आदित्यपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आदित्यपुर स्थित इमली चौक के समीप फुटबॉल ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय जनभागीदारी रही। इस अवसर पर लाइव वाद्य संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का उत्सवपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में झारखंड की पारंपरिक लोक कलाओं, नृत्य और संगीत का अद्वितीय संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने झारखंड की संस्कृति और एकता का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए लोगों को बधाई दी।
संध्या कार्यक्रम में उपायुक्त नितीश कुमार, एसपी मुकेश कुमार लुणायत सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें