Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 जनवरी 2026

जमशेदपुर में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, ऑटो से 70 से अधिक तोते, हिरण का सींग व मोर का पंख बरामद, 3 गिरफ्तार

जमशेदपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात एक ऑटो से भारी संख्या में तोते बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर हिरण का सींग और मोर का बड़ा पंख भी बरामद किया गया है। पूरी कार्रवाई साकची इलाके में की गई।




वन विभाग को वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली थी कि साकची क्षेत्र में वन्यजीवों की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना के आधार पर देर रात साकची गोलचक्कर के पास एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभय गुप्ता नामक युवक के पास से करीब 35 तोते बरामद किए गए।

पूछताछ में अभय की निशानदेही पर गुड्डू और समीर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी लगभग 35 तोते, एक बड़ा मोर का पंख और हिरण का सींग बरामद हुआ। इस तरह कुल मिलाकर 70 से अधिक तोते जब्त किए गए हैं।

इस संबंध में डीएफओ सबा आलम ने बताया कि वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई थी। सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वन विभाग पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है कि यह तस्करी कहां से और कहां तक फैली हुई है।





जमशेदपुर: दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप 2026 में जुटे जनप्रतिनिधि, राजू गिरी बोले—खेल से संगठन को मिलती है मजबूती

जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप 2026 के उद्घाटन अवसर पर कोल्हान क्षेत्र के सभी विधायकगण एवं पश्चिम सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा मांझी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

इस अवसर पर झामुमो नेता राजू गिरी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से आम लोगों में उत्साह का संचार होता है और पार्टी के प्रति एकजुटता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलती है, जिससे संगठन जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनता है।


वहीं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस भव्य आयोजन के लिए पार्टी के सभी सदस्यों, आयोजकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।



टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय रही। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पूरे माहौल में उत्सव का माहौल बना रहा।

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

जमशेदपुर: उत्कल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी विभूति दास का निधन, ओडिया समाज में शोक की लहर

जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उत्कल सम्मिलनी के कार्यकारी सदस्य विभूति दास का निधन बुधवार को टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से जमशेदपुर के ओडिया समाज ने एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है।

स्वर्गीय विभूति दास ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया था। गोलमुरी उत्कल समाज कॉलेज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसे समाज हमेशा स्मरण रखेगा। वे समाज के उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय रहते थे और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे।

अपने पीछे वे दो पुत्र, पुत्रवधू तथा पोता-पोती को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सुवर्णरेखा शवदाह गृह में विधिवत संपन्न हुआ।



उनके निधन पर उत्कल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री रविंद्रनाथ सतपति, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार दास, सचिव श्री प्रदीप कुमार दास, पर्यवेक्षक श्री जयराम दासपात्रा, सदस्य श्री बसंत श्रीचंदन तथा उत्कल एसोसिएशन साकची के महामंत्री श्री तरुण कुमार महंती सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

जमशेदपुर: एल.बी.एस.एम. कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोत्सव संपन्न, विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र

जमशेदपुर | 9 जनवरी 2026 : एल.बी.एस.एम. महाविद्यालय में इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोत्सव (8–9 जनवरी) का समापन समारोह शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जे.आर.डी. टाटा कॉम्प्लेक्स के हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक थे। विशिष्ट अतिथियों में श्री रविंद्र मुर्मू, एल्युमनी अध्यक्ष श्री बिमल जालान और डॉ. एच.पी. शुक्ला उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने अतिथियों को पौधा, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ. झा ने कहा कि खेलकूद वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि हसन इमाम मलिक ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।



एल्युमनी अध्यक्ष श्री बिमल जालान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने प्रमाणपत्रों को संभालकर रखें, क्योंकि ये भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इंटर इंचार्ज डॉ. सुष्मिता धारा ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित ने किया। इस अवसर पर डालसा के सचिव सौरभ कुमार, एनसीसी कैडेट्स, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।

इस दौरान इंटर विभाग के शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी रेफरी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अगले वर्ष और बेहतर खेलकूद आयोजन की घोषणा की।

🏆 पुरस्कार वितरण (संक्षेप):

प्रतियोगिताएं इंटर, यूजी और पीजी स्तर पर कराई गईं, जिनमें

100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़

लॉन्ग जंप, हाई जंप

भाला फेंक

स्लो साइकिलिंग

मार्बल स्पून रेस

जैसी स्पर्धाएं शामिल रहीं। सभी वर्गों में गर्ल्स और बॉयज कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया गया।











सोमवार, 5 जनवरी 2026

बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला,जमशेदपुर कोर्ट में जनप्रतिनिधि के पति के खिलाफ परिवाद दायर

जमशेदपुर: बिहार की महिलाओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद जमशेदपुर निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दायर किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र की एक विधायक के पति गिर्धारी लाल साहू को आरोपी बनाया गया है।

परिवाद के अनुसार, 3 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ, जिसमें आरोपी द्वारा सार्वजनिक मंच से कथित तौर पर यह कहा गया कि “बिहार की महिलाओं को 20 से 25 हजार रुपये में विवाह के लिए प्राप्त किया जा सकता है।” यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं मीडिया संस्थानों के माध्यम से प्रसारित हुआ



शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त बयान बिहार की महिलाओं को वस्तु के रूप में प्रस्तुत करता है और उनकी गरिमा, सम्मान एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है। परिवाद में कहा गया है कि इस तरह के बयान महिलाओं के प्रति अपमानजनक और भेदभावपूर्ण सोच को बढ़ावा देते हैं तथा विवाह को लेन-देन के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जो सामाजिक मूल्यों और कानून की भावना के विरुद्ध है।

परिवाद में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी सार्वजनिक जीवन से जुड़े व्यक्ति हैं, ऐसे में उनसे जिम्मेदार और मर्यादित आचरण की अपेक्षा की जाती है। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस कथित बयान से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है और यह संविधान के अनुच्छेद 14, 15 एवं 21 में निहित समानता, सम्मान और गरिमा के अधिकारों का उल्लंघन करता है।

मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत संज्ञान लेने की मांग की गई है। परिवाद में अदालत से आग्रह किया गया है कि मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को तलब किया जाए और विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।



जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारी को लेकर समाहरणालय में बैठक

गोपाल मैदान में होगा जिला स्तरीय समारोह, सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन जमशेदपुर।
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने की।







बैठक में एसडीएम धालभूम अर्नव मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एसओआर राहुल जी आनंद, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, डीटीओ धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीईओ मनोज कुमार सहित प्रशासनिक, पुलिस, विभागीय पदाधिकारी एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बताया गया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में किया जाएगा, जहां सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिया कि समारोह को भव्य एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराया जाए।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को टाउन हॉल, सिदगोड़ा में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
इस वर्ष परेड में कुल 8 प्लाटून शामिल होंगे, जिनमें जैप-6 का एक प्लाटून, जिला पुलिस बल के दो प्लाटून, जिला गृह रक्षक का एक प्लाटून, एनसीसी (पुरुष/महिला) के दो प्लाटून तथा स्काउट एंड गाइड के दो प्लाटून शामिल हैं। परेड का पूर्वाभ्यास 20 और 21 जनवरी को पुलिस लाइन गोलमुरी, 22 जनवरी को गोपाल मैदान तथा 24 जनवरी को गोपाल मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे।

बैठक में सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में अनिवार्य रूप से झंडोत्तोलन, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही समारोह स्थल पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशमन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जेएनएसी को जुस्को प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

जमशेदपुर: ब्राउन शुगर के धंधे में खूनी संघर्ष, जुगसलाई के युवक की हत्या

जमशेदपुर: टेल्को कंपनी की बाउंड्रीवाल के अंदर बिरसानगर जोन नंबर-6 के जंगल में ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई।

इस खूनी झड़प में जुगसलाई निवासी सोहेल अहमद (22 वर्षीय) की मौत हो गई, इस झड़प में सोहेल का साथी अब्दुल सूफियान गंभीर रूप से घायल हुआ है।



जंगल के भीतर एक नाले के पास कथित तौर पर ब्राउन शुगर के सौदे को लेकर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, देखते ही देखते यह बातचीत विवाद और फिर हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई।

इस बीच आरोपियों ने घात लगाकर पहले सोहेल पर पीछे से चापड़ से जानलेवा हमला किया। इसके बाद हमलावरों ने उसका गला रेत दिया। हमलावरों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी और सोहेल की एक हथेली काटकर शरीर से अलग कर दी। 

गंभीर चोटों के कारण सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई। सोहेल को बचाने आए उसके साथी अब्दुल सूफियान पर भी हमलावरों ने चापड़ से वार किया, जिससे उसके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, हमलावर वारदात को अंजाम देकर जंगल के भीतर भाग निकले। 

पुलिस ने घायल सूफियान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सोहेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार, 4 जनवरी 2026

जमशेदपुर की मनीषा चन्द्रा ने जीता “मिस झारखंड्स राइजिंग टैलेंट सीजन-03” का खिताब

झारखंड की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में शामिल “मिस्टर एवं मिस झारखंड्स राइजिंग टैलेंट सीजन-03” का ग्रैंड फिनाले धनबाद स्थित ‘द वेडिंग बेल्स’ में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर की मनीषा चन्द्रा ने मिस कैटेगरी में विजेता का ताज पहनकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया।

मनीषा चन्द्रा ने अपने आत्मविश्वास से भरे रैंप वॉक, प्रभावशाली व्यक्तित्व और प्रस्तुति के दम पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। जीत के बाद मनीषा ने कहा,“यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं झारखंड की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूँ, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।”





इस प्रतियोगिता का आयोजन द आइकॉनिक ईव एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया, जिसने अपने सफल तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में मिस्टर और मिस श्रेणियों के साथ-साथ किड्स एवं मिसेज वर्ग में भी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की उच्चस्तरीय कोरियोग्राफी और निष्पक्ष निर्णायक प्रक्रिया ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया।

संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक श्री सोनु सिंह ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य झारखंड के युवाओं, महिलाओं और बच्चों को एक सशक्त, सुरक्षित एवं विश्वसनीय मंच प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम के कुशल प्रबंधन, समर्पण और प्रोफेशनलिज़्म को दिया, जिसकी सराहना कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भी की।

द आइकॉनिक ईव एंटरटेनमेंट झारखंड की एक प्रमुख संस्था है, जो युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
















शनिवार, 3 जनवरी 2026

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का ईवाई में चयन, 10 छात्रों को मिला अस्योरेंस एसोसिएट पद

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट पद के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग ₹4.5 लाख वार्षिक (CTC) का आकर्षक पैकेज मिलेगा तथा उन्हें देशभर में ईवाई की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों में 9 विद्यार्थी बीकॉम और 1 विद्यार्थी एमकॉम विभाग से हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सुदृढ़ शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है।

बीकॉम से चयनित विद्यार्थियों में श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे शामिल हैं, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद का चयन हुआ है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।




वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

प्लेसमेंट सेल के निदेशक बाबू सुदर्शन ने ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर कंपनी का निरंतर विश्वास विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने मजबूत उद्योग-अकादमिक साझेदारी के निर्माण में प्लेसमेंट सेल एवं संकाय सदस्यों के समर्पण की भी प्रशंसा की।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय लगातार अपने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अग्रणी वैश्विक संगठनों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।












जमशेदपुर में सांसद बिद्युत बरन महतो के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

जमशेदपुर के किताडीह स्थित मनसा मंदिर के समीप सांसद बिद्युत बरन महतो के सौजन्य से जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को राहत पहुंचाना था।




कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा एवं घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज के कमजोर वर्ग को सहयोग मिलता है और मानवता को मजबूती मिलती है।


कार्यक्रम के माध्यम से ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता प्रदान की गई, जिससे उन्हें शीत ऋतु में राहत मिल सके।









बुधवार, 31 दिसंबर 2025

बाघिन मेघना बनी मां, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में खुशियों की दहाड़

जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क से नए साल में एक सुखद और उत्साहवर्धक खबर सामने आई है। पार्क की बाघिन मेघना ने दो शावकों को जन्म दिया है, जिससे पूरे चिड़ियाघर परिसर में खुशी का माहौल है।







टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रशासन के अनुसार, बाघिन मेघना ने तय सुरक्षा मानकों और विशेषज्ञों की निगरानी में दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। यह पार्क के संरक्षण कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। जन्म के बाद से ही मां और शावकों पर पशु चिकित्सा दल की विशेष नजर रखी जा रही है।








मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: दिशोम जाहेर की धरती पर बढ़ा आदिवासी स्वाभिमान

जमशेदपुर : दिशोम जाहेर, करनडीह की पावन धरती इतिहास की गवाह बनी। संताली संस्कृति, भाषा और अस्मिता के संगम पर आयोजित 22वां संताली ‘परसी महा’ एवं ओलचिकी लिपि के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। करनडीह जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संताली समाज की आस्था, संस्कृति और गौरव का जीवंत दृश्य झलका। 



CM हेमंत सोरेन ने कहा कि जनजातीय भाषा और संस्कृति को पहचान व सम्मान दिलाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। संताली भाषा की पढ़ाई ओलचिकी लिपि में सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। जनजातीय भाषाओं को सुरक्षित, संरक्षित और समृद्ध करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों को सम्मानित कर आज गर्व की अनुभूति हो रही है। CM ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रयासों से आदिवासी समाज को नई पहचान मिली है। राष्ट्रपति भवन में भी आदिवासी संस्कृति, परंपरा और भाषा को मंच मिल रहा है। राष्ट्रपति की जितनी प्रशंसा की जाये, कम है। CM हेमंत सोरेन ने गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू को याद करते हुये कहा कि ओलचिकी लिपि ने संथाली भाषा को अलग अस्तित्व दिया, जब तक ओलचिकी और संताल समाज रहेगा, गुरु गोमके अमर रहेंगे। लोकसभा सांसद एवं ऑल संताली राइटर्स एसोसिएशन के सलाहकार कालीपद सोरेन, ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कू, जाहेरथान कमिटी अध्यक्ष सी.आर. मांझी सहित बड़ी संख्या में संताली समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: मिथिला परिषद का वार्षिक कैलेंडर व पंचांग का हुआ भव्य विमोचन

जमशेदपुर: स्थित मिथिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा परिषद के वार्षिक कैलेंडर, मिथिला पंचांग एवं वार्षिक मुखपत्र ‘स्मारिका’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व अध्यक्ष विद्युत शाह समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मिथिला पंचांग के दाता मनोज ठाकुर सहित अन्य सहयोगियों को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन भगवती वंदना और प्रसाद वितरण के साथ हुआ




शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

जमशेदपुर हिंदू पीठ परिसर में तुलसी दिवस का भव्य आयोजन, श्रद्धा-भक्ति से गूंजा वातावरण

जमशेदपुर स्थित हिंदू पीठ के प्रांगण में तुलसी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणेश भगवान की संध्या आरती के साथ तुलसी माता की पूजन की गई, जिससे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। हिंदू धर्म में तुलसी को केवल एक पौधा नहीं बल्कि माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। शास्त्रों में मान्यता है कि जिस घर में तुलसी फलती फूलती है वहां निवास करने वाले लोगों में कोई बड़ा संकट नहीं आता हैं।




कार्यक्रम में हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह, महासचिव दिस बॉस, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह, ज्योत्सना सरकार, शिखा श्यामल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तुलसी माता की पूजा-अर्चना की और उनके चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

जमशेदपुर हिन्दुपीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा, "25 दिसंबर को हिंदू का बड़ा पर्व तुलसी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं की याद दिलाता है।" उन्होंने युवाओं से अपील की, "हमारे पूर्वजों ने हमें एक समृद्ध विरासत दी है, जिसे हमें संजो कर रखना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि तुलसी की नियमित पूजा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, सुख समृद्धि बढ़ती है और परिवार में शांति बनी रहती है। साथ ही यह आध्यात्मिक और स्वास्थ्य दोनों दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने युवाओं और बच्चों से अपील की है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने की जगह तुलसी दिवस मनाएं और बच्चों को भी तुलसी दिवस का महत्व समझाएं।

अरुण सिंह ने आगे कहा, "हिंदू की विरासत हमारी पहचान है, इसे हमें आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और इसे जीवंत रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।"

कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा तुलसी माता के चरणों में दीप प्रज्वलन और भजन-कीर्तन के साथ हुआ। सभी ने एक-दूसरे को तुलसी दिवस की शुभकामनाएं दी और हिंदू पीठ के इस भव्य आयोजन की सराहना की। तुलसी दिवस के अवसर पर लिट्टी चोखा और जलेबी का भी आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने इसका लुत्फ उठाया।

जमशेदपुर: अटल जी हमारे हृदय में सदैव जीवित रहेंगे: जमशेदपुर में 101वीं जयंती पर भव्य आयोजन

जमशेदपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर अटल विचार वाहिनी की ओर से साकची स्थित एक होटल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, मीरा मुंडा, इंटक नेता राकेश्वर पांडे, मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, जयप्रकाश राय, वरुण कुमार, सिद्धनाथ सिंह, बृजभूषण सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।





कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटरन खिलाड़ियों, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उदीयमान खिलाड़ियों, बुजुर्गों, वरिष्ठ नागरिकों एवं सैनिकों को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

अटल विचार वाहिनी के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व और विचार राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे और वे हमारे हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे।













Breaking