भारत और कला का संबंध अत्यंत गहरा और प्राचीन रहा है। यहां की कला परंपरा सदियों से विकसित होती आ रही है, जिसमें विविधता, गहराई और आध्यात्मिकता का सुंदर समावेश देखने को मिलता है। आधुनिक भारत में भी कला को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विगत तीन दिनों से चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का आज तीसरे और अंतिम दिन भव्य आयोजन के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्रुप डांस, क्रिकेट, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड भी आज संपन्न हुए।
कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न बैंड्स ने ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार संगीत प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
‘एक्सप्लोर XII 2025’ के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के धमाकेदार प्रदर्शन से हुई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कहा *एक्सप्लोर XII 2025 का यह तीन दिवसीय आयोजन विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत खास रहा, जहां विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। इस तरह के कला महोत्सव से विद्यार्थियों में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसका लाभ विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को पूर्ण करने में प्राप्त होता है*
वहीं कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा *एक्सप्लोर XII 2025 न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि यह पूरे जमशेदपुर के लिए एक बड़े मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में उभर कर सामने आया है।*
कार्यक्रम के प्रायोजक एवं सहयोगी संस्थान :
‘एक्सप्लोर XII 2025’ के सफल आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के कैम्पस कनेक्ट स्पॉन्सर के रूप में करियर लॉन्चर (Career Launcher) ने अपनी सहभागिता निभाई।
वहीं टेक स्पॉन्सर के तौर पर आर्डेंट कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं डाटामेज़ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के आईटी सपोर्ट पार्टनर के रूप में वेंचरिंग डिजिटली ने अहम भूमिका निभाई।
हंगर पार्टनर के रूप में पिज़्ज़ा हट ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। साथ ही एजुकेशन पार्टनर के रूप में ऑगमिनटेक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम को शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया।
प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों के सम्मान और डीजे नाइट के कार्यक्रम के साथ इस तीन दिवसीय एक्सप्लोर XII 2025 के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कला महोत्सव में शहर के विभिन्न संस्थानों के 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया है।
पुरस्कार प्राप्त विजेता विद्यार्थियों की सूची
ऑवरऑल विजेता- आर वी एस कॉलेज, जमशेदपुर
ऑवरऑल उपविजेता- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय
बैटल ऑफ बैंड्स विजेता- ऐश बॉर्न
क्रिकेट विजेता- एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल, जमशेदपुर
क्रिकेट उपविजेता- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय
इसके साथ ही 30 से अधिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें