Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 जून 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन

11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस के इंडोर स्टेडियम में संपन्न किया गया l योग विभाग की एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने चंदन तिलक के साथ सभी अतिथियों, पदाधिकारी गणों एवं छात्राओं का स्वागत किया l कार्यक्रम की शुरुआत छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल, कुल अनुशासक डॉ. सुधीर कुमार साहू, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, व्यावसायिक पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. अन्नपूर्णा झा, खेल एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ .ग्लोरिया पूर्ति एवं योगाचार्य श्री शुभाशीष भादुरी के संयुक्त तत्वाधान में दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ l सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया 


व्यावसायिक पाठ्यक्रम समन्वयक ( सी. वी. सी.) डॉक्टर अन्नपूर्णा झा ने अपने स्वागत भाषण में योग के महत्व पर प्रकाश डाला l उन्होंने कहा योग को जीवन में उतारकर हम शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं l उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों का ध्यान भी योग की ओर आकर्षित हो रहा है l योग के प्रोटोकॉल का अभ्यास अतिथी योगाचार्य सुभाषित भादुरी ने किया l




 योग के विभिन्न इवेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आज पुरस्कार प्रदान किया गया l योग नृत्य की प्रस्तुति एम. ए. योग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने किया l मंच संचालन योग विभाग के रवि शंकर नेवार एवं शाश्वती मैती ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में योग विभाग के विद्यार्थियों, एन सी सी, एन एस एस, पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों एवं होस्टल की छात्राओं का विशेष योगदान रहा l

MBNS ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योग - एक धरती, एक स्वास्थ्य" की वैश्विक थीम के अंतर्गत एक दिवसीय योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

 21 जून 2025 को, MBNS ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योग - एक धरती, एक स्वास्थ्य" की वैश्विक थीम के अंतर्गत एक दिवसीय योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन परिसर में स्थित मुख्य सभागार में प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुआ, जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संस्थान के निदेशिका श्रीमती अनुपा सिंह एवं अध्यक्ष श्री विवेक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण में निदेशक महोदया ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि यह एक संपूर्ण जीवन शैली है, जो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है।


इस वर्ष की थीम "योग - एक धरती, एक स्वास्थ्य" का उद्देश्य न केवल मानव शरीर को स्वस्थ बनाना है, बल्कि सम्पूर्ण पृथ्वी और समस्त जीवों की भलाई सुनिश्चित करना भी है। यह थीम यह संदेश देती है कि प्रकृति और मानव का स्वास्थ्य परस्पर जुड़ा हुआ है। जब हम योग के माध्यम से स्वयं को संतुलित करते हैं, तो हम पृथ्वी के प्रति भी जिम्मेदारी का अनुभव करते हैं।

योग शिक्षक द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन, शवासन, तथा प्राणायाम अनुलोम-विलोम, कपालभाति तथा भ्रामरी जैसे योगाभ्यासों का महत्व समझाया और उन्हें अभ्यास करवाया। प्रतिभागियों ने अत्यंत अनुशासन और रुचि के साथ प्रत्येक आसन का अभ्यास किया।

योग सत्र के उपरांत, एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें "योग और मानसिक स्वास्थ्य" विषय पर चर्चा की गई। विशेषज्ञ वक्ता ने बताया कि वर्तमान समय में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए योग एक प्रभावी उपाय है। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर में स्फूर्ति आती है, बल्कि मन भी शांत और स्थिर होता है।


संकाय सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी विकसित करता है।

गुरुवार, 19 जून 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के बीसीए विद्यार्थियों की शानदार प्लेसमेंट उपलब्धि

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के स्कूल ऑफ आईटी ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट अकादमिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। विश्वविद्यालय के बीसीए छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों टीसीएस (TCS) और विप्रो (WIPRO) में शानदार प्लेसमेंट प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इनका चयन 3.5 लाख के एनुअल पैकेज पर हुआ हैI

इस वर्ष कुल 41 विद्यार्थियों का चयन इन दो प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ है। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन, प्लेसमेंट सेल की अथक कोशिशों और विश्वविद्यालय प्रबंधन के निरंतर सहयोग का परिणाम है।



इस गौरवपूर्ण अवसर पर माननीय रजिस्ट्रार श्री नागेन्द्र कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, "यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। हमारे विद्यार्थियों ने न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है, बल्कि देश की शीर्ष कंपनियों की प्रतिस्पर्धी प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी अपनी योग्यता सिद्ध की है। मैं सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ और स्कूल ऑफ आईटी व प्लेसमेंट सेल को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूँ।"


स्कूल ऑफ आईटी के डीन डॉ. रंजन कुमार मिश्रा ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अभी कई और विद्यार्थियों की विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही और अच्छे परिणाम सामने आएंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा, "यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों द्वारा दी गई निरंतर मार्गदर्शना, प्लेसमेंट सेल के योजनाबद्ध प्रयास और विश्वविद्यालय प्रबंधन के हरसंभव सहयोग का प्रतिफल है। हमारा निरंतर प्रयास है कि विद्यार्थियों को वैश्विक औद्योगिक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाए और उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में अवसर प्राप्त हो।"


टीसीएस में चयनित विद्यार्थियों में राषि तिवारी, किम शर्मा, शिवानी, अनुप्रिया रानी, मो० फ़ज़ल, कुणाल सेन, कैफ़ ख़ान, मोनिका पोद्दार, मीर आलमगीर, सिमरन कुमारी, श्रेयशी महान्ती, हर्ष दुबे, सैफ़ ख़ान, हिमांशु पांडेय, जे हेमा, पूजा साहू, लतीफुल रहमान, विकास यादव, निशा महतो, तालिया इक़बाल और अन्य शामिल हैं। वहीं विप्रो में चयनित विद्यार्थियों में मो० राशिद हैदर, निशांत कुमार, चेतन नायक, ताहा नसीम, राहुल मंडल, श्रुति मिश्रा, रीमा पोद्दार और अन्य शामिल हैं।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, कौशल उन्नयन कार्यक्रम, उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण और प्लेसमेंट तैयारियों को अपनी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा बनाकर विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट दुनिया के लिए सशक्त बनाता रहा है।

इस शानदार उपलब्धि के साथ विश्वविद्यालय ने क्षेत्र में अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को फिर एक बार सिद्ध किया है और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर प्लेसमेंट अवसर प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

रविवार, 8 जून 2025

आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्र डूबे...

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्र डूब गए, स्थानीय लोगों की मदद से बैग बड़ा निवासी एक छात्र पार्थ कुमार को किसी तरह से बचा लिया,2 अन्य छात्रों का अब तक कुछ पता नही चल पाया

संतोष कुमार पुलिस पदाधिकारी

मानगो निवासी सुभम कुमार,कदमा निवासी शशांक ओर बागबेड़ा निवासी पार्थ कुमार जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष होगी, तीनों छात्र आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सिक्स सेमेस्टर के छात्र हैं, बागबेड़ा निवासी पार्थ कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष पर उसके दोनों मित्र शुभम और शशांक बागबेड़ा बडौदा घाट नदी में नहाने उतरे, नहाने के क्रम में तीनों छात्र डूबने लगे स्थानीय एक युवक ने तीनों को डूबते हुए देखा देर ना करते हुए उसने बागबेड़ा निवासी पार्थ कुमार को किसी तरह से बचा लिया, जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार नदी घाट पहुंची और इस संबंध में स्थानीय थाने और जिला के वरीय पदाधिकारी का अवगत कराया, पर ज्यादा रात हो जाने की वजह से गोताखोरों की टीम नदी तट पर नहीं पहुंच पाई, फिलहाल सुबह होने का इंतजार किया जा रहा है ताकि दोनों युवकों का पता चल पा सके

नदी घाट पर पहुंची बागबेड़ा पुलिस ने बताया कि तीन छात्र डूबे हैं एक को किसी तरह से बचा लिया गया है, दो अन्य छात्र की तलाश की जा रही है स्थानीय गोताखोरों और बाहर से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई है ताकि दोनों युवकों का पता चल पाए


शुक्रवार, 6 जून 2025

गुजराती स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस

जमशेदपुर:आज शुक्रवार 6 जून 2025 को *विश्व पर्यावरण दिवस* पर सूरत गुजराती स्कूल बिस्तुपुर मे *रक्षा सूत्र* की टीम द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे मे बताया गया.

रक्षा सूत्र की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना सरकार की टीम ने बताया हम अपनी छोटी-छोटी आदतो मे बदलाव लाकर इसे संरक्षित कर सकते हैं जैसे कि आप हर साल अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाएं और जब तक वो पेड़ बड़ा नहीं हो जाता उसकी देखभाल की जिमेदारी लें.रक्षा सूत्र के संरक्षक अरुण सिंह ने प्लास्टिक का उपयोग अपने जीवन मे कम करने का सुझाव दिया.



सभी ने एक साथ मिलकर इसे बचाने के प्रण लिया.रक्षा सूत्र द्वारा स्कूल के बच्चियों को भेंट स्वरूप 50 अलोवेरा के पौधे दिए गए.टीम ने अलोवेरा के आयुर्वेदिक गुणों से बच्चो को अवगत कराया गया.




गुजराती समाज की ट्रस्टी जयंती पटेल ने रक्षा सूत्र द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की.इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या जसमिन ठक्कर और अन्य शिक्षिकाओं का भी योगदान रहा.

रक्षासूत्र की सचिव दलविंदर कौर और कोषाध्यक्ष कल्पना बंसल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया.

रविवार, 1 जून 2025

कार वाले ने पीछे से ठोकर मारकर बाइक सवार पत्रकार को घायल किया,पत्रकार को काफी छोट आई

जमशेदपुर (झारखंड)01 जून 2025:–जमशेदपुर के साकची से आदित्यपुर कवरेज करके जा रहे समाज जागरण के पत्रकार को पीछे से एक बलेनो कार ने जोरदार टक्टर मार दी ,जिसमें पत्रकार अभय घायल हो गए , बहुत जगह चोटें भी आई है। पत्रकार का बाइक सहित दो फोन और एक लैपटॉप भी नुकसान हो गया है।कार का चालक भागने में सफल रहा।गाड़ी संख्या जे एच जीरो वन डी डी 4950 है









शुक्रवार, 30 मई 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन*


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के संपादक श्री संजय मिश्रा जी ने सभा का गौरव बढ़ाया साथ ही साथ सभा में अध्यक्ष के तौर पर कुलानुशासक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार साहु, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर तथा सी.वी. सी. डॉ. अन्नपूर्णा झा भी सम्मिलित थीं l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभात खबर के संपादक श्री संजय मिश्रा ने कहा – कि धीरे धीरे हमारे बीच से उर्दू और कई भाषाओं के अखबार लुप्त हो चुके हैं। हिन्दी भाषाओं के अखबार लुप्त होने के कगार पर हैं l इसके अस्तित्व को बचाए रखने की जिम्मेदारी आज के युवा पत्रकारों के ऊपर है और उनका दायित्व है कि हिंदी पत्रकारिता को बनाए रखे । भाषा की शुद्धिकरण पर ध्यान देना है।

वहीं हमारे समारोह के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहु ने अपने वक्तव्य में कहा – “" उन्होंने अपने वक्तव्म में कहा कि आज की पत्रकारिता वैसी नहीं रही जैसी स्वतंत्रता संग्राम के समय थी, जब पत्रकार निडर होकर सच बोलते थे । आजादी के 75 साल बाद भी उस सपने को पूरी तरह साकार नहीं किया जा सका है । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खासकर पेड न्यूज , झूठी रिपोर्टिंग और प्रोपेगेंडा हावी हो गया है। एक सच्चे पत्रकार का काम है सच्चाई को उजागर करना ।
आगे नीचे पढ़ें:

Advertisement 



हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 28 एवं 29 मई को विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में कुल 56 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 28 मई को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं 29 मई को आशु (एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 30 मई को अतिथियों द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग की डॉ. पुष्पा कुमारी, वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. रुपाली पात्रा तथा वाणिज्य विभाग की डॉ. ग्लोरिया पूर्ति शामिल थीं। निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए विजेताओं का चयन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय था “विकसित भारत में हिंदी पत्रकारिता का योगदान”, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का विषय था “हिंदी पत्रकारिता का इतिहास” तथा आशू प्रतियोगिता के विषय भी हिंदी पत्रकारिता से संबंधित रहे, जो मौके पर घोषित किए गए। इन प्रतियोगिताओं ने छात्राओं की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति, शक्ति तथा तार्किक सोच को मंच प्रदान किया।प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं के नाम - निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी निशा, द्वितीय स्थान मनीषा मंडल, तृतीय स्थान अर्चना सरदार ने प्राप्त किया हैl पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाजिया परवीन, द्वितीय स्थान स्वाति कुमारी, तृतीय स्थान शिवांगी कुमारी ने प्राप्त किया है l आशु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रत्ना प्रिय मिश्रा, द्वितीय स्थान पे ईशा बाग तथा तृतीय स्थान पर नेहा कुमारी ने प्राप्त किया है l पत्रकारिता के आदर्शों को समझने, सामाजिक सरोकारों से जुड़ने तथा अभिव्यक्ति की शक्ति को अनुभव करने का एक अवसर था। इस आयोजन ने छात्राओं में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भावी पत्रकार के रूप में सोचने की प्रेरणा भी दी।

गुरुवार, 22 मई 2025

मेडिसिन एंड लैब टेस्टिंग क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी डॉ. लाल पैथलैबस् में एनएसयू के 3 विद्यार्थियों का चयन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में सहायता प्रदान करने हेतु निरंतर विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार प्राप्ति सह प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के फार्मसी विभाग के बी.फार्मा संकाय के सत्र 2021-25 सत्र के तीन विद्यार्थियों निशांत कुमार, पुष्प राज और निखिल सिन्हा का चयन मेडिसिन एंड टेस्टिंग लैब क्षेत्र से संबंधित कंपनी डॉ. लाल पैथलैबस् में टेरिटेरी एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों को औसतन 4.5 लाख के वार्षिक अनुबंध पर रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा।
प्लेसमेंट के विषय में अधिक जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त होना यह हमारे लिए भी सम्मान का विषय है। हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

*टेकसेवी और दूसरे क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाएं: प्रो. डॉ. पी.के. पाणि*

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. पाणि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। टेकसेवी कम्पनियों और दूसरे क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक कम्पनियों से संपर्क स्थापित कर सकें जिससे कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

*शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन हमारा लक्ष्य: नागेंद्र सिंह*

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन और रोजगार प्रकोष्ठ के सदस्यों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। वर्त्तमान समय की जरूरतों और रोजगार के क्षेत्र में पेशेवर व्यक्तियों की मांग के अनुरूप हमनें विश्वविद्यालय में फाईनेंस लिटरेसी, मार्केट स्ट्रेटेजी, डिजिटल मार्केटिंग, कैपिटल इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी जैसे कई दूसरे विषयों में भी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में पहल किया है। हमारा प्रयास है कि हम न केवल विद्यार्थियों को उनकी व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनें बल्कि विद्यार्थियों के कौशल सवंर्धन के जरिये उन्हें इतना दक्ष बना सकें कि विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विद्यार्थियों को भी अपने स्तर से कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

रविवार, 18 मई 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में "टेक उत्सव 3.0" का हुआ आयोजन!



17 मई 2025, जमशेदपुर के पोखरी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा "टेक उत्सव 3.0" का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों में से कुल 300 से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्र में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन और साईं वंदना से किया। इसके पश्चात नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,"ऐसे कार्यक्रम या प्रतियोगिताएं न सिर्फ छात्र के नवाचार को बढ़ावा देता है बल्कि उसके सोचने व समझने की शक्ति को भी बढ़ता है" और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। 

"टेक उत्सव" कुल 14 विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम का सम्मेलन था, जिसे टेक्नोलॉजी और रचनात्मकता के मेल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। कोडिंग हैकाथॉन्स, टेक क्विज़, पोस्टर एंड डिज़ाइन प्रेजेंटेशन, गेमिंग टूर्नामेंट्स, प्रोजेक्ट एग्जिबिशन, डिबेट एंड ग्रुप डिस्कशन और फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थीं, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रचनात्मकता, नवाचार और टेक्निकल स्किल्स को देखते हुए एक एक प्रतियोगियों का निरीक्षण किया गया। इस बात का खास ख्याल रखा गया कि हर एक प्रतियोगी को एक उचित मौका मिले खुद के कौशल का प्रदर्शन करने का और कुछ नया सीखने का मौका मिले।




"टेक उत्सव 3.0" का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी तकनीकी योग्यता और रचनात्मक क्षमता को व्यक्त करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करना था। इस कार्यक्रम ने छात्रों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान किया, जिससे वे न सिर्फ अपने तकनीकी विचारों को सभी के समक्ष रख पाएं बल्कि एक अच्छे अनुभव का हिस्सा बने।

कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि,  विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

गुरुवार, 8 मई 2025

एनएसयू के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा एनईपी 2020 विषय पर व्याख्यान सत्र का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के द्वारा एकदिवसीय अतिथि व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। शिक्षाशास्त्र विभाग के द्वितीय और चतुर्थ सत्र के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस व्याख्यान सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में जमशेदपुर सालबनी स्थित जेकेएम कॉलेज के प्राचार्य और जेकेएम ग्रुप ऑफ एडुकेशनल इंस्टीट्यूट के शिक्षण सलाहकार डॉ. आर श्रीकंठन नायर उपस्थित रहे। 
इस व्याख्यान सत्र के विषय में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राचार्य ने बताया कि इस व्याख्यान सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थियों के मध्य नई शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित भारतीय शिक्षण व्यवस्था में सांस्कृतिक मूल्यों की भूमिका को उजागर करते हुए शिक्षा में सांस्कृतिक मूल्यों की महत्व को स्थापित करना और शिक्षा जगत के व्यक्तियों में इस विषय से संबंधित अवधारणात्मक तथ्यों के प्रति गहरी समझ विकसित करना है। 
*भारत की मूल संस्कृति और पश्चिमी शिक्षा का कुशल संयोजन है भारतीय शिक्षण व्यवस्था- प्रो. आर. एस. नायर*
कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया जिसके पश्चात विभाग द्वारा अतिथि वक्ता को व्याख्यान सह संवाद सत्र के लिए निमंत्रित किया गया। "एनईपी-2020 के परिप्रेक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षण में शिक्षकों के बीच सांस्कृतिक मूल्यों का संचरण और संरक्षण" के केंद्रीय विषय पर आधारित इस आख्यान सत्र में प्रो. नायर ने अपने वक्तव्य में कहा *भारत की सांस्कृतिक परंपरा अत्यंत समृद्ध है। भारत की शिक्षण पद्धति के विकास में इसका विशेष महत्व है। भारतीय शिक्षा क्षेत्र में पश्चिमी शिक्षण तकनीक के समागम से निश्चित ही भारतीय शिक्षण व्यवस्था में सकरात्मक लाभ प्राप्त हुए हैं। लेकिन इस तथ्य में कोई दो राय नहीं है कि किसी भी देश की शिक्षण संस्कृति के विकास में उस देश की मूल सांस्कृतिक कौशल का जितना योगदान हो सकता है उतना किसी और देश से आयातित संस्कृति से संभव नहीं है और अगर किसी और देश से आयातित शिक्षण संस्कृति का वर्चस्व मूल देश की देशज शिक्षण पद्धतियों को प्रतिस्थापित करता है तो इसके दूरगामी परिणाम स्वरूप उस देश की मूल संस्कृति ही समय के साथ नष्ट हो जाती है। भारत के संदर्भ में हम यह देखते हैं कि वर्त्तमान भारतीय शिक्षण पद्धति भारत की मूल सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक पश्चिमी शिक्षण तकनीक के कुशल संयोजन के साथ विकसित की जा रही है। नई शिक्षा नीति 2020 इसी मूल उद्देश्य की पूर्ति करता है।*

कार्यक्रम को नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने भी संबोधित किया एवं विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति 2020 के विशेष प्रावधानों से अवगत करवाया। आज के इस व्याख्यान सत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह, अकादमिक प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, अनुशासन प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के विद्यार्थी और संकाय सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

बुधवार, 7 मई 2025

साइबर शांति: सुरक्षित डिजिटल भारत की ओर एक कदम

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय जमशेदपुर ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से 7 मई, 2025 को IT डिपार्टमेंट के छात्रों के लिए साइबर शांति जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। स्कूल ऑफ आईटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में युवा दिमागों को संवेदनशील बनाना था। विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह ब्लॉक ऑडिटोरियम में आयोजित इस सत्र में छात्रों और संकाय सदस्यों की समान रूप से उत्साही भागीदारी देखी गई। सेमिनार साइबरपीस कॉर्प्स के बैनर तले एक व्यापक पहल का हिस्सा था, जो युवाओं के बीच साइबर स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक आउटरीच कार्यक्रम है। 
मुख्य वक्ता और सत्र: साइबरपीस कोर के राज्य समन्वयक तारक दास ने आधुनिक डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर देते हुए तकनीकी सत्र की शुरुआत की। उन्होंने ऑनलाइन छिपे विभिन्न खतरों और जागरूकता अभियानों में छात्रों को सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उनके बाद, जमशेदपुर के साइबर थाना के थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार ने सभा को संबोधित किया। साइबर अपराध जांच में अपने व्यापक अनुभव के साथ, कुमार ने वास्तविक जीवन के केस स्टडीज को साझा किया, जिसमें बताया गया कि ऑनलाइन व्यवहार में अज्ञानता कैसे गंभीर परिणामों को जन्म दे सकती है। उनके सत्र ने साइबर अपराधों के पीड़ितों के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों पर भी ध्यान केंद्रित किया और छात्रों को घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। साइबर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने साइबर अपराध सेल की परिचालन प्रक्रियाओं और डिजिटल अपराधों को करने और उनका मुकाबला करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका को समझाकर सेमिनार को और भी गहराई दी। उनके आकर्षक भाषण ने कई छात्रों को साइबर सुरक्षा को एक संभावित करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं की सूची का समापन करते हुए, साइबरपीस कॉर्प्स से जुड़ी प्रमाणित प्रशिक्षक कृति श्रीवास्तव ने एक इंटरैक्टिव कार्यशाला खंड का संचालन किया। आकर्षक उदाहरणों और लाइव प्रदर्शनों के माध्यम से, उन्होंने छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं, फ़िशिंग जाल, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया गोपनीयता सेटिंग्स के बारे में शिक्षित किया।
निःशुल्क Google-प्रमाणित प्रशिक्षण अवसर:
कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा में, छात्रों को 10 घंटे के Google-प्रमाणित मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम में नामांकन करने का मौका दिया गया, जो पूरी तरह से निःशुल्क है। इस प्रमाणन का उद्देश्य प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता में आवश्यक कौशल से लैस करना, उनकी रोजगार क्षमता और जागरूकता को बढ़ाना है।
साइबर शांति जागरूकता अभियान एक शानदार सफलता थी, जिससे छात्रों को डिजिटल दुनिया द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बारे में बेहतर जानकारी और अधिक सतर्क बना दिया गया। यह पहल छात्र कल्याण के लिए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और डिजिटल रूप से सुरक्षित परिसर के माहौल को बढ़ावा देने में इसकी सक्रिय भूमिका को दर्शाती है।