जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई की कैडेट अनिमा कुमारी का चयन प्रतिष्ठित थल सेना कैम्प, दिल्ली के लिए किया गया है। यह कैम्प एनसीसी के सबसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चुने गए कैडेट्स को भारतीय सेना के विभिन्न पहलुओं और अनुशासन का गहन प्रशिक्षण प्राप्त होता है। अनिमा कुमारी 3 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक दिल्ली में इस कार्यक्रम में भाग लेंगी।
अनिमा कुमारी भूगोल विषय से यूजी सेमेस्टर 4 की छात्रा हैं और गम्हरिया की निवासी हैं। उनका यह चयन विश्वविद्यालय और एनसीसी इकाई के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो न केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अनिमा कुमारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। अनिमा कुमारी की यह उपलब्धि उनकी अथक मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। हमें विश्वास है कि वे थल सेना कैम्प में अपनी प्रतिभा और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी, बल्कि अन्य कैडेट्स के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेंगी।"

कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल विनय आहूजा को भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा, "कर्नल विनय आहूजा और उनकी टीम के उत्कृष्ट प्रशिक्षण और नेतृत्व ने इस सफलता को संभव बनाया है। अनिमा का चयन 37 झारखंड बटालियन की प्रशिक्षण प्रक्रिया की गुणवत्ता का प्रतीक है।"

केयर टेकर ऑफिसर (सीटीओ) प्रीति ने भी अनिमा कुमारी को प्रेरित करते हुए कहा, "अनिमा कुमारी ने हमेशा अनुशासन, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता का परिचय दिया है। उनकी यह उपलब्धि सभी कैडेट्स के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी। हम उन्हें इस नई चुनौती के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे थल सेना कैम्प में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।"
अनिमा कुमारी का चयन विश्वविद्यालय और एनसीसी इकाई के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस चयन ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया है, बल्कि यह आने वाले समय में अन्य कैडेट्स के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अनिमा कुमारी को उनके आगामी सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई हैं।
*Jamshedpur Women's University NCC Cadet Anima Kumar Selected for Thal Sena Camp, Delhi*
Anima Kumar, a cadet of the NCC unit of Jamshedpur Women's University, has been selected for the prestigious Thal Sena Camp in Delhi. This camp is one of the most important and esteemed training programs of the NCC, where selected cadets from across the country receive intensive training in various aspects of the Indian Army and discipline.
