Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 2 अगस्त 2025

पटना के बाद मुंगेर को यह बड़ा तोहफा, सितंबर में हो सकता है…

 

 पटना के बाद अब मुंगेर में भी मरीन ड्राइव बनने जा रहा है। यह गंगा किनारे चार लेन की सड़क (गंगा पथवे) होगी, जिससे मुंगेर से भागलपुर की दूरी घटेगी और लोग सिर्फ एक घंटे में यह सफर तय कर सकेंगे।

सितंबर तक हो सकता है शिलान्यास

इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 7,846 करोड़ रुपये का टेंडर 27 जुलाई को जारी किया है। परियोजना का शिलान्यास सितंबर तक होने की उम्मीद है।

दो चरणों में बनेगी सड़क

पहला चरण: सफियासराय से बरियारपुर होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किमी, लागत – 4,006 करोड़ रुपये

दूसरा चरण: सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक 40.80 किमी, लागत – 3,842 करोड़ रुपये

निर्माण चार साल में पूरा होगा और इसके बाद 15 वर्षों तक एजेंसी इसका रखरखाव करेगी।

सुविधाएं और निर्माण कार्य

पहले चरण में 29.25 किमी एट-ग्रेड और 12.72 किमी एलिवेटेड रोड

14 छोटे और 13 बड़े वाहन अंडरपास

2 टोल प्लाजा

5,000 वर्गमीटर में विश्राम स्थल

गंगा के 16 घाटों का जीर्णोद्धार

दूसरे चरण में भी एलिवेटेड और एट-ग्रेड सड़क के साथ एक टोल प्लाजा बनेगा।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

यह मरीन ड्राइव ट्रैफिक जाम को कम करेगा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित यात्रा संभव बनाएगा। गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

पटना मरीन ड्राइव से प्रेरणा

पटना में पहले से ही 6,000 करोड़ रुपये की लागत से बना मरीन ड्राइव लोगों के बीच लोकप्रिय है। अब इसे आरा से मोकामा तक बढ़ाने की योजना है, जिसकी लागत 10,000 करोड़ रुपये होगी।

मुंगेर मरीन ड्राइव भी बिहार सरकार के 60,000 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा पैकेज का हिस्सा है। यह न सिर्फ एक बेहतरीन सड़क होगी, बल्कि गंगा की खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका भी देगी।








PM ने जारी की किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, 20500 करोड़ फंड ट्रांसफर

 

पटना : PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ की सीधी सहायता राशि ट्रांसफर की। यह कार्यक्रम वाराणसी से आयोजित किया गया। इस मौके पर पूरे देश में ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ मनाया गया। बिहार में राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में हुआ, जहां उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें योजना की अगली किस्त मिलने पर बधाई दी।

श्री चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसान मजबूत हो, तभी देश मजबूत होगा। बिना किसी भेदभाव और बिचौलियों के देश के 11 करोड़ किसानों को हर साल ₹6,000 की सीधी मदद मिल रही है।” उन्होंने सभी महिला किसानों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हुए। इनमें रेणु देवी (पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री), डॉ. प्रेम कुमार (सहकारिता मंत्री), मंगल पांडेय (स्वास्थ्य मंत्री) और नितिन नवीन (पथ निर्माण मंत्री) शामिल रहे। इसके अलावा राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता और कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार भी मंच पर मौजूद थे।

प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि “यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे बिचौलियों को हटाकर सीधी सहायता मिल रही है, जो सरकार की पारदर्शिता का उदाहरण है।”

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं। यह सहायता किसानों के सम्मान का प्रतीक है। बिहार सरकार खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।” उन्होंने बताया कि उर्वरकों की सुचारु आपूर्ति और कालाबाजारी पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का समर्थन करते हुए लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी उत्पादों से होकर गुजरता है। हमें इसे जन आंदोलन बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में किसानों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और सरकार की इस पहल की सराहना की।










बगैर पासपोर्ट और वीजा के भेज देता था अमेरिका, कैसे… राज खोल गये SP

 

हज़ारीबाग़ : न पासपोर्ट, न वीजा, न इमिग्रेशन… फिर भी अमेरिका तक पहुंचा देता था यह गिरोह। इसका नेटवर्क इतना तगड़ा कि भेद पाना मुश्किल था। जब इस बात की भनक हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को लगी, तो उन्होंने इस नेटवर्क को ही ध्वस्त कर दिया। SP अंजनी अंजन की टीम ने मास्टरमाइंड सहित पांच लोगों को धर दबोचा। यह गिरोहडंकी रूट के जरिए लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजता था। गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम उदय कुमार कुशवाहा बताया गया। एसपी अंजनी अंजन ने शनिवार को मीडिया को बताया कि उदय कुमार मूल रूप से टाटीझरिया, हजारीबाग का रहने वाला है, लेकिन वह पिछले 45 सालों से अमेरिका में रह रहा था और वहां बिजनेस करता था। उसके पास अमेरिकी नागरिकता और ओवरसीज सिटीजनशिप कार्ड भी है। इस गिरोह का खुलासा सोनू कुमार नामक युवक की शिकायत से हुआ, जिसे अमेरिका में अवैध रूप से रहने के आरोप में डिपोर्ट कर दिया गया था। जांच में सामने आया कि उदय लोगों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, पनामा और ग्वाटेमाला होते हुए अमेरिका पहुंचाता था। इसके एवज में वह लाखों रुपये वसूलता था।

पुलिस के अनुसार, अब तक गिरोह ने 12 लोगों को अमेरिका भेजा है। सोनू कुमार को भी इसी तरीके से अमेरिका भेजा गया था। लेकिन रास्ते में उसे ग्वाटेमाला में माफिया के कब्जे में 50 दिनों तक रखा गया। इस दौरान उसे सिर्फ एक वक्त का खाना दिया गया और कंटेनर में छिपाकर रखा गया। सोनू की रिहाई के बदले उदय ने उसके पिता से 45 लाख रुपये वसूले। पैसे देने के बावजूद अमेरिका बॉर्डर पर सोनू को गिरफ्तार कर डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया। चार महीने बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।

भारत लौटने के बाद सोनू ने हजारीबाग पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। गिरोह में उदय के अलावा दर्शन प्रसाद, लालमोहन प्रसाद, चौहान प्रसाद और शंकर प्रसाद भी शामिल हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस इस मामले को गंभीर अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और धोखाधड़ी के रूप में देख रही है और आगे की जांच जारी है।








रेप केस में JDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया….

 

कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में घरेलू सहायिका से बलात्कार के मामले में बेंग्लुरू की जन प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने कहा कि पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता है रेवन्ना

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते, जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी रेवन्ना के बेटे और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने एक दिन पहले बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में दोषी ठहराया था। रेवन्ना पिछले 14 महीने से न्यायिक हिरासत में है। उसकी कई जमानत याचिकाओं को अदालत ने खारिज कर दिया था।

घरेलू सहायिका से रेप का मामला

यह मामला केआर नगर की एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार और उत्पीड़न की शिकायत पर आधारित है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पूर्व सांसद ने उसका यौन शोषण किया और उसका वीडियो भी बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया था। एसआईटी ने जांच में कुल 26 पुख्ता सबूत अदालत में पेश किए। साथ ही, यौन शोषण के वीडियो फुटेज भी अदालत के समक्ष रखे गए, जिनकी सत्यता की पुष्टि फोरेंसिक जांच में हुई।

रेवन्ना पर और भी मामले

प्रज्वल रेवन्ना पर इसी तरह के तीन अन्य मामलों में भी एफआईआर दर्ज है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न और उनके वीडियो बनाने के कथित आरोपों के चलते वह देश छोड़कर भाग गया था। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी की सार्वजनिक अपील के बाद वह भारत लौटा। 31 मई 2024 को लौटने पर बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।








जंगल में घुसते ही जवानों को मिली उम्दा कामयाबी…

 

झारखंड

सरायकेला : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की एक बड़ी साजिश को पुलिस और सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना क्षेत्र के सिकरम्बा गांव के पास पहाड़ी और जंगल के इलाके में चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया। यह विस्फोटक स्टील के कंटेनर में चावल के बैगों के बीच छिपाकर रखा गया था। पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ साल पहले इस इलाके के जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखा था। इस इनपुट के बाद सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 2 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को 5 बैग में भरा 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं मौके पर ही विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह विस्फोटक नक्सलियों के हाथ लगता, तो इससे बड़ी घटना हो सकती थी। अभियान को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।








जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय* *में राष्ट्रीय* *रसायन दिवस का आयोजन*

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग डॉ० अत्रपूर्णा झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन सुर्वणरेखा ऑडिटोरियम के सिदगोड़ा कैम्पस में किया गया । इस अवसर पर सी० एस० आइ० आर० एन० एम० एल० के वैज्ञानिक डॉ० आलोक कुमार मेहेर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उन्होंने रासायनिक क्रियाओं में मशीनी तकनीक के उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया । छात्राओं के द्वारा कई प्रश्न पूछे गए । इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका में डॉ सलोमी कुजूर थीं। प्रथम स्थान प्राप्त किया विष्णुप्रिया महान्ता स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष, विषय ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी : ए फ्यूचर विदाउट पाल्यूशन एवं इशा सिंह बी एससी चर्तुथ वर्ष, विषय : जादूगोड़ा वन्स ए ट्राइबल पाराडाइज नाउ ए न्यूक्लियर ग्रेवयार्ड ऑफ इण्डिया, द्वितीय स्थान पर पूनम कुमारी प्रसाद एवं नेहा सिंह स्नातकोत्तर द्वितीय की रही जिनका विषय CO2 कैप्चर एट होम, तृतीय स्थान पर बीएस सी चर्तुथ वर्ष की पूर्णिमा मिश्रा एवं सुदेशना हलधर रही जिनका विषय था न्यूक्लियर केमेस्ट्री एण्ड इट्स एडपेक्ट्स था । 




कार्यक्रम में छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा , परीक्षा नियंत्रक डॉ० रमा सुब्रमण्यन, डीन वाणिज्य डॉ० दीपा शरण, डीन मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहु, डी०ओ० डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ अनामिका, श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ० मनीषा टाइटस, डॉ सोनाली सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी,डॉ सरिता कुमारी एवं अन्य शिक्षक गण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थीं ।


गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर हत्या मृतिका की नाम मनीषा कौर बताया जा रहा है

 जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत



नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि मृतिका का नाम मनीषा कौर है. 9 साल पहले सागर नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. उसके दो बच्चे भी हैं.बीती रात किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद से मृतका का पति फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.