Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के शासन गांव में विजयदशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर सिंदूर खेला में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की गई।पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर विदाई दी।ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन हर साल और भव्य रूप लेता जा रहा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया और गांव में भक्ति का विशेष वातावरण बना रहा। पूजा आयोजन को सफल बनाने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा शासन, परुलिया,जारूलिया,जम्हीरिया आदि गांव समिति और गांव के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि इसमें संस्कृति और एकता की झलक भी मिलती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking