Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

सरायकेला: विसर्जन के बाद आदित्यपुर स्वर्णरेखा नदी का हाल बेहाल, पूजा सामग्री से बढ़ा प्रदूषण

सरायकेला : विजयादशमी के बाद आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान एवं स्वर्णरेखा नदी के विसर्जन घाटों का हाल चिंताजनक रहा। प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ पूजा सामग्री भी बड़ी मात्रा में नदी में फेंक दी गई, जिससे नदी का जल प्रदूषित हो गया है।


नदी तट पर फूल-मालाओं, कपड़ों, प्लास्टिक और अन्य सामग्रियों का अंबार लग गया है। सफाईकर्मी और सामाजिक संगठन सफाई में जुटे हैं, लेकिन कचरे की मात्रा इतनी अधिक है कि घाटों को पूरी तरह साफ करना चुनौती बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कचरा डालने के लिए अलग स्थान निर्धारित किया था, बावजूद इसके विसर्जन करने वाले लोग सीधे नदी और घाट पर सामग्री छोड़कर चले गए। इससे न सिर्फ नदी का पानी दूषित हुआ है, बल्कि आसपास का वातावरण भी प्रदूषण की चपेट में आ गया है।

पर्यावरण प्रेमियों ने लोगों से आस्था के साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विशेष सफाई अभियान चलाकर घाटों की स्थिति सामान्य की जाएगी।

जमशेदपुर में ‘वॉक फॉर गजराज’ की शुरुआत, युवाओं ने दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

जमशेदपुर में दलमा वन प्राणी अश्रीनि और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के संयुक्त तत्वाधान में वॉक फॉर गजराज की शुरुआत कि गई, जो सोनारी वन भवन से डीएफओ सबा आलम ने फ्लैग ऑफ कर की वॉकठन को रवाना किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा लोग शामिल हुए, 5 किलोमीटर वॉकठन का उद्देश्य जंगल में रहने वाले जानवरों को बचाना और पर्यावरण को संरक्षण करना है l



जमशेदपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान फुटबॉलर से चैन लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिखाई बंदूक

जमशेदपुर कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड में मॉर्निंग वॉक कर रहे फुटबॉल खिलाड़ी रामदेव सिंह से चैन कि छिनतई हुई, बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर घटना को अनजाम दिया, वहीं इस घटना के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है l फिलहाल पुलिस अपराधी के धर पकड़ के लिए प्रयाश कर रहीl 




खरसावां: आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में खादी को अपनाएं – आमदा खादी पार्क से सोनाराम बोदरा की अपील

खरसावां के आमदा खादी पार्क परिसर पर स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खादी भंडार से खादी वस्त्र को खरीदारी की और सर्वप्रथम सौभाग्य भारत न्यूज़ सरायकेला खरसावां के संवाददाता सुशील कुमार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर खादी वस्त्र से बनाया हुआ कपड़ा देकर सम्मानित किया। 



साथ में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोगों को खादी वस्त्र से बनाया गया अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम  बोदरा ने कहा कि वोकल फॉर लोकल एक नई शुरुआत उन्होंने भारत वासीयों से अपील किया कि आइए हम सब सेवा पखवाड़ा में स्वदेशी अपनाए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। श्री बोदरा ने सभी से आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी के साथ चलकर देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना है साथ ही की स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनायें। आमदा के खादी भंडार में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो। अमित कैशरी, विश्वजीत प्रधान, प्रधान माटी सोय,होपना सोरेन, प्रशांत महतो, लादूराम हेंब्रम, विषकठ प्रधान, परेश प्रधान, जयचंद महतो, निरंजन तांती, सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग उपस्थित थे। 




जमशेदपुर की टीम बनी विजेता, समीर ब्रदर्स उपविजेता – भोया फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया में गांधी जयंती के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. वहीं कमेटी की ओर से विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया.


फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमशेदपुर एवं समीर ब्रदर्स के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जमशेदपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 71 हजार व उपविजेता रहे समीर ब्रदर्स की टीम को 51 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा महिला वर्ग में विजेता रहे एन एस एस जमशेदपुर की टीम को 14 हजार व उपविजेता रही ड्रैगन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए. समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है. आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं और बुलंदियों को छू रहे हैं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा,राहुल गोप जयसिंह बोदरा,दुम्बी हाईबुरू, धनेश्वर ईचागुटू, नागेंद्र पान,अरूण गोप, अनमोल ईचागुटू,आर्यन ईचागुटू, हेमंत ईचागुटु, प्रताप ईचागुटू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.




राजनगर के राजड़ गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी ने किया दुर्गा पूजा व आंगनबाड़ी कार्यक्रम का आयोजन

राजनगर प्रखंड के ग्राम राजड़ में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा विजयदशमी के बाद यानी एकादशी में धूमधाम से दुर्गा पूजा एवं आंगनबाड़ी का आयोजन किया गया। स्थापित 1942 को किया गया है।तालाब से लेकर मंदिर तक जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किये ।सभी श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि एवं रोग निवारण के लिए मन्नत मांगी।जो भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं मां उसे हर मनोकामनाएं पूरा करती है ।

भक्तों द्वारा माता को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार का करतब दिखाएं कोई भक्तों कांटों की सेज बनाकर सोए , नागफली कांटों पर , आग पर भी करतब दिखाये ,लेकिन दुर्गा मां कृपा से शरीर पर जख्म तो नहीं हुआ। दुर्गा मंदिर परिसर के सामने अंगुनमाड़ा के लिए अग्निकुंड बनाया गया , जिसकी लंबाई 10 फीट ,चौड़ाई 2 फीट ,गहराई 2 फीट था। पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु नंगे पांव दहकते अंगारों पर चले , लेकिन किसी के पांव में छाले तक नहीं हुआ। राजनगर प्रखंड के आसपास एवं दूरदराज से हजारों दर्शकगण देखने के लिए पहुंचे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष - प्रमोद कुमार प्रधान , सचिव- उत्तम प्रधान , कोषाध्यक्ष - बलराम प्रधान ,सदस्यगण - बैजनाथ प्रधान , अर्जुन प्रधान, विजय प्रधान, मंटू सरदार ,कृष्णा प्रधान ,बीरबल प्रधान , बैद्यनाथ प्रधान, निमाई प्रधान , बलराम प्रधान,निहाल प्रधान एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रह।

जमशेदपुर: वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह की पुस्तक ‘समय के साथ’ का लोकार्पण, विकासपरक पत्रकारिता पर संगोष्ठी”

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रज भूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, राजेंद्र विद्यालय के उपाध्यक्ष एस.के. सिंह और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह की पुस्तक ‘समय के साथ’ का शुक्रवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर हिंदी पत्रकारिता में विकासपरक रिपोर्टिंग का स्थान विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन मिलानी हॉल में किया गया। 

संगोष्ठी में विधायक सरयू राय ने कहा कि 12 या 14 पन्नों के अखबारों में कोई न कोई पन्ना ऐसा होता है, जिसमें विकासपरक खबरें होती हैं। समस्या और समाधान से संबंधित खबरों को भी उन्होंने विकासपरक रिपोर्टिंग का ही हिस्सा माना और बताया कि अगर हमें सूचना न मिले तो समस्या का समाधान कैसे हो, विकास कैसे हो। 

सरयू राय ने कहा कि अखबार में हर पाठक वर्ग के लिए कुछ न कुछ होता है। अखबार या पत्रिका के हर पन्ने में विकासपरक रिपोर्टिंग खोजना ठीक नहीं। लेकिन, आप जब अखबार को गौर से पढ़ेंगे तो आपको विकासपरक रिपोर्टिंग दिख जाएगी। यह खुशी की बात है कि जमशेदपुर के अखबारों में विकासपरक खबरों को तवज्जो दी जा रही है। 

सरयू राय ने कहा कि पहले के दौर की चीजें अलग थीं। अब के दौर की चीजें अलग हैं। पहले समाचार संकलन का तरीका अलग था, पाठकों का खबरों को लेकर टेस्ट अलग था, तकनीकी अलग थी। अब सारी चीजें बदल गई हैं। जाहिर है, जब चीजें बदली हैं तो इसका असर विकासपरक रिपोर्टिंग पर भी पड़ा है। पहले की तुलना में यह ज्यादा निखर कर सामने आई है। 

उन्होंने कहा कि कोई भी अखबार निरपेक्ष होकर कहीं की भी विकास की दिशा तय नहीं कर सकता। हां, अखबार विकास की दिशा की समीक्षा कर सकता है, मीमांसा कर सकता है। उन्होंने अपने दौर की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि उनसे बजट आदि पर लिखने के लिए टास्क दिया जाता था कि बजट कैसे बनता है, उसके तकनीकी पहलू क्या हैं, कैसे आम पाठक बजट में रुचि ले। 

प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा ने कहा कि भारत में हिंदी के अखबार सबसे ज्यादा विकासपरक खबरें चला रहे हैं। मोटे तौर पर भारतीय मीडिया में डेवलेपमेंटल न्यूज का शेयर लगभग 65 प्रतिशत है। जाहिर है, इतनी ज्यादा विकासपरक दुनिया के किसी देश में नहीं छपतीं।

न्यू इस्पात मेल के संपादक चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि विकासपरक पत्रकारिता आज के वक्त की जरूरत है। लेकिन हमें देखना होगा कि यह उपक्रम काफी खर्चीला है। 



चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने कहा कि छोटे गांव-तहसीलों से विकासपरक खबरें आती हैं लेकिन बड़े शहरों में इसका कई बार अभाव दिखता है। अब वक्त आ गया है कि सभी पत्रकारों को विकासपरक खबरों के लिए एकजुट होकर एक राय बनानी होगी। 



जनता दूल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आनंद सिंह को उनकी नई पुस्तक के लिए बधाई दी और इस बात का जम कर समर्थन किया कि विकासपरक पत्रकारिता हर मीडिया में होनी चाहिए। मंच संचालन चंद्रदीप पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अशोक गोयल ने किया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई 'प्रोजेक्ट उल्लास' के तहत आगामी दो दिवसीय शिविर के सफल आयोजन को लेकर बैठक

मिर्गी मरीजों के उपचार हेतु पटमदा सीएचसी में 9 और 10 अक्टूबर को शिविर प्रस्तावित, तैयारियों को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश


जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम की पहल प्रोजेक्ट उल्लास के अंतर्गत आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को एपिलेप्सी (मिर्गी) कैम्प का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), पटमदा में किया जाना है। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिविर में एम्स, नई दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शामिल होगी और मरीजों को उन्नत परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।  

उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट उल्लास का उद्देश्य है कि एपिलेप्सी (मिर्गी) के मरीजों को चिन्हित कर समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कैम्प के सफल संचालन हेतु सभी लॉजिस्टिक व्यवस्था समय पर सुनिश्चित हो। साथ ही, व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मरीजों को कैम्प से जोड़ने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण एवं चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, साथ ही मरीजों के लिए दवा वितरण, परामर्श एवं फॉलो-अप की समुचित व्यवस्था भी की जाए। एपिलेप्सी कैम्प के आयोजन से जिले के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा। कैम्प के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक न केवल इलाज करेंगे बल्कि जागरूकता एवं परामर्श भी देंगे, जिससे लोग समय रहते उचित उपचार प्राप्त कर सकें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा समेत अन्य स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेl



 

स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन संपन्न, 8 अक्टूबर से गोपाल मैदान में लगेगा मेला

जमशेदपुर : भारतीय विपणन विकास केन्द्र (CBMD) एवं स्वदेशी विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ।


भूमि पूजन पूर्वाह्न 10:30 बजे विधिवत रूप से किया गया। आयोजन समिति की ओर से सह संयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि आगामी 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर से स्वदेशी उत्पाद, हस्तशिल्प, घरेलू सामान, आयुर्वेदिक उत्पाद, वस्त्र, खानपान आदि की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।

मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं स्वदेशी उद्यमों को बढ़ावा देना और जनता को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। आयोजकों ने आमजन से स्वदेशी मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

ओडिशा: सड़क किनारे ट्रक रोक दौड़ कर आया ड्राइवर और महिला का अपहरण कर हो गया फरार, CCTV में तस्वीरें कैद

ओडिशा के भद्रक जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के पास स्थित चरम्पा आउटपोस्ट इलाके में एक महिला का एक ड्राइवर ने अपहरण कर लिया।



पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, कल (गुरुवार) रात भारी बारिश हो रही थी। महिला सड़क किनारे एक दुकान की छत के नीचे खड़ी थी, ताकि बारिश से बच सके। उस समय सड़क पर सन्नाटा था और कोई आसपास नहीं था।

इसी का फायदा उठाकर एक ट्रक ड्राइवर वहां आया, उसने पहले महिला को देखा और फिर जबरदस्ती उसे उठाकर अपने ट्रक में डाल लिया।

महिला चिल्लाती रही, लेकिन आसपास कोई नहीं होने की वजह से उसे कोई बचा नहीं सका। आरोपी ड्राइवर महिला को लेकर किसी अनजान दिशा में फरार हो गया।

घटना की पुष्टि तब हुई जब इलाके के एक CCTV फुटेज की जांच की गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अकेली दुकान के बरामदे में खड़ी है तभी एक ट्रक आकर रुकता है। ड्राइवर ट्रक से उतरकर महिला के पास जाता है और जबरन उसे उठाकर ट्रक में डाल देता है। यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर दोनों है।

घटना सामने आने के बाद भद्रक टाउन थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। अलग अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिले और आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।

पुलिस द्वारा जल्द से जल्द महिला को बचाने और आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

घटना के बाद से ही चारम्पा और आस-पास के इलाके में तनाव और चिंता का माहौल है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि देर रात एक अकेली महिला के साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव कैसे हो सकता है? पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी अब सवाल उठने लगे है कि जब यह कांड हुआ तब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को भनक कैसे नहीं लगी?

भद्रक में हुई यह घटना सिर्फ एक महिला का अपहरण नहीं, बल्कि समाज की उस कमजोर कड़ी को उजागर करती है, जहां निर्दोष और असहाय लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और पीड़िता को सुरक्षित वापस लाया जा पाता है या नहीं।

ओडिशा: विवाहित महिला से अफेयर के शक में युवक और दोस्त की खंभे से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल

विवाहित महिला से अफेयर के आरोप में युवक और दोस्त की खंभे से बांध कर पिटाई, आधा सिर मुंडवाकर,कालिख पोती, वीडियो वायरल


ओडिशा के भद्रक जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक और उसके दोस्त को विवाहित महिला से संबंध रखने के शक में गांव के बीचोंबीच पीटा गया, उनका आधा सिर मुंडवा कर उन्हें खंभे से बांध दिया गया।

ये पूरी घटना धामनगर ब्लॉक के दोबल के पास स्थित मुस्तफापुर पंचायत के ढीप बस्ती इलाके की बताई जा रही है।

इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक डर और बेबसी की हालत में हैं और गांव के कुछ लोग उसके मुंह पर कालिख पोत कर उन्हें पीट रहे हैं।

वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उनका आधा सिर जबरदस्ती मुंडवा दिया गया है और रस्सी से बांधकर खंभे से लटकाया गया है।

जानकारी के अनुसार, युवक पर आरोप है कि युवक का एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था। यह महिला उसी गांव या पास के किसी इलाके की बताई जा रही है।

युवक जब महिला से मिलने गया, तो कुछ लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर भीड़ ने ‘इज्जत बचाने’ के नाम पर उसे और उसके दोस्त को मिलाकर अमानवीय सजा दी।

भीड़ द्वारा सरेआम ‘सजा’ देना भारतीय कानून व्यवस्था के खिलाफ है।

मानवाधिकार संगठन हमेशा इस तरह की घटनाओं को कानून व्यवस्था की नाकामी बताते हैं। सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।






अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यालय ने भद्रक एसपी और आईजी को जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों की पहचान की जा रही है, और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


पुलिस हमेशा लोगों को सतर्क करती है कि मोबलिंचिंग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।

ऐसे मामलों में तुरंत कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए, न कि खुद सजा देना।


भद्रक के ढीप बस्ती की यह घटना न सिर्फ कानून का मज़ाक है, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता की भी निशानी है। प्रेम संबंध हो या गलतफहमी ,इन सब मामलों में सच्चाई सामने लाना कानून और जांच एजेंसियों का काम है, न कि गुस्साई भीड़ का। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और दोषियों को कब तक पकड़ा जाता है ।

गुड़ाबांदा प्रखंड के आकाशचिड़ा गाँव में रावण दहन का भव्य आयोजन, उमड़ा जनसैलाब

गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत आकाशचिड़ा गाँव में विजयादशमी के अवसर पर बिगत कल रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दुर्गा पूजा उत्सव के समापन के साथ ही ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान विशाल रावण का पुतला तैयार कर गाँव के केंद्रीय मैदान में दहन किया गया। पुतले में आतिशबाज़ी और पटाखों का विशेष प्रबंध किया गया था, जिसके चलते रावण दहन का नजारा देखते ही बन रहा था। जैसे ही पुतला आग की लपटों में घिरा, चारों ओर जय श्रीराम और जय माँ दुर्गा के जयघोष गूंज उठे।

इस अवसर पर करीब हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।  

गाँव के युवाओं और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल इसका आयोजन गाँव में उत्साह और भाईचारे का प्रतीक बनकर सामने आता है।





जमशेदपुर: दुर्गा विसर्जन के दौरान भुइयांडीह घाट पर राजनीति का रंग, विवाद ने पकड़ा तूल

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान शहर का माहौल उस समय गरमा गया जब भुइयांडीह घाट पर राजनीतिक रंग चढ़ गया। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे शिवशंकर सिंह के भाई राजेश सिंह उर्फ बम सिंह ने मूलचंद साहू पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने का गंभीर आरोप लगाया है।

राजेश सिंह ने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि विसर्जन के दौरान न केवल उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। लोग इसे आगामी चुनावी समीकरणों से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने माहौल को सामान्य बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।






बड़ा सिजुलता:: गौड़ सेवा संघ ने मनाया महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती

सरायकेला:: गौड सेवा संघ का 36 वां स्थापना दिवस सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ा सिजुलता पंचायत भवन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत समाज के झंडोत्तलन के साथ किया गया।

 इसके बाद भारत के दो महापुरुष महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया। इस दौरान समाज के पदाधिकारिओं द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित की गई। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष हरेकृष्ण प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती न केवल हमें अहिंसा और सच्चाई की राह पर चलने की याद दिलाती है, बल्कि शांति के पथ पर आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। आगे उन्होंने गाँधी जी के आदर्शों व सिद्धांतों को समाज के लोगों को अपने जीवन में अमल करने की बात कही। 

केंद्रीय सहसचिव नेबु महाकुड़ ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हमें सादगी ईमांदारी राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मिलता है। आगे उन्होंने समाज के लोगों को उनके आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अशोक प्रधान ने दी जबकि मंच का संचालन जिला सचिव मुरलीधर प्रधान ने की। 

स्व चतुर्भुज बारीक को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के समापन सत्र में गौड सेवा संघ के पूर्व केंन्द्रीय अध्यक्ष स्व चतुर्भुज बारिक जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनके पुण्य आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। विदित हो कि स्व चतुर्भुज बारीक जी का हाल ही में देहांत हो गया। वह चाईबसा कोर्ट में एक अच्छे वकील थे। इसके साथ साथ वह गौड़ सेवा संघ के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष थे, जिन्होंने जनहित में कई कार्य किए है, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 

मौके पर गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष हरे कृष्णा प्रधान, सह सचिव नेबू महाकुड़, जिलाध्यक्ष अशोक प्रधान,जिला सहसचिव मुरलीधर प्रधान,बड़ा सिजुलता ग्राम प्रधान अश्वनी महाकुड़,शरद चंद्र महाकुड़,बिष्णु महाकुड़,जेना प्रधान,श्यामल महाकुड़,परेश महाकुड़, मुरली महाकुड़, अरविन्द महाकुड,अंतर्यामी महाकुड़ ,नयन महाकुड़,शिवा महाकुड़, लवकूमार महाकुड़,प्रहलाद महाकुड,हरीश महाकुड़, विशाल बारिक, नरेश महाकुड़,जीत महाकुड़,मानस महाकुड़,प्रेम महाकुड़, अंकित बारिक समेत कई लोग उपस्थित थे।





नीमडीह से रघुनाथपुर जा रहे शराब विक्रेता की सड़क हादसे में मौत

सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव निवासी बीरबल गोराई उर्फ़ मांगुर की शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।



जानकारी के अनुसार, बीरबल गोराई अपनी मोटरसाइकिल (नंबर जेएच 09 एफ 4576) से रघुनाथपुर जा रहे थे। तभी टाटा-चांडिल-पुरुलिया मुख्य सड़क पर पुरुलिया की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीरबल गोराई गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूत्रों के अनुसार, बीरबल गोराई अपने गांव में देशी महुआ शराब की सप्लाई का व्यवसाय करते थे। इस हादसे के बाद उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण और परिजन सड़क सुरक्षा और अवैध शराब के मुद्दों को लेकर भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।






8-16 अक्टूबर तक गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित स्वदेशी मेला का हुआ भूमि पूजन

भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा दिनांक 08-16 अक्टूबर, 2025 तक गोपाल मैदान में आयोजित 18वें स्वदेशी मेला का भूमि पूजन आज मेला स्थल गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित नवलकिशोर पांडे के द्वारा भगवान विष्णु एवं भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ संपन्न हुआ। भूमि पूजन में यजमान के रूप में मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, राजकुमार साह, जे.के.एम. राजू उपस्थित थे। पूजन के पश्चात् यजमानों द्वारा नारियल तोड़कर अर्ध्य अर्पण कर स्टॉल निर्माण हेतु मेला स्थल पर मेला के सफल आयोजन के लिये महावीर पताका फहराया गया।




भूमि पूजन के अवसर पर संबोधित करते हुए मेला संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि जमशेदपुर के लिये स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में आयोजित होता है। जिसमें अपने देश में निर्मित विभिन्न तरह की दैनिक जीवन में उपभोग करने की स्वदेशी वस्तुयें लोगों के लिये एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाती है। मेले का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिये जागरूक एवं प्रेरित करना भी है जिससे भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके और अपने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।  

स्व.जा.म. के अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही स्टॉल निर्माण का कार्य अब प्रारंभ हो चुका है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेला में कई तरह के विशिष्ट स्टॉल, सास्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम उपलब्ध होंगे जो मेले का आकर्षण का केन्द्र बनायेगा।

इस अवसर पर मुरलीधर केडिया ने कहा कि देश में कई ट्रेड फेयर का आयोजन होता है परंतु स्वदेशी मेले ने पूरे देश भर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित किया है। स्वदेशी मेला के आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोग जिस निस्वार्थ भाव से लगते हैं उसके कारण यह मेला दिनों दिन यशस्वी होता जा रहा है और भविष्य में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमिताभ सेनापति, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, राजपति देवी, विकास साहनी, मुकेश ठाकुर, विकास जयसवाल, के.पी. चौधरी, अनिल राय, अभिषेक बजाज, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, रामेश्वर जी, आनंद मजुमदार, किरणजीत कौर, रविशंकर मिश्रा, अरविन्द कुमार, आदर्श कुमार, संदीप कुमार, रमेश कुमार, देव कुमार, अनिता सिंह, अभिमन्यु सिंह, कौशल किशोर, इत्यादि उपस्थित थे।

नारायण आईटीआई में गांधी-शास्त्री जयंती पर दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिला प्रमाणपत्र

नारायण आईटीआई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(बापू) एवं शास्त्री जी जयंती पर दिक्षांत समारोह आयोजित, डॉ. जटाशंकर पांडे ने दिए प्रेरक संदेश



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2025 को नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के स्किल इंडिया अभियान के निर्देशानुसार संस्थान में दिक्षांत समारोह भी मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के बल पर भारत को आज़ादी दिलाई। उनके विचार केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को प्रेरणा देते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन, निष्ठा और उनके ऐतिहासिक नारे “जय जवान,नारायण आईटीआई में गांधी-शास्त्री जयंती पर दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिला प्रमाणपत्र जय किसान” ने देशवासियों में आत्मनिर्भरता और देशभक्ति की नई ऊर्जा जगाई।

• डॉ. पांडे ने कहा कि आज के युवाओं को गांधी और शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। स्किल इंडिया अभियान का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि विद्यार्थी शिक्षा और कौशल के बल पर आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को प्रेरणादायी बना दिया। संस्थान परिसर में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य जयदीप पांडे, एडवोकेट निखिल कुमार, टाटा स्टील सेवानिवृत सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार सिंह ,शांति राम महतो,प्रकाश महतो, शुभम साहू, देवाशीष मंडल,पवन कुमार महतो,अजय मंडल, कृष्णा पद महतो,गौरव महतो,शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा आयोजन देशभक्ति और प्रेरणा के वातावरण में संपन्न हुआ।





बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री सोरेन के प्रयास से 13 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित लौटे..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: गुजरात की एक टाइल्स कंपनी में बंधक बनाए गए और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे बहरागोड़ा प्रखंड के 13 प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को सुरक्षित अपने घर लौट आए। घर वापसी पर श्रमिकों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रमिकों के परिजनों ने झामुमो के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद मांगी। कुणाल षाड़ंगी ने तुरंत इस मुद्दे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तुरंत गुजरात सरकार से संपर्क किया और सभी 13 प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घर लौटाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री के प्रभावी कदम के बाद सभी श्रमिक सुरक्षित अपने घर पहुंचे। श्रमिकों ने घर वापसी पर मुख्यमंत्री सोरेन, कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।घर लौटने के बाद मटिहाना गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने श्रमिकों और उनके परिजनों से मुलाकात की। श्रमिकों ने बताया कि कंपनी का सुपरवाइजर उन्हें लगातार प्रताड़ित करता था और कंपनी परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, जिससे वे बंधुआ मजदूर बन गए थे। उन्होंने किसी तरह मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी।सकुशल लौटे श्रमिकों में सुनील बेसरा,दासो टुडू, विकास मुंडा, गुना हांसदा, शिव सिंह, दूला हांसदा, स्वपन पातर, सोमू पातर,राजू मुंडा, आशीष नायक, खखन पातर, जोगी मुंडा और बुद्धदेव मुंडा शामिल हैं।

Breaking