चक्रधरपुर के एक युवक के साथ खूंटपानी ओपी के अंतर्गत चक्रधरपुर-खरसावां रोड स्थित पुरनियां हाई स्कूल के पास अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. युवक का नाम भागीरथ राव उर्फ रोहित है. बताया जाता है कि सोमवार रात करीब आठ बजे भागीरथ राव टाटा नगर से बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर लौट रहा था. इसी दौरान पुरनियां हाई स्कूल के पास ऑल्टो कार पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर जबरन बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही अपराधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद बंदूक दिखाकर दहशत फैलाते हुए मोबाइल फोन, नगदी व पेटीएम के माध्यम से रुपये लूट लिये. युवक किसी तरह जान बचाकर चक्रधरपुर के बोरदा के समीप पहुंचे और लोगों को मामले की जानकारी दी. इस घटना से चक्रधरपुर-खरसावां मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. शाम के बाद सफर करना जोखिमभरा हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 9 दिसंबर 2025
बुधवार, 3 दिसंबर 2025
चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड की अव्यवस्थाओं को लेकर रेलवे मंत्री को ज्ञापन, यात्रियों ने समयपालन व कोच बढ़ाने की मांग की
सरायकेला।चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलखंडों में यात्रियों की बढ़ती समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थिति सुधार की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में क्षेत्र में रेलसेवा तो बढ़ी है, लेकिन लेट-लतीफी, सफाई व्यवस्था, भीड़भाड़ और पर्याप्त सीट उपलब्ध न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड से रोजाना हजारों मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं आम यात्री आवाजाही करते हैं, लेकिन कई ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम होने से यात्रियों को मजबूरी में ओवरलोडेड डिब्बों में यात्रा करनी पड़ती है। कई बार ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों विलंब होती हैं, जिससे यात्रियों को आर्थिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।
मंगलवार, 4 नवंबर 2025
चक्रधरपुर में मालगाड़ी से चावल चोरी 22 बोरा बरामद।चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर घटना को अंजाम दीया।
चक्रधरपुर रेल मंडल के वेंस्ट केबिन आउटर स्थित दंदासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं। घटना स्थल पर लगभग 22 बोरा चावल बरामद हुई, जो डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी बोरियां चोरी हुई हैं।
शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025
बंडामुंडा में सीबीआई का छापा — आरपीएफ जवान 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
इस वक्त की बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा से आ रही है बंडामुंडा में सीबीआई का छापा पड़ा है. यहां पर एक आरपीएफ जवान को सीबीआई ने रिश्वत लेते धर दबोचा है. पिछले कुछ महीनो में सीबीआई की बंडामुंडा राउरकेला सेक्शन में यह तीसरी छापामारी है, जिसमें सीबीआई ने रेल कर्मी और RPF को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. ताजा मामले में आरपीएफ ने बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट पर तैनात RPF जवान को धर दबोचा है.
चक्रधरपुर रेलमंडल में एकबार फिर से आरपीएफ का चेहरा बेनकाव हुआ है। सीबीआई की टीम ने बंडामुंडा आरपीएफ जवान को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में प्लास्टिक, शीशा बोतल तथा कूड़े चुनने वाली एक महिला से RPF जवान रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. दरअसल बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में कूड़ा चुनने के एवज में बंडामुंडा आरपीएफ जवान मोहम्मद असरार कूड़ा चुनने वाली महिला से प्रति माह 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।
RPF जवान मोहम्मद असरार ने महिला से शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेने पहुंचा था। जिसके अनुसार कूड़ा चुनने वाली महिला ने शुक्रवार साढ़े 9 बजे राउरकेला के बिसरा चौक के पास जब मोहम्मद असरार पहुंचा तो उसे 15 हजार रुपए रिश्वत दिए। उस दौरान वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने आरपीएफ जवान मोहम्मद असरार को रिश्वत के 15 हजार रुपए के कामिकल लगे नोटों साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई द्वारा असरार को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम उसे साथ राउरकेला सीबीआई कार्यालय ले गयी है जहाँ उससे पूछताछ जारी है. मोहम्मद असरार पर बंडामुंडा में रिश्वत वसूली के गंभीर आरोप हैं. जिसके कारण सीबीआई ने उसे धर दबोचा है.
शुक्रवार, 12 सितंबर 2025
महालिमोरूप रेलवे स्टेशन में यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु डी आर एम को सौंपा गया ज्ञापन
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालिमोरूप रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुँचे मंडल प्रबंधक अरुण हुरिया को महालिमोरूप क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृतव में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में महालिमोरूप व आस पास गाँव के हेमसागर प्रधान, डा. भीम महतो, अनिरुद्ध प्रमाणिक, गुरुप्रसाद महतो, बरूण मंडल, बुद्धेश्वर् महाली , मुन्ना महली, राजेंद्र बेसरा,महेश्वर महली , त्रिलोचन प्रमाणिक, लक्ष्मी महली समेत कई लोग शामिल थे। ज्ञापन में महालिमोरूप रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य ,ग्राम प्रधान समेत 265 यात्रियों का हस्ताक्षर कराया गया है।
ज्ञापन में कहा गया कि महालिमोरूप रेलवे स्टेशन से होकर रोजाना सैकड़ों यात्री व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। इससे रेलवे को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद यहाँ के यात्री सुविधा की घोर अभाव है ।
एकमात्र यातायात का साधन पैसेंजर ट्रेन, विलंब से चलती है तो यात्रियों को होती है दिक्कत : पैसेंजर ट्रेन महालिमोरूप स्टेशन से होकर गुजरने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियों को ससमय नहीं चलाए जाने पर क्षेत्र के यात्रियों को काफी दिक्कत होती है जबकि यहाँ का एकमात्र यातायात का साधन पैसेंजर रेलगाड़ी ही है। यहाँ एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है।
आधा अधूरा फुट ब्रिज के कारण जान जोखिम में: स्टेशन में फुट ब्रिज की व्यवस्था तो है पर आधा अधूरा। यहां के प्लेटफार्म संख्या 1 , 2 और 3 में फुट ब्रिज है जबकि प्लेटफार्म संख्या चार के सातवां और आठवां रेल लाइन को आर पार करने के लिए ब्रिज की व्यवस्था ही नहीं है । इसके बावजूद इन दोनों पटरियों पर घंटों मालवाहक ट्रेनों को खड़ी कर दी जाती है , ऐसे परिस्थिति में मजबूरन यात्री जान को जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से आर-पार होते हैं। इससे आए दिन कभी भी कोई बड़ा दुर्घटना हो सकता है।
आपातकाल का विकल्प नहीं, अंडरग्राउंड पुल बेहद जरूरी: अंडरग्राउंड पुल महालिमोरूप स्टेशन के नजदीकी मुरुप रेलवे फाटक का लॉक स्टेशन मास्टर के कंट्रोल में होने के कारण गेटमैन आपातकाल की स्थिति में भी बंद फाटक को नहीं खोल सकते हैं। जिससे लोगों को आपातकाल में भी आवागमन में काफी दिक्कत होती है । यहां पर अंडरग्राउंड पुल का निर्माण करने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी व आवागम में सहूलियत होगी।
यात्री सुविधा का अभाव: इसके अलावे आवेदन में यात्री सुविधा हेतु स्टेशन के बाहर बने शौचालय को चालू करने, पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, बारिश से बचने हेतु पर्याप्त यात्री शेड की निर्माण करने, स्टेशन परिसर में पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली लाइट लगाने, बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था करने, स्वच्छता हेतु अच्छी साफ सफाई करवाने आदि समस्याओं का जिक्र किया गया है। बहरहाल, चक्रधरपुर के डी आर एम से महालिमोरूप स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों ने महालिमोरूप स्टेशन में यात्री सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
































