नई दिल्ली : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) उपयोगकर्ताओं के लिए एक अहम बदलाव आ रहा है। 1 अगस्त से लागू होने वाले नए नियम के तहत अब एक दिन में 50 से ज्यादा बार UPI ऐप से बैलेंस चेक करना संभव नहीं रहेगा। यह कदम यूजर्स, बैंकों और मर्चेंट्स की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
इस बदलाव का मकसद सिस्टम पर अनावश्यक लोड को कम करना और डिजिटल लेन-देन को और अधिक सुचारू बनाना है। अगर आप अक्सर अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप से बार-बार बैलेंस चेक करते हैं, तो अब आपको इस सीमा का ध्यान रखना होगा।
इस नियम के लागू होने के बाद, यूजर्स को अपनी लेनदेन आदतों में बदलाव करना पड़ेगा ताकि वे डिजिटल भुगतान के नए नियमों के अनुरूप रह सकें।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव डिजिटल भुगतान प्रणाली की विश्वसनीयता और स्थिरता के लिए जरूरी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें