Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

आसनसोल: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुरे राज्य भर मे भाजपा ने किया रन फोर यूनिटी का आयोजन

आसनसोल: देश के लौह पुरुष के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की शुक्रवार को 150वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुरे देश मे मनाया जा रहा है, इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाती है और कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को एकता की शपथ भी दिलाती है, पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में मौजूद लोगों को ‘‘एकता की शपथ” दिलाई. जिसकी तसवीरें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के तमाम जिलों मे देखने को मिली, एक तरफ जहाँ कोलकाता के मुरलीधरण सेन रोड मे भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार, भाजपा के राज्य कमिटी सदस्य राहुल सिन्हा, सुनील बंसल, अमिताभ चक्रवर्ती सहित कई अन्य भाजपा कर्मियों और नेताओं ने रन फोर यूनिटी कार्यक्रम मे भाग लिया तो वहीं आसनसोल मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा राज्य कमिटी सदस्य कृषनेन्दु मुखर्जी सहित भाजपा के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य सहित कई अन्य भाजपा के नेताओं और कर्मियों ने रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का मोर्चा संभाला और चित्रा मोड़ से लेकर भगत सिंह मोड़ तक सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता की दौड़ लगाई, इस दौरान भाजपा विधाइका अग्निमित्रा पॉल ने कहा की आज के दिन पुरे देश के लोग

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, उनको याद कर रहे हैं, भाजपा भी इस दिन को बहोत ही हर्षोल्लास के साथ मना रही है, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके पार्टी के तमाम नेता और कर्मी एक साथ एक जगह जुटे हैं और एकता की दौड़ लगा रहे हैं, यह दौड़ आने वाले समय मे पुरे देश मे एकता और अखंडता का संदेश देगी.

वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया

आईसीसी मह‍िला व‍िश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में भारत ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 5 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने लीग स्टेज की हार का हिसाब सेमीफाइनल में कंगारुओं को हराकर किया. पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रुक चुका है.

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम की तरफ से एलिसा हीली का बल्ला नहीं चला लेकिन फीबी लिचफील्ड ने बल्ले से गदर काट दिया. उन्होंने 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम के स्कोर को 338 तक पहुंचाकर जीत की नींव रख दी थी.



ड्राइविंग लाइसेंस लेने वाले जाग जाये, तुरंत कर लें ये काम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को तुरंत अपडेट करें। लाइसेंस से जुड़ा गलत, बंद या लिंक नहीं किया गया नंबर होने पर आपको चालान, जुर्माने की नोटिस या लाइसेंस रिन्यूअल जैसी महत्वपूर्ण सूचनायें नहीं मिलेंगी। मंत्रालय की प्रणाली सभी आधिकारिक संदेश केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजती है। पुराना नंबर होने पर सिस्टम कोई अलर्ट या नोटिस नहीं भेज पायेगा, जिससे रिन्यूअल में देरी या लाइसेंस सस्पेंशन जैसी समस्यायें हो सकती हैं। बुजुर्ग परिवारजनों के लाइसेंस का नंबर भी जांचें और अपडेट करें, ताकि उन्हें समय पर जरूरी सूचना मिलती रहे।

ऐसे मोबाइल नंबर अपडेट करें: Parivahan पोर्टल: parivahan.gov.in या अपने राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जायें। ड्राइविंग लाइसेंस सर्विसेस में जायें। ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प चुनें। आवश्यक विवरण भरें और OTP से वेरिफाई करें।कन्फर्मेशन सेव कर लें।

रात में बार-बार पेशाब आने की परेशानी, इसकी असली वजह ?

कभी-कभी जिंदगी की सबसे छोटी-सी परेशानी भी हमारी सबसे गहरी नींद छीन लेती है। रात के सन्नाटे में जब बार-बार नींद टूटे और हर बार टॉयलेट तक जाना पड़े, तो यह सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि शरीर का एक मूक संकेत है कि कुछ तो गड़बड़ है। रात में बार-बार पेशाब आने की परेशानी केवल बढ़ती उम्र की देन नहीं है। गलत समय पर पानी पीना, दिनभर पर्याप्त पानी न पीना, कैफीन या अल्कोहल का सेवन, यह सब मिलकर शरीर की उस लय को बिगाड़ देते हैं जो दिन और रात के बीच संतुलन बनाये रखती है। परिणाम, नींद का टूटना, सुबह की थकान और दिनभर सुस्ती से भरी आंखें। रांची BAU के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. उमा शंकर वर्मा कहते हैं, “आधुनिक विज्ञान, हेम्यिपैथ और आयुर्वेद दोनों के अनुसार, अगर आप अपने दिन का 70% पानी दोपहर तक पी लेते हैं, तो आपकी किडनी दिन में सक्रिय रहती है और रात में उसे आराम का मौका मिलता है। यही आदत आपकी नींद को गहराई देती है और किडनी को स्वस्थ रखती है।”

क्यों होती है यह परेशानी?: 50 की उम्र के बाद शरीर में वैसोप्रेसिन हार्मोन का स्तर घटने लगता है। यही हार्मोन रात में पेशाब को नियंत्रित करता है। जब इसका संतुलन बिगड़ता है, तो किडनी धीमी पड़ जाती है, ब्लैडर ज्यादा संवेदनशील हो जाता है और नतीजा, रात दर रात टॉयलेट की अनचाही यात्रायें करनी पड़ी है। कई बार लोग इसका उपाय कम पानी पीकर या नींद की गोलियों से ढकने की कोशिश करते हैं। पर यह राहत नहीं, धीरे-धीरे नुकसान की शुरुआत है, किडनी, खून और दिमाग, तीनों पर इसका असर होता है।

रात में बार-बार पेशाब आने की 5 बड़ी गलतियां: शाम के बाद बहुत पानी पीनाः यह सोचकर कि शरीर डिटॉक्स होगा, हम शाम को ज्यादा पानी पी लेते हैं। लेकिन इसी वक्त किडनी आराम की तैयारी में होती है। ज्यादा पानी ब्लैडर को मजबूर करता है, और नींद टूट जाती है।

रात में तरल चीजों का सेवनः मसाला चाय, सूप, हल्दी वाला दूध या पानी से भरपूर सलाद, यह सब शरीर में अतिरिक्त पानी बढ़ाते हैं और रात में परेशानी।

दिनभर पानी न पीना, और शाम को अचानक ज्यादा पानी लेनाः यह ब्लैडर पर एक साथ दबाव डालता है। नींद का दुश्मन बन जाता है यह ‘एक साथ की भरपाई।’

सोने से ठीक पहले पेशाब करनाः अक्सर लोग इसे समझदारी मानते हैं, लेकिन अधभरे ब्लैडर से पेशाब करने पर

ब्लैडर के नर्व्स गलत सिग्नल भेजते हैं, परिणाम, रात में नींद टूटती रहती है।

पानी पीने का गलत समय और तरीकाः 50 के बाद शरीर की लय बदल जाती है। दिन में किडनी सक्रिय रहती है, शाम को नहीं। इसलिए शाम के बाद केवल छोटे-छोटे घूंट ही पर्याप्त हैं।

कब और कैसे पानी पियेंः दिनभर के 70% पानी दोपहर तक खत्म करें। शाम 4 से 6 बजे तक धीरे-धीरे पानी लें। 6-7 बजे के बाद सिर्फ जरूरत पर छोटे घूंट लें। सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पियें। दिनभर पानी को छोटे हिस्सों में बांटकर लें, ताकि किडनी दिन में अपना काम सुचारु रूप से कर सके और रात में विश्राम पा सके।

पुष्कर: 23 करोड़ की भैंस और 15 करोड़ का घोड़ा! कल से शुरू हुआ एशिया का सबसे महंगा पुष्कर मेला

पुष्कर :राजस्थान के पुष्कर में कल (30 अक्टूबर) से शुरू हुआ भारत का सबसे बड़े पशु मेला के लिए व्यापारियों, पशु प्रजनकों और दुनिया भर के पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो चुका है।

यह हफ़्ता भर चलने वाला मेला न केवल करोड़ों रुपये के पशुओं के व्यापार का केंद्र है, बल्कि यह राजस्थान की समृद्ध परंपरा और जीवंत संस्कृति का भी भव्य प्रदर्शन है।

इस बार मेले में ऐसे पशु चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिनकी क़ीमतें सुनकर आप दंग रह जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार मेले में एक घोड़े की क़ीमत 15 करोड़ रुपये और एक भैंस की क़ीमत तो 23 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है!

इस साल 4,000 से अधिक पशुओं (घोड़े, ऊंट और गायें) का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जहां एक तरफ़ पशुओं का रिकॉर्ड तोड़ मूल्य चर्चा में है, वहीं दूसरी तरफ़ यह मेला अब आधुनिकता को भी अपना रहा है। व्यापार में पारदर्शिता और पता लगाने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए राज्य के पशुपालन विभाग ने पशुओं के रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ करना शुरू कर दिया है। विभाग पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक

झारखंड: नवाजे गये झारखंड पुलिस के 14 जांबाज, जंगल में घुस ‘लाल आतंक’ की तोड़ी थी रीढ़

झारखंड पुलिस के 14 अधिकारी और जवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजा गया है। बोकारो के जंगलों में घुस कर ‘लाल आतंक’ की कमर की रीढ़ तोड़ देने के लिए इन जांबाजों को सम्मान दिया गया है। उस विशेष नक्सल विरोधी अभियान में साहस, पराक्रम और पेशेवर दक्षता के दम पर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई ने न केवल इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया बल्कि स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ाया। झारखंड के इन जांबाजों के साथ-साथ 1,466 वीरों को भी अदम्य साहस के लिए ‘गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाले अधिकारी और जवान

IPS होमकर अमूल वेणुकांत (IG)

IPS माइकल राज एस (IG अभियान)

IPS इंद्रजीत महथा (DIG)

IPS सुरेन्द्र कुमार झा (DIG)

IPS मनोज स्वर्गीयरी (SP)

डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार

सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार

कांस्टेबल दीनबंधु कुमार

कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा

कांस्टेबल विकास कर्मकार

कांस्टेबल भगीरथ रजवार

कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा

कांस्टेबल अजय मेहता

इन सभी ने ऑपरेशन के दौरान अद्भुत समन्वय, साहस और रणनीतिक समझ का परिचय दिया। वीरता और पेशेवर दक्षता की पहचान केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य या फॉरेंसिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। यह सम्मान न केवल उनकी वीरता की पहचान है बल्कि पूरे बल के मनोबल को भी ऊंचा उठाने का प्रतीक है। बोकारो ऑपरेशन को झारखंड पुलिस के हाल के वर्षों के सबसे सफल अभियानों में से एक माना जा रहा है।

पटना:NDA ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, 25 वादे सहित महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर NDA ने शुक्रवार को अपना साझा घोषणा पत्र जारी कर दिया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संकल्प पत्र को मीडिया को ब्रीफ किया।

एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान कल्याण और विकास से जुड़े 25 बड़े वादे किए गए हैं। इसमें 1 करोड़ नई नौकरियों और रोजगार देने का वादा किया गया है। महिलाओं के लिए 2 लाख तक की आर्थिक सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना शामिल है। इसके तहत ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।

अतिपिछड़ा समाज के विभिन्न वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता देने, किसानों को प्रति वर्ष 9,000 रुपये का लाभ देने और ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ शुरू करने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा, शिक्षा में सुधार के लिए KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाएं, खेल-कूद के लिए स्पोर्ट्स सिटी, और बिहार के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास की योजनाएं भी शामिल हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर बिहार को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और अतिपिछड़ा समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

गैस सिलेंडर से लेकर आधार तक, कल से बदल रहे कई नियम

नवंबर महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है और नए महीने के साथ कई बदलाव भी लागू हो रहे हैं। ये बदलाव आमजन की दिनचर्या, बैंकिंग और गैस समेत कई खर्चों पर असर डाल सकते हैं। सबसे पहले गैस सिलेंडर के दाम अपडेट होंगे। सरकारी गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेट बदलती हैं। इस बार भी 1 नवंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बदलेंगे, जिससे घर के बजट और रेस्टोरेंट खर्चों पर असर पड़ेगा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिलहाल स्थिर रहेंगे। इसके साथ ही CNG और PNG के रेट भी नए होंगे। एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में बदलाव का असर हवाई टिकट के किराए पर भी पड़ सकता है।

बैंकिंग क्षेत्र में भी बदलाव हो रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए चार्ज लागू होंगे। अनसिक्योर्ड कार्ड पर 3.75 फीसदी शुल्क लगेगा। थर्ड पार्टी ऐप से स्कूल या कॉलेज फीस जमा करने पर 1 फीसदी ज्यादा चार्ज देना होगा। वहीं, POS मशीन से पेमेंट करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 1,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट लोड करने पर भी 1 फीसदी शुल्क देना होगा। चेक से पेमेंट करने पर 200 रुपये चार्ज होंगे। बैंकों में नए नियम के तहत ग्राहक अब अपने खाते और लॉकर के लिए चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे। ग्राहक नॉमिनी की हिस्सेदारी भी तय कर सकेंगे, कि किसे कितना हिस्सा मिलेगा।

आधार कार्ड के नियम भी 1 नवंबर से बदल रहे हैं। अब नाम, पता, जन्मतिथि और संपर्क नंबर ऑनलाइन अपडेट किए जा सकेंगे। नए सिस्टम में पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा और स्कूल रिकॉर्ड से ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन होगा, कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इन बदलावों का सीधा असर आमजन की दिनचर्या और खर्चों पर पड़ने वाला है, इसलिए जरूरी अपडेट समय रहते समझ लेना अहम है।

बहरागोड़ा:-चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों पर गहरी असर.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बरसोल क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों की कमाई पर गहरी चोट दी है. चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई इस अप्रत्याशित बरसात ने खेतों में खड़ी धान और मटर की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है, जहां एक ओर खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां झुक गईं है और गिर गई फसलें सड़ने लगी हैं. वहीं दूसरी ओर मटर की नाजुक पौध गलने लगी है. धान कटनी के ठीक पहले आई इस बे-मौसम बारिश से किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया. किसान राम नारायण पाल,रंजीत दास, प्रबीर महतो, सत्यनारायण सिंह आदि ने कहा कि इस साल लगातार अच्छी धूप और समय पर सिंचाई के कारण उन्होंने बेहतर पैदावार की उम्मीद की थी लेकिन तीन दिनों से जारी वर्षा ने खेतों में जलजमाव कर सब कुछ बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि अब खेतों से जो भी फसल निकलेगी, वह बाजार में औने-पौने दाम पर ही बिक सकेगी. कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी माना है कि इस बार की बारिश ने खरीफ फसलों को गहरी क्षति पहुंचाई है. अधिकारी बताते है कि जिन खेतों में अभी भी पानी नहीं भरा है. वहां किसान उचित जलनिकासी और पौधों में छिड़काव कर फसल को आंशिक रूप से बचा सकते हैं. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द खेतों का जल निकास सुनिश्चित करें ताकि सड़न की संभावना कम हो सके. बाहरागोड़ा प्रखंड के किसान अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके. किसानों के चेहरों पर निराशा साफ झलक रही है. इस बार वे अच्छी फसल के बाद उपज का बेहतर दाम मिलने का सपना देख रहे थे, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें परंतु बे-मौसम वर्षा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब!!!

नवंबर 2025 में देशभर में बैंकों की 13 दिन छुट्टी रहेगी। इनमें साप्ताहिक अवकाश (शनिवार-रविवार) और राज्यवार त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। RBI के अनुसार, ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होंगी। यानी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य में खुले रहेंगे। बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM के जरिए लेन-देन कर सकते हैं, लेकिन काउंटर सेवाएं, कैश जमा और पासबुक अपडेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।


नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख दिन अवसर / त्योहार जहां बैंक बंद रहेंगे

1 नवंबर शनिवार कन्नड़ राज्योत्सव / इगास-बगवाल कर्नाटक, उत्तराखंड

2 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

7 नवंबर शुक्रवार वांगला फेस्टिवल मेघालय

8 नवंबर शनिवार कनकदास जयंती / दूसरा शनिवार कर्नाटक / सभी राज्य

9 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

15 नवंबर शनिवार तीसरा शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —

16 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

22 नवंबर शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्य

23 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

29 नवंबर शनिवार पांचवां शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —

30 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

त्योहारों का महत्व

कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक) : राज्य के गठन दिवस पर मनाया जाने वाला उत्सव, जो कन्नड़ भाषा और संस्कृति को समर्पित है।

इगास-बगवाल (उत्तराखंड) : देवताओं की दीपावली के रूप में मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व।

वांगला फेस्टिवल (मेघालय) : गारो जनजाति का प्रमुख फसल उत्सव, जिसमें ढोल-नृत्य के साथ उत्सव मनाया जाता है।

कनकदास जयंती (कर्नाटक) : 16वीं सदी के संत और कवि श्री कनकदास की जयंती पर मनाया जाने वाला दिन।

सरायकेला-खरसावाँ : तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिले में छापामारी अभियान — दुकानों एवं व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई, ₹1400 अर्थदंड वसूला गया.

आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जनजागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस क्रम में सरायकेला-खरसावाँ जिले के नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संजय चौक एवं कालूराम चौक स्थित विभिन्न दुकानों में निषिद्ध तंबाकू उत्पादों की बिक्री तथा सार्वजनिक स्थलों पर उपभोग के विरुद्ध छापामारी अभियान संचालित किया गया।






यह अभियान राज्य नोडल पदाधिकारी (NTCP) डॉ. अश्विनी कुमार एवं सिविल सर्जन सरायकेला-खरसावाँ डॉ. सरयू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान के दौरान सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दुकानों एवं व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹1400 का अर्थदंड वसूला गया।

इस अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री सुबीर रंजन, डॉ. चंदन पासवान, NTCP स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री धीरज कुमार, सिटी मैनेजर नगर पंचायत श्री महेश जरिका, NTCP कंसल्टेंट श्री अशोक यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक (NCD) श्री पुष्कर भूषण, तथा सरायकेला थाना के पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहे।

सिविल सर्जन ने बताया कि तंबाकू सेवन जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है तथा इसे रोकने के लिए जिले में सतत प्रवर्तन एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन करने वाले एवं निषिद्ध उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की नियमित कार्रवाई की जाएगी










बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा कलश यात्रा के सात श्री लक्ष्मी–नारायण महायज्ञ का यज्ञानुष्ठान......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के रसिकपुर गांव स्थित शनि मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से छह दिवसीय द्वितीय श्री श्री लक्ष्मी–नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बामडल स्वर्णरेखा नदी घाट से कलश यात्रा के साथ हुई। गाजे–बाजे की सात बड़ी संख्या में महिलाएँ कलश लेकर लगभग छह किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ मंडप पहुँचीं। यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद वैदिक रीति–रिवाज के अनुसार घट स्थापना, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन एवं हवन की विधि संपन्न कराई गई। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 5 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा।प्रतिदिन दोपहर एवं संध्या में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच क्विज, भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

लौह पुरुष पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किये।ः प्रदीप महतो

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सह लौह पुरुष के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।

जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, पीएनबी बुरुडीह के शाखा प्रबंधक दीलीप कुमार मुंडा,शिक्षको एवं बाल संसद के सदस्यों ने प्रथम गृह मंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसी बीच पीएनबी बुरूडीह के सौजन्य से सतत जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की उनकी इच्छा शक्ति, शौर्य और आत्मविश्वास के कारण ही उन्हें लोह पुरुष के रूप में जाना जाता है।

साथ ही शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने भारत रत्न प्राप्त पटेल जी के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि, देश की अखंडता को बनाए रखने का काम सरदार पटेल ने किया। उन्होंने 562 देशी रियासतों को भारत में विलय करने का कार्य किया।

इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। भारत विविधताओं का देश है। यहां के लोगों की अपनी अलग-अलग भाषाओं, संस्कृतियों, अपने अलग-अलग विचारों के बावजूद सबों को एक साथ लाने का कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। ताकि वे एक राष्ट्र के रूप में पहचान बना सके।

इस इस दौरान *क्विज प्रतियोगिता* में प्रथम आए-समीर महतो, द्वितीय- शांति हेंब्रम, तृतीय-संगीता प्रमाणिक। *भाषण प्रतियोगिता* में प्रथम-शांति हेंब्रम, द्वितीय-रितिका महतो,तृतीय- समीर महतो। *निबंध प्रतियोगिता* में प्रथम- शांति हेंब्रम, द्वितीय-अनीता नायक, तृतीय- साक्षी महतो। *चित्रांकन प्रतियोगिता* में प्रथम- शिवम महाली, द्वितीय- शिवम कुमार सोय, तृतीय- आदित्य पांडेया को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार महतो, अनीशा लकड़ा, लक्ष्मण साहू, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान, मौसमी दास, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, मनोज पांडे युधिष्ठिर पान एवं सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।





कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के सुनसान जंगल में मिला नाबालिग युवती का शव,

Kandra: कांद्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह के सुनसान जंगल में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार नेहा सुबह रोज़ की तरह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने निकल पड़े। खोजबीन के दौरान जगल में हाई टेंशन तार के पास झाड़ियों के बीच उसका शव पड़ा हुआ मिला। जहां युवती का शव पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था।

सूचना मिलते ही कांडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सराइकेला खरसावाँ : राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.10.2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर *देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस केंद्र,सरायकेला खरसावाँ एवं जिला के सभी थाना /ओ पी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन* किया गया जिसमे पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि और युवाओं की महत्त्वपूर्ण भागीदारी रही।





सरायकेला: जिला मुख्यालय से सटे आसपास के गांव में भी शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचाना जल जीवन मिशन का मखौल उड़ाने के समान - मनोज चौधरी

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाने सरायकेला नगर से सटे हुए नुआगांव के ग्रामीण पहुंचे मनोज चौधरी में जिला मुख्यालय से सटे हुए गांव में शुद्ध तेजल नहीं पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त किया उन्होंने तत्काल कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला खरसावां से वार्तालाप की जल जीवन मिशन को सरायकेला खरसावां जिले सही तरह से क्रियान्वयन नहीं कर पाने में उनकी नेतृत्व और कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई एवं उन्हें कार्यपालक अभियंता से स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए शुद्ध पेयजल नुआगांव ग्राम वासियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा इस विषय पर उन्होंने कहा कि नवागांव के ग्रामवासी मुझ पर विश्वास करते हुए हमारे पास आए हैं इन मूलभूत विषयों को बरसों से प्रतिनिधित्व कर रहे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देखना था मूलभूत समस्याएं कैसे धरातल पर उतारे उन्हें गंभीर होना चाहिए था जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत जन जन तक जल पहुंचना था मगर विभागीय अभियंताओं की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट और शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियां फैलती रहती है और फैलने के संभावना भी है। 

पिछले दिनों खरसावां प्रखंड में डायरिया फैलने और पिछले वर्ष नीमडीह में डायरिया फैलने से स्थिति भयावह हो गई थी एवं जिले के कई क्षेत्रों में दूषित जल सेवन के कारण कई प्रकार की बीमारियां और संक्रमण के मामले प्रकाश में आते रहते हैं उसके बावजूद विभाग की कार्यशैली में ज्यादा सुधार नहीं आया वर्तमान विभाग लापरवाही और कछुआ गति से चल रहा है। इनका कर्तव्य के प्रति उदासीन रवैया अक्षम्य है।

खैर लोग आशा की नजर से हमें देखते हैं उन्होंने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया है कि गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने का भर्षक प्रयास करेंगे।





सरायकेला में भाजपा ने सरदार पटेल की जयंती पर निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’

सरायकेला जिला भाजपा कमेटी के द्वारा शुक्रवार को सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 में जयंती पर जिला स्तरीय रन पर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव के नेतृत्व में हुई। इस दौरा ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर सभी ने बारी-बारी से फूल अर्पण कर नमन किया। इसके पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर से रन पर यूनिटी निकला गया। जिससे छात्र-छात्राएं शामिल रहे यह रंन पर यूनिटी सरायकेला मुख्य सड़क होकर गैरेज चौक पहुंची वहां से थाना चौक से कालूराम चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची बस स्टैंड से बजरंग चौक होते हुए वापस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची।






मौके पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है, समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आपसी भाईचारा और एकता आवश्यकता है उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिसमें राष्ट्र को एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं ने एकता में शक्ति है राष्ट्र की शान, हमारी पहचान, एकता अमर रहे जैसे जोशीले नारे लगाकर पूरे सरायकेला क्षेत्र में देशभक्ति और एक जुटता का संदेश फैलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव, कार्यक्रम के सहसंयोजक पप्पू वर्मा, जिला मंत्री कविता दास, प्रदीप सिंह देव, भाजपा नगर अध्यक्ष बद्रीनाथ दरीगा, मुरली प्रधान, कृष्णा सोय, प्रशांत महतो, होपना सोरेन, सुमित चौधरी, बीजू दत्त, जीतेन्द्र धीडाई सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।










Breaking