बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पाठपूर पंचायत स्थित मुस्लिम बस्ती में कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी और मरम्मत का काम शुरू हो गया है.योजना का शिलान्यास विधायक समीर कुमार मोहंती और सांसद प्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर किया.इस योजना को कल्याण विभाग के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) से स्वीकृति मिली थी। काम शुरू होने से बस्ती के लोगों में खुशी की लहर है.स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान की हालत वर्षों से बेहद खराब थी.बार-बार मांग करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब स्वीकृति मिलने से न सिर्फ उनकी पुरानी मांग पूरी हुई है.
लोगों ने इसके लिए विधायक और सांसद के प्रति आभार जताया।शिलान्यास समारोह में परवेज आलम, जावेद,कैस,महम्मद इरफान,
लालू,उप मुखिया विकास मित्र, विश्वजीत ओझा, बुद्धदेव साव, रहमान अंसारी, अफजूल आलम, फैज खान और श्याम दे समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें