Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 2 अगस्त 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय* *में राष्ट्रीय* *रसायन दिवस का आयोजन*

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग डॉ० अत्रपूर्णा झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन सुर्वणरेखा ऑडिटोरियम के सिदगोड़ा कैम्पस में किया गया । इस अवसर पर सी० एस० आइ० आर० एन० एम० एल० के वैज्ञानिक डॉ० आलोक कुमार मेहेर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उन्होंने रासायनिक क्रियाओं में मशीनी तकनीक के उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया । छात्राओं के द्वारा कई प्रश्न पूछे गए । इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका में डॉ सलोमी कुजूर थीं। प्रथम स्थान प्राप्त किया विष्णुप्रिया महान्ता स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष, विषय ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी : ए फ्यूचर विदाउट पाल्यूशन एवं इशा सिंह बी एससी चर्तुथ वर्ष, विषय : जादूगोड़ा वन्स ए ट्राइबल पाराडाइज नाउ ए न्यूक्लियर ग्रेवयार्ड ऑफ इण्डिया, द्वितीय स्थान पर पूनम कुमारी प्रसाद एवं नेहा सिंह स्नातकोत्तर द्वितीय की रही जिनका विषय CO2 कैप्चर एट होम, तृतीय स्थान पर बीएस सी चर्तुथ वर्ष की पूर्णिमा मिश्रा एवं सुदेशना हलधर रही जिनका विषय था न्यूक्लियर केमेस्ट्री एण्ड इट्स एडपेक्ट्स था । 




कार्यक्रम में छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा , परीक्षा नियंत्रक डॉ० रमा सुब्रमण्यन, डीन वाणिज्य डॉ० दीपा शरण, डीन मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहु, डी०ओ० डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ अनामिका, श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ० मनीषा टाइटस, डॉ सोनाली सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी,डॉ सरिता कुमारी एवं अन्य शिक्षक गण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थीं ।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें