Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

एनएसयू में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मेसी विभाग के 56 विद्यार्थियों का चयन

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट सत्र में फार्मेसी विभाग के कुल 56 विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं। रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सत्र के पदाधिकारियों ने बताया बैंगलुरू स्थित मेडप्लस नामक कम्पनी ने बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात फार्मेसी विभाग के इन विद्यार्थियों का चयन फार्मासिस्ट के पद के लिए किया है। चयनित उम्मीदवारों को औसतन 3 लाख का वार्षिक वेतनमान प्राप्त होगा और कम्पनी के द्वारा उन्हें निशुल्क रूप से बीबीए कोर्स की पढ़ाई करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात प्राप्त दक्षता और तकनीकी कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को बैंगलुरू स्थित कम्पनी के कार्यालय में शुरुआती स्तर की प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरा करना होगा उसके पश्चात आवश्यकतानुसार उन्हें देश के अन्य शहरों में नियोजित किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से रोजगार सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन साक्षात्कार और एम्प्लॉय सलेक्शन टेस्ट के बाद किया गया है। विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर भी दिया गया है।
विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। ये हमारे लिए हर्ष का विषय है। मैं विद्यार्थियों से यह कहना चाहता हूँ कि विद्यार्थी उन्हें प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठाये और नियमित रूप से साक्षात्कार सत्रों में सम्मिलित हों। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का भी आभारी हूँ वो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

Loyola School Freshers' Welcome 2025

Jamshedpur, April 26, 2025 : Loyola School celebrated its Freshers' welcome at the Fasy Auditorium bringing together a series of performances and activities that highlighted the students' talents.
The event began with a warm introduction by the anchors, leading into a musical performance by the Loyola Band. Following this, students presented a classical welcome dance, inspired by the theme of a river, showcasing grace and coordination.
The program continued with a lively filmy quiz and an exciting ramp walk competition. The cultural segment included a thematic dance performance, where the performer shared insights into the concept and creative process behind the act. Another dance captured the emotional journey of a student  from signing farewell shirts to starting fresh at a new school and building new friendships.
A musical jugalbandi, featuring a blend of vocal and flute performances, added a rich musical layer to the program. 

The winners of the ramp walk competition were:
1st Position: Mantra Mishra and Riya Ekka

2nd Runners up : Aditya Sharma and Adya Agarwal

3rd Runners up: Akshat Vedant and Zaina Khan
On this occasion, Fr Vinod, (Principal , Loyola School), addressed the gathering and shared a few inspiring words for the freshers.
The event marked the beginning of a new chapter for the students at Loyola School.

स्कूल ने अपने नए विद्यार्थियों के स्वागत का जश्न फेसी ऑडिटोरियम में मनाया, जिसमें कई प्रदर्शन और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा उजागर हुई।


नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी को एआइसीटीइ से मिली एमटेक की मान्यता || 21 संकाय में हो सकेगी पढ़ाई, एडमिशन शुरू

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में अब एमटेक ( मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी ) की पढ़ाई हो सकेगी. एआइसीटीइ ने इसे लेकर मंज़ूरी दे दी है. अब तक यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व बीटेक की पढ़ाई होती थी. एआइसीटीइ से मान्यता मिलने के बाद इसी सत्र ( 2025-2027 ) से इसमें एडमिशन हो सकेगा. यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यह दो साल का कोर्स होगा. यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा इस कोर्स को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि विद्यार्थी को ना सिर्फ थ्योरी बल्कि इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया जा सके. इसे विद्यार्थी बी.टेक या बी.ई. (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग ) Bachelor of Engineering) के बाद कर सकते हैं. 
इसमें विद्यार्थी किसी खास विषय (जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, आदि) में गहराई से अध्ययन कर सकेंगे. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही उनके हाथों में नौकरी का ऑफर लेटर हो.
——————- 
इन विषयों में कर सकेंगे कोर्स 
* कंप्यूटर एप्लिकेशन 
* ⁠इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 
* ⁠मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
* ⁠पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर सिस्टम्स 
* ⁠सिविल ( स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग ) 
* ⁠इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 
* ⁠माइनिंग इंजीनियरिंग 
* ⁠मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 
* ⁠मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( थर्मल इंजीनियरिंग ) 
* ⁠कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग ) 
* ⁠कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ( साइबर सिक्योरिटी ) 
* ⁠कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ( नेटवर्क्स ) 
* ⁠सिविल इंजीनियरिंग ( ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग) 
* ⁠सिविल इंजीनियरिंग ( इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग ) 
* ⁠पावर एंड एनर्जी सिस्टम 
* ⁠मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ) 
* ⁠कंट्रोल सिस्टम्स 
* ⁠माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआइ टेक्नोलॉजी 
————————
एमटेक करने से क्या होगा फायदा : 
 1. विशेषज्ञता : आप किसी एक क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते हैं. 
 2. अच्छी नौकरी के अवसर: एमटेक करने के बाद आपको आर एंड डी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट), पीएसयू (सरकारी कंपनियाँ), या कॉलेजों में प्रोफेसर बनने का मौका मिलता है. 
 3. सरकारी नौकरियाँ: बहुत सी सरकारी नौकरियों में एमटेक वालों को प्राथमिकता दी जाती है. 
 4. यूजीसी नेट पीएचडी या की तैयारी: अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो एमटेक के बाद पीएचडी या यूजीसी कर सकते हैं. 
 5. उच्च वेतन : कई कंपनियाँ एमटेक ग्रैजुएट्स को बीटेक वालों से ज्यादा वेतन देती हैं.

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

इसरो के प्रयास से औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी सील करने आयी बैंक टीम, वापस लौटी | 7 दिनों की मोहल्लत

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया 4th फेज स्थित इंडिगो कंपनी के अंदर संचालित एवरेस्ट इंजीनियरिंग कंपनी के बैंक लोन लेने के पश्चात एनपीए होने की स्थिति में गुरुवार को कंपनी प्रतिनिधि बैंक सील करने पहुंचे। इस बीच आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन ,इसरो की टीम अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच बैंक की टीम के साथ वार्ता कर 7 दिनों का मोहल्लत मांगा.घंटो चले वार्ता के बाद टीम मान गयीं। 
अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने मौके पर बताया कि कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण कंपनी एनपीए हो गई थी और फिलहाल प्रोडक्शन कार्य भी बंद था। 
हालांकि सरफेसी एक्ट के तहत बैंक यह कार्रवाई करने पहुंची थी। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में गम्हरिया अंचल के निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं पुलिस में भी तैनात किए गए थे। सामान्य स्थिति एवं शांतिपूर्ण वातावरण में वार्ता होने के बाद टीम चली गयी. इस मौके पर इसरो की टीम में संदीप मिश्रा, विकास गर्ग ,समीर सिंह, अवनीत मुतरेजा, दिनेश जायसवाल, मुकेश शर्मा ,उत्तम कुमार, सौरभ चौधरी, पंकज झा, सरोज कांत झा, अशोक सतपति, सरोज नायक, राजीव शुक्ला, अनुराग पाठक, अरविंद तिवारी, इंद्रजीत सिंह सोखी ,विनय सिंह आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल वर्कशॉप का हुआ आयोजन

आज की तकनीकी दुनिया इतनी उन्नति कर चुकी है कि हर रोज कोई न कोई नया सॉफ्टवेयर का इजात हो रहा है। जो न सिर्फ लोगों की जीवनशैली को बेहतर बना था है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नए रास्ते खोल रहा है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर डेवलपर्स उच्च गुणवत्ता वाले सॉफ्टवेयर का निर्माण करते हैं। एस डी एल सी के 7 चरण होते हैं और 4 मॉडल होते हैं।
जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में बड़े ही शानदार तरीके से 3 दिवसीय "सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल" वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप की शुरुआत 22 अप्रैल से हुई और 24 अप्रैल को इसका समापन हुआ। वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड ने इस वर्कशॉप का संचालन किया। इस वर्कशॉप में बी सी ए, बी टेक और एम सी ए विभाग के छात्र शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप पप्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से किया गया।  इसके पश्चात विश्वविद्यालय के छात्रों ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया । इसके पश्चात, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक और सी एम ओ निखिल शर्मा, फुल स्टैक डेवलपर रविश कुमार, डेटा विश्लेषक बिपुल हालदार, डेव ओपस इंजीनियर रजत कुमार एवं प्रशिक्षण समन्वयक मोनाली मोहंती को सम्मानित किया गया। निखिल शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "तकनीकी उन्नति हमारे देश एवं पूरे विश्व के विकास का एक अनूठा रास्ता है"। इसके पश्चात छात्रों को सॉफ्वेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल के विषय में बताया गया। इस वर्कशॉप में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर के स्कोप को लेकर भी भी चर्चा हुई।
नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने छात्रों को संबोधित किया और कहा "जीवन में ऐसे वर्कशॉप्स से कईं महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलती है और स्किल्स भी डेवलप होते हैं"।
कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्ष और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

शेक्सपीयर की 460वीं जयंती पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में हुआ भव्य साहित्यिक आयोजन, छात्र एवं साहित्य प्रेमी सभी हुए शामिल..

झारखंड, 23 अप्रैल 2025 — नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के इंग्लिश डिपार्टमेंट द्वारा विश्व के सबसे महान साहित्यकारों में से एक विलियम शेक्सपीयर की 460वीं जयंती को हर्षोल्लास और विद्वतापूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन यूनिवर्सिटी परिसर के वीर सावरकर ब्लॉक के मल्टीपर्पज़ हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथि, प्राध्यापक, छात्र एवं साहित्य प्रेमी शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के इंग्लिश डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एम. याहिया इब्राहिम द्वारा दिया गया व्याख्यान। "समकालीन समय में शेक्सपीयर की प्रासंगिकता" विषय पर बोलते हुए उन्होंने शेक्सपीयर के नाटकों, काव्य और पात्रों की बहुआयामी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शेक्सपीयर की मानव स्वभाव की समझ, नैतिक द्वंद्व और दार्शनिक दृष्टिकोण आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे। उनका व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और उसके पश्चात छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र भी हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसका विषय था — "सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप?" इसमें स्नातक और परास्नातक दोनों वर्गों के छात्रों ने भाग लिया और साहित्यिक दृष्टिकोण से इस समकालीन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. इकोनॉमिक्स की अरुणिमा ओझा ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान एम.ए. इंग्लिश की अनेशा सरकार को मिला और तृतीय स्थान बी.ए. पॉलिटिकल साइंस की जीगिशा कुमारी ने हासिल किया।

शेक्सपीयर के जीवन, रचनाओं, पात्रों और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों की टीमों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में रैपिड-फायर, ऑडियो-विज़ुअल और बज़र राउंड जैसे रोमांचक चरण शामिल थे।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. इंग्लिश की नंदिता पूर्ती को, द्वितीय स्थान अलीशा ऐमान को और तृतीय स्थान मोनिषा मंडल को मिला।

कार्यक्रम का समापन इंग्लिश डिपार्टमेंट के सहायक प्राध्यापक श्री अवनी सहाय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने डॉ. इब्राहिम का आभार जताया, यूनिवर्सिटी प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन इंग्लिश डिपार्टमेंट की सहायक प्राध्यापिका सुश्री अंकिता मोदक के दिशा-निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक बार फिर यह संकल्प लिया कि वह साहित्यिक चेतना, आलोचनात्मक सोच और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता रहेंगे। "शेक्सपीयर की जयंती पर यह आयोजन न केवल उनके योगदान को श्रद्धांजलि था, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के बीच अकादमिक ऊर्जा को भी पुनर्जीवित करने वाला क्षण था।"

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में ‘The Magic of AI & Analytics’ सेमिनार आयोजित, छात्रों को मिली भविष्य की तकनीक से जुड़ने की प्रेरणा...

झारखंड | झारखंड के पोखारी में स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में एक खास सेमिनार "The Magic of AI & Analytics" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जिसमें यूनिवर्सिटी के कई विभागों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। खासकर B.Tech, BCA, BBA, B.Com और B.Sc के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती हुई तकनीकों की जानकारी देना और उनके जरिए करियर को कैसे नई दिशा दी जा सकती है, यह समझाना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थीं डॉ. शीतल महेन्दर, जो ISDC में हेड ऑफ एनालिटिक्स के पद पर कार्यरत हैं, और श्री सिद्धांत चंडेल, जो ISDC के रीजनल हेड हैं।
सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आज के दौर में हर उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स की भूमिका बढ़ती जा रही है। छोटे से लेकर बड़े स्तर पर फैसले अब डेटा के आधार पर लिए जा रहे हैं। छात्रों को बताया गया कि Machine Learning, Data Science और Business Intelligence जैसे क्षेत्रों में न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी करियर की कई संभावनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि इन फील्ड्स में करियर शुरू करने के लिए कौन-कौन से टूल्स, स्किल्स और सर्टिफिकेशन जरूरी होते हैं।

छात्रों ने इन विषयों पर गहरी रुचि दिखाई और सेशन के बाद वक्ताओं से सवाल पूछकर अपनी शंकाएं भी दूर कीं। पूरे सेमिनार का माहौल प्रेरणादायक और जानकारी से भरपूर रहा।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड, 22 अप्रैल 2025: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, पोखारी के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा "वर्ल्ड अर्थ डे" के मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
प्रोग्राम में पोस्टर प्रेजेंटेशन रखा गया, जिसमें छात्रों ने विश्व, प्रकृति और पृथ्वी से जुड़े विषयों पर पोस्टर प्रस्तुत किए। इसके अलावा एक शॉर्ट वीडियो क्लिप भी प्रेजेंट की गई, जो वर्ल्ड अर्थ डे के संदर्भ में थी।
स्पीच सेशन के दौरान यूनिवर्सिटी के डीन साइंस डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के हेड डॉ. विजय कांत पांडेय ने छात्रों को संबोधित किया और पृथ्वी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी को प्रकृति के प्रति जागरूक रहने और इसे सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

प्रोग्राम का अहम हिस्सा रहा पौधारोपण, जिसमें एग्रीकल्चर और साइंस डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की यह बस एक कोशिश थी कि वह ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल पर्यावरण की दिशा में एक कदम बढ़ाए, बल्कि आम जीवन में भी लोग अपने स्तर पर पृथ्वी को बचाने में योगदान दें और आने वाली पीढ़ियों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके।

रविवार, 20 अप्रैल 2025

एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत

जमशेदपुर, चांडिल स्थित एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश की घोषणा हेतु शनिवार को एक पत्रकार वार्ता (प्रेस मीट) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री विवेक कुमार सिंह ने पत्रकारों को कॉलेज की उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी।
*प्रवेश हेतु उपलब्ध पाठ्यक्रम –*
 सत्र 2025-26
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित कर रहा है:
*स्नातक पाठ्यक्रम:*

BBA, BCA, B.Com, BA in Journalism
BA (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र)
*प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स:*
B.Sc. नर्सिंग, G.N.M., D.Pharm

*शिक्षा से संबंधित कोर्स:*
B.Ed., D.El.Ed.


*एमबीएनएस की यात्रा –*

 शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर
श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था वर्ष 2017 में B.A. कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। वर्ष 2018 में B.Com की शुरुआत हुई और 2021 में B.Ed. और D.El.Ed. कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (D.Pharm) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (B.Sc. Nursing और G.N.M.) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं।

*उत्कृष्ट परिणाम – छात्रों की मेहनत का परिणाम*

👉B.Ed. सत्र 2021-23 और 2022-24 के 90% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

👉D.El.Ed. सत्र 2021-23 के छात्रों ने झारखंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि 2022-24 बैच से कोल्हान टॉपर एमबीएनएस से ही रहे।

*संस्थान की विशेषताएँ –*

 आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी शिक्षक चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष BBA और BCA कोर्स को AICTE से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। इसके अतिरिक्त D.Pharm, Nursing, B.Ed., D.El.Ed. और अन्य कोर्सों के लिए PCI, NCTE, JNRC और कोल्हान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है।

*कॉलेज में पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए:*

👉प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था
👉आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, फार्मेसी लैब, नर्सिंग लैब एवं अन्य प्रयोगशालाएँ उपलब्ध
👉अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम


एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्र हित में समर्पित आधुनिक संस्थान है जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
*एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स*
*NH33, असनबनी, होटल वेव इंटरनेशनल के पास, जमशेदपुर, चांडिल*
फोन: 
वेबसाइट: www.mbnsinstitutes.com

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदूवादी संगठनो ने किया आक्रोश प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, श्री राम वाहिनी, सनातन दल एवं भाजपा द्वारा समहरणालय के बाहर प्रदर्शन किया गया ।विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जेएन दास के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंप गई है। जिसमें पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। इस प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे विभिन्न अत्याचार को रोकते हुए अत्याचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। 
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह हिंदुओं पर बंगाल में अत्याचार हो रहे हैं आने वाले दिनों में पूरे हिंदू समाज के लिए खतरे की घंटी है। इसीलिए हिंदुओं को संगठित होकर इसका मकाबला करना होगा और बंगाल से ममता को उखाड़ फेंकना होगा। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल हिंदू विरोधी सरकार हो गई है, हिंदुओं पर तरह-तरह के अत्याचार हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, लोगों को घर से बाहर पलायन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और सरकार अत्याचारियों का समर्थन कर रही है। इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि यहां हिंदू असुरक्षित हैं।भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश हांसदा ने अपने संबोधन ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार वोट बैंक के लिए हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है ऐसी सरकार को खारिज करना चाहिए उन्होंने कहा कि यह आगे पूरे देश में लग चुकी है, अब हिंदू संगठित हो गए हैं और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर्फ बंगाल ही नहीं देश से बाहर कर देना है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता राजू चौधरी , विभाग संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, श्रीराम बहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू सतपति, सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा , जिला सह मंत्री जीवन लामा, जिला सत्संग प्रमुख रंजन झा, भाजपा नेत्री मीनाक्षी पटनायक, भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, महिला मोर्चा के अध्यक्ष पिंकी मोदक, रितिका मुखी, दुलारी झा, रीता दुबे, समेत सैकड़ो विश्व हिंदू परिषद तथा भाजपा के नेता गण उपस्थित रहे।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की ओर से करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन .. विगत 5 वर्षों से करियर जंक्शन निरंतर

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब में करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय विगत 5 वर्षों से करियर जंक्शन कार्यक्रम का निरंतर आयोजन करते आ रहा है. कार्यक्रम में कई स्टॉल लगाये गये थे. जहां यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, आज के दौर में उनकी महत्ता व उपयोगिता समेत कैम्पस प्लेसमेंट आदि की जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान सैंकड़ों विद्यार्थी आये और अपनी रूचि एवं योग्यता के अनुसार सम्बन्धित कोर्स की जानकारी ली. इनमें से अनेक विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में ऑन द स्पॉट एडमिशन भी लिया. 

कार्यक्रम के विषय में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो. प्रभात कुमार पाणी ने बताया कि नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और औपचारिक शिक्षा के उपरांत अपने विद्यार्थियों को करियर में आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 60 विषयों की पढ़ाई हो रही है. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी प्रतिष्ठित संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों की वैश्विक कम्पनियों में कार्यरत हैं. इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय की ओर से उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए उनके भविष्य संबंधित शंकाओं के निवारण के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के फैक्लटी इस सभागार में एकत्र हुए हैं. 
इस एकदिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सांइस, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और कॉमर्स, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटी, स्कूल ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ एडुकेशन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेंबर्स ने आगंतुक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में संकाय सदस्यों की ओर से विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक विषयों में संचालित पाठ्यक्रमों, शिक्षा उपरांत रोजगार की संभावनाओं और प्राप्त अवसरों, वर्तमान समय की चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों जैसे बहुआयामी प्रश्नों के उत्तर दिये गये.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि दिन के अंत तक काफी संख्या में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना नामांकन करवा. इस तरह के करियर काउंसिल फेयर से विद्यार्थियों के मन में अपनी शिक्षा और भविष्य को लेकर जितने भी सवाल होते हैं, उन्हें बड़े आराम से समझने का मौका मिल पाता है. इससे छात्र भी लाभान्वित होते हैं.