झारखंड पुलिस के 14 अधिकारी और जवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजा गया है। बोकारो के जंगलों में घुस कर ‘लाल आतंक’ की कमर की रीढ़ तोड़ देने के लिए इन जांबाजों को सम्मान दिया गया है। उस विशेष नक्सल विरोधी अभियान में साहस, पराक्रम और पेशेवर दक्षता के दम पर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई ने न केवल इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया बल्कि स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ाया। झारखंड के इन जांबाजों के साथ-साथ 1,466 वीरों को भी अदम्य साहस के लिए ‘गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले अधिकारी और जवान
IPS होमकर अमूल वेणुकांत (IG)
IPS माइकल राज एस (IG अभियान)
IPS इंद्रजीत महथा (DIG)
IPS सुरेन्द्र कुमार झा (DIG)
IPS मनोज स्वर्गीयरी (SP)
डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार
सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार
कांस्टेबल दीनबंधु कुमार
कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा
कांस्टेबल विकास कर्मकार
कांस्टेबल भगीरथ रजवार
कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा
कांस्टेबल अजय मेहता
इन सभी ने ऑपरेशन के दौरान अद्भुत समन्वय, साहस और रणनीतिक समझ का परिचय दिया। वीरता और पेशेवर दक्षता की पहचान केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य या फॉरेंसिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। यह सम्मान न केवल उनकी वीरता की पहचान है बल्कि पूरे बल के मनोबल को भी ऊंचा उठाने का प्रतीक है। बोकारो ऑपरेशन को झारखंड पुलिस के हाल के वर्षों के सबसे सफल अभियानों में से एक माना जा रहा है।
 
 
 
 






 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें