ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई को लेकर हुए विवाद और मारपीट प्रकरण में गिरफ्तार ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं जेएलकेएम नेता तरुण महतो सहित तीन सहयोगियों की गिरफ्तारी अब तूल पकड़ती जा रही है।इस मुद्दे को लेकर जिला जेएलकेएम अध्यक्ष दीपक महतो और तरुण महतो की पत्नी भानुमति महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित कर थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पर गंभीर आरोप लगाए।प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने कथित रूप से बालू माफियाओं से सांठगांठ कर तरुण महतो को थाना परिसर के अंदर ही बेरहमी से पीटा, जैसे वह कोई “मोस्ट वांटेड अपराधी” हों।
नेताओं ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई एकतरफा रही,जेएलकेएम नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच, थाना प्रभारी पर कार्रवाई और अवैध बालू ढुलाई पर रोक की मांग की है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें