जमशेदपु: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के एक स्थायी कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह की ओर से अंशुमान भगत उर्फ बिनय पासवान को 50 लाख रुपये के मुआवजे की कानूनी नोटिस भेजी गई है।
इससे संबंधित मामला सीतारामडेरा थाना में वर्ष 2025 में दर्ज हुआ था। जाँच के बाद पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट में आरोपों को असत्य पाया।
मुकेश सिंह ने कहा है कि इन घटनाओं से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान झेलना पड़ा। उन्होंने 15 दिनों के भीतर ₹50 लाख का मुआवजा न मिलने पर अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की चेतावनी दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें