Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 13 नवंबर 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने संसद भवन का किया भ्रमण

श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 40 छात्रों ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में नागरिक चेतना जागृत करना और भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना था।




छात्रों ने लोकसभा और राज्यसभा की दीर्घाओं का अवलोकन किया तथा संसद भवन की ऐतिहासिक, स्थापत्य और सांविधानिक महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह शैक्षणिक यात्रा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों शालिनी ओझा, सुमित कुमार और डॉ. रिया बसु के नेतृत्व में संपन्न की जा रही है।

प्रभारी शिक्षक ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों में जिम्मेदार नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। यह पहल श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाते हैं और उन्हें सामाजिक जागरूकता की दिशा में प्रेरित किया जाता है।





खरसावां में डबल मर्डर का खुलासा — तीन गिरफ्तार, दोनों शव जंगल से बरामद

खरसावां थाना क्षेत्र के चैतनपुर गांव में अपहरण और हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

मामला थाना कांड संख्‍या 75/2025 दिनांक 12 नवंबर 2025 का है, जिसमें आवेदक भीम सरदार (उम्र 20 वर्ष, पिता ठाकुरा सरदार, निवासी चैतनपुर) ने अपने माता-पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों —

लोथो सरदार पिता स्व. बुधन सरदार,

गोन्दो सरदार पिता स्व. मंगल सरदार,

बुन्दिया सरदार पिता स्व. चाड़ा सरदार,

सभी निवासी चैतनपुर — को गिरफ्तार कर लिया।


तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत दंपती —

ठाकुर सरदार (46 वर्ष) एवं उनकी पत्नी चाँदमनी मुण्डा (41 वर्ष) के दफनाए गए शव रायजामा पहाड़ के पुण्डीलोवा जंगल से बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दोनों की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया था।

हत्या का कारण बताया गया कि मृतक ठाकुर सरदार ने आरोपियों के खेतों में पानी जाने से रोक लगाया था, जिससे विवाद बढ़ गया।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

समीर सवैया (अनु. पु. पदाधिकारी, सरायकेला),

नितिन कुमार सिंह (पु. नि. सरायकेला अंचल),

गौरव कुमार (थाना प्रभारी, खरसावां),

रमन कुमार विश्वकर्मा (आमदा ओ.पी. प्रभारी),

प्रकाश कुमार (पु. अ. नि.),

सहायक अवर निरीक्षक आनन्द कुमार, नागेश्वर सिंह मुण्डा,

खरसावां सेट दल, रिजर्व गार्ड खरसावां,

आरक्षी 604 ठाकुर हेम्ब्रम।

आदित्यपुर नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन निर्माण के विरोध में लोहरा परिवार ने सौंपा ज्ञापन

आदित्यपुर नगर निगम के नाम ज्ञापन कार्यपालक अभियंता नगर निगम आदित्यपुर भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता विशु महतो भी शामिल थे आदित्यपुर नगर निगम द्वारा ई निविदा आमंत्रण सूचना संख्या UDD/AMC /06/ 2025 -26, का Group No-02, दिनांक 11.09.2025 के रद्द करने के संबंध में








जमुना लोहरा पति स्व दुबराज लोहरा चुना भट्टा वार्ड संख्या 20 जिला सरायकेला खरसवां का निवासी हुँ आदित्यपुर नगर निगम द्वारा दिनांक 11.09.2025 में हम लोगों के जमीन पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का टेंडर निकाल दिया है | मेरे पति तथा उनके पूर्वजों सन् 1957 से इस जमीन पर रहते हुए आ रहे हैं तब आदित्यपुर पूरी तरह बसा नहीं था हमारे पूर्वजों इस जमीन पर कृषि तथा गर्मी के समय चुना भट्टा लगाया करते थे जो आज भी चालू है इस जमीन के कारण मेरे पति की हत्या कर दिया गया है उस वक़्त यह बिहार राज्य था हत्या के वक़्त तत्कालीन उपायुक्त सजल चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया था की उक्त जमीन हमे बंदोबस्ती कर दिया जायेगा लेकिन पति के हत्या के कारण डर से हम उक्त जमीन का बंदोबस्ती नही करा पाये उक्त भूमि पर सरकार द्वारा BPL केश नंबर 36 /78-89 केस भी किया गया है राज्य बनाम देवीलाल लोहरा था खाता संख्या 48 प्लॉट संख्या 1424 के अंदर 0.01/2 डी0 जमीन पर केस देवीलाल लोहरा, पिता बेजु लोहरा के नाम पर खुला था जिसमें आदेश दिया गया था अतिक्रमण अधिनियम में यह प्रावधान है की भूमिहीन कृषि मजदूर को 0.10 डि0 जमीन पर अतिक्रमण के लिए मुकदमा नही करके उसे नियमित कर दिया जाये अंचल अधिकारी तत्कालीन कगंलू उरांव अपने पत्र 1090 दिनांक 30.08.78 295 दिनांक 2/3/79 एवं 357 दिनांक 10.03.79 के द्वारा कहा है की यह सभी लोहरा बंधु 1/2 डि0 जमीन पर छोटा-छोटा झोपड़ी बनाकर रह रहे है, यह कृषक मजदूर है| आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सुखाड़ में यह लोग चुना भट्टा लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे है, उपायुक्त अपने पत्रांक1744 रा दिनांक 30-05-79 निर्देश दिया कि राज्य भूमि सुधार विभाग के पत्रांक -1173, दिनांक 07- 03-1979 के आलोक विपक्षी भूमिहीन है और उनके बंदोबस्त करने की अनुशंसा की है जिसकी छाया प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है|

 अतः श्रीमान से निवेदन है की आदित्यपुर नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये एवं भविष्य में भी उक्त स्थल पर किसी भी सरकारी योजना के प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये ताकि हम सभी लोहरा बंधु अपनी घर तथा जमीन बचा पाये मुख्य रूप से शिवनाथ लोहरा लूलू लोहरा विक्की लोहरा हृदय लोहरा विश्वनाथ लोहरा गुरुवारी देवी विष्णु लोहरा निर्मला देवी सुबोध लोहरा मिठु लोहरा बुतरू लोहरा कालीचरण लोहरा एवं लोहरा बंधु लोग उपस्थिति थे|

जमशेदपुर: एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, जमशेदपुर ने झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज दूसरे दिन एक कार्यशाला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय था "रक्तदान के बारे में मिथक और तथ्य"। यह कार्यशाला ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी।



कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री शक्ति धारी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर (नारायणा हेल्थ, जमशेदपुर) ने रक्तदान के महत्व और इसके बारे में फैली हुई मिथकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान के बारे में फैली हुई मिथकों को दूर करने का प्रयास किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती अनुपा सिंह उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है और हमें इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है।

श्री शक्ति धारी सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है, और यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन, उम्र, और स्वास्थ्य की जांच करना। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद भी कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं, जैसे कि पर्याप्त आराम करना और खूब पानी पीना।

कार्यशाला के अंत में, श्री शक्ति धारी सिंह ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रक्तदान करने के लिए शपथ ली और संकल्प लिया कि वे रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना था। हमें उम्मीद है कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।

सिर्फ दिल्ली नहीं, 200 जगह ब्लास्ट की थी साजिश, जनवरी से चल रही थी तैयारी

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसियों ने पाया है कि धमाका करने वाला ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था। सूत्रों के अनुसार, इस साजिश की तैयारी जनवरी से ही शुरू कर दी गई थी।



डॉ. शाहीन शाहिद खुलासा दो साल से जमा कर रही थी विस्फोटक

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूला कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक सामग्री जुटा रही थी। जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल तैयार किया था। इसमें पेशेवर और पढ़े-लिखे लोग शामिल थे। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा था।

फरीदाबाद से बरामद हुई दूसरी कार

पुलिस को शक था कि धमाके में दो कारों का इस्तेमाल हुआ था। बुधवार को हरियाणा के खंदावली गांव से लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10-CK-0458) बरामद की गई। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो धमाके में मारा गया था।

पीएम मोदी ने घायलों का हाल जाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से लौटने के बाद सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

देशभर में 200 बम धमाकों की साजिश

जांच एजेंसियों के अनुसार, यह ग्रुप केवल दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे देश में 200 आईईडी बम लगाकर हमले करने की तैयारी में था। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई रेलवे स्टेशन और मॉल थे। आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना ताकि उन्हें आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

सुसाइड ब्लास्ट नहीं था हमला

जांच में सामने आया कि कार ने किसी बिल्डिंग या व्यक्ति को टक्कर नहीं मारी। धमाका वाहन के भीतर ही हुआ। यह सुसाइड कार बॉम्बिंग नहीं थी। डॉ. उमर की पहचान के लिए डीएनए जांच जारी है। यहां याद दिला दें कि यह धमाका सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। पुलिस ने कहा कि कार में वही विस्फोटक सामग्री थी, जो 10 नवंबर को फरीदाबाद से जब्त की गई थी।

राँची: ABHA ID अब जरूरी, झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी पूरी तरह डिजिटल

राँची: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की नवंबर माह की समीक्षात्मक बैठक राज्य अभियान निदेशक बिद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक झारखंड राज्य मुख्यालय, नामकुम में हुई, जिसमें सभी 24 जिलों के मिशन अधिकारी शामिल हुए।



सभी जिलों को 100% HPR-HFR पूरा करने का निर्देश

श्री पंकज ने कहा कि मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी जिलों में 100 प्रतिशत Health Professional Registry (HPR) और Health Facility Registry (HFR) पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से पूरा होना चाहिए।


ABHA ID बनाना अब जरूरी

राज्य अभियान निदेशक ने बताया कि झारखंड के हर नागरिक का ABHA ID बनाना अनिवार्य है, क्योंकि आने वाले समय में सभी चिकित्सा सेवाएं इसी डिजिटल ID से जुड़ी होंगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि आम जनता में जागरूकता अभियान चलाकर ABHA ID निर्माण की रफ्तार बढ़ाएं।


NHRR डाटा सुधारने और नए लक्ष्य तय

बैठक में ABDM टीम ने दिसंबर माह के लिए नए लक्ष्य तय किए। सभी जिलों को दो दिनों के भीतर NHRR डाटा की कमियों को दूर कर सही रिपोर्ट राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया।


MODEL अस्पतालों में HMIS लागू करने का आदेश

श्री पंकज ने निर्देश दिया कि MODEL अस्पतालों में CDAC HMIS के सभी मॉड्यूल 30 नवंबर 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिए जाएं। इस कार्य के लिए CDAC को आवश्यक निर्देश दिए गए।


रांची सदर अस्पताल की सराहना

बैठक में रांची सदर अस्पताल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। श्री पंकज ने कहा कि अन्य जिलों को भी इसी तरह मिशन मोड में काम करना चाहिए।


स्थापना दिवस पर जनजागरण अभियान

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में ABHA ID निर्माण से जुड़ी दौड़, प्रतियोगिता और स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने में मददगार होंगे।


Wi-Fi सुदृढ़ीकरण और अस्पतालों में अनिवार्य HMIS

राज्य के सभी PMJAY अस्पतालों को ABDM-compliant HMIS अपनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जिलों में BSNL द्वारा Wi-Fi नेटवर्क को मजबूत करने की कार्रवाई की गई है।

नोएडा: खत्म हुआ निठारी हत्याकांड का अध्याय, 13 केसों में बरी होने के बाद जेल से रिहा हुआ सुरेंद्र कोली

नोएडा के निठारी हत्याकांड से जुड़े सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में बरी होने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। बच्चों की निर्मम हत्याओं के इस मामले ने देश को हिला दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सबूतों की कमी के कारण कोली को बरी कर दिया गया।



सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,

सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, परिवार के साथ उनका ये वीडियो भारत की मीडिया के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है जिन्होंने TRP के चक्कर में उनको जिन्दा मार डालने की खबर चला दीl



सरायकेला: प्रशिक्षु आईएएस की टीम को बीरबांस पंचायत भवन में दी गई गर्मजोशी के साथ विदाई

सरायकेला। आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया के क्षेत्र भ्रमण एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन का भौतिक जायजा लेने पहुंची प्रशिक्षु आईएएस की छह सदस्यीय टीम को बुधवार को बीरबांस पंचायत भवन में गर्म जोशी के साथ विदाई दी गई। 


इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस की टीम में शामिल आयुष सैनी, सोमेश सोनी, शोभिका पाठक, अजय काशीरराम, मकवाना भार्गव महेश कुमार एवं अक्षिता त्रिवेदी को प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया प्रवीण कुमार द्वारा शॉल ओढ़ाकर कर विदाई दी गई। मौके पर प्रतिनियुक्ति कर्मी शंकर सतपथी सहित अन्य सभी मौजूद रहे।











सरायकेला के दुधी गांव में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के लाभुकों का कराया गृह प्रवेश

झारखंड की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को सरायकेला प्रखंड के दुधी गांव में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया । इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा डीसी रानी हांसदा, एवं जिला परिषद के अन्य सदस्य मुखिया उपस्थित थे मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष ने सभी लाभुकों को घर की चाबी उपलब्ध कराई।




सरायकेला: श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया पोढ़ुआ अष्टमी; पूजे गए घर के प्रथम एवं दूसरे संतान,

सरायकेला। उत्कलीय परंपरा के अनुसार सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में पोढ़ुआ अष्टमी या प्रथमा अष्टमी श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः स्नान ध्यान कर घर के देव स्थान पर घर के प्रथम एवं द्वितीय संतान उपस्थित हुए।



जहां उनके माता-पिता की उपस्थिति में माता ने आरती उतार कर और तिलक लगाकर अपने प्रथम एवं द्वितीय संतान की पूजा अर्चना की। साथ ही सरसों के फूल से संवारा गया।

मौके पर नया वस्त्र देवता को अर्पित करते हुए वही वस्त्र उपहार स्वरूप प्रथम एवं द्वितीय संतान को पहनाया गया। इसके बाद अवसर के विशिष्ट व्यंजन के तहत घर में विशेष रूप से पकाए गए बीरी पीठा, बैगन भाजा, बैगन पुड़ा एवं सरसों के साग सहित अन्य पकाए गए सात्विक भोजन प्रथम एवं द्वितीय संतान को सेवन कराया गया। मान्यता रही है कि पोढ़ुआ अष्टमी पर घर के प्रथम एवं द्वितीय संतान के परंपरा अनुसार पूजन एवं सत्कार से घर में समृद्धि का वास होता है। और संतान परंपरा बनी रहने के साथ-साथ संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
















चांडिल: कपाली पुलिस ने चाकू की नोक पर जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे

सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने चाकू की नोक पर घर से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी फैयाज तबरेज (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता परवेज आलम,निवासी बंधुगोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेज दिया है,मामला बीते दिनों का है जब सरफुद्दीन मस्जिद के समीप रहने वाले मकसूद आलम के घर में उस समय अफरातफरी मच गई थी,जब दो युवक चाकू के बल पर घर की महिलाओं को धमकाकर घर में रखी अलमारी तोड़कर सोने की कान की बाली, चांदी की पायल और करीब पांच हजार रुपये नकद लेकर आरोपी छत के रास्ते पास की झाड़ियों में चोरी का सामान फेंककर भाग रहा था,तभी महिलाओं द्वारा चोर-चोर चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए, स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को चाकू समेत दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी,इसके बाद आरोपी को कपाली पुलिस के हवाले कर दिया गया,गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैयाज तबरेज के रूप में हुई है,पूछताछ में उसने कबूल किया कि चोरी की वारदात में उसका साथी पिंटा भी शामिल था,चोरी किए गए जेवर और नकद रुपये उसी के पास हैं फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।




श्रीनाथ विश्वविद्यालय में इको प्रिंट की उन्नत तकनीक और संभावनाओं पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स में “इको प्रिंट की उन्नत तकनीक और इसकी संभावनाएं” विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की सहायक प्रोफेसर सुश्री रिमी आदक और सुश्री दीपर्णा साहा द्वारा संचालित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को इको प्रिंटिंग की उन्नत पद्धतियों से अवगत कराना और इसे दृश्य कला में एक सतत तथा नवोन्मेषी माध्यम के रूप में समझना था।


सत्र की शुरुआत इको प्रिंटिंग के वैचारिक आधारों पर एक परिचयात्मक प्रस्तुति के साथ हुई। इसमें बताया गया कि कैसे पत्तों, फूलों, छाल और अन्य प्राकृतिक पदार्थों की सहायता से वस्त्रों और कागज़ पर पर्यावरण-सम्मत तरीके से आकर्षक पैटर्न तैयार किए जाते हैं। विशेषज्ञों ने कला में पर्यावरणीय जागरूकता के महत्व पर बल देते हुए यह भी कहा कि रचनात्मक प्रक्रियाओं को पर्यावरणीय नैतिकता और संसाधन संरक्षण से जोड़ना समय की आवश्यकता है।

सैद्धांतिक परिचय के पश्चात् दोनों प्रशिक्षकों ने प्रायोगिक और सहभागितापूर्ण कार्यशाला का संचालन किया, जिसमें छात्रों को विभिन्न उन्नत प्रयोगात्मक प्रक्रियाओं जैसे रेजिस्ट तकनीक और मल्टी-लेयर्ड कम्पोज़िशन विधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण टीम ने पिगमेंट ट्रांसफ़र और फाइबर इंटरैक्शन के वैज्ञानिक आधारों पर भी विस्तार से चर्चा की, जिससे कला और तकनीकी दोनों दृष्टिकोणों का समावेश हुआ।

सत्र के दौरान इको प्रिंटिंग के समकालीन कला और डिज़ाइन शिक्षा में उपयोगिता और संभावनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि इसका उपयोग टेक्सटाइल डिज़ाइन, सतही डिज़ाइन, फैशन इनोवेशन और फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं में व्यापक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक जहाँ एक ओर सौंदर्यबोध को विस्तार देती है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरणीय जागरूकता को भी बढ़ावा देती है, जो सतत कला शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सत्र में स्नातक स्तर के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए और पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेते रहे। कलात्मक माहौल ने उन्हें सामग्री प्रयोग, स्थिरता और सृजनात्मक प्रक्रिया पर गंभीरतापूर्वक चिंतन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान तैयार किए गए कार्यों में तकनीकी दक्षता और वैचारिक समझ दोनों का प्रभाव देखने को मिला।

कार्यक्रम के आखिरी में खुले संवाद और फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने इस उभरती हुई कला विधा से रूबरू होने पर संतोष व्यक्त किया जो कला, विज्ञान और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को एक साथ जोड़ती है। समग्र रूप से, सुश्री रिमी आदक और सुश्री दीपर्णा साहा द्वारा संचालित यह इको प्रिंट कार्यशाला स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स के शैक्षणिक और रचनात्मक विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई। इसने विश्वविद्यालय में नवाचार, स्थायित्व और अंतर्विषयक शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।





चाईबासा में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, ₹20 लाख की शराब बरामद

 चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के झींकपानी थाना अंतर्गत चडाबासा गांव से उत्पाद विभाग में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया । जिसमें सैकड़ो लीटर तैयार अवैध शराब, रैपर, ढक्कन, खाली बोतल, स्प्रीट समेत अन्य भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए चाईबासा उत्पादन आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर झींकपानी थाना अंतर्गत चाडाबासा गांव में गुरुवार सुबह 4 बजे उत्पाद विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची ।




काफी खोजबीन के बाद एक पुराने घर में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री के रूप में बरामद किया गया। वहां से 101 पेटी तैयार अवैध शराब, 500 लीटर अवैध शराब बनाने के लिए रखा स्प्रिट , हजारों खाली बोतल, ढक्कन, रैपर आदि बरामद की गई । सभी सामग्री को जप्त कर कार्यालय लाया गया। हालांकि घटनास्थल मिनी फैक्ट्री में कोई व्यक्ति नहीं मिले। लेकिन उनके मालिक का पता लगाया जा रहा है जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टा मनोज साहनी और हरीश बेहरा नामक व्यक्ति की जानकारी मिली है। उनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाईबासा जिला में किसी भी हालत में अवैध शराब का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। विभाग पूरी तरह मुस्तैद है, आज जो अवैध शराब बरामद किया गया है उन्हें बाजार में ही बेचा जाने वाले था। जप्त अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 20 से 22 लाख रुपए हो सकती है।





आदित्यपुर में झारखंड स्थापना दिवस पर संगीतमय संध्या, लोक संस्कृति और एकता का हुआ शानदार प्रदर्शन

आदित्यपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आदित्यपुर स्थित इमली चौक के समीप फुटबॉल ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय जनभागीदारी रही। इस अवसर पर लाइव वाद्य संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का उत्सवपूर्वक प्रदर्शन किया गया।






इस कार्यक्रम में झारखंड की पारंपरिक लोक कलाओं, नृत्य और संगीत का अद्वितीय संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने झारखंड की संस्कृति और एकता का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए लोगों को बधाई दी।

संध्या कार्यक्रम में उपायुक्त नितीश कुमार, एसपी मुकेश कुमार लुणायत सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें।












वाराणसी: एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी : मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच उड़ान के दौरान बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एयरलाइन प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तुरंत वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट मोड

सूचना मिलते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया। सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) और CISF की टीमों ने विमान की गहन जांच शुरू की।

एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा, “विमान को अब सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी है।”


धमकी के स्रोत की जांच शुरू

अधिकारियों ने धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया,

“वाराणसी जाने वाली हमारी उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को सूचित किया गया और सभी सुरक्षा उपाय लागू किए गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी जांचें पूरी होने के बाद उड़ान को परिचालन के लिए छोड़ा जाएगा।”

फिलहाल यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की परीक्षा जरूर ले ली है।

दिल्ली :PM मोदी ने ली CCS बैठक, दिल्ली ब्लास्ट को माना जघन्य आतंकी घटना; आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का लिया प्रण

दिल्ली :-राजधानी में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में सीसीएस की अहम बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ब्लास्ट के दोषी आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का प्रण लिया। साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीसीएस के बाद कैबिनेट की भी बैठक हुई। इस दौरान दिल्ली ब्लास्ट पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के साथ दिल्ली ब्लास्ट पर 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। 


दिल्ली पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक: सीसीएस के बाद प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में लाल किला ब्लास्ट और आतंकियो के धर पकड़ के बारे में बातचीत हुई। यह टेरर माडयूल इंटरस्टेट होने की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम और इस नेक्कस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई। कैबिनेट ने बैठक के बाद कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस: कैबिनेट मीटिंग के दौरान आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस की बात हुई। कैबिनेट ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। भारतीय सेना की एक्सरसाइज़ कमांडर्स के स्टेटमेंट से पाकिस्तान में ख़ौफ़ का माहौल है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पाकिस्तान को इस बात का डर है कि इस act of war का बदला लेने के लिए भारत, ऑपरेशन सिंदूर 2.0 कर सकता है। मोदी सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया है। सरकार ने कहा है कि आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान जल्द की जाएगी। आतंकियों को आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा।

चांडिल के चैनपुर हाई स्कूल में चोरी, ₹60 हजार नकद और 7 टैबलेट लेकर फरार हुए चोर

चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर हाई स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर स्कूल के ऑफिस कक्ष से लगभग ₹60,000 नगद और 7 टैबलेट चोरी कर ले गए। चोरी के बाद अपराधियों ने स्कूल में लगे CCTV कैमरे को भी उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।




सुबह जब स्कूल के कर्मचारी पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत चांडिल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में लगे अन्य CCTV कैमरों की जांच की जा रही है।

स्कूल प्रबंधन ने आशंका जताई है कि चोरों को स्कूल परिसर की जानकारी पहले से थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने रात के समय गश्ती बढ़ाने की मांग की है।











चांडिल–कांड्रा मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति से भड़का जनाक्रोश, हेमंत सोरेन का पुतला दहन

चांडिल: प्रखण्ड अंतर्गत चांडिल से काण्ड्रा जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को रोजाना जान हथेली पर रखकर गुजरना पड़ता है। जगह-जगह छोटे बड़े जानलेवा गड्ढों और धूल-मिट्टी के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।




ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्थानीय विधायक सविता महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

 किया। इस दौरान सड़क पर पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह सड़क चांडिल की “लाइफ लाइन” मानी जाती है, लेकिन वर्षों से इस सड़क की दुर्दशा बहुत ही दनियो बनी हुई है।

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव वासुदेव महतो के नेतृत्व में आयोजित इस पुतला दहन कार्यक्रम में लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।











Breaking