श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज रोड स्थित मां मनसा देवी मंदिर परागण से माता दुर्गा देवी की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस धूम धाम से निकाला गया अच्छे बो छोर आबार होंबे के नारा के साथ ढोल नगरा ढाक बजा के शांति पूर्ण रूप से माता का प्रतिमा का विसर्जन किया गया आदित्यपुर 2 आर आई टी रोड नंबर 32 रायडी बस्ती घाट स्थित खरकई नदी पर
मुख्य रूप से उपस्थित थे पूजा समिति के संरक्षक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,रमेश बालमुचू,सरोज साहू,बिट्टू महतो, अनिमेस महतो,दीपू दास,कृष्ण महतो,गोलू पान,प्रकाश दास,हरि महतो,दीपक सरदार,सौरव पत्रों,वीर बहादुर महतो,तुरु महतो,मोहित कुमार,आदि पूजा समिति के सभी सदस्यों साथ ही युवा नेता स दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त जिला के पुलिस अधीक्षक, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी,सभी पत्रकार बंधु ,समाज सेवी एवं पूजा समिति के संचालक को धनयबाद दिया
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें