वाराणसी : मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच उड़ान के दौरान बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एयरलाइन प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तुरंत वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट मोडसूचना मिलते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया। सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) और CISF की टीमों ने विमान की गहन जांच शुरू की।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा, “विमान को अब सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी है।”
धमकी के स्रोत की जांच शुरू
अधिकारियों ने धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया,
“वाराणसी जाने वाली हमारी उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को सूचित किया गया और सभी सुरक्षा उपाय लागू किए गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी जांचें पूरी होने के बाद उड़ान को परिचालन के लिए छोड़ा जाएगा।”
फिलहाल यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की परीक्षा जरूर ले ली है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें