार उस वक्त मजदूरों के भुगतान के लिए कैश गिन रहे थे, तभी तीन युवक अंदर घुस आए। अपराधियों ने पिस्टल तानकर ठेकेदार और कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद टेबल पर रखे बैग में भरे 10 लाख रुपये लूट लिए। 


लूट के बाद तीनों बदमाश बाहर निकले और कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी बाइक से भाग निकले। फरार होते वक्त अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस और सिटी डीएसपी सुनील चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।









शनिवार, 8 नवंबर 2025

टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच की स्वर्ण जयंती सफलतापूर्वक संपन्न

जमशेदपुर, 7 नवंबर 2025 - टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच की स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 7 नवंबर 2025 को जमशेदपुर के युनाइटेड क्लव के 'द ग्रांड' में किया गया। इस अवसर पर बैच के सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा किया और टाटा स्टील के साथ अपने जुड़ाव को याद किया।


समारोह में बैच के सदस्यों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच के सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि टाटा स्टील में उनका कार्यकाल उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और उन्होंने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी लोगों का उत्साहपूर्ण ब्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा। सभी लोग पुरे मौज मस्ती के साथ अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे। इस अवसर पर बैच के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “स्वर्ण जयंती” का स्मृति चीन्ह (मोमेन्टो) दे कर सम्मानित किया गया।






बुधवार, 5 नवंबर 2025

जमशेदपुर: डॉ त्रिपुरा झा ने अपनी पुस्तक Living in Relationship कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को की भेंट

विचारों की परिपक्वता जब अनुभूति के धरातल से जुड़ती है, तो वह समाज के लिए मार्गदर्शक बन जाती है। इसी सृजनशील भावभूमि पर रचित अपनी पुस्तक ‘Living in Relationship’ को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. त्रिपुरा झा ने आज कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति एवं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता को सादर भेंट की।  



डॉ अंजिला गुप्ता द्वारा इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा के बारे में पूछने पर डॉ. त्रिपुरा झा ने बताया कि आधुनिक समाज में बदलते पारिवारिक ढाँचे, व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बढ़ती आकांक्षा और मूल्यों में हो रहे क्षरण ने उन्हें इस विषय पर गहराई से सोचने और लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ जैसे संवेदनशील और समकालीन सामाजिक मुद्दे पर एक संतुलित दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को केवल विचार नहीं, बल्कि आत्मचिंतन के लिए भी प्रेरित करती है।  

डॉ. अंजिला गुप्ता ने पुस्तक की विषयवस्तु और उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक प्रयास समाज को नई सोच और संवाद की दिशा देगी। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि वह इस पुस्तक का अध्ययन कर उसपर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करेंगी।












मंगलवार, 4 नवंबर 2025

जमशेदपुर: माननीय कुलपति महोदया की अध्यक्षता में तृतीय दीक्षांत समारोह की विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के 19 नवम्बर 2025 को होने जा रहे तृतीय दीक्षांत समारोह के प्रबंधन की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। 

आयोजित अभ्यास सत्र में दीक्षांत समारोह के सभी औपचारिक अनुक्रमों - अकादमिक परेड, दीक्षांत प्रतिज्ञा, उपाधि वितरण, तथा मंच संचालन का विस्तृत अभ्यास किया गया। सत्र का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।






विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस अवसर पर संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा का निरीक्षण किया और उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अभ्यास सत्र में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलसचिव डॉ सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यम, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी एवं स्पोर्ट्स - और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ सनातन दीप , आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहु, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपाशरण और सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, एवं शिक्षकगण मौजूद थे । इस अभ्यास सत्र से पहले दीक्षांत समारोह के तैयारी के संदर्भ में कई बैठकें हो चुकी हैं। माननीय कुलपति ने सभी कमिटियों के कार्यों का जायजा लिया । विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी दायित्वों के निर्वहन की योजना सुनिश्चित की जा रही है । समारोह 19 नवम्बर को होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ. संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति अपेक्षित है । इस दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. वोकेशनल, और एम.एड. की छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । सन् 1953 में स्थापित इस संस्थान ने कई सशक्त हस्तियाँ देश को दी हैं, और इसी उम्मीद के तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन संपूर्ण ऊर्जा और उत्साह के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है कि यहां से सम्मानित होकर निकली छात्राएं अपना भविष्य उज्ज्वल कर विश्वविद्यालय और देश का नाम ऊँचा करेंगी । दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा XLRI में ही किया जाएगा । इस दौरान स्नातक वोकेशनल की 16 रैंक होल्डर्स , तथा स्नातकोत्तर की 25 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । 

'ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट' का खिताब बीसीए विभाग की सोमा बेरा को दिया जाएगा । रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से श्रद्धा सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख की धनराशि सम्मान के रूप में दी जाएगी ।






सोमवार, 3 नवंबर 2025

जमशेदपुर: साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद' को एक लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की

जमशेदपुर। जमशेदपुर के वयोवृद्ध साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने भोजपुरी भाषा साहित्य की अग्रणी साहित्यिक संस्था 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्' के भोजपुरी भाषा-साहित्य की सेवा से प्रभावित होकर इसके सर्वांगीण उत्थान हेतु परिषद् कोष में अपनी तरफ से एक लाख रुपये का अनुदान , परिषद् अध्यक्ष डाॅo प्रसेनजित तिवारी एवं प्रधान सचिव डाॅo अजय कुमार ओझा के हाथों प्रदान किया ।


भोजपुरी साहित्य के प्रति आगाध प्रेम एवं उदारतापूर्ण आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद ने इस अवसर पर श्री दूबे को 'दानवीर दधीच सम्मान' से सम्मानित किया तथा उन्हें संस्था का संरक्षक सदस्य के रुप में मनोनित किया ।

परिषद् के अन्य सदस्यों ने भी श्री दूबे के प्रति श्रद्धा-स्नेह व्यक्त करते हुए उन्हें दीर्घायु होने तथा भोजपुरी के साथ-साथ हिन्दी साहित्य को भी अपनी सुलेखनी-सृजित रचना-सुमन से समृद्ध करते रहने की कामना की ।

 तुलसी भवन द्वारा आयोजित एक विशेष काव्य गोष्ठी के दौरान सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅo प्रसेनजित तिवारी , संचालन कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी' एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅo अजय कुमार ओझा ने की । जबकि मुख्य अतिथि के रुप में तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद उपस्थित रहे । मौके पर डॉ रागिणी भूषण,डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित', डाॅo संध्या सिन्हा, माधवी उपाध्याय, डाॅo उदय प्रताप हयात, रीना सिन्हा 'सलोनी', शैलेन्द्र पाण्डेय 'शैल', पुनम शर्मा 'स्नेहिल', हरिहर राय चौहान, शिवनन्दन सिंह, सविता सिंह मीरा, संगीता मिश्रा, सूरज सिंह राजपूत, आरती श्रीवास्तव , बलविन्दर सिंह सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।

रविवार, 2 नवंबर 2025

जमशेदपुर में गूंजे सुरों के सरताज कुमार सानू के गीत

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनाइटेड म्यूजिक ग्रुप द्वारा आयोजित कुमार सानू नाइट में सुरों का जादू बिखर गया। कार्यक्रम में कुमार सानू के लोकप्रिय गीतों को पुरुष एवं महिला गायकों ने अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सवैया एवं सरायकेला खरसन में पद स्थापित प्रशिक्षु डीएसपी उपस्थित रही। आयोजनकर्ता अनिल सुरीन ने बताया कि शहर के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सुरों की इस संध्या का आनंद उठाया।पूरे आयोजन के दौरान दर्शक कुमार सानू के सदाबहार गीतों पर झूमते नजर आए।






बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

कोल्हान बंदी का असर जमशेदपुर में भी दिखा — मानगो बस स्टैंड पर रांची, उड़ीसा और बंगाल जाने वाली बसें ठप, यात्री परेशान

 जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी और आदिवासी विभिन्न संगठनों का कोल्हान बंदी का असर अब जमशेदपुर में भी दिखने लगा है. मानगो बस स्टैंड से खुलने वाली राजधानी रांची उड़ीसा पश्चिम बंगाल और चाईबासा के सभी गाड़ियां खड़ी है.यात्री परेशान है हालांकि शाम 6:00 बजे के बाद सभी बस मानगो बस स्टैंड से अपने गंतव्य स्थान के लिए खुलेगी.


 वही धीरे-धीरे बंद समर्थक सड़क पर उतर रहे हैं जिसका असर सरायकेला चाईबासा के बाद अब जमशेदपुर में भी दिखने लगा है. हालांकि जमशेदपुर में आचार संहिता लागू है जिसको लेकर बंद समर्थक सड़क पर नहीं आएंगे लेकिन लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलने से उसका असर इस जिला में भी पड़ रहा है

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

Cyclone LIVE UPDATE: उग्र हुआ तूफानी चक्रवात मोंथा, कई राज्यों में तेज बारिश........

बंगाल की खाड़ी से उठा गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़कर मंगलवार शाम को आंध्र तट से टकराएगा,तूफान की ताकत और रास्ता सुबह 5:30 बजे तक 'मोंथा' एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। ये आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकिनाडा से 270 किमी और विशाखापट्टनम से 340 किमी दूर केंद्रित है। IMD के अनुसार, ये उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ता हुआ मंगलवार शाम या रात में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाड़ा तट से टकराएगा। हवा की रफ्तार 90-100 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों में 110 किमी तक पहुंच सकती है।इसका असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा के जिलों में देखा जा रहा है। इन राज्यों में 90kmph से 110kmph की रफ्तार से हवा चल रही है।चारों राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। 55 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार शाम को तूफान मोन्था मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाड़ा तट से टकराएगा। लैंडफॉल के दौरान समुद्र में 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इस चक्रवात का नामकरण थाईलैंड ने किया है। थाई भाषा में मोंथा का मतलब होता है 'सुगंधित फूल'। हालांकि इतने सुंदर नाम के बावजूद ये चक्रवात अपना कहर बरपा रहा है। चक्रवात मोंथा देखते हुए झारखंड का बहरागोड़ा के कई इलाकों में 9:30 बजे से बारिश का असर देखने मिल रहा है। हालांकि दिन का दोप्रर देखते हुए जैसा कि शाम का नजारा देखने मिल रहा है।

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: छठ पूजा में नहीं बढ़ेगा केला का दाम: आंध्र और बंगाल से पहुंचा 30 ट्रक केला जमशेदपुर मंडी में

जमशेदपुर महापर्व छठ पूजा के लिए इस बार शहरवासियों को केला महंगा नहीं मिलेगा। जमशेदपुर मंडी में अब तक आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से करीब 30 ट्रक केला पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में अतिरिक्त खेप आने की संभावना है।


होलसेल विक्रेताओं के मुताबिक, इस बार भी केला के दाम पिछले वर्ष जैसे ही रहेंगे। बाजार में 300 से 600 रुपये तक की बड़ी और आकर्षक केला कानी आसानी से उपलब्ध रहेगी।

छठ पर्व में केला की अहम भूमिका होती है — लगभग हर घर में पूजा के लिए एक केला कानी खरीदी जाती है। ऐसे में लोग हर साल पहले से खरीदारी करने की होड़ में रहते हैं, लेकिन इस बार घबराने की जरूरत नहीं है।

विक्रेताओं का कहना है कि केला की कोई कमी नहीं है, और धीरे-धीरे बाकी खेप भी मंडी में पहुंच रही है। इसलिए पूरे शहर में पर्याप्त केला उपलब्ध रहेगा।




शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: मृत कर्मी के परिजन को ₹18 लाख मुआवजा, तीन दिन बाद बनी सहमति

जमशेदपुर हाता स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत मजदूर राजेंद्र उपाध्याय की मौत के बाद मजदूर नेता राजीव पांडे के आंदोलन के बाद आखिरकार कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच ₹18 लाख मुआवजा देने पर सहमति बन गई। सहमति बनने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया।



कंपनी प्रबंधन की ओर से ₹17.50 लाख चेक के माध्यम से और ₹50 हजार नकद दाह संस्कार के लिए सौंपे गए। इससे पहले परिजन और जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के सदस्य ₹20 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े थे। लगातार तीन दिन के बाद यह समझौता हुआ।

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान राजेंद्र उपाध्याय झुलस गए थे। इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी मौत हो गई थी।

जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के नेता राजीव पांडेय ने कहा कि “यह मजदूर एकता और न्याय की जीत है। महासंघ हमेशा मजदूरों के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्षरत रहेगा।






शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर में भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया

 जमशेदपुर के पुराना कोर्ट स्थित भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (Anti Corruption Investigation Bureau – ACIB) की ओर से गुरुवार को सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पुराना कोर्ट के इलाइची रेस्टोरेंट में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कोल्हान प्रमंडल के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । 



इस दौरान कोल्हान प्रमंडल हेड बाबूलाल नाग , कोल्हान प्रमंडल लीगल सेल हेड अजीत कुमार सिंह तथा कोल्हान प्रमंडल मीडिया प्रभारी नागेन्द्र कुमार मुख्य पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे जिन्हें मंच पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । 



तत्पश्चात पूर्वी सिंहभूम जिले के नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र , परिचय पत्र और प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और संस्था हित में ईमानदारी के साथ कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी राम कुमार छतरियां ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पदाधिकारियों का सम्मान और संगठन की कार्यशैली से उन्हें अवगत करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।बैठक के दौरान संगठन के कार्यकलाप, नीतियों और आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। कोल्हान प्रमंडल लीगल सेल के पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को कार्य की दिशा, संगठन की नीति और आगामी गतिविधियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों में सदस्यता प्रमाणपत्र, परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र वितरण की गई । वहीं मीडिया प्रभारी नागेन्द्र कुमार एवं कोल्हान प्रमंडल हेड बाबूलाल नाग ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त निदेशक के कुशल नेतृत्व में कोल्हान प्रमंडल के दोनों जिलों में नई समितियों का गठन एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन की मजबूती पर बल दिया।


 इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल लीगल सेल के पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, बाबूलाल नाग , नागेन्द्र कुमार ,रामकुमार छतरियां, राजेश कुमार शर्मा, डी. रविकुमार, विष्णु प्रधान, अशोक कुमार, संतोष रेड्डी, स्वरूप पाल, सुरेश चंद्र महतो, एम. वेंकट राव, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, गोपाल पात्रो, अमीषा नाग पूरबी रानी दत्ता , जय पाल पात्रो , आई बाबू राव, विवेक प्रसाद, सुबोध कुमार अग्रवाल , ब्रिज मोहन सिंह , उज्ज्वल दास , शिबू होड़ , वाजिब अली, एम वेंकट प्रसाद , विष्णु चरण प्रधान, अशोक कुमार , दीपक कुमार सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर...एमजीएम अस्पताल परिसर में आपस में मारपीट करने वाले तीन होमगार्ड जवान निलंबित।

जमशेदपुर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में मारपीट करने वाले तीनों होमगार्ड जवान पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उन्हें ड्यूटी से भी हटा दिया गया है। मामला 17 अक्टूबर की देर रात का है जब अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। एक-दूसरे पर हमला होने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। 


घटना की सूचना मिलते ही अन्य जवानों व चिकित्सकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। मारपीट में शामिल जवानों की 'पहचान अविनाश कुमार, राजू झा व विनय चौबे के रूप में हुई है। घटना के बाद एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले की शिकायत एडीएम से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जांच में खुलासा हुआ कि घटना के समय कुछ जवान शराब के नशे में थे। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होमगार्ड पर है। ऐसे में अगर वही अनुशासनहीनता करें, तो अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह रामभरोसे रह जाएगी।






Breaking