Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Chakradharpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chakradharpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

बंडामुंडा में सीबीआई का छापा — आरपीएफ जवान 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इस वक्त की बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा से आ रही है बंडामुंडा में सीबीआई का छापा पड़ा है. यहां पर एक आरपीएफ जवान को सीबीआई ने रिश्वत लेते धर दबोचा है. पिछले कुछ महीनो में सीबीआई की बंडामुंडा राउरकेला सेक्शन में यह तीसरी छापामारी है, जिसमें सीबीआई ने रेल कर्मी और RPF को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. ताजा मामले में आरपीएफ ने बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट पर तैनात RPF जवान को धर दबोचा है. 


चक्रधरपुर रेलमंडल में एकबार फिर से आरपीएफ का चेहरा बेनकाव हुआ है। सीबीआई की टीम ने बंडामुंडा आरपीएफ जवान को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में प्लास्टिक, शीशा बोतल तथा कूड़े चुनने वाली एक महिला से RPF जवान रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. दरअसल बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में कूड़ा चुनने के एवज में बंडामुंडा आरपीएफ जवान मोहम्मद असरार कूड़ा चुनने वाली महिला से प्रति माह 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

RPF जवान मोहम्मद असरार ने महिला से शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेने पहुंचा था। जिसके अनुसार कूड़ा चुनने वाली महिला ने शुक्रवार साढ़े 9 बजे राउरकेला के बिसरा चौक के पास जब मोहम्मद असरार पहुंचा तो उसे 15 हजार रुपए रिश्वत दिए। उस दौरान वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने आरपीएफ जवान मोहम्मद असरार को रिश्वत के 15 हजार रुपए के कामिकल लगे नोटों साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

सीबीआई द्वारा असरार को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम उसे साथ राउरकेला सीबीआई कार्यालय ले गयी है जहाँ उससे पूछताछ जारी है. मोहम्मद असरार पर बंडामुंडा में रिश्वत वसूली के गंभीर आरोप हैं. जिसके कारण सीबीआई ने उसे धर दबोचा है.






शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

महालिमोरूप रेलवे स्टेशन में यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु डी आर एम को सौंपा गया ज्ञापन

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालिमोरूप रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुँचे मंडल प्रबंधक अरुण हुरिया को महालिमोरूप क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृतव में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में महालिमोरूप व आस पास गाँव के हेमसागर प्रधान, डा. भीम महतो, अनिरुद्ध प्रमाणिक, गुरुप्रसाद महतो, बरूण मंडल, बुद्धेश्वर् महाली , मुन्ना महली, राजेंद्र बेसरा,महेश्वर महली , त्रिलोचन प्रमाणिक, लक्ष्मी महली समेत कई लोग शामिल थे। ज्ञापन में महालिमोरूप रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य ,ग्राम प्रधान समेत 265 यात्रियों का हस्ताक्षर कराया गया है।


ज्ञापन में कहा गया कि महालिमोरूप रेलवे स्टेशन से होकर रोजाना सैकड़ों यात्री व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। इससे रेलवे को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद यहाँ के यात्री सुविधा की घोर अभाव है । 

 एकमात्र यातायात का साधन पैसेंजर ट्रेन, विलंब से चलती है तो यात्रियों को होती है दिक्कत : पैसेंजर ट्रेन महालिमोरूप स्टेशन से होकर गुजरने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियों को ससमय नहीं चलाए जाने पर क्षेत्र के यात्रियों को काफी दिक्कत होती है जबकि यहाँ का एकमात्र यातायात का साधन पैसेंजर रेलगाड़ी ही है। यहाँ एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है।

आधा अधूरा फुट ब्रिज के कारण जान जोखिम में: स्टेशन में फुट ब्रिज की व्यवस्था तो है पर आधा अधूरा। यहां के प्लेटफार्म संख्या 1 , 2 और 3 में फुट ब्रिज है जबकि प्लेटफार्म संख्या चार के सातवां और आठवां रेल लाइन को आर पार करने के लिए ब्रिज की व्यवस्था ही नहीं है । इसके बावजूद इन दोनों पटरियों पर घंटों मालवाहक ट्रेनों को खड़ी कर दी जाती है , ऐसे परिस्थिति में मजबूरन यात्री जान को जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से आर-पार होते हैं। इससे आए दिन कभी भी कोई बड़ा दुर्घटना हो सकता है।


आपातकाल का विकल्प नहीं, अंडरग्राउंड पुल बेहद जरूरी: अंडरग्राउंड पुल महालिमोरूप स्टेशन के नजदीकी मुरुप रेलवे फाटक का लॉक स्टेशन मास्टर के कंट्रोल में होने के कारण गेटमैन आपातकाल की स्थिति में भी बंद फाटक को नहीं खोल सकते हैं। जिससे लोगों को आपातकाल में भी आवागमन में काफी दिक्कत होती है । यहां पर अंडरग्राउंड पुल का निर्माण करने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी व आवागम में सहूलियत होगी।

यात्री सुविधा का अभाव: इसके अलावे आवेदन में यात्री सुविधा हेतु स्टेशन के बाहर बने शौचालय को चालू करने, पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, बारिश से बचने हेतु पर्याप्त यात्री शेड की निर्माण करने, स्टेशन परिसर में पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली लाइट लगाने, बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था करने, स्वच्छता हेतु अच्छी साफ सफाई करवाने आदि समस्याओं का जिक्र किया गया है। बहरहाल, चक्रधरपुर के डी आर एम से महालिमोरूप स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों ने महालिमोरूप स्टेशन में यात्री सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।





Breaking