सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव निवासी बीरबल गोराई उर्फ़ मांगुर की शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बीरबल गोराई अपनी मोटरसाइकिल (नंबर जेएच 09 एफ 4576) से रघुनाथपुर जा रहे थे। तभी टाटा-चांडिल-पुरुलिया मुख्य सड़क पर पुरुलिया की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीरबल गोराई गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार, बीरबल गोराई अपने गांव में देशी महुआ शराब की सप्लाई का व्यवसाय करते थे। इस हादसे के बाद उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण और परिजन सड़क सुरक्षा और अवैध शराब के मुद्दों को लेकर भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें