सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को तुरंत अपडेट करें। लाइसेंस से जुड़ा गलत, बंद या लिंक नहीं किया गया नंबर होने पर आपको चालान, जुर्माने की नोटिस या लाइसेंस रिन्यूअल जैसी महत्वपूर्ण सूचनायें नहीं मिलेंगी। मंत्रालय की प्रणाली सभी आधिकारिक संदेश केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजती है। पुराना नंबर होने पर सिस्टम कोई अलर्ट या नोटिस नहीं भेज पायेगा, जिससे रिन्यूअल में देरी या लाइसेंस सस्पेंशन जैसी समस्यायें हो सकती हैं। बुजुर्ग परिवारजनों के लाइसेंस का नंबर भी जांचें और अपडेट करें, ताकि उन्हें समय पर जरूरी सूचना मिलती रहे।
ऐसे मोबाइल नंबर अपडेट करें: Parivahan पोर्टल: parivahan.gov.in या अपने राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जायें। ड्राइविंग लाइसेंस सर्विसेस में जायें। ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प चुनें। आवश्यक विवरण भरें और OTP से वेरिफाई करें।कन्फर्मेशन सेव कर लें।
 
 
 
 






 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें