खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरिभंजा (खरसावां) गांव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था।
शिविर में JLKM के सक्रिय सदस्य संजय जारिका के साथ प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो, ललित महतो, सुमित महतो, शक्तिमान महतो, विश्वजीत साहू सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच का लाभ उठाया।
मेडिकल टीम एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई, जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का चयन किया गया। चयनित मरीजों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीजों के रहने एवं खाने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की जा रही है।
JLKM द्वारा लगातार इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सके। संगठन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।













