Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

नार्को टेररिज्म बड़ा खतरा, हर राज्य को बनानी होगी एसआईएः NIA के पूर्व डीजी दिनकर गुप्ता

प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 में नार्को टेररिज्म को विश्व के लिए बड़ा खतरा बताया। दिनकर गुप्ता के अनुसार, यह भारत की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है। इससे निपटने के लिए भ्रष्टाचार रोकना, जेलों में सुरक्षा बढ़ाना और एनआईए की तर्ज पर एसआईए का गठन करना आवश्यक है।



Smriti Mandhana के साथ वेडिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पहली बार नजर आए Palash Muchhal

Palash Muchhal Spotted: पलाश मुच्छल हाल ही में अपनी मां की हेल्थ प्रॉब्लम और क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी के पोस्टपोन होने के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर अपनी मां के साथ पब्लिक में दिखे।



नई दिल्ली: जैविक हथियारों पर मजबूत वैश्विक बायोसेक्योरिटी ढाँचा बनाने की आवश्यकता: विदेश मंत्री…

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को बायो-सिक्योरिटी को मजबूत करने और जैविक हथियार संधि (BWC) को और प्रभावी बनाने की जरूरत पर जोर दिया। यह संधि इस साल अपने 50 साल पूरे कर रही है।

वे नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन ‘50 Years of the Biological Weapons Convention: Strengthening Biosecurity for the Global South’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन उसे नियंत्रित करने वाले वैश्विक नियम इतने मजबूत नहीं हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को नए खतरे पैदा हो रहे हैं।

अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा, “BWC के 50 साल पूरे होने पर हम दोबारा याद दिलाना चाहते हैं कि बीमारी को कभी हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। बायोलॉजी का उद्देश्य शांति होना चाहिए, नुकसान नहीं।”



जयशंकर ने कहा कि BWC जीवन-विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और उसके दुरुपयोग के बीच एक सुरक्षा दीवार की तरह है। लेकिन यह सुरक्षा आगे आने वाले 50 वर्षों में कितनी मजबूत रहेगी, यह आज लिए जाने वाले फैसलों पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और उन्नत जैविक उपकरण अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते और आसानी से उपलब्ध हैं। इससे प्राकृतिक, दुर्घटनावश या जानबूझकर पैदा होने वाले बायोलॉजिकल खतरों में तेजी से वृद्धि हो सकती है। “ऐसे खतरे सीमाएं नहीं मानते और सिस्टम को जल्दी कमजोर कर सकते हैं,” उन्होंने कहा। उनके अनुसार, पब्लिक हेल्थ और नेशनल सिक्योरिटी गहराई से जुड़े हुए हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि ग्लोबल साउथ में स्वास्थ्य ढांचा, लैब सुविधाएं, निगरानी व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया अभी भी कमजोर हैं। 

उन्होंने इंडिया की वैश्विक हेल्थ लीडरशिप का जिक्र करते हुए बताया कि —

भारत दुनिया के 60% वैक्सीन बनाता है,

दुनिया की 20% जेनेरिक दवाएं भारत से आती हैं,

अफ्रीका की 60% जेनेरिक दवाएं भारत सप्लाई करता है,

भारत में करीब 11,000 बायोटेक स्टार्टअप हैं — जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है।

साथ ही उन्होंने ICMR, DBT लैब्स, BSL-3/4 सुविधाओं, डिजिटल हेल्थ और भारत के बड़े रिसर्च नेटवर्क का उल्लेख किया।

डॉ. जयशंकर ने Vaccine Maitri का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत ने करीब 300 मिलियन वैक्सीन डोज और मेडिकल सहायता 100 से अधिक देशों को भेजी। “ऐसे समय में वैश्विक सहयोग ही जीवन बचाता है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ समूहों द्वारा बायोलॉजिकल तकनीक का दुरुपयोग एक बड़ा उभरता खतरा है। “बायो-टेररिज़्म गंभीर मुद्दा है, फिर भी BWC के पास आज भी न तो कॉम्प्लायंस सिस्टम है, न स्थायी टेक्निकल बॉडी, और न ही वैज्ञानिक प्रगति पर नज़र रखने की औपचारिक व्यवस्था,” उन्होंने कहा।

जयशंकर ने BWC के आधुनिकीकरण की जरूरत दोहराई और कहा कि भारत हमेशा से मजबूत वेरिफिकेशन सिस्टम, कम्प्लायंस मैकेनिज़्म, और वैज्ञानिक प्रगति की सिस्टमेटिक रिव्यू की मांग करता आया है। उन्होंने भारत के नेशनल इंप्लीमेंटेशन फ्रेमवर्क का भी जिक्र किया, जिसमें हाई-रिस्क एजेंट की पहचान, डुअल-यूज़ रिसर्च की निगरानी, घटना प्रबंधन और लगातार प्रशिक्षण शामिल है।

उन्होंने बताया कि भारत Wassenaar Arrangement, MTCR और Australia Group जैसे वैश्विक नॉन-प्रोलिफरेशन प्लेटफॉर्मों में सक्रिय भूमिका निभाता है, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का बायो-सिक्योरिटी से खास संबंध है।

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा, “नियम तभी टिकते हैं जब देश उन्हें लगातार मजबूत करते रहें… हमें BWC का आधुनिकीकरण करना होगा, विज्ञान की रफ्तार के साथ चलना होगा और दुनिया की क्षमता बढ़ानी होगी ताकि सभी देश बायोलॉजिकल जोखिमों का पता लगा सकें, रोक सकें और समय पर जवाब दे सकें। भारत तैयार है।”

हाईटेक हुई रामनगरी, वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट और मॉडर्न स्टेशन ने बदली अयोध्या की तस्वीर

राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, शहर में आधुनिक परिवहन सुविधाएं विकसित की गई हैं। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम जंक्शन और आधुनिक सड़कें (जैसे रामपथ, भक्तिपथ) और ग्रीनफील्ड बाईपास अब अयोध्या को अधिक सुविधाजनक, तेज और आरामदायक बनाते हैं।



मुरादाबाद "मैं हार गया...": सुसाइड नोट के 481 शब्द और 4 बेटियों का दर्द, BLO की आत्महत्या की पूरी दास्तां

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दबाव में मुरादाबाद के शिक्षक सर्वेश सिंह ने की आत्महत्या। 3 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा, "मैं हार गया... जीना चाहता हूं, पर क्या करूं।" 2:40 मिनट के वीडियो में रोते हुए मांगी पत्नी से माफी। बीएलओ ड्यूटी और कार्यभार को लेकर पुलिस जांच जारी है।



वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, कोच गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच तनाव

भारत की टेस्ट और टी20 टीम का माहौल शानदार है लेकिन ये बात वनडे टीम के लिए नहीं कही जा सकती। हेड कोच गौतम गंभीर के संबंध रोहित शर्मा और विराट कोहली से जैसे होने चाहिए थे वैसे हैं नहीं।



लखनऊ में मास्टरमाइंड डॉक्टर शाहीन के घर NIA का छापा, पिता और भाई से पूछताछ

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोटकी सहआरोपी लखनऊ की डॉक्टर शाहीन के घर सोमवार दिन में काफी हलचल बढ़ गई। डॉक्टर शाहीन के घर एनआईए की टीम के पहुंचने से आसपास के लोग भी चौकन्ने हो गए।



कुचाई में वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल–ट्रैक्टर और देशी कट्ठा बरामद

दिनांक-01.12.2025 को कुचाई थाना, दलभंगा ओ०पी० क्षेत्र में प्रतिदिन की भांति वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु वाहन चेकिंग लगाया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लड़कों को एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल के साथ चेकिंग हेतु रोक कर, मोटरसाईकिल से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है और बताये कि इनके द्वारा एक और चोरी का मोटरसाईकिल एवं चोरी का ट्रैक्टर को छुपाकर रखा गया है। उक्त मोटरसाईकिल एव ट्रैक्टर को इन दोनों के निशान देही पर बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुछताछ के दौरान इन दोनों के द्वारा बताया गया कि इनके पास एक देशी कट्ट्ठा एवं गोली भी छुपाकर रखा गया है। जिसे भी निशान देही पर बरामद कर लिया गया है।




इस संबंध में कुचाई थाना (दलभंगा ओ०पी०) कांड सं0-48/2025, दि०-01.12.2025, 25 (1-बी) ए/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधि कर्मियों का नाम एवं पताः-

1. मंगल मुण्डा उर्फ चोड़े, उम्र करीब 23 वर्ष, पे० धनसिंह मुण्डा, सा०-कोरवा, टोला-बिरसिंह डीह, थाना-अड़की, जिला-खूंटी।

2. निरूद्ध बालक-01

बरामद सामानों की विवरणीः-

1. मोटरसाईकिल-02

2. ट्रैक्टर इंजन-01

3. देशी कट्ठा-01

4. जिंदा गोली-01

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला।

2. पुलिस निरीक्षक, सरायकेला अंचल।

3. पु०अ०नि० नरसिंह मुण्डा, थाना प्रभारी, कुचाई।

4. पु०अ०नि० रविन्द्र मुण्डा, ओ०पी० प्रभारी, दलभंगा ओ०पी०।

5. पु०अ०नि० कुंजल उरांव, दलभंगा ओ०पी० ।

6. पु०अ०नि० सामंत कु० दास, कुचाई थाना।

7. स०अ०नि० उपेन्द्र कुमार राय, दलभंगा ओ०पी० ।

8. कुचाईथाना एवं दलभंगा ओ०पी० सशस्त्र बल।

आदित्यपुर में मां मनसा देवी मंदिर तोड़ने पर बवाल, स्थानीय लोगों में आक्रोश

आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती मार्ग पर स्थित मां मनसा देवी मंदिर का छज्जा और चबूतरा रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि रेलवे ने पहले सीमांकन किया, इसके बावजूद मंदिर के बाहरी ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया, जो उनकी आस्था का केंद्र है।



स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मंदिर कई वर्षों पुराना है, जहां उनके पूर्वज भी पूजा-पाठ करते थे। अचानक मंदिर को क्षतिग्रस्त किए जाने से श्रद्धालुओं में गहरी मायूसी और आक्रोश है। मंदिर में पूजा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, और इस तरह की कार्रवाई उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन ने पहले आश्वासन दिया था कि मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा और रास्ता बगल से निकाला जाएगा। लेकिन अब मंदिर का आधा हिस्सा पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले इस मार्ग के दूसरी तरफ मां काली का एक और मंदिर था, जो रेलवे की हद में बताकर उसे भी तोड़ दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अंचल के अमीन और रेलवे के अधिकारियों द्वारा पूर्व में सीमांकन करके खंबा गाड़ा गया था। मगर सीमांकन होने के बाद मंदिर टूटना बेहद निंदनीय है। लोगों का कहना है कि जिस जगह मंदिर स्थापित है, वह जमीन अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है। सीमांकन के बावजूद इस तरह की कार्रवाई से लोगों में डर का माहौल है और उन्हें लगता है कि "रोड चोरी" के नाम पर उनकी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।

इस घटना के बाद स्थानीय निवासी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रेलवे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए।

 दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में धार्मिक स्थलों का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।











कुचाई के गाडाकुटी में ग्राम सभा की अनुमति बिना जमीन अधिग्रहण का आरोप, ग्रामीणों की बैठक में उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्राम सभा से बिना अनुमति लिए कुचाई गांव के टोला गाडाकुटी में जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध में ग्रामीणों के द्वारा गाडाकुटी बालुसोया गोडा पडीया में बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि हमेशा से हमारे गांव की जमीन हमसे बिना सहमति लीए अधिग्रहण कर लिया जाता है, सीईओ की मनमानी हम ग्रामीण नहीं चलने देंगे, आज बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि CO कुचाई को लिखित रूप से सुचना मांगने हेतु पत्र लिखा जाए, जिसमें

 1. जमीन अधिकरण क्यों किया जा रहा है, 

2. किसके आदेश पर जेसीबी चलाया जा रहा है समतलीकरण करने के लिए,

 3. कौन करवा रहा है बिना ग्राम सभा के अनुमति के,



 CO कुचाई के द्वारा सन्तुष्ट जनक जवाब न मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस बैठक में महासभा जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने कहा डीसी एवं सीओ पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आदिवासियों के कस्टोडियन गार्जियन है उनको आदिवासियों की जमीन का सुरक्षा करना है, अगर उनके द्वारा ही जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाने से पीछे नहीं हटेंगे, इस बैठक में निम्न ग्रामीण मौजूद हैं

मेनका सोय,जावनी सोय,सुनीता सोय,सांनति सोय, चांदमनी सोय,बिरांग सोय, रानी सोय,पुलो सोय,मेचो कुई,जोवना सोय, प्यारी माई सोय, फूलमनी सोय,मदन सिंह सोय, धनीराम सोय,डुबराय सोय,पांडु बांकिरा, साधुचरण सोय, श्याम बांकिरा,जयपाल सोय,सुमन सोय, नेपाल सोय,सोमा सोय,जादु सोय,लीदुन माई गागराई,रांसी सोय, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, श्याम सोय, मानसिंह बांकिरा आदि मौजूद रहे।

' ड्रामा नहीं डिलीवरी, नारा नहीं नीति चलेगी', संसद में पीएम मोदी का विपक्ष को दो टूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को देश को संबोधित किया और विपक्षी पार्टियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि लोगों के लिए फायदेमंद संसद सत्र चलाने पर ध्यान देना चाहिए।



हैदराबाद: 4 साल की मासूम को फर्श पर फेंककर कुचला, हैदराबाद के स्कूल में स्टाफ की हैवानियत

हैदराबाद में एक निजी स्कूल में 4 साल की बच्ची को स्कूल की सफाई कर्मचारी लक्ष्मी ने बेरहमी से पीटा। यह घटना स्कूल के वॉशरूम में हुई और कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। लक्ष्मी ने बच्ची पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसका बच्ची की मां (जो स्कूल में बस कंडक्टर है) से नौकरी को लेकर मनमुटाव चल रहा था।



दुमका: खाने के बिल को लेकर झगड़ा, फिर अंधाधुंध चली गोलियां…

झारखंड: दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल तब फैल गया जब देर रात कुसुमडीह गांव के पास राधिका होटल पर चार हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। खाने के बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक गोलियों की बरसात में बदल गया। शटर और शीशे छलनी हो गये, लेकिन खुशकिस्मती से कोई घायल नहीं हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि गोलीबारी दुमका पुलिस लाइन से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। होटल मालिक प्रतुल कुमार मंडल ने बताया कि दो दिन पहले बिल भुगतान को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ था। रविवार रात समझौता भी हो गया, फिर भी देर रात मुकेश यादव, बाबुल यादव, किशोर यादव और विक्रम दास गाड़ी से पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गये। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद है। घटना के बाद SDPO विजय कुमार महतो और थानेदार मौके पर पहुंचे और रात 2:30 बजे तक जांच चली। होटल मालिक की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। SP पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि “जो भी दोषी हैं, उनकी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।



साउथ: फेमस एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी…

साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत की है। नागा चैतन्य से तलाक के करीब चार साल बाद सामंथा ने सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग शादी कर ली। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस नई शुरुआत को आधिकारिक बना दिया। निजी और बेहद शांत वातावरण में हुई इस शादी में सामंथा लाल साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी में दुल्हन बनीं नजर आईं, जबकि राज पारंपरिक लुक में दिखे। तस्वीरों में कपल को मंदिर में रीति-रिवाज के साथ फेरे लेते, अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ थामे और अंगूठी पहनाते देखा जा सकता है, भले ही फोटोज थोड़ी ब्लर हैं, लेकिन दोनों की खुशी साफ झलकती है।



सामंथा की पोस्ट पर फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई है। श्रद्धा कपूर, कल्याणी प्रियदर्शन समेत कई सेलेब्स ने भी उन्हें शुभकामनायें भेजीं। सामंथा की पहली शादी नागा चैतन्य से 2017 में हुई थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं राज निदिमोरू की यह दूसरी शादी बताई जा रही है। नई जिंदगी की शुरुआत पर सामंथा के फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनका वेडिंग पोस्ट ट्रेंड कर रहा है।

कोलकाता में BLO का संग्राम…

कोलकाता में आज सुबह निर्वाचन आयोग के दफ्तर के बाहर बूथ लेवल अधिकारी BLO अपनी शिकायतों की चिंगारी लिये सड़कों पर उतर आये। एम.जी रोड की हवा में अचानक शोर गूंजा, “हम इंसान हैं, मशीन नहीं।” भीड़ बढ़ी, नारे तेज हुये और हालात इस कदर बिगड़ गये कि वहां तैनात पुलिस की सांसें भी लड़खड़ा गईं। हावड़ा से लेकर दमदम तक, बारासात से लेकर टॉलीगंज के गलियारों तक BLO का एक ही दर्द झलका, “SIR प्रक्रिया ने हमें अमानवीय तनाव में डाल दिया है।” यहां याद दिला दें कि बीते हफ्ते BLO ने राज्य निर्वाचन आयुक्त के दफ्तर में जबरन घुसने की कोशिश की थी। उस झड़प का धुआं अभी ठंडा नहीं हुआ कि नई आग भड़क उठी। इधर, तनाव बढ़ा तो चुनाव आयोग भी सख्त हुआ। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को भेजी चिट्ठी में निर्वाचन आयुक्त की सुरक्षा में चूक को “बेहद गंभीर” बताया गया। इस बीच BLO का दर्द शायद आयोग के कानों तक पहुंच गया। भारी काम के दबाव के बीच SIR की समयसीमा सात दिन बढ़ा दी गई। अब 11 दिसंबर तक चलेगी इन्युमरेशन, 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा मसौदा एवं 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची आयेगी।



राजधानी रांची में दिल दहला देने वाली वारदात…

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड स्थित हेहल टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर उसी हथियार से खुद का गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरोपी पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका ममता देवी और आरोपी लालू करमाली ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार विवाद बना रहता था। लालू करमाली हेहल टोल प्लाजा पर काम करता था और वहीं पास में उनका आवास था। सोमवार को पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आवेश में लालू ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। चोट गंभीर होने के कारण ममता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति ने भागने की बजाय उसी हथियार से खुद का गला काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और आरोपी के बयान के बाद कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं।



बांग्लादेश: पूर्व PM वेंटिलेटर पर

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। पार्टी नेताओं ने सोमवार को उनकी सेहत को लेकर गंभीर अपडेट साझा किया। खालिदा जिया को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण की वजह से उनके हृदय और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ा। हालत में सुधार न होने पर उन्हें चार दिन बाद कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया। BNP उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने पुष्टि की कि जिया की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने अस्पताल के बाहर कहा कि उनकी हालत बहुत खराब है। पूरे देश से प्रार्थना करने का अनुरोध करने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया को बताया कि जिया गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी देखभाल में स्थानीय डॉक्टरों के साथ विदेशी विशेषज्ञ भी जुटे हुये हैं। 80 वर्षीय खालिदा जिया पिछले कई वर्षों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं।



शुभमन की वापसी की आहट, हार्दिक पूरी तरह फिट…

भारतीय क्रिकेट के नये सूरज शुभमन गिल एक बार फिर मैदान की ओर लौटने को तैयार दिख रहे हैं। सोमवार को उन्हें बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया गया। यहां डॉक्टर, ट्रेनर और खेल विज्ञान विशेषज्ञ ने उनकी फिटनेस को आखिरी बार परखा। यानी, 9 दिसंबर से शुरू होने वाली SA T20 सीरीज में गिल की वापसी की उम्मीद फिर से जग चुकी है। यहां याद दिला दें कि कोलकाता टेस्ट के दौरान एक बाउंसर को खेलने में गिल की गर्दन झटके से घूम गई थी। मांसपेशियों में स्ट्रेन इतना गहरा था कि वह टेस्ट और वनडे, दोनों सीरीज से बाहर हो गये। सूत्रों के अनुसार, उन्हें एक स्पेशल इंजेक्शन दिया गया, 21 दिन रिहैब और खास एक्सरसाइज का कोर्स पूरा कराया गया। अब खेल विज्ञान टीम उनकी बल्लेबाजी के दौरान गतिशीलता, दर्द, झटके सहने की क्षमता सबका विस्तार से आकलन करेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उन्हें T20 खेलने की पूरी मंजूरी भी मिल गई है



भारत: WhatsApp यूजर्स के लिए अलर्ट! सरकार ने लागू किया नया नियम

भारत सरकार ने मैसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल के तरीके में बड़ा बदलाव कर दिया है। DoT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स ने आदेश जारी किया है कि WhatsApp Web, Telegram Web, Signal Desktop जैसे सभी वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म अब हर 6 घंटे में ऑटो-लॉगआउट होंगे। यानी चाहे आप भूल जायें या दूर चले जायें आपका वेब अकाउंट खुद-ब-खुद बंद हो जायेगा। सरकार का ये फैसला साइबर फ्रॉड रोकने के मकसद से लिया गया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक कई साइबर अपराधी बिना SIM के भी WhatsApp चलाते थे, जिससे धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई। अब सरकार चाहती है कि मैसेजिंग ऐप उसी SIM से बंधा रहे, जिससे अकाउंट रजिस्टर हुआ है। इसी वजह से वेब सेशन की लगातार SIM-वेरिफिकेशन अनिवार्य की जा रही है। नये नियम के मुताबिक हर 6 घंटे में वेब सेशन अपने-आप बंद हो जायेगा, मल्टी-डिवाइस फीचर SIM-बाइंडिंग के बाद सीमित हो जायेगा, अगले 90 दिनों में SIM का फोन में फिजिकल प्रेज़ेंस जरूरी होगा और कंपनियों को चार महीने के भीतर कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी।



हालांकि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इस कदम को सही बताया, लेकिन कई टेक कंपनियों का मानना है कि लगातार SIM चेकिंग से प्राइवेसी और मल्टी-डिवाइस का अनुभव बिगड़ेगा। इसके बावजूद सरकार साफ है कि असली यूजर को जोड़ना और फर्जीवाड़ा रोकना उसकी प्राथमिकता है। कुल मिलाकर, आने वाले महीनों में आपका चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है—सुविधा कम होगी, लेकिन सुरक्षा बढ़ेगी।

राँची: दूल्हे की मौत पर DGP गंभीर, रिपोर्ट तलब, दारोगा लाइन हाजिर

राँची : बीते 30 नवंबर को प्रकाशित समाचार “बारात रवाना होने से पहले दूल्हे ने दी जान, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप” को DGP तदाशा मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये तुरंत कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये हैं। DGP ने रांची प्रक्षेत्र के IG मनोज कौशिक को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की गहराई से जांच करें और तीन दिनों के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करें। लगाये गये आरोपों को गंभीर मानते हुये रांची पुलिस कप्तान को संबंधित पुलिस पदाधिकारी तुरंत लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। झारखंड पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या प्रताड़ना के आरोपों पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाये हुये है।



राँची: राजधानी में फायरिंग, कड़वाहट बनी खून की वजह…

राँची : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र की सीठियो बस्ती सोमवार रात अरसद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में ये बातें सामने आई है कि अरसद अंसारी और आरोपी तौसीफ अंसारी के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहा-सुनी शुरू हुई। लेकिन यह कहासुनी धीरे–धीरे कड़वाहट की आग में बदल गई और अचानक तौसीफ ने पिस्टल तानी और फायर कर दिया। गोली लगते ही अरसद लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धुर्वा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फरार हत्यारे की खोज में जुटी है। अरसद की मौत के बाद सीठियो बस्ती और आसपास का इलाका तनाव में है। लोगों में गुस्सा है कि एक छोटा सा विवाद कैसे बस्ती को गोलियों की दहशत में धकेल गया। परिजन बदहवास हैं और बस्ती में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि हालात न बिगड़ें।



सारंडा जंगल में जवान की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगा राज

झारखंड: चाईबासा जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में रविवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। सीआरपीएफ 134 बटालियन के 59 वर्षीय जवान भुलन राम की अचानक हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। वह रात में नक्सल विरोधी अभियान में ड्यूटी पर तैनात थे।

अचानक बढ़ी तबीयत खराब, रास्ते में ही टूट गई सांस: जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान भुलन राम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें तेज उल्टियां होने लगीं। मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत उन्हें बिसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।



एसपी ने की घटना की पुष्टि: चाईबासा एसपी अमित रेणू ने कहा कि एक जवान की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। घटना उस समय हुई जब पूरे इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।

बिहार का रहने वाला था जवान, साथी जवानों में शोक: मारे गए जवान भुलन राम बिहार के छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी थे। वह एसआई जीडी के पद पर कार्यरत थे। अचानक मौत की खबर से 134 बटालियन और उनके साथी जवानों में गहरा शोक है। अधिकारियों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

जमशेदपुर: वृद्धजन ही मेरे अभिभावक: ओल्ड एज होम में रानी ठाकुर का जन्मदिन

जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सहकारिता प्रकोष्ठ की सह-संयोजक डॉ. रानी ठाकुर ने अपना जन्मदिन बाराद्वारी ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच मनाया। उन्होंने सभी वृद्धजनों को फल, बिस्कुट व चॉकलेट वितरित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. ठाकुर ने कहा कि परिवार में अभिभावक न होने के कारण वे वृद्धाश्रम में रह रहे माता-पिता तुल्य बुजुर्गों को ही अपना अभिभावक मानकर हर वर्ष अपना जन्मदिन उनके साथ मनाती हैं।



Breaking