Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 सितंबर 2025

रेड एफएम का “कॉलेज के टशनबाज़” ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

 

जमशेदपुर : सुपरहिट 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित बहुचर्चित कार्यक्रम “कॉलेज के टशनबाज़” का ग्रैंड फिनाले शनिवार को के.एम.पी.एम. वोकेशनल कॉलेज, बिस्टुपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता की शुरुआत 22 अगस्त को हुई थी। रेड एफएम की टीम ने शहर के 10 कॉलेजों में जाकर ऑडिशन लिए, जहाँ से प्रत्येक कॉलेज से दो-दो प्रतिभागी चुने गए। चयनित 20 प्रतिभागियों ने सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री और अन्य हिडन टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।


फिनाले का सफल संचालन आरजे अभय, निधि और राज ने किया। परिणाम की घोषणा में

विजेता बने – वरुण मुखी (अर्का जैन यूनिवर्सिटी)

फर्स्ट रनर-अप – रोहित (NSU)

सेकेंड रनर-अप – साकेत (KMPM वोकेशनल कॉलेज)


कार्यक्रम को सफल बनाने में कई प्रायोजकों का अहम योगदान रहा जिनमें कैनरा बैंक, वाइल्ड स्टोन, सीक्रेट टेम्पटेशन, बूमर शर्मा फर्नीचर, मोटरवर्ल्ड ट्रू वैल्यू और माँ कल्याणी सुजुकी शामिल थे।

जमशेदपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाइम जमशेदपुर के बीच एमओयू, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

जमशेदपुर: शिक्षा और करियर विकास के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर ने देश के अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान TIME. (Triumphant Institute of Management Education T.I.M.E.) जमशेदपुर के साथ एक रणनीतिक सहयोग समझौता किया है। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल विकास तथा करियर निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा देने की दृष्टि से किया गया है।

इस एमओयू पर औपचारिक हस्ताक्षर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की ओर से डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश तथा टी.आई.एम.ई. जमशेदपुर के सेंटर डायरेक्टर श्री शुभम खन्ना ने किए। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर शिक्षा जगत में सहयोग की इस नई पहल का स्वागत किया और कहा कि यह कदम आने वाले समय में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगा।

इस साझेदारी के तहत छात्रों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ और प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। छात्रों के लिए CAT, MAT, बैंकिंग, SSC, रेलवे और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सुव्यवस्थित और आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच तालमेल बैठाने के लिए विशेष ज्ञान आदान-प्रदान पहल चलाई जाएगी, जिससे छात्र न केवल परीक्षा की तैयारी कर सकें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें। प्रबंधन, शिक्षा, करियर काउंसलिंग और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास किए जाएँगे ताकि छात्रों को हर स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सके।

समझौते के अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस सहयोग को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजगार बाजार तेजी से बदल रहा है और ऐसे में छात्रों को केवल शैक्षणिक डिग्री ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर योजना और व्यावहारिक कौशल की भी आवश्यकता है। इस साझेदारी से छात्रों को उन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर पाएँगे।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने हमेशा से अपने छात्रों को समग्र शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को हर स्तर पर करियर के अवसर उपलब्ध कराना है। टी.आई.एम.ई. जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ हाथ मिलाकर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर निर्माण का मजबूत मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह समझौता छात्रों के लिए एक ऐसे द्वार का उद्घाटन है, जहाँ शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर अवसर एक साथ मिलकर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।




शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

"Sparsh" : दिव्यांग बच्चों के लिए अनोखा सामाजिक कार्यक्रम

जमशेदपुर,  – निशान सेवा ट्रस्ट, जायसवाल समाज, हिन्दू पीठ, जायंट्स ग्रुप एवं IFRM 3250 के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सामाजिक कार्यक्रम “Sparsh” का आयोजन XLRI प्रांगण में 21 सितम्बर संध्या 5 बजे से किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे अपनी कला – डांस, सिंगिंग और एक्टिंग – की प्रस्तुतियां देंगे। यह प्रयास झारखंड में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। जमशेदपुर के सभी विशेष विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। बच्चों के लिए भागीदारी निःशुल्क होगी और उनके शिक्षक एवं अभिभावक इस दिशा में लगातार मेहनत कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के तौर पर दो नामचीन कलाकार शामिल होंगे –

दिवाकर शर्मा (दिल्ली) – दृष्टिहीन होते हुए भी संगीत जगत में अपनी पहचान बना चुके हैं। सा रे गा मा, राइजिंग स्टार जैसे मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और देश की जानी-मानी हस्तियां उनके गायन की प्रशंसा कर चुकी हैं।

जय छनियारा – बाल कलाकार के रूप में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं।

इन कलाकारों की उपस्थिति का उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना है, ताकि वे भी जीवन में आगे बढ़ने का साहस जुटा सकें और उनके माता-पिता को भी नई दिशा मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जमशेदपुर के समाज, संस्थान और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अनोखे आयोजन में शामिल होकर दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सहयोग करें।

कार्यक्रम में प्रवेश एंट्री पास के माध्यम से होगा, जो पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

संपर्क : 8210762240

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए K. Nishan, Gyan Chand Jaiswal, Arun Singh, Sukanya Das, Diljoy Bose, Arun Bakrewal, Indrajeet Singh, Shimran Bhatia, Avinash, Subhanahu, Asha, Satyajeet, Sandeep, Ajit Raj सहित कई लोग सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं।


डीबीएमएस कदम गर्ल्स हाई स्कूल :पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

आज डीबीएमएस कदम गर्ल्स हाई स्कूल में डाक विभाग द्वारा एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शंकर कुजूर, वॉरियर डाकपाल, जमशेदपुर प्रधान डाकघर, श्री उज्जवल दास गुप्ता, LSG डाक सहायक, और निशांत कुमार, डाक सहायक, जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने सिंहभूम मंडल का प्रतिनिधित्व किया।

विद्यालय के पदाधिकारी और शिक्षकों की उपस्थिति डीबीएमएस स्कूल के प्रेसिडेंट मिसेज कमला सुब्रमण्यम, श्रीमती सुकन्या चंद्रशेखर, सेक्रेटरी, श्रीमती रजनी सुंदर, जॉइंट सेक्रेटरी, श्रीमती सी यू पार्वती, ट्रेजरर, श्रीमती कुसुम तिवारी, स्कूल की प्राचार्य, और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।

गत माह हर घर तिरंगा अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें इस विद्यालय के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ डाक अधीक्षक सूर्योदय भान सिंह जी ने बच्चों को उनके प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया था, लेकिन किसी अपरिहार्य कारण से वे उपस्थित नहीं हो सके। डाक विभाग के प्रतिनिधियों ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दीनदयाल स्पर्श योजना में भाग लेने की जानकारी: इस आयोजन के दौरान, बच्चों को दीनदयाल स्पर्श योजना में भाग लेने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई और आगामी राज्य स्तरीय फिलेटली आयोजन में विद्यालय के बच्चों को भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।





गुरुवार, 11 सितंबर 2025

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी मे "पोषण मेला "का आयोजन*

पोषण माह के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग एवं क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पोषण मेला का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता की प्रेरणा से आयोजित किया गया। उन्होंने छात्राओं को "सभी के लिए पोषण" के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुभकामनाएं दीं।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजेन्द्र जयसवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. किश्वर इरा, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. सुधीर साहू और डॉ. रमा सुब्रमणियन, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। 

यह मेला "सभी के लिए पोषण" थीम पर आधारित था।

इस मेले के माध्यम से छात्राओं ने स्वस्थ व्यंजनों में नवाचार करते हुए अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। साथ ही "बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली की सदस्य ङा सलोनी कुजूर विभाग अध्यक्ष बॉटनी विभाग श्रीमती रितु भारती,ङाटिशियन, मेहरबाॅई मेमोरियल अस्पताल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

मेले में छात्रों ने अपने उत्पादों की बिक्री भी की और उत्पादों की मार्केटिंग से जुड़ी स्किल्स सीखी। सभी स्टॉलों में पोषण से भरपूर और नवाचारपूर्ण रेसिपी प्रस्तुत की गईं।

गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमणियन, डॉ. डी. पुष्पलता, संचिता गुहा और डॉ. सुनीता कुमारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य डॉ. रत्ना मित्रा, डॉ. अमृता, डॉ. नूपुर, डॉ. पुुषपा,डॉ. सोनाली एवं डॉ. रिजवाना भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

पोस्टर एवं रेसिपी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।





जमशेदपुर: आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन ने आत्महत्या निवारण दिवस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

जमशेदपुर. आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन ने आत्महत्या निवारण दिवस  में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 23 अगस्त को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कॉमिक स्ट्रिप में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की समारिया महतो अव्वल रहीं. वन एक्ट प्ले में केरला पब्लिक स्कूल कदमा ने बाजी मारी. जिसमें अभिनव कुमार, वंश तिवारी, अनिंदिता पांडा, अबंतिका पांडा, अंजलि पांडेय और मन्यता कुमारी शामिल थी. 



रैप सांग में एमएनपीएस के साहेर हयात व मोनिशा शमां ने बाजी मारी. मौके पर संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने वार्षिक रिपोर्ट  पेश करते हुए कहा कि उनलोगों ने 12 हजार लोगों को भावनात्मक सपोर्ट दिया. और 700 लोगों को आत्महत्या करने से रोका. मुख्य अतिथि एसके बेहरा, विशिष्ट अतिथि एनआइटी के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार और मुख्य वक्ता केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ श्रीकांत नायर ने आत्महत्या के लक्षण बनाये. कहा कि इसके लिए संवाद बहुत जरूरी है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने संस्था की ओर से किये जा रहे आउट रिच, ट्रेनिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की जानकारी दी. कहा कि इस वर्ष उनलोगों ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ भी कार्यक्रम किया. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शुचिता ने सभी को मेंटल हेल्थ के लिए प्लेज करवाया.





बुधवार, 10 सितंबर 2025

करोड़ों की ठगी करने वाले कुख्यात नटवरलाल दंपति चंद्रभूषण सिंह एवं प्रियंका सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने धर दबोचा

जमशेदपुर शहर सहित पूरे देश में करोड़ों की ठगी करने वाले कुख्यात नटवरलाल दंपति चंद्रभूषण सिंह एवं प्रियंका सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने दोनों को धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही तेजस राजधानी ट्रेन से सफर कर रहे थे। आरोप है कि दंपति ने पिछले कुछ सालों में देश भर के 100 से ज्यादा लोगों को रुपए दोगुना करने का लालच देकर लगभग 100 करोड रुपए की ठगी की है।


 मंगलवार को सिटी 3 कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वर्ष 2022 में टेल्को निवासी महेश्वर बेसरा ने साकची थाना में मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह पर मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया कि दोनों ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर उनसे ठगी की। मामला दर्ज होने के बाद से यह दंपति फरार था।

 हाल ही में एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि यह दंपति राजधानी ट्रेन से यात्रा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ट्रेन में सवार हुई और गोमो स्टेशन पर रुकते ही दोनों को पकड़ लिया गया।


 पुलिस पूछताछ में दंपति ने स्वीकार किया है कि उन्होंने घूम-घूम कर भारत के कई शहरों में ठगी की और कुछ मामलों में पीड़ितों को आंशिक पैसे भी लौटाए।

 पुलिस उनके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की जांच कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि अब तक 28 मामले की जानकारी मिली है। जिसमें उन्होंने इस तरह का ठगी की है।



195 एकड़ में इकोलॉजिकल पार्क बनकर तैयार, CM करेंगे उद्घाटन, कब और कहां…?

जमशेदपुर : झारखंड का जमशेदपुर जिला अब पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान बनाने जा रहा है। चाकुलिया प्रखंड के अमलागोड़ा रोड पर 195 एकड़ में फैला विशाल इकोलॉजिकल पार्क तैयार हो चुका है। आने वाले अक्टूबर के पहले सप्ताह में CM हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे। यह केवल एक पार्क नहीं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य, आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक महत्व का संगम है।

23 करोड़ रुपये की लागत से बना पार्क:

करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से बने इस इकोलॉजिकल पार्क का निर्माण कार्य चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह की देखरेख में बेहद कम समय में पूरा किया गया। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी… सचिव से लेकर पीसीसीएफ तक इसे देख चुके हैं और इसकी सराहना कर चुके हैं। इस परियोजना ने न केवल क्षेत्र को नया स्वरूप दिया है बल्कि विकास और पर्यटन के नए अवसर भी खोल दिए हैं।


पार्क के अंदर कदम रखते ही बदल जाएगी दुनिया: पार्क में प्रवेश करते ही हरियाली और सुकून का एहसास होता है। हर उम्र के लोगों के लिए यहां कुछ-न-कुछ खास मौजूद है।


चार म्यूजिकल फव्वारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।

बोटिंग क्लब और तैराकी की सुविधा रोमांच प्रेमियों के लिए खास है।

नवग्रह पार्क और शिव कुंड धार्मिक महत्व का अनुभव कराते हैं।

कैक्टस गार्डन, रोज गार्डन और औषधीय पौधों का उद्यान प्रकृति प्रेमियों को करीब से देखने का मौका देते हैं।

सफेद और लाल चंदन का वन अपने आप में अनोखा है, जो इस क्षेत्र को विशेष बनाता है।

बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क, बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन जोन, और ठहरने के लिए रेस्ट हाउस इसे पूर्ण पर्यटन स्थल बनाते हैं।

पर्यावरण और शिक्षा का संगम

रेंजर दिग्विजय सिंह कहते हैं… “यह पार्क केवल मनोरंजन का स्थान नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण शिक्षा और धार्मिक महत्व का भी केंद्र बनेगा। यहां आने वाले लोग प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे और तनाव भूल जाएंगे।” पार्क में लगे औषधीय पौधे और संरक्षित वृक्ष आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराएंगे।


भौगोलिक स्थिति का लाभ: चाकुलिया की स्थिति इसे और भी खास बनाती है। यह स्थान ओडिशा और बंगाल की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में यहां तीनों राज्यों से पर्यटक आसानी से पहुंच सकते हैं। आने वाले दिनों में यह जगह न सिर्फ़ झारखंड, बल्कि पूरे पूर्वी भारत का पर्यटन हब बन सकती है।


रोजगार और स्थानीय विकास : इतने बड़े पार्क के तैयार होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कैंटीन, बोटिंग क्लब, गाइड सर्विस, परिवहन और होटल व्यवसाय को नई रफ्तार मिलेगी। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।


भविष्य की तस्वीर: पार्क की शुरुआत के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला पर्यटन का नया केंद्र बनेगा। यहां न केवल सैर-सपाटा होगा बल्कि परिवारों के लिए पिकनिक, विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण और बुजुर्गों के लिए सुकून भरे पल बिताने का अवसर मिलेगा।


चाकुलिया का यह इकोलॉजिकल पार्क झारखंड को एक नई पहचान देने जा रहा है। यह जगह मनोरंजन, शिक्षा, धार्मिक आस्था और रोजगार… चारों का संगम बनकर उभरेगी। अक्टूबर से यहां का हर कोना पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रहने की उम्मीद है।







सोमवार, 8 सितंबर 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उत्सव

8 सितंबर 2025 : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नर्सिंग विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया। इस वर्ष का विषय " बेहतर जीवन के लिए सही आहार" रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के संरक्षण और बीमारियों की रोकथाम में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी नर्सिंग विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें संतुलित आहार के महत्व, कुपोषण की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया। प्रदर्शनी के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक चार्ट, खाद्य मॉडल और शैक्षणिक प्रदर्शनियों को प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी और सभी ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कहा,"एक स्वस्थ इंसान ही, एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी अपने खान पान और पोषण तत्वों का नियमित रूप से सेवन करते रहें।"

कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि,  विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।




रविवार, 7 सितंबर 2025

झारखंड को जीएसटी से हर साल 2000 करोड़ का नुकसान : वित्त मंत्री

जमशेदपुर : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि मौजूदा जीएसटी व्यवस्था से राज्य को हर साल लगभग 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग की है। शनिवार को जमशेदपुर के परिषदन भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले स्वागत योग्य हैं, लेकिन इनका फायदा झारखंड के गरीब तबके तक नहीं पहुंच रहा है।

स्टील-कोयले से फायदा दूसरों को .......उन्होंने कहा कि झारखंड में स्टील और कोयले का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है, लेकिन इसकी खपत मुख्य रूप से अन्य राज्यों में होती है। ऐसे में टैक्स का लाभ उन राज्यों को मिलता है और झारखंड को घाटा उठाना पड़ता है। इसे उन्होंने “असंतुलित व्यवस्था” बताते हुए सुधार की मांग की।

गरीबों को राहत नहीं .....किशोर ने दूध, पनीर और पराठा पर जीएसटी हटाने के फैसले का स्वागत किया, लेकिन कहा कि झारखंड के गरीब तो मुख्य रूप से मड़ुआ और मकई पर निर्भर हैं। इन खाद्य पदार्थों पर कोई राहत नहीं दी गई है।

केंद्र से पैकेज की मांग......वित्त मंत्री ने कहा, “झारखंड की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। लेकिन मौजूदा जीएसटी ढांचा राज्य के हित में नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि 2000 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान की भरपाई के लिए झारखंड को विशेष राहत पैकेज दे।”







शनिवार, 6 सितंबर 2025

गुरु दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए हेमसागर प्रधान सम्मानित, एलआईसी आदित्यपुर शाखा में हुआ आयोजन

गुरु दिवस पर सम्मानित हुए हेमसागर प्रधान भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर शाखा में सीएलआईए चीफ एडवाजरों के साथ "गुरु दिवस" मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रवीण भिवानिया के द्वारा जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चीफ एडवाजर  हेमसागर प्रधान  को अंगवस्त्र व  गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि हेमसागर प्रधान सरायकेला खरसावां जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र महालिमोरूप का रहने वाला है। बता दें कि हेमसागर प्रधान को इस सम्मान के अलावे कई अवार्ड, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।  हेमसागर प्रधान ने  अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पॉलिसी धारकों को दी है। उन्होंने अपने पॉलिसी धारकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। मौक पर विक्रय सहायक शाखा प्रबंधक  सत्यवरत साहू , समेत अन्य अधिकारीगण व अभिकर्तागण उपस्थित थे।





बुधवार, 3 सितंबर 2025

उच्च विद्यालय धातकीडीह में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को मिला सम्मान

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह  गांव में अवस्थित उच्च विद्यालय धातकीडीह सरायकेला में  जिला अंधापन नियंत्रण समिति, सरायकेला खरसावां के द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजु माहली, द्वितीय स्थान संजय महतो, तृतीय स्थान सुमन माहली रही। वहीं अन्य शेष सभी विद्यार्थियों को सांत्वाना पुरस्कार दिया गया। जिला अंधापन नियंत्रण समिति के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. घनपत महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए और सभी सफल हुए प्रतिभागियों को अपना आशीर्वचन के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए ताकि पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रुचि के साथ आपसी सहयोग की भावना तथा सामाजिक जीवन में अपनी दायित्वों को प्रतिस्थापित किया जा सके।  उन्होंने बच्चों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का वचन दिया , वहीं प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान ने बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आकर पठन-पाठन पर ध्यान आकृष्ट करने पर बल दिया। इस सादे समारोह का संचालन विद्यालय के सहायक  शिक्षक देवीदत्त प्रधान ने किया। मौके पर  विद्यालय के  प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान, सहायक शिक्षक दिनेश हो, नीलांचल हांसदा, ज्योति भारती, देवीदत्त प्रधान सत्यजीत महतो, सुभाष चंद्र महतो एवं भारी मात्रा में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





सोमवार, 1 सितंबर 2025

सरायकेला में रोजगार मेला: 13 कंपनियों ने 206 अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट

 जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सराएचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्टोर कीपर, एसी तकनीशियन, सर्विस मैकेनिक, सेल्स मैनेजर, टेली कॉलर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों में नियुक्ति हेतु *206 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट*

सोमवार, 1 सितंबर 2025 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा एचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्टोर कीपर, एसी तकनीशियन, सर्विस मैकेनिक, सेल्स मैनेजर, टेली कॉलर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 206 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे। 






आदित्यपुर: तरुण दास ने कुड़मी समाज के स्थानीय नेता लालटू महतो सहित पांच लोगों पर मारपीट व जान से मारने की थाना में लिखित शिकायत की

दिंदली बस्ती निवासी तरुण दास ने कुड़मी समाज के स्थानीय नेता लालटू महतो सहित पांच लोगों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में तरुण दास ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

तरुण दास ने बताया कि रविवार की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच वे आदित्यपुर फुटबॉल मैदान के पास बन रहे पंडाल के समीप लालटू महतो से बातचीत कर रहे थे। 


इस दौरान पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच लालटू महतो के बॉडीगार्ड और अन्य सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। धमकी में कहा गया कि "तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे।शिकायत में तरुण दास ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें लालटू महतो, छोटू महतो,रितेन महतो, बोस्ता मंडल एवं लालटू महतो के निजी अंगरक्षक शामिल हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तरुण दास ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।




कांड्रा थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग का औचक निरीक्षण, सभी वाहन वैध कागजातों के साथ पाए गए

उपायुक्त के निर्देशानुसार कांड्रा थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण

सरायकेला-खरसावां : उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में, जिला खनन विभाग एवं स्थानीय थाना के संयुक्त तत्वावधान में आज कांड्रा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन संबंधी कागजातों की जांच की गई, जिसमें सभी वाहन वैध कागजातों के साथ पाए गए।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खनिज लदे सभी वाहन तिरपाल (Tarpaulin) से ढककर ही परिवहन करें। जिला प्रशासन खनन गतिविधियों की पारदर्शिता एवं वैधता सुनिश्चित करने हेतु सतत कार्रवाईरत है।