Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamshedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का भव्य शुभारंभ नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी मे

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के प्लैनेट पायोनियर्स (Planet Pioneers) नामक नवगठित क्लब का शुभारंभ 11 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय सभागार में बेहद गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता), माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण तथा उत्साहित विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। यह दीप प्रज्वलन ज्ञान, प्रगति और एक नई यात्रा के आरंभ का प्रतीक रहा। 




इसके बाद मंच से प्लैनेट पायोनियर्स क्लब के उद्देश्यों, विज़न और कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता, वैज्ञानिक जिज्ञासा, नवाचार, नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को सस्टेनेबिलिटी तथा वैज्ञानिक अन्वेषण से जुड़े कार्यों के लिए प्रेरित करना है। यह क्लब विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहाँ वे नवाचार परियोजनाओं, समूह सीखने और सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने अपने संबोधन में इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-नेतृत्व वाली गतिविधियाँ उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समग्र विकास को नई दिशा देती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को क्लब की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत झारखंडी लोक नृत्य ने कार्यक्रम में ऊर्जा और रंग भर दिए। इस प्रस्तुति ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अगले चरण में प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का आधिकारिक ब्रोशर जारी किया गया, जिसमें क्लब की संरचना, उद्देश्य, वार्षिक योजनाएँ और प्रस्तावित गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया गया था। इसके उपरांत क्लब के कोर सदस्यों को बैज प्रदान किए गए, जिससे उनके कार्यकाल और दायित्वों की औपचारिक शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को “डर के बिना नवाचार करने” का संदेश दिया। उनके विचारों ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को और भी रंगीन व ऊर्जावान बना दिया। उनकी रचनात्मकता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रभाव सभी दर्शकों ने महसूस किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अमितावा घोष को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं आभार स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया गया।

प्लैनेट पायोनियर्स क्लब का यह शुभारंभ विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह क्लब भविष्य में नवाचार, पर्यावरण-सुरक्षा और समाजहितकारी गतिविधियों का केंद्र बनकर उभरेगा। कार्यक्रम ने यह संदेश स्पष्ट किया कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समग्र विकास और सकारात्मक परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।




जमशेदपुर: एंबुलेंस न पहुँचने से मरीज को पैदल खटिया में लादकर ले जाना पड़ा

जमशेदपुर: जहां लोग चांद पर जा चुके हैं वहीं आज भी जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोग खटिया पर बांस के सहारे इलाज के लिए अस्पताल जाने को मजबूर है। कुछ जगह ऐसी हैं जहाँ सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जीस वजह से मरीज को खटिया और बांस में लटका कर कच्ची सड़क का सफर कर अस्पताल तक पहुँचाने के लिए काफ़ी मसक्क्त करना पड़ता है। जहां ताज़ा मामला जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड के पितामली गांव स्थित गाड़ियां तंगी टोला का हैं जहाँ लोग आज भी आदिम युग में जीने को विवश है,बीमार या गर्भवती महिला को खटिया में लाद कर लोगो को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, एक मामला इसी गांव का सामने आया जब एक महिला घर पर खाना बना रही थी तब अचानक से उसके शाल में आग लग जाती है, और देखते ही देखते महिला बुरी तरह जल जाती है, महिला का नाम धातकी जमुदा है. जब महिला को अस्पताल ले जाने की बारी आई तो ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जहां पहाड़ी जगह होने के कारण इस गांव में सड़क नहीं है ना ही इस गांव तक एंबुलेंस आ सकता है ऐसी स्थिति में गांव वालों ने बेहतर इलाज के लिए सबसे पहले उसे खटिया में डाला और बांस और कंधे के सहारे और लटकाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे, उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया, इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त में संज्ञान लिया और कहा कि जल्द से जल्द उसे क्षेत्र में सड़क बनाई जाएगी और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।



जमशेदपुर: मानव अधिकार दिवस पर पत्रकार,पुलिस,अधिवक्ता हुए सम्मानित

जमशेदपुर में मानव अधिकार दिवस के मौके पर पत्रकार, पुलिस, अधिवक्ता को सम्मानित किया गया, साथ ही मानव दिवस पर विस्तार से चर्चा भी किया गया और सभी ने अपनी बातो को रखा। मेराकी और अनेशा संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे इंस्पेक्टर गुलाब रब्बानी, पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू,बरिष्ठ पत्रकार बिनोद केसरी, अधिवक्ता जाबेद जमाल, यस पाण्डेय समेत कई मुख्य लोग शामिल हुए। जानकारी देते हुए रीता पात्रों ने कहा कि आज मानव दिवस है और आज के दिन पत्रकार, पुलिस और अधिवक्ताओं को हमलोगो ने सम्मानित किया,और उनका हौसला अफजाई किया।



जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का दूसरा दिन: फिल्म स्क्रीनिंग और वर्कशॉप का शानदार संगम!

जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का दूसरा दिन स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर दोनों स्थानों पर फिल्म प्रेमियों के लिए ज्ञान और मनोरंजन का एक शानदार संगम लेकर आया।




दूसरे दिन, स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में ECHOES (इकोज़), THE HOMECOMING (द होमकमिंग), KAARA-A CUSTOM (कारा-ए कस्टम) और PAGAL BANAI DIYE RE (पागल बनाई दिये रे) जैसी बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। हर फिल्म ने अपनी कहानी और प्रस्तुति से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।

इसके साथ ही, माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में भी IN HER TIME (इन हर टाइम), VOY (वॉय), BODY (बॉडी), DEAD MAN'S SWITCH (डेड मैन्स स्विच) और AANYA DULAR RE (आन्या दुलार रे) जैसी बेहतरीन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में खास फिल्म मेकिंग वर्कशॉप

JNFF 2025 का मुख्य आकर्षण रहा इस कार्यशाला में एक कुशल फिल्म निर्माता टीवी शो 'शक्तिमान' की निर्माण टीम में काम करने का गौरव प्राप्त कर चुके संजय भारती द्वारा फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे युवा फिल्मकारों और छात्रों को कैमरे के पीछे की बारीकियों को समझने का मौका मिला। वर्कशॉप में मौजूद विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके सवालों का जवाब दिया।

JNFF के फाउंडर संजय सतपथी ने कहा, "फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ, हमारा उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को सीखने का मौका देना भी है। यह वर्कशॉप उसी दिशा में एक कदम है।"

दर्शकों और वर्कशॉप में शामिल प्रतिभागियों ने JNFF के इस प्रयास की जमकर सराहना की। इस दोहरे आयोजन ने JNFF 2025 के दूसरे दिन को सफल और प्रेरणादायक बना दिया।











सोमवार, 8 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: स्व. कल्याण दत्त सोंथालिया की जन्मशती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: “रक्तदान करें, जान बचाएं, मानवता की सेवा करें” के संदेश के साथ मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वर्गीय कल्याण दत्त सोंथालिया के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोंथालिया परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है।





कार्यक्रम के संचालन में मंच के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष अनंत मोहनका, सचिव कौशिक चौधरी, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल, संयोजक अनंत अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक सार्थक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और समाज के लोगों को रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य के लिए प्रेरित करना है।

मंच ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रम में भाग लेकर इस मानवता-सेवा के अभियान को सफल बनाये।





जमशेदपुर: सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न : सारा शर्मा और कृष दुबे ने मारी बाजी

जमशेदपुर: मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही प्रतिभा निखरती है। युवाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने की क्षमताएं अपार हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का vision है कि भारत अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर शीर्ष स्थान हासिल करे, और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन उसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं, जो युवाओं को अवसर और नया प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं।





प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए।

महिला एकल वर्ग : सारा शर्मा विजेता, अनुष्का कच्छप उपविजेता

अंडर-15 बालिका वर्ग : अनुष्का कच्छप चैंपियन, यशस्वी श्रीवास्तव उपविजेता

अंडर-19 बालक फाइनल : सारा शर्मा ने अनुष्का को हराकर खिताब जीता

पुरुष एकल वर्ग : कृष दुबे विजेता, कीर्तन अग्रवाल उपविजेता, कुणाल व शंटू संयुक्त तीसरे

अंडर-15 बालक वर्ग : प्रियांशु चैंपियन, शुभोदीप उपविजेता

अंडर-19 बालक वर्ग : कृष दुबे ने प्रांशु शॉ को हराकर खिताब जीता

तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खेल का आनंद लिया।






रविवार, 7 दिसंबर 2025

जमशेदपुर ब्रेकिंग: टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुरात सिन्हा का निधन, टाटा स्टील परिवार में शोक

जमशेदपुर ब्रेकिंग टाटा स्टील की अनुसंगिक इकाई टाटा स्टील युआईएसएल के एमडी ऋतुरात सिन्हा की मौत, घरवालों ने आनन फानन में पहुंचाया गया था टाटा मुख्य अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित. टाटा स्टील परिवार में शोक की लहर, तमाम वरीय अधिकारी पहुंचे टाटा मुख्य अस्पताल



जमशेदपुर: महेश गौड़ के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने चार को दबोचा ,चोरी के गहने के साथ इतने सामान बरामद

जमशेदपुर :एमजीएम थाना अंतर्गत गत 30 नवम्बर के मध्यरात्रि में पोखारी निवासी महेश गौड़ नामक व्यक्ति के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा क्र लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में बताया जाता है है की घटना के वक्त महेश गौड़ अपने पुरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बहार गए थे।इसी बिच चोरो ने घर पर लगा ताला देख चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 15-16 लाख के जेवरों की चोरी घटना को अंजाम दिया थ। इस मामले को लेकर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित हुई थी जिसका उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है।इसा मामले को लेकर जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने कहा की घटना की सूचना मिलते है पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की, तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सुन्दर कुजूर, रोहित गोप, मनीष राय और विक्की सिंह को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ कई और सामानो को भी बरामद किया हैँ, गिरफ्त में आये अपराधियों में सुन्दर कुजूर, मनीष राय और विक्की सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है।



जमशेदपुर: चोरो ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मैडोना कॉम्प्लेक्स के बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी प्रवीण गोयल के घर के दरबाजे के ताला काट कर चोरो ने लगभग 18 से 20 लाख के गहने पर हाथ साफ किया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले निवासी प्रवीण गोयल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह फ्लैट से अन्य फ्लैट में चले जाते है जहां रात के वक्त सिर्फ सोने के लिए तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में आते है,शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य हर रोज़ की तरह अपने एक तल्ले वाले फ्लैट में चले गए जब रात के वक्त तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में सोने आये तो देखा कि घर के बाहर ताला गायब है बाहर दरवाजे पर सीट्किनी लगी है अंदर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि घर के अंदर ताला कटा पड़ा है और कमरे के अंदर कबाड से लगभग 18 से 20 लाख के जेवरात गायब है सारे सामान बिखरे पड़े है देर न करते हुए इस संबंध में उन्होंने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी जहाँ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।



शनिवार, 6 दिसंबर 2025

जमशेदपुर युवाओं के विदेश सपनों को दे रहे पंख स्काई वर्ल्ड कंसल्टेंसी में इंटरव्यू राउंड संपन्न

जमशेदपुर:  मानगो स्थित स्काई वर्ल्ड कंसल्टेंसी द्वारा शहर के युवाओं के विदेश जाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी पाने के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से आज विशेष इंटरव्यू सत्र आयोजित किया गया।

कंसल्टेंसी के विशेषज्ञ पैनल ने विभिन्न तकनीकी और नॉन-टेक्निकल क्षेत्रों से आए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ, उनके पासपोर्ट जमा कर विदेश भेजने की औपचारिक प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई है।





कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जमशेदपुर के प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर करियर अवसर दिलाने के लिए यह पहल जारी रहेगी। कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह और भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाया।

इस इंटरव्यू ड्राइव ने कई युवाओं के अंतरराष्ट्रीय करियर की राह को आज और भी आसान बना दिया।











जमशेदपुर: केएसएमएस स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने हिंद आश्रम में सेवा भाव का परिचय दिया

जमशेदपुर: केएसएमएस की स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए हिंद आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों की सहायता के लिए एक विशेष दौरा किया। यह पहल विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.पी.जी. नायर, प्रधानाचार्या सुश्री नंदिनी शुक्ला, उप-प्रधानाचार्या सुश्री सुजाता सिंह, सुश्री रीना बनर्जी, श्री ए.एल. अब्राहम और रजिस्ट्रार सुश्री वृंदा सुरेश के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।




दौरान छात्रों ने 80 किलो आटा और सलीके से तैयार साड़ियाँ आश्रम को भेंट कीं, जिससे जरूरतमंदों के प्रति संवेदना और सहयोग का संदेश गया। इस सेवा यात्रा में गाइड कैप्टन ट्र. सुधा वर्मा और ट्र. अंजू गोपीनाथ छात्राओं के साथ रहीं और उन्हें प्रेरित करती रहीं।

विद्यालय ने इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले कक्षा 10 के शिक्षकों और अभिभावकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सेवा, समर्पण और संवेदना से भरा यह अभियान छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करता है।













बुधवार, 3 दिसंबर 2025

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी प्रस्तुत करता है — साइक्लाथॉन 3.0! 🚴‍♀️

🚴‍♂️ रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी प्रस्तुत करता है — साइक्लाथॉन 3.0! 🚴‍♀️

समावेशन की ओर कदम • बदलाव की ओर पैडल • दिव्यांगजनों के लिए राइड

🔗 पंजीकरण लिंक:

https://shorturl.at/J2Jol

⭐ एक विशेष उद्देश्य के लिए साइकिल चलाएँ

इस वर्ष आपकी साइक्लिंग दिव्यांगजनों को आवश्यक मूवमेंट/मोबिलिटी एड्स उपलब्ध कराने में मदद करेगी।

क्योंकि हर पंजीकरण सिर्फ एक भागीदारी नहीं —

यह किसी के जीवन में गतिशीलता, सम्मान और आत्मनिर्भरता का उपहार है।

हम साइकिल प्रेमियों, फिटनेस उत्साहियों, परिवारों, छात्रों, पेशेवरों और समाजसेवियों को इस जन-हितकारी अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं

आइए, समावेशन के लिए एक साथ चलें।

📅 कार्यक्रम विवरण

कार्यक्रम: साइक्लाथॉन 3.0

तारीख: रविवार, 7 दिसंबर 2025

समय: सुबह 6:30 बजे (समागम) | 7:00 बजे (फ्लैग-ऑफ)

स्थान: लोयोला स्कूल पार्किंग ग्राउंड (बेलडीह क्लब के सामने)

पंजीकरण शुल्क: ₹599/-

🎁 सभी प्रतिभागियों को मिलेगा:

✔️ टी-शर्ट

✔️ मेडल

✔️ प्रमाणपत्र

✔️ नाश्ता

🔔 अभी पंजीकरण करें!

आपकी एक राइड किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।

आइए, मिलकर परिवर्तन के पहिए आगे बढ़ाएँ। 🌟🚴‍♂️🚴‍♀️



जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी रहेगी।

यह सरकार खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या झारखंड में सरकार बदल रही है। तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस पर आपका क्या कहना है। इसी सवाल का जवाब देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है। भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन दिल्ली गए हैं। इसी को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। कई बातें चल रही हैं। लेकिन, सारी बातें बेबुनियाद हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में सेक्युलर सरकार है। आम जनता ने सरकार को चुना है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अफवाह फैला रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अफवाहों का हेड मास्टर बताया। इरफान अंसारी ने कहा कि आदिवासी और ईसाई समुदाय ने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। उन्होंने कहा कि महा गठबंधन की सरकार विकास कर रही है। भाजपाइयों को यह बात अच्छी नहीं लग रही। इसीलिए वह अफवाह फैला रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि हेमंत सोरेन ने घुटने टेक दिए। लेकिन ऐसा नहीं है। हेमंत झुकने वाले नहीं हैं। वह झारखंडी हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा। अब आप बताइए तब हेमंत सोरेन नहीं झुके तो अब कैसे घुटने टेक देंगे। 




स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि केंद्र सरकार झारखंड को फंड नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार फंड नहीं देगी तो उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। झारखंड के पास तमाम स्रोत हैं। सरकार पैसा इकट्ठा करेगी और झारखंड का विकास करेगी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भाजपा नेता के संपर्क में नहीं हैं। यह महज अफवाह है। उन्होंने कहा कि वह अफवाह का पूरी तरह से खंडन करते हैं। हेमंत सोरेन गुरु जी के बेटे हैं। वह कभी झुक नहीं सकते।











मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: वृद्धजन ही मेरे अभिभावक: ओल्ड एज होम में रानी ठाकुर का जन्मदिन

जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सहकारिता प्रकोष्ठ की सह-संयोजक डॉ. रानी ठाकुर ने अपना जन्मदिन बाराद्वारी ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच मनाया। उन्होंने सभी वृद्धजनों को फल, बिस्कुट व चॉकलेट वितरित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. ठाकुर ने कहा कि परिवार में अभिभावक न होने के कारण वे वृद्धाश्रम में रह रहे माता-पिता तुल्य बुजुर्गों को ही अपना अभिभावक मानकर हर वर्ष अपना जन्मदिन उनके साथ मनाती हैं।



रविवार, 30 नवंबर 2025

टीएमएच में ब्रेन ट्यूमर से युवक की मौत, सांसद कालीचरण मुंडा के हस्तक्षेप से 60 हजार का अस्पताल बिल माफ

खरसावां प्रखंड की कृष्णापुर पंचायत स्थित कोचा गांव के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सोमनाथ सामड के 21 वर्षीय पुत्र अविनाश के ब्रेन ट् यूमर से मौत हो गई। अविनाश को उपचार के लिए 24 नवंबर 2025 को टाटा मुख्य अस्पताल टीएम एच में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन अस्पताल बिल को लेकर चिंतित थे। 


टीएम एच द्वारा लगभग65,973 रुपए का बिल जारी किया गया था जिसे परिजनों के लिए चुकाना मुश्किल था इस स्थिति को जानकारी मृतक के पिता सोमनाथ सामड ने खरसावा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार की दी। सूचना मिलते ही कुम्भकार ने खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा को पूरी घटना की जानकारी दी। सांसद ने तुरंत मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए टीएम एच प्रबंधन से बात की और मानवीय आधार पर पूरे बिल को माफ कराया। लगभग 60 हजार का पूरा बिल माफ होने के बाद अस्पताल ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।













8–13 दिसंबर: जमशेदपुर में छठा झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय होंगे आकर्षण का केंद्र

वर्ष 2018 में पहल की गई प्रथम झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मिल का पत्थर स्वरूप न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड एवम पूरे देश से इसकी सराहना मिली |

इस वर्ष भी  *8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के *छठे संस्करण* का आगाज किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक फिल्मों की प्रदर्शनी की जाएगी जिसमें *9-10 दिसंबर को श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सुबह 10 से रात 8 बजे* तक साथ ही *10-11 दिसंबर माइकल जॉन ऑडिटोरियम ,बिष्टुपुर में दोपहर 3 से रात 9:30 बजे* तक एवं *11-12 दिसंबर करीम सिटी कॉलेज में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे* तक फिल्मो का प्रदर्शन किया जाएगा। 


फिल्मों को देखने के लिए किसी प्रकार का *शुल्क नहीं लिया जा रहा है* जिसके कारण पूरे जमशेदपुर से किसी भी व्यक्ति विशेष को एंट्री की कोई मनाही नहीं है इन फिल्मों को देखने के लिए खास तौर पर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चो को जरूर आना चाहिए ताकि वे समाज के प्रति जागरुक एवं सुदृढ़ हो सके |


*13 दिसंबर 2025 को अवार्ड नाइट* XLRI ऑडिटोरियम में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के कलाकारों का कल्चरल प्रोग्राम के साथ शुरू किया जाएगा जिसमें झॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे | एवं *बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्ट्रर राहुल राय जी* का भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही साथ *झारखंड के जाने माने गायक नितेश कश्यप जी* का स्वागत किया जाएगा |

इसके साथ ही साथ फिल्मों के विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार का वितरण किया जाएगा |

विजेताओं को हमारे संरक्षक एवं हमारे प्रायोजको के साथ ही साथ *सबसे हिट फिल्म आशिकी के एक्टर राहुल राय जी एवं हिट सॉन्ग *कौन कलर कि साडी..* के गायक *नितेश कश्यप जी* द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा |

महत्वपूर्ण बात ये भी की हमारी ओर से कला से निपूर्ण झारखंड के माटी मे कई सालो से जिन्होंने योगदान दिया उन्हे *झारखण्ड सम्मान* से भी नवाजा जाता है |

*संरक्षक* के रूप मे भरत सिंह, सुखदेव, महतो, पूर्वी घोष, मिथिलेश कुमार, अरुण बकरेवाल का महत्वपूर्ण योगदान है ।

*फाउंडर संजय उदय सत्पथी एवम फाउंडर राजू मित्रा* ने बताया कि प्रवेश के लिए  निशुल्क एंट्री पास रखा गया है वह आप करीम सिटी कॉलेज ,श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ,आरबीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एवम असमा इंडिया आदित्यपुर से जाकर अपना आईडी प्रूफ दिखाकर ले सकते हैं |

*क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ शालिनी प्रसाद* ने कहा

*ऑनलाइन* द्वारा निशुल्क एंट्री के लिए  

एंट्री के समय आधार कार्ड की प्रति जमा करनी होगी 

https://filmfreeway.com/jnff

साथ में यूनिट हेड शिवांगी सिंह ने कहा 

झारखंड के परिधान में रैंप वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा

कार्यक्रम को सफल बनाने मे *क्रिएटिव डायरेक्टर शालिनी प्रसाद, एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य नेहा तिवारी, डॉ जे यन दास , बीपेंद्र सिन्हा , उदय साहू , दीपिका बनर्जी, एन के सिंह

फेस्टिवल के यूनिट हेड के रूप में शिवांगी सिंह के साथ जॉयश्री गोराई, श्रुति सोय, सृष्टि, कोमल कुमारी, कशिश जैन, और सृष्टि है। फेस्टिवल मे महत्वपूर्ण सदस्य में माधव चंद्र साहू, फाउंडर सदस्य मनमोहन मिश्रा, शिव पात्रों , राज प्रामाणिक, रंजीत पात्रों, देव महापात्रा, डॉ ज्योति सिंह, नवीन प्रधान, जोली पति सत्पथी, सुदेशना सत्पथी, राकेश पति , ललित साव, रवीश कुमार, अभय सत्पथी, स्मारिका मिश्रा आदि कई वरिष्ठ सदस्य योगदान दे रहे |






Breaking