मौसम विभाग ने सोमवार की शाम जारी बुलेटिन में 29 जुलाई को 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में *राॅंची, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़* और *साहिबगंज* शामिल हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें