Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

सरायकेला नगर पंचायत में 50 लाख की खरीद घोटाले पर पूर्व प्रशासक शशि शेखर के खिलाफ जांच शुरू

 सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में 50 लाख से अधिक सामानों की खरीदारी नियम संगत नहीं करने के मामले पर फंसे पूर्व प्रशासक शशि शेखर के खिलाफ जांच प्रारंभ

सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में कार्यालय क्षमता संवर्धन के नाम पर आवंटित 50 लाख से अधिक सामानों की खरीदारी नियम संगत नहीं करने के मामले पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को लिखित शिकायत की थी उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में गठित टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे पूर्व प्रशासक शशि शेखर के खिलाफ जांच प्रारंभ की. मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति के अध्यक्षता में तीन सदस्य टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तथा करीब 2 घंटे की जांच में खरीदारी से संबंधित सभी कागजातों को खंगाला गया एवं 50 लाख से अधिक के सामानों की हुई खरीदारी के मामले पर खरीदी गई सभी सामग्री को देखा गया जांच के दौरान कर्मचारियों से पूछताछ की गई जांच के दौरान नगर पंचायत के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित थे नगर पंचायत कार्यालय में जांच पर मनोज चौधरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उम्मीद करते हैं कि जांचोपरांत भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा




बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा से करीब ढाई सौ लोगों की एक झुण्ड श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका लेकर ओड़िसा पुरी धाम तक पैदल यात्रा के लिए रवाना....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के करीब 250 कृष्णा भक्त शोभा यात्रा निकालकर गोपीबल्लवपुर राधा कृष्ण मंदिर से महंत महाराज केशवानंद देव गोस्वामी तथा श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका लेकर पूरी जगन्नाथ धाम तक पैदल यात्रा के लिए निकले हैँ.जयपूरा निवासी नित्यानंद दास ने कहा की यह पैदल यात्रा 20 दिनों में पूरी की जाएगी. यह पूरी धाम पैदल यात्रा में खोल कीर्तन लेकर नाम संकीर्तन के साथ जय जगन्नाथ का नाम लेते हुए 250 लोग पूरी के लिए निकले.यह पैदल यात्रा में करीब 400 किलोमीटर की होगी. इसमें सभी भक्त के लिए जगह जगह पर खाना रहना से लेकर सब कुछ व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री श्याम नंदी वैष्णव परिषद गोपीबल्लापुर के द्वारा किया गया है.सभी भक्त हाथ में हरे कृष्णा जय जगन्नाथ लिखा हुआ झंडा लेकर जा रहे थे.बताया गया की इस आयोजन का उद्देश्य भक्तों को श्री चैतन्य महाप्रभु के पवित्र चरण पादुकाओं का दर्शन करवाना और उनकी भक्ति को बढ़ाना था. श्री चैतन्य महाप्रभु ने अपने जीवनकाल में जगन्नाथ पुरी की यात्रा की थी, लेकिन चरण पादुकाएं लेकर पैदल पुरी के लिए यात्रा करने का कोई ऐतिहासिक या पारंपरिक रिकॉर्ड नहीं है. इसलिए, यह एक प्रतीकात्मक यात्रा है जो उनके जीवन के प्रति भक्तों की श्रद्धा और निष्ठा को दर्शाती है. यह पैदल यात्रा में बहरागोड़ा के जयपूरा,गोहोलामुड़ा,पारुलिया,दरीसोल, कुमारडूबी, मोहनपुर,उइनाला समेत कई सारे गांव के लोग शामिल है. चरण पादुकाओं का इतिहास और महत्व विष्णुप्रिया देवी द्वारा सेवा: संन्यास लेने के बाद, चैतन्य महाप्रभु ने अपनी पत्नी विष्णुप्रिया देवी को अपनी लकड़ी की चरण पादुकाएं उपहार स्वरूप दी थीं. विष्णुप्रिया देवी ने आजीवन इन पादुकाओं की सेवा की.ये मूल चरण पादुकाएं वर्तमान में पश्चिम बंगाल के नवद्वीप धाम स्थित धामेश्वर महाप्रभु मंदिर में निवास करती हैं.बर्ष 2019 में, चैतन्य महाप्रभु के वृंदावन आगमन की 500वीं वर्षगांठ के अवसर पर, इन दिव्य चरण पादुकाओं को वृंदावन लाया गया था. इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चंद्रोदय मंदिर में स्थापित किया गया था.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल को स्वर्ण सम्मान......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: झारखंड के बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है.स्कूल को राज्य के 49 उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में जगह मिली है और इसे स्वर्ण श्रेणी में सम्मानित किया गया है.रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश सीट को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर स्कूल परिवार और बहरागोड़ा क्षेत्र के लोगों में गहरी खुशी देखी गई.यह सम्मान सिर्फ विद्यालय के लिए नहीं, बल्कि पूरे बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. लोगों का कहना है यह उपलब्धि साबित करती है कि मेहनत और समर्पण से ग्रामीण इलाकों के स्कूल भी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं.विद्यालय को मिली यह पहचान आने वाले समय में इसके बेहतर विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में नए अवसर खोलेगी.स्थानीय लोगों और छात्रों में उम्मीद है कि यह सम्मान स्कूल को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

बहरागोड़ा:-कब्रिस्तान की घेराबंदी और मरम्मत का काम शुरू...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पाठपूर पंचायत स्थित मुस्लिम बस्ती में कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी और मरम्मत का काम शुरू हो गया है.योजना का शिलान्यास विधायक समीर कुमार मोहंती और सांसद प्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर किया.इस योजना को कल्याण विभाग के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) से स्वीकृति मिली थी। काम शुरू होने से बस्ती के लोगों में खुशी की लहर है.स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान की हालत वर्षों से बेहद खराब थी.बार-बार मांग करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब स्वीकृति मिलने से न सिर्फ उनकी पुरानी मांग पूरी हुई है. लोगों ने इसके लिए विधायक और सांसद के प्रति आभार जताया।शिलान्यास समारोह में परवेज आलम, जावेद,कैस,महम्मद इरफान, लालू,उप मुखिया विकास मित्र, विश्वजीत ओझा, बुद्धदेव साव, रहमान अंसारी, अफजूल आलम, फैज खान और श्याम दे समेत कई लोग मौजूद रहे.

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने DC से की मांग, सरायकेला श्मशान घाट में लगे सोलर लाइट

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने सरायकेला खरसावां के उपायुक्त से मुलाकात करके श्मशान घाट में सोलर लाइट यथाशीघ्र लगवाने की मांग की है। 


भाजपा महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि सरायकेला के श्मशान घाट में रात्रि के समय सरायकेला वासियों को दाह संस्कार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और स्थानीय लोग जनरेटर, लाइट लगाकर अंतिम संस्कार कार्य करते हैं। इसकी जानकारी तत्कालीन राज्यसभा संसद महेश पोद्दार जी को दी गई थी । 

जिसके उपरांत तत्कालीन राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार जी ने जनसमस्या के समाधान हेतु अपने सांसद निधि से सरायकेला के श्मशान घाट में सोलर लाइट लगवाने हेतु अनुशंसा किया था और उक्त राशि का आवंटन भी हो चुका है। इस संबंध में भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जन समस्या का यथाशीघ्र समाधान हेतु तत्कालीन सांसद महेश पोद्दार जी के द्वारा अनुशंसित योजना को आवंटित राशि से यथाशीघ्र सोलर लाइट का अधिष्ठापन करवाने का आग्रह किया है ।




उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में पूर्व संध्या करम महोत्सव का किया गया आयोजन।

खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में मंगलवार को पूर्व संध्या करम महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खरसावाँ प्रखंड के बीपीओ पंकज कुमार महतो उपस्थित थे।


जिन्होने करम परब के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताएं और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत की सराहना करते हुए उनका हौसला-अफ़ज़ाई किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक धरमेंद्र महतो ने प्राकृतिक पर्व करम की पवित्रता और उसके नेग नियम के बारे में बच्चों को वीस्तार पूर्वक बताएं।

विद्यालय के शिक्षक तुषार कांति महतो,प्रदीप कुमार माहतो, प्रशांत कुमार प्रधान व ब्रज किशोर कुमार बेदिया ने कर्म पर्व से जुड़ी लोगों की आस्था, नियमों व लोक कथा से बच्चों को अवगत कराएं।साथ ही विद्यालय के शिक्षक तुषार कांति महतो ने कहा की करम पर्व झारखंड के महान प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक पर्व है।यह पर्व भाई बहनो के प्रति प्रेम को भी दर्शाता है। 

इस दौरान विद्यालय में वर्ग सप्तम से दशम तक के विद्यार्थीयों ने अलग-अलग समूहों में करम नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमें साक्षी, राधा, मंजू, सुमित, चक्रो, प्रतिक्षा, वसुंधरा, ऋषिकेश, दशरथ, राज, पुर्णिमा बानरा विशेष रूप से सम्मीलित हुई।

इन सभी नृत्यों में सबसे अधिक आकषर्ण का केंद्र रहा अंतिम समूह नृत्य। जिसमें वर्ग 1 से 10 तक के लगभग सभी विद्यार्थीयों ने पूरे उत्साह के साथ नृत्य किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा संगीता प्रामाणिक ने की और धनयवाद ज्ञापन शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने दी।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक, लक्ष्मण साहू, मनोज पांडे, प्रदीप कुमार महतो,स्वागता सिंह, छंदा रानी माजि, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी,दिनेश महतो, लोकनाथ माहतो, विशेश्वर महतो, सुप्रिया साहदेव व युद्धिशथिर पान मौजूद थे।





नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में साइबर सुरक्षा सेमिनार और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, SSP पीयूष

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ने आज एक विशेष और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें दो महत्वपूर्ण विषयों – *साइबर सुरक्षा जागरूकता* और *पर्यावरण संरक्षण* – पर विशेष जोर दिया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) *श्री पीयूष पांडे* उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया विश्वविद्यालय के *कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह* ने, जिन्होंने इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया।

शहीद भगत सिंह ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार का विषय था – *“साइबर सुरक्षा का महत्व”*। सेमिनार में छात्रों, अध्यापकों और स्टाफ की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि आज के युग में साइबर सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इनके अंधाधुंध प्रयोग से अपराध भी तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने युवाओं को सावधान करते हुए बताया कि साइबर अपराधी अक्सर छात्रों और युवाओं को निशाना बनाते हैं।

उन्होंने सुझाव दिए कि हर किसी को सुरक्षित पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए, बैंक डिटेल्स और ओटीपी किसी से साझा नहीं करना चाहिए, और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सार्वजनिक करने से बचना चाहिए। श्री पांडे ने यह भी बताया कि नकली कॉल्स, फर्जी ई-मेल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय क्या हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर सेल को दें।

अपने वक्तव्य में उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने में मदद करते हैं।

कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में विश्वविद्यालय परिसर में *वृक्षारोपण अभियान* का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति *श्री मदन मोहन सिंह* और मुख्य अतिथि *एसएसपी श्री पीयूष पांडे* ने संयुक्त रूप से की।

दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर छात्रों को संदेश दिया कि जिस प्रकार साइबर सुरक्षा आज की आवश्यकता है, उसी प्रकार पर्यावरण सुरक्षा भी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनिवार्य है।

इस अवसर पर कुलाधिपति श्री सिंह ने कहा – *“पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि जीवन का आधार भी हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम एक पौधा लगाना और उसकी देखभाल करना अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।”*


श्री पांडे ने भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपटने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय वृक्षारोपण है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने जीवन में पौधे लगाने और उनकी देखभाल को एक आदत बनाएं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई विभागों ने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में पौधे लगाए। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा परिसर छोड़कर जाएंगे।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी घोषणा की कि आने वाले समय में “*ग्रीन कैंपस अभियान*” को और अधिक व्यापक रूप से चलाया जाएगा, जिसमें नियमित रूप से वृक्षारोपण और पौधों की देखभाल की जाएगी।


आज का यह संयुक्त कार्यक्रम – साइबर सुरक्षा सेमिनार और वृक्षारोपण अभियान – दोनों ही दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी रहा। एक ओर जहां छात्रों ने डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के गुर सीखे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

विश्वविद्यालय परिवार ने एसएसपी श्री पीयूष पांडे और कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात कुमार पाणी, रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेसर नाज़िम खान, शिक्षकों, छात्रों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।



घाटशिला उपचुनाव: 2 से 17 सितंबर तक चलेगा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

जिला  निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने घाटशिला विधानसभा उप चुनाव हेतु मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर की प्रेस वार्ता


समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा उप चुनाव हेतु मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी । उन्होने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 02.09.2025 को सभी मतदान केन्द्रों में किया गया है एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29.09.2025 को निर्धारित है। दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि दिनांक 02.09.2025 से 17.09.2025 तक है। दावे एवं आपत्तियों का निपटारा दिनांक 25.09.2025 तक होगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 16 के अनुसार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रपत्र 9, 10, 11 एवं 11ए तथा 11बी में दावों और आपत्तियों की सूची तैयार करेंगे और ऐसी सूचियों की एक प्रति अपने कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे तथा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों को साप्ताहिक आधार पर साझा करेंगे । 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन उपरांत 9 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं । पूर्व में अधिसूचित 291 मतदान केन्द्रों के स्थान पर अब कुल 300 मतदान केन्द्र पर मतदाता मतदान कर सकेंगे, कुल भवनों की संख्या 218 है । घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 251367 मतदाता हैं । मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम उपरांत मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है । 


उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी  ने बताया कि 01.07.2025 को अर्हता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं । नाम संशोधन हेतु प्रपत्र-8 तथा स्थानांतरण/विलोपन हेतु प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित BLO/ERO/AERO के कार्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है ।

पटना में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, बोले- अब चेतना होगा, वरना…

पटना : वोट अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में विपक्षी एकता का बड़ा मंच सजा, जहां झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आक्रामक अंदाज़ में भाजपा और निर्वाचन आयोग पर सीधा हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा… “2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने धन-बल से सत्ता हासिल कर ली। उसी दिन से पूरे देश को तबाह कर दिया गया। अब चेतना होगा, वरना फिर कभी मौका नहीं मिलेगा।”

भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला

सीएम हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और निर्वाचन आयोग उसकी कठपुतली बन गया है। उन्होंने वोटर लिस्ट संशोधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा… “वोटर रिविजन ठीक है, लेकिन ये ‘स्पेशल वोटर इंसेंटिव रिविजन’ क्या है? क्या यह लोकतंत्र से छेड़छाड़ नहीं?”


बिहार चुनाव को बताया “देश बचाने की जंग”

उन्होंने साफ कहा कि आने वाला बिहार चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि देश बचाने का संकल्प होगा। “यह लड़ाई सत्ता बदलने की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने की है।”


जेल यात्रा का जिक्र

सभा के दौरान सोरेन ने अपनी जेल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा… “मुझे भी कई दिनों तक जेल में बंद कर दिया गया। लोकसभा चुनाव भी जेल में रहते हुए लड़ना पड़ा। अगर बाहर होता तो नतीजे और बेहतर आते, जैसे विधानसभा चुनाव में आए थे।”


पलायन और आदिवासी एकजुटता पर जोर

हेमंत सोरेन ने आदिवासी और दलित समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “ये बहुत बड़े तीस मारखां नहीं हैं। जब आदिवासी-दलित समाज एकजुट होता है तो ये कहीं नहीं टिकते। हमने अपने राज्य में पलायन रोकने की दिशा में काम किया है, आधी आबादी को हमने पलायन से बचाया है। बिहार में भी हम यही करेंगे।”




 


अंतिम संदेश – न डरे, न डिगे

हेमंत सोरेन ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा कि “यह आवाज न डरने वाली है, न डिगने वाली। आपका सहयोग और आपकी ताकत ही देश की तकदीर लिखेगा।”


बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन आज यानी सोमवार को सुबह पटना पहुंचे। यहां वे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शमिल होने आये थे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए। एक खुली जीप में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ नजर आये सीएम हेमंत सोरेन।

फॉरेस्ट विभाग में नौकरी का बढ़िया मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही वनरक्षक और वनपाल के 742 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी करने जा रहा है। इनमें 483 पद वनरक्षक विभाग और 259 पद वनपाल विभाग के होंगे। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और बताया कि विस्तृत विज्ञापन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।


योग्यता

वनरक्षक (Forest Guard): 10वीं पास


वनपाल (Forester): 12वीं पास + CET (12वीं स्तर)


आयु सीमा

वनरक्षक: 18 से 24 वर्ष


वनपाल: 18 से 40 वर्ष


वेतनमान

वनरक्षक: पे मैट्रिक्स लेवल-4


वनपाल: पे मैट्रिक्स लेवल-8


आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी: ₹600


नॉन क्रीमलेयर ओबीसी/एमबीसी, EWS, SC, ST और दिव्यांगजन: ₹400


आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Apply Online टैब से आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करना होगा।


भर्ती से जुड़ी चयन प्रक्रिया और विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

भूकंप ने मचाई भयंकर तबाही, 800 की गई जान, 2500 से ज्यादा जख्मी

काबूल /न्यू दिल्ली : अफगानिस्तान में बीती रात भूकंप के तेज झटकों ने एक बार फिर तबाही मचा दी। पाकिस्तान सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई, जबकि कुछ एजेंसियों ने इसे 6.3 बताया है। तेज झटकों के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2500 से अधिक लोग घायल हैं। कई घर जमींदोज हो गए हैं और बचाव अभियान जारी है।

कहां आया भूकंप

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र नांगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पास, लगभग 8 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटके रविवार रात 11:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) महसूस किए गए। लगभग 20 मिनट बाद उसी इलाके में 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप भी आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।


स्थानीय प्रशासन की जानकारी

नांगरहार सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि अब तक कई घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।


भारत की संवेदनाएं और मदद का भरोसा

भूकंप की खबर मिलते ही भारत ने अफगानिस्तान को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा… “अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आया विनाशकारी भूकंप गहरी चिंता का विषय है। हम अफगान लोगों के साथ खड़े हैं और हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया… “अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि से गहरा दुख है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है।”


वैश्विक चिंता

अफगानिस्तान में बीते दो सालों से लगातार बड़े भूकंप आ रहे हैं, जिनमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां और पड़ोसी देश राहत और पुनर्वास की तैयारियों में जुटे हैं।

तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने दाखिल की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन

 तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी दारोगा मीरा सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें कांड संख्या ECIR 8/2025 में अभियुक्त बनाते हुए प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन (PC) दाखिल की है। हालांकि फिलहाल विशेष PMLA कोर्ट ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है। कोर्ट ने 17 सितंबर को मामले की सुनवाई तय की है। ED ने मार्च 2024 में मीरा सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 12.50 लाख रुपये नकद और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पूछताछ में वह रुपयों के स्रोत को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं।


गौरतलब है कि मीरा सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। खूंटी में पदस्थापन के दौरान ACB ने उन्हें 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। उसी केस को आगे बढ़ाते हुए ED ने अब मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। जानकारों के मुताबिक, यह पहला मामला है जब किसी पुलिस अधिकारी को ED ने अभियुक्त बनाया है। ACB के केस में वह जमानत पर बाहर हैं, लेकिन ED की कार्रवाई से उनकी कानूनी परेशानी और बढ़ गई है।

अक्टूबर तक 50% फंड खर्च करें, तभी मिलेगा 1020 करोड़ : मुख्य सचिव

राँची : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सभी जिलों के DC को निर्देश दिया है कि वे 15वें वित्त आयोग की स्वास्थ्य मद में मिली राशि का 50 प्रतिशत खर्च अक्टूबर के मध्य तक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब तक 50 प्रतिशत राशि का उपयोग नहीं होगा, तब तक केंद्र से 1020.27 करोड़ रुपये की बकाया राशि पर दावा नहीं किया जा सकेगा। सोमवार को मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य मद की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने तमाम DC को मिशन मोड में काम करने और इसके लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि काम की गति पर लगातार नज़र रखी जा सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि जहां भवन निर्माण पूरा हो चुका है, वहां तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की जाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भवन बनकर तैयार है तो उसका उपयोग भी सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही हर सप्ताह इसकी समीक्षा करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन भवनों का निर्माण पूरा हो गया है, उनका भुगतान कर दिया जाए और संबंधित डाटा को समय पर अपडेट किया जाए। जरूरत पड़ने पर संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्याओं का समाधान कराने पर भी जोर दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्तों ने बताया कि बारिश की वजह से काम की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन 15 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा।


1344 करोड़ से बन रहे स्वास्थ्य केंद्र

15वें वित्त आयोग की राशि से झारखंड के विभिन्न इलाकों में 1344.08 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई (BPHU), शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) और पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (PM-ABHIM) के तहत स्वास्थ्य ढांचे का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डायग्नोस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है।


अभी और बनेंगे 168 स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि निर्माण के लिए जमीन चयन में अंचलाधिकारियों का सहयोग लें। उन्होंने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लाभुकों का KYC कराने में आपूर्ति और स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर जोर दिया।


उन्होंने बताया कि राज्य में 168 नए स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की योजना है। इन्हें विशेषकर सुदूर ग्रामीण और आदिम जनजातीय क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। उपायुक्तों से कहा गया कि वे 15 दिनों के भीतर स्थान चिह्नित कर प्रस्ताव भेजें। इसके अलावा 948 पंचायतों में स्वास्थ्य उप केंद्र भी बहाल करने की योजना है।

रांची में कांग्रेस दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, तनाव के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

रांची :बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने रांची में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर नारेबाज़ी की और जमकर हंगामा किया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

हंगामे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल भी बुलाया गया।


रांची पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रदर्शन के दौरान कुछ कहासुनी हुई थी, लेकिन फिलहाल सब शांत है और किसी बड़ी घटना की कोई जानकारी नहीं है।"


इस बीच, बिहार से भी एक अहम अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की उस दलील को संज्ञान में लिया है जिसमें कहा गया है कि बिहार के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 1 सितंबर की समयसीमा के बाद भी दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने समयसीमा को बढ़ाने का कोई आदेश नहीं दिया है।


इसके अलावा कोर्ट ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (BLSA) को निर्देश दिया है कि वह सभी जिलों में पैरा लीगल वॉलंटियर्स की नियुक्ति करे, जो मतदाताओं और राजनीतिक दलों को ऑनलाइन दावे, आपत्तियां और सुधार दर्ज कराने में मदद करेंगे। हर वॉलंटियर को इसके बाद एक गोपनीय रिपोर्ट जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष होते हैं) को सौंपनी होगी। ये सूचनाएं बाद में राज्य स्तरीय प्राधिकरणों के माध्यम से संकलित की जाएंगी।


इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में यह भी देखा गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कांग्रेस की ओर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए और राहुल गांधी इस पर बयान दें। प्रदर्शन के दौरान कुछ भावनात्मक अपीलें भी की गईं और कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर झंडा उतारने जैसी व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं दीं।

दरभंगा में हुई टिप्पणी ने झारखंड की सियासत को भी गर्मा दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी और तेज़ हो सकती है। प्रशासन सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी में है।

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में आज शामिल होंगे हेमंत सोरेन, गठबंधन की एकता का देंगे संदेश

रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को पटना में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होकर राहुल-तेजस्वी-हेमंत गठबंधन की एकता का संदेश देंगे। झारखंड के कांग्रेस नेता भी इसमें शामिल होंगे। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन के इस दौरे में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा हो सकती है।






रांची एयरपोर्ट का नया शेड्यूल जारी

रांची : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सितंबर में कुछ बदलाव किये गये हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने 1 से 30 सितंबर तक के लिए विमानों का नया टाइमटेबल जारी किया है। नये शेड्यूल के मुताबिक, अब रांची से कुल 24 फ्लाइट्स संचालित होंगी, जो पहले 27 थीं, यानी तीन उड़ानें घटा दी गई हैं।

सुझाए गए समाचार

इन रूटों पर अब भी सीधी फ्लाइट

दिल्ली – 7 फ्लाइट

बेंगलुरु – 4 फ्लाइट

मुंबई और कोलकाता – 3-3 फ्लाइट

हैदराबाद – 2 फ्लाइट

पटना, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर – 1-1 फ्लाइट


इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें नियमित रूप से जारी रहेंगी।


कनेक्टिंग फ्लाइट्स की सुविधा भी

अब यात्रियों को कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी मिलेंगी। एयरपोर्ट निदेशक आर.आर. मौर्या के मुताबिक, बोर्डिंग एक ही बार होगी और यात्री बिना दोबारा चेक-इन के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।



कनेक्टिंग रूट्स इस प्रकार हैं


भुवनेश्वर – वाया मुंबई


इंदौर – वाया दिल्ली


गुवाहाटी – वाया बेंगलुरु


विशाखापत्तनम – वाया हैदराबाद


त्रिवेंद्रम – वाया बेंगलुरु

रांची : झारखंड में नई शराब नीति लागू, कीमतों में आया बड़ा बदलाव

रांची : 1 सितंबर 2025 से झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू कर दी गई है, जिससे राज्य की शराब बिक्री व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है। इस नई नीति के तहत अब खुदरा शराब दुकानों का संचालन पूरी तरह से निजी हाथों में सौंप दिया गया है। राज्यभर में कुल 1343 शराब दुकानें संचालित होंगी, जिनमें 1184 कंपोजिट (विदेशी और देशी दोनों प्रकार की बिक्री वाली) दुकानें और 159 केवल देशी शराब की दुकानें शामिल हैं।

नई शराब नीति लागू होने के साथ ही शराब की कीमतों में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। देश में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की कीमतों में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं, विदेश में निर्मित विदेशी शराब की कीमतों में 6000 रुपये तक की कटौती की गई है, जिससे इन ब्रांड्स के शौकीनों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, देशी शराब और बीयर की कीमतों में भी लगभग 20 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


रांची जिला खुदरा वाइन एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन प्रसाद साव ने इस नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निजीकरण से व्यवसाय में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा तो बढ़ेगी, लेकिन कीमतों में बदलाव आम उपभोक्ताओं को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को मूल्य निर्धारण के मामले में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है ताकि नीति का लाभ सभी वर्गों तक समान रूप से पहुंचे।


सरकार की इस नई नीति को जहां व्यापारिक समुदाय संभावनाओं के रूप में देख रहा है, वहीं उपभोक्ताओं के बीच इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह बदलाव सुविधाजनक साबित होगा या बोझ बढ़ाएगा। अब आने वाला समय ही बताएगा कि यह नीति राज्य के राजस्व और जनता की संतुष्टि के बीच संतुलन बना पाती है या नहीं।

बिहार के बाद बंगाल में चुनाव: आखिर क्यों विरोध का झंडा उठाये हुए है तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी

बिहार के बाद बंगाल में भी चुनाव होने है.  भाजपा की बड़ी इच्छा है कि बंगाल में भी उसका झंडा लहराए , लेकिन ममता बनर्जी इसमें बाधक बनी हुई है.  अगले साल बंगाल में भी चुनाव होने हैं और इसको लेकर दोनों तरफ से तैयारी शुरू हो गई है.  इस बीच जो खबरें निकलकर आ रही है, उसके अनुसार तृणमूल कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.  चर्चित सांसद कल्याण बनर्जी कतिपय सांसदों के खिलाफ विरोध का झंडा लिए हुए है.  तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की पार्टी सांसदों के प्रति नाराजगी फिर सामने आई है.  कुछ दिन पहले सांसद महुआ मोइत्रा के साथ विवाद हुआ था. 

पुरानी  बात को याद कर साधा निशाना 


कल्याण बनर्जी ने पुरानी घटना को सामने लाते हुए कहा कि तत्कालीन सांसद रमेश बिधूड़ी  लोकसभा में जब हमारे सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में ऐसी बातें कर रहे थे, जो स्वीकार करने योग्य नहीं थी.  मैंने इसका विरोध किया ,तो मुझे भाजपा सांसदों ने धमकी दी.  उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से  हमारी उप नेता  शताब्दी राय ,उस वक़्त खामोश रही.  हमारी पार्टी के कोई भी सांसदों ने कुछ नहीं कहा.  समाजवादी पार्टी के सांसद मेरे समर्थन में आये.  उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री और तृणमूल  सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पास पार्टी नेताओं से संबंधित सारे तथ्य  नहीं पहुंच पाते.  बहुत सी बातें फिल्टर होकर पहुंचती है. 


 महुआ मोइत्रा  के साथ फिलहाल कल्याण बनर्जी के कड़वे संबंध है

 

महुआ मोइत्रा  के साथ फिलहाल कल्याण बनर्जी के कड़वे संबंध है.  दोनों के बीच पिछले दिनों विवाद  हुआ.  इसी विवाद की वजह से कल्याण बनर्जी को  लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से  इस्तीफा देना पड़ा था.  अब कल्याण बनर्जी के निशाने पर शताब्दी राय है.  ऐसे में क्या कल्याण बनर्जी  तृणमूल  कांग्रेस में घुटन  महसूस कर रहे हैं? क्या ममता दीदी की  पार्टी को छोड़कर वह अलग हो सकते हैं? इस तरह की तमाम बातें हवा में तैर  रही है.

टेट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, अब टेट पास करने वाले शिक्षकों को ही मिलेगी पदोन्नति

रांची :TET मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शिक्षा के अधिकार अधिनियम की सर्वोच्चता स्थापित करते हुए किसी भी प्रकार की पद प्रोन्नति में TET को अनिवार्य कर दिया है। यह मामला देश के कई राज्यों में शिक्षकों की प्राथमिक स्तर ( 1 से 5 ) से उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8) और उच्च प्राथमिक स्तर से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति से संबंधित है। इसमें झारखंड से झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ भी प्रार्थी के रूप में शामिल रहा।

इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था मामला

संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद किशोर साहू और महासचिव श्री बलजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूरे देश सहित झारखंड राज्य के TET उत्तीर्ण योग्यताधारी शिक्षक देश में RTE अधिनियम को पूरी तरह से लागू करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए NCTE द्वारा पूर्व में भी सभी प्रोन्नति में TET अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी की गई है, जिसको राज्य सरकार द्वारा अनदेखा कर बिना TET उत्तीर्ण शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति दी जा रही थी। इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया गया था।

नियुक्त शिक्षकों को 2 वर्ष में पास करनी होगी टेटे

सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रोन्नति में TET अनिवार्य करने के साथ ही RTE अधिनियम से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी प्रोन्नति पाने हेतु दो वर्ष के भीतर TET उत्तीर्ण कर लेने की समय सीमा निर्धारित कर दी है। जिन शिक्षकों की सेवा 5 वर्ष से कम बची है, उन्हें TET उत्तीर्ण करने की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन वे प्रोन्नति के हकदार नहीं होंगे। इस आदेश के आने के बाद अब राज्य में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है और केवल TET उत्तीर्ण शिक्षकों को ही प्रोन्नति मिलेगी। इस मामले के साथ अल्पसंख्यक विद्यालयों की शिक्षक नियुक्ति के TET की अनिवार्यता पर भी सुनवाई हुई जिसे आगे सुनवाई के लिए बड़ी बेंच को सुपुर्द कर दिया गया। उपर्युक्त आशय की पुष्टि झारखण्ड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने भी की है।

सोनपुर मंडल से हटाए गए 9 स्टेशन, अब समस्तीपुर मंडल में होंगे शामिल

बिहार: मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन आज से हो जाएगा। दोनों मंडलों के बीच परिचालन से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है। इसके तहत सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर समेत नौ स्टेशनों को समस्तीपुर मंडल में शिफ्ट किया गया है। इनमें नारायणपुर अनंत, सिलौत, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन शामिल हैं। दरअसल, कपरपुरा, जुब्बा सहनी और कर्पूरीग्राम स्टेशन से पहले तक समस्तीपुर का क्षेत्राधिकार था।

यहां के बाद मुजफ्फरपुर आने के लिए ट्रेनों को समस्तीपुर और सोनपुर कंट्रोल से अनुमति लेनी होती थी। इसमें समय लगता था। बदलाव के बाद यह प्रक्रिया खत्म होने से अनुमति के लिए ट्रेनों को नहीं रुकना पड़ेगा।


पूर्व मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के मुताबिक यह निर्णय रेलवे परिचालन को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाएगा। रेलवे संचालन और रखरखाव प्रभावी ढंग से हो सकेगा।मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर व समस्तीपुर मंडल की नयी क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर स्टेशनों के बीच का किलोमीटर 50 होगा। इसके अलावा समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड में उजियारपुर और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड में रामदयालुनगर इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में काम करेगा।


दोनों स्टेशन डिविजनल इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में कार्यरत होंगे। पहले समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के बीच में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर जंक्शन इंटरचेंज प्वाइंट स्टेशन के रूप में काम करता था। अब इसे बदल कर उजियारपुर और रामदयालुनगर किया गया है।अमृत भारत योजना के तहत मुजफ्फरपुर को विश्वस्तरीय जंक्शन बनाने का काम चल रहा है। बदले हालात में इसकी मॉनिटरिंग बॉडी भी बदल जाएगी। अब समस्तीपुर मंडल निगरानी करेगा। करीब 450 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत जंक्शन को विकसित किया जा रहा है।

वोटर अधिकार यात्रा : इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता होंगे शामिल

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच, इंडिया गठबंधन ने 17 अगस्त से शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन आज यानी सोमवार को पटना में करने जा रहा है। यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तक जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मार्च की जोर-शोर से तैयारी की है। पटना की सड़कों पर बड़े पैमाने पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि इस यात्रा में भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA की नींद उड़ा दी है। उन्होंने दावा किया कि आज पटना में इंडिया गठबंधन की एकता का शक्ति प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के CM हेमंत सोरेन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ‘वोट की चोरी’ को रोकना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को खूब समर्थन दिया है। तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बिहार में एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पहले आधार कार्ड को मतदाता पहचान के लिए मानने से इनकार किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उसे स्वीकार करना पड़ा। साथ ही, 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की जानकारी भी कोर्ट के दबाव में सार्वजनिक की गई।

यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि गुजरात के एक नेता का नाम बिहार के मतदाता सूची में कैसे जुड़ा। उन्होंने कहा, “हम वोट की डकैती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि मार्च गांधी मैदान से डाकबंगला तक जाएगा और इसके लिए प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है। इस मार्च में टीएमसी सांसद युसूफ पठान, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत और एनसीपी की सुप्रिया सुले सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

अब देखना यह है कि इस वोटर अधिकार यात्रा का आगामी विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ता है और बिहार की जनता इंडिया गठबंधन पर कितना भरोसा जताती है।