Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

खरसावां में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम की तैयारी पूरी, BDO ने दिए आवश्यक निर्देश

खरसावां प्रखंड मुख्यालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरसावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचना है इसीलिए सभी विभाग समय से अपने-अपने स्टॉल दस्तावेज एवं लाभार्थी सूची तैयार रखें। उन्होंने कहा कि हम जनता की सुविधा के लिए यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है और प्रशासन इसे पूरी तरह गंभीरता से संचालित करेगा। खरसावां प्रखंड में पंचायतवार कल से लगेगा सरकार आपके द्वार शिविर, खरसावा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आगामी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक पंचायतवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 





बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, डॉ वीरांगना सिंकु, राजेश कुमार, एवं विभिन्न पंचायतों को मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक व अंचल कर्मी उपस्थित थे। 







1 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द रहेंगी ये 24 ट्रेनें, कोहरे की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

दिल्ली :-उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों और जिलों का तापमान तेजी से नीचे आ रहा है। भारतीय रेल भी ठंड के मौसम में कोहरे से निपटने के लिए अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर से लेकर 3 मार्च तक के लिए कुल 24 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे की वजह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है।

रद्द की गई 24 ट्रेनों की लिस्ट

1. ट्रेन नंबर- 14112, प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 25 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

2. ट्रेन नंबर- 14111, मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 25 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

3. ट्रेन नंबर- 22198, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस, 5 दिसंबर, 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

4. ट्रेन नंबर- 22197, कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस, 7 दिसंबर, 2025 से 1 मार्च, 2026 तक रद्द रहेगी।

5. ट्रेन नंबर- 12327, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 2 दिसंबर, 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

6. ट्रेन नंबर- 12328, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 3 दिसंबर, 2025 से 28 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

7. ट्रेन नंबर- 14003, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 6 दिसंबर, 2025 से 28 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

8. ट्रेन नंबर- 14004, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 4 दिसंबर, 2025 से 26 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

9. ट्रेन नंबर- 14523, बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस, 4 दिसंबर, 2025 से 26 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

10. ट्रेन नंबर- 14524, अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 2 दिसंबर, 2025 से 24 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

11. ट्रेन नंबर- 14617, पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 3 दिसंबर, 2025 से 2 मार्च, 2026 तक रद्द रहेगी।

12. ट्रेन नंबर- 14618, अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 28 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

13. ट्रेन नंबर- 15903, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

14. ट्रेन नंबर- 15904, चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 3 दिसंबर, 2025 से 1 मार्च, 2026 तक रद्द रहेगी।

15. ट्रेन नंबर- 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 23 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

16. ट्रेन नंबर- 15619, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 2 दिसंबर, 2025 से 24 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।  

17. ट्रेन नंबर- 15621, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, 4 दिसंबर, 2025 से 26 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

18. ट्रेन नंबर- 15622, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस, 5 दिसंबर, 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

19. ट्रेन नंबर- 12873, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 26 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी।

20. ट्रेन नंबर- 12874, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, 2 दिसंबर, 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी। 

21. ट्रेन नंबर- 22857, संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 2 मार्च, 2026 तक रद्द रहेगी। 

22. ट्रेन नंबर- 22858, आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस, 2 दिसंबर, 2025 से 3 मार्च, 2026 तक रद्द रहेगी। 

23. ट्रेन नंबर- 18103, टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, 1 दिसंबर, 2025 से 25 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी। 

24. ट्रेन नंबर- 18104, अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, 3 दिसंबर, 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द रहेगी। 

अगर आप भी 1 दिसंबर से लेकर 3 मार्च के बीच इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं या प्लान बना रहे हैं तो आपको दूसरी ट्रेनों में विकल्प की तलाश करनी पड़ेगी। बताते चलें कि भारतीय रेल हर साल ठंड के मौसम में उत्तर भारत की कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से कैंसिल कर देता है।

“संयुक्त शिक्षेतर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन”

 


आज दिनांक 20-11-2025 को  संयुक्त शिक्षेतर कर्मचारी संघ, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधि मंडल, जिसमें उपाध्यक्ष - श्री चैतन्य शिरोमणि, कार्यकारिणी सदस्य - श्री नारायण नाग, श्री रोहित विश्वकर्मा, श्री के प्रभाकर राव, श्री जय किशोर प्रसाद एवं श्री विष्णु पदो दाश, ने माननीय विधायक - श्री सोमेश सोरेन,  घाटशिला विधान सभा क्षेत्र से मिलकर उनको इस चुनाव जीतने  की हार्दिक बधाई दिया। संघ के उपाध्यक्ष ने माननीय विधायक महोदय को गुलदस्ता एवं शाल से सम्मानित कर कर्मचारियों के समस्याओं को उनके समक्ष रखा। माननीय विधायक महोदय ने समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए अलग से इस विषय पर बात करने एवं इसका समाधान हेतु आश्वासन दिया।


श्री चैतन्य शिरोमणि 

उपाध्यक्ष 

शिक्षेकेतर कर्मचारी संघ

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय





ईचागढ़ बालू विवाद में नया मोड़, जेएलकेएम नेताओं ने थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप, प्रेस वार्ता में उठी निष्पक्ष जांच की मांग

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई को लेकर हुए विवाद और मारपीट प्रकरण में गिरफ्तार ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं जेएलकेएम नेता तरुण महतो सहित तीन सहयोगियों की गिरफ्तारी अब तूल पकड़ती जा रही है।इस मुद्दे को लेकर जिला जेएलकेएम अध्यक्ष दीपक महतो और तरुण महतो की पत्नी भानुमति महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित कर थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पर गंभीर आरोप लगाए।प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने कथित रूप से बालू माफियाओं से सांठगांठ कर तरुण महतो को थाना परिसर के अंदर ही बेरहमी से पीटा, जैसे वह कोई “मोस्ट वांटेड अपराधी” हों।



नेताओं ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई एकतरफा रही,जेएलकेएम नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच, थाना प्रभारी पर कार्रवाई और अवैध बालू ढुलाई पर रोक की मांग की है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।











आदित्यपुर: कंपनी कर्मी की संदिग्ध मौत पर बवाल, मुआवज़े की मांग को लेकर परिजनों व जेएमएम का धरना जारी

आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-4 स्थित सिद्धार्थ फोर्ज कंपनी में 38 वर्षीय प्रेमचंद गोप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पदाधिकारियों ने कंपनी गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा और कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।परिजनों का आरोप है कि घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे हुई, लेकिन लगभग 22 घंटे देर से उन्हें मौत की सूचना दी गई। इससे कंपनी प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। 






वहीं कंपनी के सुपरवाइज़र ने दावा किया कि प्रेमचंद गोप कंपनी परिसर के बाहर नाले में डूबे हुए मिले थे। उन्हें तत्काल टाटा मैन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। झामुमो नेताओं ने कहा कि कंपनी में हुई दुर्घटना को कंपनी प्रबंधन द्वारा बाहर में हुई दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है,वे परिजनों के साथ तब तक आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक मृतक परिवार को मुआवज़ा और न्याय नहीं मिल जाता। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।कंपनी पर लापरवाही के आरोपों और सूचना में देरी को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।









चाईबासा: कोल्हान के जंगलों में नई दस्तक, ये बोल गई DGP तदाशा मिश्रा

झारखंड: चाईबासा की देहरी पर बुधवार की दोपहर एक नई उम्मीद उतरी, DGP तदाशा मिश्रा टाटा कॉलेज मैदान के हेलीपैड पर उतरीं, सामने खड़े आला अधिकारियों की कतार, खिलते गुलदस्ते और सम्मान का औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर देकर DGP का जोरदार स्वागत किया गया। हेलीपैड से सीधा पुलिस कार्यालय के सभागार में एक-एक फाइल, एक-एक ऑपरेशन और जंगलों की हर धड़कन पर गहरी नजर डाली गई। मौके पर कोल्हान रेंज के DIG अनुरंजन किस्पोट्टा, DC चंदन कुमार, SP अमित रेणु और CRPF व कोबरा बटालियन के कमांडेंट पूरा दस्ता मौजूद था। DGP तदाशा मिश्रा की आवाज में दृढ़ता भी थी और अनुभव की चमक भी, DGP तदाशा मिश्रा ने कहा कि फील्ड में ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं। पुलिस, फॉरेस्ट और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, इन तीनों की एकजुटता ही सफलता का मंत्र है। उन्होंने कहा कि मैं टीमवर्क में विश्वास रखती हूं। CRPF, कोबरा और झारखंड पुलिस के अनुभवी अधिकारी ही हमारी प्रणाली की असली ताकत हैं। लक्ष्य सिर्फ एक हर अभियान सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल हो। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में अभियान और धारदार होंगे, जंगलों की वीरान रातों में भी सुरक्षा की लौ और उजली होगी और नक्सल उन्मूलन की दिशा में झारखंड एक निर्णायक कदम बढ़ायेगा।



आंध्र में बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में सात माओवादी ढेर, टॉप लीडर देवजी के भी मारे जाने की आशंका

और सात का हुआ खात्मा: आंध्र प्रदेश एजेंसी के मारेडुमिली वन क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन महिलाओं समेत सात माओवादी मारे गये। जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली छत्तीसगढ़ से आये थे और इनमें संगठन का टॉप लीडर देवजी भी हो सकता है। शवों को रामपचोदवरम अस्पताल भेजा गया है, सर्च ऑपरेशन जारी था। एपी इंटेलिजेंस के DG महेश चंद्र लड्डा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुये बताया कि मारे गये नक्सलियों में श्रीकाकुलम का माओवादी जोगाराव उर्फ टेक शंकर भी शामिल है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा “माओवादियों के लिए अब बेहतर है कि वे आत्मसमर्पण कर दें।” DG के मुताबिक 17 नवंबर से चल रहे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बल पहले ही अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में छह माओवादी, जिसमें केंद्रीय समिति सदस्य हिडमा माडवी भी शामिल था, ढेर कर चुके हैं। साथ ही एनटीआर, कृष्णा, एलुरु, काकीनाडा और कोनासीमा जिलों में 50 माओवादी कैडर गिरफ्तार किये गये हैं, जिनमें विशेष क्षेत्रीय समिति, डिविजनल और प्लाटून स्तर के सदस्य शामिल हैं। भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुये हैं। मंगलवार की मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली जंगल में फरार हुये हैं उन्हें पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।



मिर्जापुर: पूरे देश में मिर्जापुर जिले का बढ़ा गौरव

मिर्जापुर :जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार तथा पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन (वर्तमान में गोंडा की जिलाधिकारी) व वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को नॉर्थ जोन में किए गए उनके विशेष कार्य के लिए देश में प्रथम स्थान आने पर राष्ट्रीय जल सम्मान से देश की महामहीम राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में आज सम्मानित किया गया। मिर्जापुर जिले को दो पुरस्कार मिले हैं।



रांची: झारखंड के सभी थानों में 31 दिसंबर तक लगेंगे CCTV कैमरे: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

रांची: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के पुलिस थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से सभी थानों में CCTV कैमरे लगाने के लिए राज्यों को सख्त निर्देश दिया है। आदेश के अनुपालन में झारखंड सरकार ने भी तैयारी तेज कर दी है। निर्देश के अनुसार राज्य के सभी थानों में 31 दिसंबर तक CCTV कैमरे लगाए जाने हैं।


अधिकारियों के मुताबिक, कैमरे लगने से थानों में होने वाली गतिविधियों की निगरानी आसान होगी और आम जनता का भरोसा भी बढ़ेगा। राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिलों को आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता व इंस्टॉलेशन प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है।

सूत्र बताते हैं कि कैमरों के संचालन और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल भी बनाई जाएगी।

पटना: हिंदुस्तान अखबार में फीचर संपादक रहे हिंदी के चर्चित कथाकार उपन्यासकार अवधेश प्रीत का निधन

पटना :हिंदुस्तान अखबार में फीचर संपादक रहे हिंदी के चर्चित कथाकार उपन्यासकार अवधेश प्रीत का निधन हो गया। आज सुबह नौ बजे महेंद्रू रानी घाट स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। 'न्यूज़ फास्ट' परिवार की ओर से उनको सादर नमन। उनके सानिध्य में वर्ष 1986-90 के समय मेरी अनगिनत फीचर दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुए थे।



अयोध्या: 25 नवंबर को राम मंदिर शिखर पर फहरेगी धर्म ध्वज पताका, पीएम मोदी रहेंगे चार घंटे प्रवास पर

UP अयोध्या: राम नगरी अयाेध्या में आगामी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इस संदर्भ में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार को बताया कि शेषावतार मंदिर और परकोटा क्षेत्र के छह पंचायती मंदिरों पर भी ध्वज पताका फहराई जाएगी। ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।



उन्होंने बताया कि धर्म ध्वज पताका का दो बार सफल ट्रायल किया जा चुका है। सभी तकनीकी तैयारियां राम मंदिर निर्माण समिति की देखरेख में पूरी कर ली गई हैं। पताका 11 मीटर चौड़ी और 22 मीटर लंबी है, जिसे रस्सी, पुली और मशीन के द्वारा शिखर तक ले जाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो। 25 नवंबर को ध्वजारोहण के चलते श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन नहीं मिल पाएंगे। 26 नवंबर को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हाेने वाली है।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने चतुर्थ बाल मेला में किया स्मारिका का विमोचन

 

चतुर्थ बाल मेला के छठे दिन झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार बोधि मैदान स्थित मेला परिसर पहुंचे। राज्यपाल ने मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मौके पर उन्होंने बाल मेला स्मारिका का विमोचन भी किया।





पटना: नीतीश कुमार जदयू और सम्राट चौधरी भाजपा के बने विधायक दल के ने

पटना : जदयू जनता दल यूनाईटेड के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में नीतीश कुमार पर दोबारा भरोसा जताया। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और आधे घंटे बाद ही सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया। इससे साफ है कि पार्टी में नीतीश कुमार की भूमिका और नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है। जदयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा रखती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और आखिरी पसंद वही हैं। नई सरकार में मंत्री पदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे। बैठक से पहले विधायक मनोरमा देवी ने भी कहा कि नीतीश कुमार राज्य के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।



भाजपा ने भी नेता चुना, अब नजर डिप्टी सीएम पर दूसरी ओर भाजपा विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में चली। यहां सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे लगभग तय माना जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम बनेंगे। वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है, जिन्हें दूसरे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि भाजपा दोनों डिप्टी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है और इसी को लेकर अंतिम बातचीत जारी है।

चिराग पासवान की पार्टी भी समीकरण में अहम: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस चुनाव में 19 सीटें जीती हैं और अब वह सरकार में उचित हिस्सेदारी चाहती है। पार्टी एक डिप्टी सीएम और तीन मंत्री पद का दावा कर रही है। इस पर भी बातचीत चल रही है और अंतिम फैसला जल्द हो सकता है। बिहार की राजनीति में इन बैठकों और चर्चाओं ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि सरकार का अंतिम स्वरूप कैसा होगा।

राँची: JAC ने बढ़ा दी मैट्रिक और इंटर परीक्षा फीस

राँची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के शुल्क में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह नया शुल्क 2026 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगा। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।



अब मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी–1, बीसी–2 वर्ग के छात्रों को 980 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यह शुल्क 1180 रुपये तय किया गया है। प्राइवेट छात्रों को भी 1180 रुपये देने होंगे। यदि कोई छात्र देरी से आवेदन करता है, तो उसे 500 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए भी शुल्क में वृद्धि की गई है। छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी–1, बीसी–2 वर्ग के छात्रों से 1100 रुपये लिए जाएंगे, जबकि सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 1400 रुपये जमा करने होंगे। प्राइवेट इंटरमीडिएट छात्रों को भी 1400 रुपये शुल्क देना होगा।

इसके अलावा, जो छात्र दोबारा परीक्षा देंगे या अपने रिज़ल्ट में सुधार के लिए परीक्षा में शामिल होंगे, उनके लिए भी शुल्क में समान वृद्धि लागू की गई है।

हजारीबाग पुलिस की 24 घंटे में बड़ी जीत

हज़ारीबाग़ : ठंडी हवाओं के बीच 16 नवंबर की रात बरही में चली गोलियों की आवाज ने पूरे इलाके को दहला दिया था। चार हथियारबंद अपराधी, दो बाइक और चंद मिनटों में अंजाम दी गई बड़ी लूट, हर तरफ सनसनी फैल गई। लेकिन जिला पुलिस ने जो कर दिखाया, वह किसी फिल्मी क्लाइमेक्स से कम नहीं। केवल 24 घंटे में केस का उद्भेदन और अपराधियों के सपनों का साम्राज्य ढह गया।



बरही चौक के पास जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक जब दुकान से सोना-चांदी के चार बैग कार में रख रहे थे, तभी अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। कार का शीशा तोड़ा गया, बैग छीन लिये गये और परछाईं की तरह अपराधी रात में गुम हो गये। इस संबंध में बरही थाना में केस (कांड संख्या 439/25) दर्ज किया। SDPO के नेतृत्व में गठित SIT CCTV फुटेज, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना जैसे-जैसे सुराग जुड़ते गये, अपराधियों का नेटवर्क खुलता गया। सबसे पहले लुटेरों को स्कॉर्पियो उपलब्ध कराने वाला इन्द्रराज को उठा लिया गया। उसे रांची पूछताछ के लिये लाया गया। उसकी निशानदेही पर हंटरगंज के मायापुर से स्कॉर्पियो वाहन और एक देसी पिस्तौल मिले। यही वह धागा था, जिसने इस बड़े गैंग की असल परतें खोल दीं। सूचना मिली कि अपराधी शेरघाटी की ओर भागने की फिराक में हैं। SIT ने तुरंत चोरहदाहा चेकपोस्ट पर एंटी-क्राइम चेकिंग शुरू की। पुलिस की कसावट इतनी तेज थी कि अपराधी बच ही नहीं पाये। धनंजय चौधरी एवं रौशन यादव को अरेस्ट किया गया। लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात, KTM बाइक, हथियार, कुल डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण इस कार्रवाई से एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। सुनें, क्या बोले हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन…

बिहार का ‘शेरा’ रांची में अरेस्ट

राँची : रांची के चुटिया इलाके में सोमवार देर रात पुलिस की तेज कार्रवाई ने बड़ा गैंगस्टर कनेक्शन बेनकाब कर दिया। रात करीब 11 बजे शराबी व लापरवाह कार चालक द्वारा कई राहगीरों को कुचलने की घटना के बाद SSP के आदेश पर पूरे शहर में एंटी-क्राइम और ड्रंक-एंड-ड्राइव चेकिंग तेज कर दी गई थी। इसी दौरान पावर हाउस चौक पर चेकिंग के वक्त एक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखते ही घबराकर भागने लगा। पीछा कर उसे दबोचा गया। तलाशी में युवक की कमर से लोडेड देशी पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के गौरव राय उर्फ शेरा बताया। सबसे चौंकाने वाली बात, युवक ने खुद को कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य बताया। चुटिया थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी पूनम कुजूर के नेतृत्व में भवेश कुमार, जितेन्द्र मिश्र, विवेक कुमार, निरंजन महतो, विश्वनाथ चौधरी, नंदकिशोर उरांव, रामलाल राम सहित चुटिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। वहीं राहगीरों को कुचलने वाली उक्त कार(JH 01FF 6112) और ड्राइवर, 22 साल के नजीम खान को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।



बिहार: रोहिणी आचार्य ने फोन पर किसे सुनाया? फिर आया तेजस्वी यादव का नाम, शेयर किया

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में आरजेडी की हुई करारी हार के बाद राबड़ी आवास में चली इस पर बहस के दौरान हाल ही में रोहिणी आचार्य के साथ बदसलूकी हुई थी. इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था और मीडिया में बयान भी दिया था कि उनके साथ क्या कुछ हुआ है. रोहिणी आचार्य अब राबड़ी आवास में नहीं हैं. मंगलवार (18 नवंबर, 2025) को उनका गुस्सा बिहार के एक वरिष्ठ पत्रकार पर फूट पड़ा.



रोहिणी आचार्य ने बातचीत का वीडियो अपने एक्स हैंडल और फेसबुक से शेयर किया है. फोन पर जिस व्यक्ति से वह बात कर रही हैं वह बिहार के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी हैं. रोहिणी ने बातचीत में पत्रकार से सवाल किया, “आप यह बताएं कि बेटियों को कितना घंटा और कितने दिन मायके में रहना चाहिए इसका हिसाब बताइए”. बातचीत में रोहिणी ने पत्रकार से कहा कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थीं.

बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा है, “जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए. लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए. पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें.”

वे आगे लिखती हैं, “जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?”

नई दिल्ली: SS राजामौली पर हिंदू सेना ने किया FIR, वीडियो वायरल, बोले थे- राम नहीं पसंद

नई दिल्ली: SS राजमौली के खिलाफ हाल ही में हिंदू सेना द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके पीछे एक पुराने वीडियो और ट्वीट की वजह से विवाद हुआ है। इस खबर का पूरा विवरण और SEO पैक नीचे दिया गया है। सभी जानकारियां पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हैं और किसी भी प्रकार से गलत नहीं हैं.​



हैदराबाद इवेंट में क्या हुआ: 17 नवंबर को हैदराबाद में निर्देशक SS Rajamouli की फिल्म ‘वाराणसी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तकनीकी खराबी हुई थी। इस दौरान राजामौली ने मंच पर मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं भगवान को नहीं मानता, लेकिन मेरे पिता कहते थे, जब परेशानी आए तो भगवान हनुमान तुम्हारी मदद करेंगे। अब देखना है कि इस बार मेरी पत्नी, जो हनुमान की भक्त हैं, उनके हनुमान मेरी मदद करते हैं या नहीं।" इस बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत तरीके से लिया और कुछ ने इसे आस्था के अपमान के तौर पर देखा.​

SS राजामौली पर हिंदू सेना ने किया FIR: वीडियो वायरल, बोले थे- राम नहीं पसंद

SS राजामौली का पुराना ट्वीट

वीडियो और पुराने ट्वीट ने क्यों बढ़ाया विवाद

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी के साथ SS Rajamouli का 2011 का ट्वीट भी चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कभी भगवान राम को पसंद नहीं किया, बल्कि भगवान कृष्ण उनके सबसे पसंदीदा अवतार हैं। इस पुराने ट्वीट को नए विवाद से जोड़कर वायरल किया गया और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई.​

हिंदू सेना की शिकायत और मांग: हिंदू सेना के अध्यक्ष ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि राजामौली जानबूझकर हिंदू भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द राजामौली पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.​

सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएँ: सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं कुछ यूजर्स ने राजामौली के बयान को मजाक के तौर पर लिया, जबकि कई लोगों ने इसे हिंदू आस्था का अनादर बताया। ट्विटर पर पुराने ट्वीट को साझा करते हुए राजामौली को ट्रोल किया गया और ‘राम का अपमान’ कहकर आलोचना हुई.

जमशेदपुर:राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से मिला अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल झारखंड का प्रतिनिधि मंडल

जमशेदपुर-आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल जमशेदपुर झारखंड का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर आगमन पर महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष गंगवार जी से मिलकर उन्हें शॉल ओढ़ा एव मंडल का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया और व्यापार मंडल द्वारा हो रहे कार्यों को बताया। साथ ही ये भी बताया कि इस संस्था में नारी शक्तियों को भी काफी प्राथमिकताएं दी जा रही है।



प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने राज्यपाल जी से ज्ञापन सौप दुकानदार भाइयों की समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही निवेदन किया कि जल्द ही उनकी समस्या का निदान हो। 

साथ ही उपाध्यक्ष चंचल भाटिया ने सरकार द्वारा बच्चों एव महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया ।

संस्था प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि , उपाध्यक्ष चंचल भाटिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, उपाध्यक्ष एकता जायसवाल, सागर झा, यश साव, गौतम आखुली एव अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मौजा दिन्दली में पीसीसी सड़क निर्माण को वनभूमि अपयोजन की स्वीकृति निवर्तमान वार्ड पार्षद नीतू शर्मा जी की मुहिम रंग लाई

गम्हरिया। मौजा दिन्दली स्थित जय प्रकाश उद्यान से टाटा–कांड्रा सर्विस रोड होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक प्रस्तावित पीसीसी सड़क निर्माण के लिए वनभूमि अपयोजन को हरी झंडी मिल गई है। कुल 1.874 एकड़ वनभूमि पर बनने वाली इस सड़क से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। यह जानकारी प्रयोक्ता अभिकरण और जिला स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन में दी गई है।

जिला वन अधिकार समिति की बैठक में परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और समिति ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की। इसके बाद अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 की धारा 3(2) के तहत आदित्यपुर नगर निगम के पक्ष में वनभूमि अपयोजन की औपचारिक स्वीकृति जारी कर दी गई है।

स्वीकृति के साथ कई शर्तें भी लगाई गई हैं। इनमें सड़क निर्माण के दौरान अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने, वृक्ष कटाई पर रोक, वन क्षेत्र में पत्थर तोड़ने पर प्रतिबंध, सड़क की चौड़ाई में बिना अनुमति वृद्धि न करने, श्रमिक शिविर नहीं लगाने और सूर्यास्त के बाद कार्य बंद रखने जैसी मुख्य शर्तें शामिल हैं।

इसके अलावा, प्रयोक्ता अभिकरण को परियोजना लागत से सड़क के दोनों किनारों पर 10–10 फीट की दूरी पर बांस गैवियन के साथ पौधारोपण करना होगा। लगाए गए पौधों की देखरेख चार वर्षों तक अनिवार्य रूप से की जाएगी।

निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वनभूमि का उपयोग केवल स्वीकृत उद्देश्य के लिए किया जाएगा। साथ ही, एक वर्ष के भीतर कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में भूमि स्वतः वन विभाग को वापस मानी जाएगी।

इस बहु प्रतिष्ठित सड़क की मांग को पूरा करने पर माननीय स्थानीय पूर्व पार्षद श्री मती नीतू शर्मा ने जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी. जिला उपायुक्त. वनाधिकार. प्रखंड CO.अधिकारी एवं नगर निगम के नगर कमिश्नर श्री मान रवि प्रकाश जी इंजिनियर सम्मानित मीडिया बंधु एवं समस्त वार्ड वाशी साथ हीं अपने शुभचिंतकों को आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा है यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पुरे वार्ड 17 के जनता की जीत है 







Breaking