आदित्यपुर नगर निगम के नाम ज्ञापन कार्यपालक अभियंता नगर निगम आदित्यपुर भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता विशु महतो भी शामिल थे आदित्यपुर नगर निगम द्वारा ई निविदा आमंत्रण सूचना संख्या UDD/AMC /06/ 2025 -26, का Group No-02, दिनांक 11.09.2025 के रद्द करने के संबंध में





जमुना लोहरा पति स्व दुबराज लोहरा चुना भट्टा वार्ड संख्या 20 जिला सरायकेला खरसवां का निवासी हुँ आदित्यपुर नगर निगम द्वारा दिनांक 11.09.2025 में हम लोगों के जमीन पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का टेंडर निकाल दिया है | मेरे पति तथा उनके पूर्वजों सन् 1957 से इस जमीन पर रहते हुए आ रहे हैं तब आदित्यपुर पूरी तरह बसा नहीं था हमारे पूर्वजों इस जमीन पर कृषि तथा गर्मी के समय चुना भट्टा लगाया करते थे जो आज भी चालू है इस जमीन के कारण मेरे पति की हत्या कर दिया गया है उस वक़्त यह बिहार राज्य था हत्या के वक़्त तत्कालीन उपायुक्त सजल चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया था की उक्त जमीन हमे बंदोबस्ती कर दिया जायेगा लेकिन पति के हत्या के कारण डर से हम उक्त जमीन का बंदोबस्ती नही करा पाये उक्त भूमि पर सरकार द्वारा BPL केश नंबर 36 /78-89 केस भी किया गया है राज्य बनाम देवीलाल लोहरा था खाता संख्या 48 प्लॉट संख्या 1424 के अंदर 0.01/2 डी0 जमीन पर केस देवीलाल लोहरा, पिता बेजु लोहरा के नाम पर खुला था जिसमें आदेश दिया गया था अतिक्रमण अधिनियम में यह प्रावधान है की भूमिहीन कृषि मजदूर को 0.10 डि0 जमीन पर अतिक्रमण के लिए मुकदमा नही करके उसे नियमित कर दिया जाये अंचल अधिकारी तत्कालीन कगंलू उरांव अपने पत्र 1090 दिनांक 30.08.78 295 दिनांक 2/3/79 एवं 357 दिनांक 10.03.79 के द्वारा कहा है की यह सभी लोहरा बंधु 1/2 डि0 जमीन पर छोटा-छोटा झोपड़ी बनाकर रह रहे है, यह कृषक मजदूर है| आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सुखाड़ में यह लोग चुना भट्टा लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे है, उपायुक्त अपने पत्रांक1744 रा दिनांक 30-05-79 निर्देश दिया कि राज्य भूमि सुधार विभाग के पत्रांक -1173, दिनांक 07- 03-1979 के आलोक विपक्षी भूमिहीन है और उनके बंदोबस्त करने की अनुशंसा की है जिसकी छाया प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है|
अतः श्रीमान से निवेदन है की आदित्यपुर नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये एवं भविष्य में भी उक्त स्थल पर किसी भी सरकारी योजना के प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये ताकि हम सभी लोहरा बंधु अपनी घर तथा जमीन बचा पाये मुख्य रूप से शिवनाथ लोहरा लूलू लोहरा विक्की लोहरा हृदय लोहरा विश्वनाथ लोहरा गुरुवारी देवी विष्णु लोहरा निर्मला देवी सुबोध लोहरा मिठु लोहरा बुतरू लोहरा कालीचरण लोहरा एवं लोहरा बंधु लोग उपस्थिति थे|
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें