ट्रेलर व पल्सर के बीच जोरदार टक्कर, राजगांगपुर रानीबंध के समीप सड़क दुर्घटना
राजगांगपुर। रानीबंध के समीप रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर और पल्सर बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक तेज गति से सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजगांगपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति भी बनी।
पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।