Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 17 जनवरी 2026

जमशेदपुर:-अपराधियों का बोलबाला: झारखंड की बदहाल विधि-व्यवस्था:- सांसद श्री बिद्युत बरण महतो.......

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर:- सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने झारखंड की वर्तमान विधि-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है और आम जनता भय के साये में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी रांची से लेकर जमशेदपुर तक दिनदहाड़े हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएँ हो रही हैं, जिससे जनता में आक्रोश है। *अपराधियों के हौसले बुलंद* सांसद महतो ने कहा कि जमशेदपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी क्षेत्र से युवा उद्यमी कैरव गांधी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया जाना इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि बिष्टुपुर और सोनारी में हुई सशस्त्र लूट की घटनाएँ और शहर में फैलता ड्रग्स तथा अवैध शराब का काला कारोबार पुलिस की विफलता को दर्शाता है। *सरकार की संवेदनहीनता* सांसद महतो ने सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीत महतो की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मृत्यु और भाजपा नेता तारा पदो महतो की सरेआम हत्या के बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में कानून का शासन नहीं, बल्कि अपराधियों का बोलबाला है। *मांगें* सांसद महतो ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि कैरव गांधी की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जनता को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है, तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने इस जंगलराज के खिलाफ संघर्ष करने का ऐलान किया है।

बहरागोड़ा: प्लस टू उच विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन मे विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुख्य अतिथि.......

बहरागोड़ा:-संवाददाता

 
बहरागोड़ा:-प्रखंड के ऐतिहासिक और सबसे पुरा शैक्षणिक संस्थान, प्लस टू उच विद्यालय बहरागोड़ा में शुक्रवार को एक 'विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक' (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि:- कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक समीर मोहंती द्वारा विद्यालय के संस्थापक कृष्ण चंद्र ओझा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थापक के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थी और अभिभावक सम्मानित:- विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर पुरस्कृत किया गया। खास बात यह रही कि बच्चों की सफलता के पीछे उनके माता-पिता के संघर्ष को देखते हुए अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। "अपने भीतर के कोहिनूर को पहचानें"समीर मोहंती उपस्थित जनसमूह और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने जीवन में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया।साथ ही उन्होंने कहा विद्यार्थियों को अपनी एकाग्रता, धैर्य और संस्कृति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हर बच्चे के भीतर एक 'कोहिनूर' छिपा है, उसे बाहर निकालने की जरूरत है। अनुशासित रहकर ही आप एक छोटे से बीज से विशाल वटवृक्ष का रूप धारण कर समाज को अपनी छाया दे सकते हैं।मौके पर मुखिया डोम नायक,रासु बिहारी साव,बिशु ओझा,यदुपति राणा, प्रधानाध्यापक कमलेश सेट, डॉ अरुण कुमार शर्मा,शिप्रा मोईती, गिरीधारी कुंड,देवाशीष मुंडा तथा विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावक उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-मांगड़ोसोल गांव में दो जगली हाथियों के झुंड का तांडव जारी..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया पंचायत के मांगड़ोसोल गांव में दो जगली हाथियों के झुंड का तांडव जारी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उक्त गॉव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर मांगड़ोसोल गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते दो सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं.हर साल में सब्जी की खेती और धान की खेती हाथियों के रौंद दिया और खा गए. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 14 वनकर्मियों के साथ गांव के कुछ लोग मशाल लेकर हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया.इधर हाथी आने की सूचना ग्रुप के सदस्यों ने ग्रामीणों को अनाउंसमेंट करके दिया है. ऐसा करने में ग्रामीण सचेत हो जाते हैं और जहां पर आती है उसे रास्ते में जतायत सावधानीपूर्वक करते हैं.

Breaking