Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

भारत: WhatsApp यूजर्स के लिए अलर्ट! सरकार ने लागू किया नया नियम

भारत सरकार ने मैसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल के तरीके में बड़ा बदलाव कर दिया है। DoT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स ने आदेश जारी किया है कि WhatsApp Web, Telegram Web, Signal Desktop जैसे सभी वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म अब हर 6 घंटे में ऑटो-लॉगआउट होंगे। यानी चाहे आप भूल जायें या दूर चले जायें आपका वेब अकाउंट खुद-ब-खुद बंद हो जायेगा। सरकार का ये फैसला साइबर फ्रॉड रोकने के मकसद से लिया गया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक कई साइबर अपराधी बिना SIM के भी WhatsApp चलाते थे, जिससे धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई। अब सरकार चाहती है कि मैसेजिंग ऐप उसी SIM से बंधा रहे, जिससे अकाउंट रजिस्टर हुआ है। इसी वजह से वेब सेशन की लगातार SIM-वेरिफिकेशन अनिवार्य की जा रही है। नये नियम के मुताबिक हर 6 घंटे में वेब सेशन अपने-आप बंद हो जायेगा, मल्टी-डिवाइस फीचर SIM-बाइंडिंग के बाद सीमित हो जायेगा, अगले 90 दिनों में SIM का फोन में फिजिकल प्रेज़ेंस जरूरी होगा और कंपनियों को चार महीने के भीतर कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी।



हालांकि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इस कदम को सही बताया, लेकिन कई टेक कंपनियों का मानना है कि लगातार SIM चेकिंग से प्राइवेसी और मल्टी-डिवाइस का अनुभव बिगड़ेगा। इसके बावजूद सरकार साफ है कि असली यूजर को जोड़ना और फर्जीवाड़ा रोकना उसकी प्राथमिकता है। कुल मिलाकर, आने वाले महीनों में आपका चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है—सुविधा कम होगी, लेकिन सुरक्षा बढ़ेगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking