जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया और दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौके पर पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, नगर निकाय पदाधिकारी और पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विसर्जन घाट तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर बेरिकेडिंग करने, समय पर सफाई सुनिश्चित करने और विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के उचित प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी दुर्गा पूजा समितियों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर प्रतिमा विसर्जन करें ताकि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में कोई बाधा न हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और पूजा समितियों से दुर्गा पूजा के सफल समापन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।
घाटों की समय पर सफाई और विद्युत व्यवस्था पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों कार्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, और संबंधित विभागों और अधिकारियों को इन्हें सुनिश्चित करना चाहिए। विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और गोताखोर तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे नदी किनारे के फिसलन भरे क्षेत्रों में न जाएं और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। समय पर विसर्जन और प्रशासन के साथ समन्वय में दुर्गा पूजा समितियों से भी सहयोग की अपेक्षा है।
"District Officials Issue Key Guidelines for Safe and Timely Durga Puja Idol Immersion at Baroda Ghat"
District Magistrate and Deputy Commissioner Mr. Ananya Mittal and Senior Superintendent of Police Mr. Kishore Kaushal inspected the Baroda Ghat and issued necessary guidelines for the immersion of Durga Puja idols. Present at the site were PD ITDA Mr. Deepankar Chaudhary, City SP Mr. Rishabh Garg, Sub-Divisional Officer Dhalbhum Mrs. Shatabdi Majumdar, Municipal officials, and members of the Puja Committee.
During the inspection, senior district officials gave directions regarding the repair of the access roads leading to the immersion ghat, ensuring adequate electrical arrangements, barricading the ghats for the safety of devotees during the immersion, ensuring timely cleanliness, and maintaining security and law and order during the immersion.