Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

शुभमन की वापसी की आहट, हार्दिक पूरी तरह फिट…

भारतीय क्रिकेट के नये सूरज शुभमन गिल एक बार फिर मैदान की ओर लौटने को तैयार दिख रहे हैं। सोमवार को उन्हें बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया गया। यहां डॉक्टर, ट्रेनर और खेल विज्ञान विशेषज्ञ ने उनकी फिटनेस को आखिरी बार परखा। यानी, 9 दिसंबर से शुरू होने वाली SA T20 सीरीज में गिल की वापसी की उम्मीद फिर से जग चुकी है। यहां याद दिला दें कि कोलकाता टेस्ट के दौरान एक बाउंसर को खेलने में गिल की गर्दन झटके से घूम गई थी। मांसपेशियों में स्ट्रेन इतना गहरा था कि वह टेस्ट और वनडे, दोनों सीरीज से बाहर हो गये। सूत्रों के अनुसार, उन्हें एक स्पेशल इंजेक्शन दिया गया, 21 दिन रिहैब और खास एक्सरसाइज का कोर्स पूरा कराया गया। अब खेल विज्ञान टीम उनकी बल्लेबाजी के दौरान गतिशीलता, दर्द, झटके सहने की क्षमता सबका विस्तार से आकलन करेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उन्हें T20 खेलने की पूरी मंजूरी भी मिल गई है



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking