दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को सख्त सुरक्षा घेरे में अदालत के सामने पेश किया गया। अदालत ने उसे 11 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में उसने NIA के सामने कई राज उगले हैं। अमेरिका की धरती से प्रत्यर्पित होकर आया अनमोल, जो पिछले साल अक्टूबर में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में देशभर की एजेंसियों को चुनौती देता फिर रहा था। NIA के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अनमोल 2022 से फरार था। वह जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी-सिंडिकेट का अहम हिस्सा था। गोल्डी बरार और लॉरेंस की “छाया” बनकर 2020–2023 के बीच कई आतंकी कृत्यों में सक्रिय रहा। मार्च 2023 में NIA ने उस पर आरोपपत्र दायर किया था। प्रवक्ता ने खुलासा किया कि अमेरिका में बैठकर भी वह भारत में गैंगस्टरों को आश्रय, फंडिंग और हथियारों की सप्लाई में लगा रहा।
मूसेवाला से लेकर सलमान खान के घर तक, कई घटनाओं की डोरें उसके हाथ में थीं। इससे पहले लुइसियाना की अदालत ने उसकी शरण याचिका खारिज की और पलभर में उसका किस्मत का पन्ना पलट गया। चार्टर्ड विमान में, दो अन्य वांछित आरोपियों संग, उसे भारत लाया गया। दरवाजे बंद हुये हथकड़ियां लगीं और अब एक सफर शुरू हुआ।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें