Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में एनएसएस टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

श्रीनाथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नारायणा हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस पहल का उद्देश्य रक्तदान जैसे पवित्र कार्य के माध्यम से जीवन बचाने और छात्रों में करुणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था।


शिविर में विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों तथा गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया। नारायणा अस्पताल ब्लड सेंटर के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पूरी प्रक्रिया को अत्यंत स्वच्छता और सुरक्षा के साथ संचालित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी ओझा (एनएसएस समन्वयक) और सहायक प्रोफेसर श्री सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हुआ, जिनकी निष्ठा और सतर्कता ने आयोजन को सफल बनाया।



कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस छात्र स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन, व्यवस्था और जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर शालिनी ओझा ने नारायणा अस्पताल ब्लड सेंटर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जो अनगिनत जीवन बचा सकती है। यह कार्यक्रम एकता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देते हुए संपन्न हुआ जिसने श्रीनाथ विश्वविद्यालय की सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त किया है।





गम्हरिया: कुड़मी को आदिवासी दर्जा देने के विरोध में आदिवासी समाज का उबाल

गम्हरिया में पारंपरिक हथियारों संग जताया आक्रोश, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन



गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां):

कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में सोमवार को पूरे झारखंड में आदिवासी समाज में उबाल देखा गया। इसी क्रम में गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं पारंपरिक पोशाक एवं हरवे-हथियारों के साथ एकजुट हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन के दौरान “कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करना बंद करो” और “आदिवासी अधिकारों की रक्षा करो” जैसे नारे देर तक गूंजते रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुड़मी समाज को किसी भी परिस्थिति में अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संगठन राजनीतिक स्वार्थवश कुड़मी समाज को आदिवासी घोषित करने की साजिश रच रहे हैं, जो वास्तविक आदिवासी समुदायों की अस्मिता और अधिकारों पर सीधा प्रहार है। प्रदर्शन के उपरांत समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि केंद्र या राज्य सरकार ने कुड़मी समाज को आदिवासी दर्जा देने का प्रयास किया, तो आदिवासी समाज व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा।

अंचल अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उनकी भावनाओं और आपत्तियों को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।






सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए चलाया प्री कल्टीवेशन ड्राइव

सरायकेला-खरसावां। वर्तमान फसलीय वर्ष में जिले में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभावों और कानूनी परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


शनिवार को इस अभियान के तहत कुचाई थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव, खरसावां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम गांव तथा दलभंगा ओपी क्षेत्र के दलभंगा बाजार में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।

इन ग्राम सभाओं में संबंधित थाना प्रभारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम की खेती से जुड़ी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।

अवसर पर पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे किसी भी परिस्थिति में अफीम की खेती नहीं करेंगे।

साथ ही, पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया, ताकि आजीविका के साथ-साथ समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।

जिला पुलिस का कहना है कि इस तरह के जन-जागरूकता अभियानों से अफीम की अवैध खेती पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और ग्रामीणों को वैध व लाभकारी कृषि की ओर प्रोत्साहन मिलेगा।






खरसावां ::बड़गांव के पड़ियाबादी टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान से किया सड़क का निर्माण

खरसावां :: भारत गणराज्य सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, वहीं सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखण्ड अन्तर्गत बड़गांव के पड़ियाबादी टोला के ग्रामीण कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। उसमें से सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। इस गाँव की सड़क नजदीकी गाँव गुराडीह से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क को जोड़ती है , जो आधा - अधूरा पड़ा है, जिसकी स्थिति भी काफी खराब है। 

बता दें कि इस जर्जर व अधूरा सड़क की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। उसमें से डेड किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था ,जिसका पत्थर बाहर निकल चुके है, जिसपर ग्रामीणों को आना जाना करना काफी दिक्कत होती है। शेष एक किलोमीटर तक की सड़क विवादित होने के कारण सड़क निर्माण कार्य रुक गया था।बरसात के दिनों में विवादित सड़क के शेष भाग कीचड़मय रहता है। जहाँ ग्रामीण फिसल कर गिरते पड़ते आना जाना करते है। 

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण हेतु लगाए गुहार,अबतक नहीं हुआ समाधान :इस समस्या के समाधान के लिए यहाँ के ग्रामीणों ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री ,सांसद, विधायक जिलाध्यक्ष, जिला प्रशासन आदि से गुहार लगाकर थक चुके है, जिसका अबतक समाधान नहीं हो पाया है। 

ग्रामीणों ने अधूरे सड़क का निर्माण श्रमदान से करने का लिया संकल्प : रविवार को मजबुरन यहाँ के ग्रामीणों ने एक जुट होकर अधूरे सड़क को श्रमदान से पूरा करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने विवादित अधूरे सड़क को छोड़ दिया और इस अधूरे सड़क का दिशा बदल दिया। इसके साथ साथ ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया गया। 

सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्धघातन किया अश्वनी सिंहदेव :इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित गुराडीह के ग्रामप्रधान अश्वनी सिंहदेव ने नारियल फोड़कर विधिवत सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्धघाटन किया और उन्होंने (पड़ियाबादी - गुराडीह ) सड़क निर्माण कार्य में हर संभव सहयोग करने की बात कही। आगे उन्होंने बताया कि वह (पड़ियाबादी - गुराडीह) सड़क निर्माण में जहाँ जरूरत पड़ा अपना निजी जमीन दान की है। 

इधर, पड़ियाबादी टोला के ग्रामीणों ने अश्वनी सिंहदेव के नेक कार्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। 

सड़क के अभाव में पड़ियाबादी टोला के लोग पलायन को मजबूर

स्थानीय ग्रामीण ललित कुमार प्रधान एवं नंदी प्रधान ने बताया कि 60 परिवारों का बड़गांव टोला पड़ियाबादी की जनसंख्या लगभग 300 है। इसमें से 50 परिवार के लोग सड़क समस्या से ही गाँव से अन्यत्र पलायन को मजबूर है। शेष 10 परिवार के लोग मजबूरी में जीवन जापान कर रहे है उसमें से अधिक्तर वृद्ध लोग शामिल है।

श्रमदान में शामिल ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य पर श्रमदान में अश्वनी सिंहदेव,ललित कुमार प्रधान, नंदी प्रधान, लबिंद्र प्रधान, सपन प्रधान,जोगेन्द्र प्रधान, पवन प्रधान, हरि प्रधान , युधिष्ठिर प्रधान, भीम प्रधान, हीरालाल प्रधान,सत्यवान प्रधान,शिव प्रधान, कालीपद प्रधान,विशेश्वर् प्रधान, सुभाष प्रधान, अशोक प्रधान, भीम प्रधान, गौर प्रधान समेत कई ग्रामीण शामिल थे।






खरसावां के बुरुसाई में संपन्न हुई दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

खरसावां प्रखंड क्षेत्र के बुरुसाई फुटबॉल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां आकर्षिणी हिल टॉप बुरुसाई के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया।

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, झामुमो खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, झामुमो नेता राजेश दलबेहरा व ग्राम प्रधान प्रवीण प्रताप सिंह देव उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर फाइनल खेल का उद्घाटन किया।

फाइनल मुकाबला यश एफसी और गेलियालोहर के बीच खेला गया, जिसमें यश एफसी ने टॉस के द्वारा जीत हासिल की। विजेता टीम यश एफसी को 26 हजार रुपये, उपविजेता गेलियालोहर टीम को 18 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त आउरी सांगो मिसेत टीम को 11 हजार रुपये तथा चतुर्थ से छठवां स्थान प्राप्त टीमों को 7-7 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने कहा कि फुटबॉल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है क्योंकि यह एक उच्च-तीव्रता वाली गतिविधि है जो हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की मजबूती, सहनशक्ति और चपलता बढ़ाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में खिलाड़ियों के विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

समापन समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, ग्राम प्रधान प्रवीण प्रताप सिंह देव, झामुमो नेता राजेश दलबेहरा, राजेन करमा, मोहनलाल हेंब्रम, चूड़ी सुंडी, राजरतन जोंको, संजय सुंडी, छोटे चकिया आदि उपस्थित रहे।





जमशेदपुर: तुलसी भवन में मासिक "कथा मंजरी" का आयोजन

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन' द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक कार्यक्रम "कथा मंजरी" आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका श्रीमती नीलिमा पाण्डेय तथा संचालन , समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन तुलसी भवन कार्यकारिणी के श्री प्रसन्न वदन मेहता ने किया ।

दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना सुश्री पूनम महानंद ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । 

तदनुपरांत 'कथा मंजरी' के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल 15 कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ने अपनी अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । जो इस प्रकार है -           

क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक

1) श्री आलोक मंजरी स्वचेतना

2) डाॅ० अरुण कुमार शर्मा पहली किताब

3) श्रीमती माधुरी मिश्रा श्यामली

4) श्री वसंत जमशेदपुरी जो बीत गई सो बात गई

5) श्रीमती शकुंतला शर्मा असली दान

6) श्रीमती उषा झा शरद पूर्णिमा

7) श्रीमती ममता कर्ण 'मनस्वी' महत्व हिन्दी का

8) श्री भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित' बावरा

9) श्री निशांत सिंह मिट्टी का बेटा

10) श्री नरेश चन्द्र महापात्र एक अनार सौ बीमार             

11) डाॅo उदय प्रताप हयात आटा

12) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल जडमूर्ति से चैतन्य का भाव

13) श्रीमती अरुणा झा फुदकी मामी               

14) श्रीमती उषा झा शरद पूर्णिमा

15) श्री हरभजन सिंह 'रहबर' - - - -

इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ रागिनी भूषण, वसंत जमशेदपुरी, डाॅo संजय पाठक 'सनेही', जितेश कुमार तिवारी , पूनम महानंद सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।





खरसावां राजघराने की रानी अपराजिता सिंहदेव ने मणिकर्णिका कलाश्री आर्ट गैलरी प्रतियोगिता में जीता सिल्वर अवार्ड

 खरसावां राजघराने की रानी अपराजिता सिंहदेव को सुप्रसिद्ध नेशनल ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन मणिकर्णिका कलाश्री आर्ट गैलरी प्रतियोगिता में सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन पेंटिंग कला के बदौलत उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2025 में आयोजित यह प्रतियोगिता विशेष कर महिलाओं को समर्पित किया गया था। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण राष्ट्र के 1800 महिला पेंटिंग कलाकारों ने हिस्सा लिया।   

 बता दें कि मणिकर्णिका आर्ट गैलरी एक कलाकार संचालित संस्था है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन और भौतिक कला प्रदर्शनियों का आयोजन करती है। यह संस्था विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को अपनी कलाकृतियां को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है । मणिकर्णिका भारत गौरव कला पुरस्कार जैसी कई प्रदर्शनियां और प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रही है। 

इस ख्याति प्राप्त प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली खरसावां राजघराने की रानी अपराजिता सिंहदेव ने फाइन आर्ट की शिक्षा पी सी आर्ट कॉलेज भुवनेश्वर से प्राप्त की। वर्तमान में वे खरसावां राजघराने की रानी है। उनकी दर्जनों कलाकृतियां खरसावां राजमहल की शोभा बढ़ा रही हैं। अपने पति सह राजा श्री गोपाल नारायण सिंहदेव के सहयोग से उनकी चित्रकला परवान चढ़ रहा है। उन्होंने अपने ऑनलाइन पेंटिंग के माध्यम से झारखंड के फल -फूलों का जीवंत चित्रण किया और देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता से खरसावां राज घराने में हर्ष का माहौल है।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के NSS विग द्वारा विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत छात्राओं ने सर्वप्रथम जागरूकता रैली निकाली। साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। एनएसएस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक द्वारा खाने पीने की चीजों जैसे मोटे अनाज आदि से सभी को अवगत कराया। बाजार में मिलने वाले खाने के समान तथा मैदा से बनी खाद्य पदार्थ आदि से दूर रहने की सलाह भी दी। एवं स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ,NSS ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल तथा NSS की छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आदित्यपुर में मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा।

आदित्यपुर के चूना भट्ठा के पास एक महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया । महिला जमशेदपुर से टेंपो में आदित्यपुर रोड नंबर 21 अपने घर की ओर आ रही थी। जब टेंपो घर के पास रुकी, तो युवक ने महिला का मोबाइल छीन लिया और भाग निकला। महिला के शोर मचाने पर एक डिलीवरी बॉय और स्थानीय लोगों ने युवक का पीछा कर पकड़ लिया।


स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई की और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार युवक की पहचान मुस्लिम बस्ती निवासी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





सरायकेला: मौजा मुड़िया में पैतृक जमीन पर कब्जे का आरोप

सरायकेला। काशीडीह लाइन नंबर 3, मकान नंबर 45, सकची निवासी अनिता देवी ने मौजा मुड़िया स्थित अपनी पैतृक जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।

अनिता देवी ने बताया कि संबंधित भूमि मौजा मुड़िया, थाना सरायकेला, थाना नंबर 150, हल्का नंबर 2 के खाता नंबर 63 और 66 के विभिन्न प्लॉट नंबरों पर स्थित है, जो उनके दादा यशवंत सिंहदेव पिता बाबू मनमोहन सिंहदेव के नाम से दर्ज है। दादा और पिता के निधन के बाद यह जमीन तीन बहनों — चंचला देवी, अनिता देवी और बबीता देवी — के हिस्से में आई।

उनका कहना है कि 1 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्व, जिनमें कौशल अग्रवाल, जितेंद्र गर्ग और विकास गर्ग शामिल हैं, दो जेसीबी और करीब 20 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और पिलर गिराकर एवं खेती योग्य जमीन को नुकसान पहुंचाया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ अभद्र भाषा में बात की गई और यह कहा गया कि काम थाना के आदेश पर कराया जा रहा है।


अनिता देवी ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने पैतृक संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की अपील की है।

जमशेदपुर: झूठे आरोपों से प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप, 50 लाख मुआवजे की कानूनी नोटिस जारी

जमशेदपु: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के एक स्थायी कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह की ओर से अंशुमान भगत उर्फ बिनय पासवान को 50 लाख रुपये के मुआवजे की कानूनी नोटिस भेजी गई है।


नोटिस के अनुसार, अंशुमान भगत पर आरोप है कि उन्होंने व्यक्तिगत रंजिश और प्रतिशोध की भावना से मुकेश सिंह के विरुद्ध झूठे और निराधार आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की।


नोटिस में कहा गया है कि अंशुमान भगत ने पहले मुकेश सिंह की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और बाद में उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की झूठी शिकायतें दर्ज कराईं।

इससे संबंधित मामला सीतारामडेरा थाना में वर्ष 2025 में दर्ज हुआ था। जाँच के बाद पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट में आरोपों को असत्य पाया।

मुकेश सिंह ने कहा है कि इन घटनाओं से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान झेलना पड़ा। उन्होंने 15 दिनों के भीतर ₹50 लाख का मुआवजा न मिलने पर अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की चेतावनी दी है।




एग्रिको: एन.एम.एल. केरला पब्लिक स्कूल में वार्षिक “केरियर कार्निवाल 2025” का सफल आयोजन

एन एम एल केरला पब्लिक स्कूल एग्रिको जमशेदपुर के तत्वाधान में वार्षिक केरियर कार्निवाल 2025 का आयोजन दिनांक 11-10-2025 को किया गया । इसमें 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर तथा श्लोकोच्चारण के साथ कार्यकर्म का उद्घाटन किया गया । विद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शांता बैधनाथन थी। 


मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्राचार्या गुरमीत कौर ने बच्चों को उनकी उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन दिए। उसके बाद बाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एन एम एल केरला पब्लिक स्कूल के सुहानी शर्मा द्वितीय स्थान पर मानगो केरला पब्लिक स्कूल के सादाब साहिद तथा तृतीय स्थान पर केरला पब्लिक स्कूल कदमा के सृजीता दास रही । मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्या ने संयुक्त रूप से अव्वल बच्चों को मानपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम का संचालन जसलीन कौर ने की। पुरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संगीता सरकार, सुनीता चौधुरी, अंजलि सिंह, गुंजन मल्होत्रा, स्मिता मैम आदियों का काफी योगदान रहा।






चाईबासा:मंत्री दीपक बिरुवा ने रोल बॉल ग्राउंड का किया उद्घाटन

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के इनडोर स्टेडियम परिसर में रोल बॉल ग्राउंड का उद्घाटन हुआ, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दीपक बिरूवा और विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सह् समाजसेवी मुकुंद रुगंटा ने फीटा काटकर रोल बॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया।... मौके पर झारखंड रोल बॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी और कई मुख्य लोग मौजूद रहे।


मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा जिले के खिलाड़ियों और राॅल बॉल प्रेमियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा जो राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करेगी। 








Breaking