Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

उलीडीह थाना क्षेत्र में गोली चालन, दो आरोपी हिरासत में

एंकर --- जमशेदपुर पुलिस ने विगत देर रात उलीडीह थाना क्षेत्र मे हुए गोली चालन मामले मे त्वरित करवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्त मे आये अभियुक्तों का नाम सोनू सिन्हा एवं करमदेव शर्मा है, 
इस बाबत जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना मे बिरसा खालको नामक युवक को गोली लगी है, घटना के पीछे का कारण पैसों का आपसी लेन देन का था, और इसी बिच आपसी झगडे को लेकर सोनू सिन्हा ने बिरसा खालको पर फायरिंग कर दी, वहीँ उसके साथी एवं अभियुक्त करमदेव शर्मा ने ही हथियार सोनू सिन्हा को उपलब्ध करवाया था, पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस सहित घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है 

Jamshedpur Police Arrests Two in Connection with Firing Incident

Jamshedpur Police have made swift arrests in the Uliyadih police station area shooting incident, apprehending two suspects, Sonu Sinha and Karmadev Sharma. According to the City Superintendent of Police, the victim, Birsa Khalko, suffered gunshot wounds. The motive behind the incident was a monetary dispute, which escalated into a scuffle. Sonu Sinha allegedly opened fire on Birsa, while his accomplice, Karmadev Sharma, provided the firearm.

During the investigation, police recovered a country-made pistol, a live cartridge, and an empty shell from the crime scene. Both suspects have been sent to judicial custody.




बंगाली समाज की अनदेखी झारखंड के राजनीतिक दलों को भारी पड़ेगी

आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड के बंगाली समाज की अनदेखी एवं उपेक्षा झारखंड के राजनीतिक दलों को भारी पड़ने वाली है। झारखंड के चौबीसों जिलों के सौ से अधिक बांग्ला संगठनों के संयुक्त फोरम, झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन ने बताया कि राज्य गठन के बाद से पिछले चौबीस वर्षों में सत्ता एवं शासन द्वारा बांग्ला भाषा एवं बांग्ला संस्कृति को समाप्त करने का जो कूट-संरचना किया जा रहा है, उससे क्षुब्ध झारखंड का बंगाली समाज इस बार के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पिछले दो वर्षों से झारखंड के चौबीसों जिलों के सभी बांग्ला भाषी संगठनों को एकजुट कर "झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति" के बैनर तले शहर से लेकर गांव तक बांग्ला भाषियों को संगठित करने का कार्य कर रहा है।
इसकी शुरुआत 19 मार्च 2022 को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में लाखों की संख्या में जुटे बांग्ला भाषियों से खचाखच भरे बंग उत्सव से हुई। इस बंग उत्सव से बंगाली समाज ने स्पष्ट राजनीतिक संदेश दिया कि राज्य के बांग्ला भाषी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने एवं समाज की अनदेखी करने वाली ताकतों को सतर्क कर दिया गया है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि झारखंड का बंगाली समाज अब अपनी भाषा एवं संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और सदन से सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

उसी क्रम में रांची में बंग सम्मेलन, फिर बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन, रामगढ़ में झारखंड बंगाली समिति का राज्य अधिवेशन, दुमका में बांग्ला भाषा पर सेमिनार, सभी चौबीस जिलों के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन, 11 दिसंबर 2023 को रांची में विशाल प्रदर्शन कर राजभवन के समक्ष धरना एवं राज्यपाल महोदय को ज्ञापन समर्पण, और सितंबर 2024 में सभी उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष महाधारणा आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन समर्पण कर आंदोलन को गति देने का कार्य किया गया।

इस बीच झारखंड के सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखकर राज्य के बांग्ला भाषी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बांग्ला बहुल इलाकों में बांग्ला भाषियों को टिकट देने की मांग की गई, जिससे बांग्ला भाषी समाज का उचित प्रतिनिधित्व हो सके। परंतु राज्य के किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है। झारखंड की कुल आबादी का 42 प्रतिशत, अर्थात एक करोड़ तीस लाख लोग बांग्ला भाषी हैं, जो राज्य में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसलिए इस एक करोड़ तीस लाख बांग्ला भाषियों की अनदेखी करने की कोशिश जो भी राजनीतिक दल करेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि इस बार बंगाली समाज पूरी तैयारी कर चुका है, और वे अब चुप नहीं बैठेंगे।

आगामी दिनों में समिति की कोर कमेटी की बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में बांग्ला समुदाय अपनी अगली रणनीति तैयार करेगा।

In the upcoming assembly elections, the neglect and disregard for the Bengali community in Jharkhand will be costly for the political parties of the state. In a press conference organized by the joint forum of over a hundred Bengali organizations from all twenty-four districts of Jharkhand, the Jharkhand Bengali Language Development Committee stated that since the formation of the state, there has been a systematic effort by the power and administration to eliminate the Bengali language and culture over the past twenty-four years. The Bengali community of Jharkhand, aggrieved by this, has been working for the past two years to unite all Bengali-speaking organizations in all twenty-four districts under the banner of the "Jharkhand Bengali Language Development Committee" in preparation for this assembly election.
This initiative began with the Bengali festival on March 19, 2022, at Gopal Maidan in Jamshedpur, which was attended by millions of Bengali speakers. This festival sent a clear political message from the Bengali community, alerting the forces that trifle with the sentiments of the Bengali-speaking population of the state and ignore their needs. It has been made clear that the Bengali community of Jharkhand will no longer tolerate the humiliation of its language and culture, and will take to the streets to protest if necessary.