Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 14 जून 2025

बहरागोड़ा:-तालाब में जहर डालने से सारी मछलियों की मौत....

बहरागोड़ा संवाददाता


 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खण्डामौदा गांव में एक निजी तालाब में जहर डालने से सारी मछलियों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात की है, जिससे तालाब मालिक मिहिर पाईकिरा को करीब दो लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि तालाब में बेहतर नस्ल की मछलियां डाली गयी थीं, जो अब बाजार में बिक्री के लिए पूरी तरह तैयार थीं.बाहरी व्यापारियों के साथ मछलियों की बिक्री को लेकर बातचीत अंतिम चरण में थी, लेकिन इससे पहले ही अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डालकर पूरे व्यवसाय को तबाह कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई, जब मिहिर शनिवार सुबह मछलियों को दाना डालने पहुंचे. तालाब का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गये, बड़ी संख्या में मछलियां मृत अवस्था में पानी की सतह पर तैर रही थीं. थाने में दी गयी शिकायत : घटना की सूचना मिलते ही मिहिर ने बरसोल थाने को जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है.ए एस आई कुलदीप ठाकुर मामले की जांच में जुट गए है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कृत्य से मेहनतकश लोगों की आजीविका पर गहरा असर पड़ता है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और पीड़ित मछली पालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. पुलिस की कार्रवाई जारी : पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास चल रहे हैं. यह घटना मछली पालन जैसे व्यवसायों को होने वाले खतरों को उजागर करती है. सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को आर्थिक संबल मिलता है, लेकिन इस तरह की आपराधिक घटनाएं उनके सपनों को तोड़ देती हैं. जरूरत है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाये और तालाब व जल स्रोतों की सुरक्षा के विशेष उपाय किये जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

आजसू पार्टीकार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा

 

सरायकेला खरसावां जिले के अधिकांश गांवों में इस गर्मी में पेयजल को समस्या उत्पन्न हो गई है। आजसू पार्टीकार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले के प्राय सभी गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा हर गांव में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना,हर धर स्वच्छ जल नल चला रही है इस योजना में प्रत्येक गांवों में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए खर्च करके जल मीनार बनाई गई है किसी-किसी गांव में दस से बारह जल मीनार बनाई गई है। साथ ही गांव के घर को पानी मिले इसके लिए पाइप लाइन बिछाई गई है।जल मीनार से सप्लाई वाटर धर तक पहुंचे इसके लिए पाइप भी बिछाई गई है। आज स्थिति ये बनी है कि अगर किसी गांव में दस जल मीनार बना है तो आधा से अधिक खराब पड़ा है। उदाहरण स्वरूप प्रखंड खरसावा पंचायत कृष्णापुर के गांव पीटी बेड़ा में दस जल मीनार बने हैं।दस में से अभी चालू स्थिति में पांच है। स्थिति यह है कि उसे जल मीनार से बहुत ही कम धर में पानी पहुंच रही है किसी भी जल मीनार में प्राक्कलित राशि अंकित नहीं है। आजसू के जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि जल मीनार में इस तरह का जी भी स्थिति उत्पन्न हो रही है उसकी जिम्मेवारी कौन है,,,, ठेकेदार तो अपना जैसे तैसे काम करके चला गया। ग्रामीण पिस रहे हैं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा है कि एसे गंभीरता पूर्वक के संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, दुर्गा चरण महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, आदि उपस्थित रहे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार

जिले में योग प्रशिक्षकों नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में बड़ा कदम साबित होगा - मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला: सरायकेला जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चयनित 57 योग प्रशिक्षकों को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में स्वस्थ रहना बहुत बड़ी चुनौती है ऐसे परिवेश में जिले में योग प्रशिक्षकों नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में बड़ा कदम साबित होगा योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति में सरायकेला नगर के दो सहोदर भाई दिनेश कुमार अग्रवाल और विवेक कुमार अग्रवाल का चयन होना नगर के लिए गर्व की बात है श्री चौधरी ने दोनों भाई सहित जिले के नवनियुक्त 57 योग प्रशिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपको योग के द्वारा जिले वासियों को स्वस्थ रखने की बहुत बड़े जिम्मेदारी मिली है उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी योग प्रशिक्षक ईमानदारी से नियमित योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।











धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जागरूकता रथ एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ...

आज समाहरणालय परिसर से जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद एवं उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा "धरती आबा जनभागीदारी अभियान" के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर 15 से 30 जून 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी देगा तथा नागरिकों को उनमें प्राप्त की जाने वाली योजनाओं और सेवाओं के संबंध में जागरूक करेगा।


यह अभियान जिले के चयनित जनजातीय बहुल ग्रामों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिविरों के माध्यम से योग्य लाभुकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इन शिविरों में आधार, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकिंग, पेंशन, स्वरोजगार इत्यादि आवश्यक सेवाओं की स्थल पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।







इस अवसर पर "धरती आबा जनभागीदारी अभियान" के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को जनजातीय सशक्तिकरण, जनभागीदारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना है।


कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

*============================*

खरसावां :सांडेबुरु में मांसत पर्व के सुअवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन

खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत अंतर्गत सांडेबुरू गांव में शुक्रवार की रात मासंत पर्व के सुअवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह 10 बजे गांव की खुशहाली के लिए मां पाऊडी का विधिवत पूजा किया गया एवं रात्रि 10 बजे से मां पाऊडी कला केंद्र सांडेबुरु एवं केंदुआ के कलाकारो द्वारा पूरी रात छऊ की सतरंगी छटा बिखेरी।

       कलाकारों द्वारा धार्मिक , पौराणिक एवं सामाजिक तथ्यों पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। मालूम हो कि सांडेबुरू गांव में 1960 से हर वर्ष मासंत पर्व के सुअवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है। गणेश वंदना के साथ छऊ नृत्य का शुभारंभ किया गया।





       कलाकारों ने महाभारत पर आधारित द्रोपदी वस्त्र हरण नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया । कलाकारों द्वारा शिकार पर आधारित जोरा सबर , कृष्ण लीला, भगरथी गंगा, बेहुला - लखींद्र , द्रोपदी वस्त्र हरण, महिरावण बोध, जगधात्री पूजा, राजा हरिश्चंद्र नृत्य को जीवंत रूप दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग मेला का आनंद लेने पहुंचे थे। मान्यता है कि मासांत पर्व में लोग सरायकेला खरसावां ही नहीं बल्कि उड़ीसा के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और इसको बड़े धूमधाम से लोग मानते हुए अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत किए हुए हैं। हर एक घरों में पकवान बनाए जाते हैं । सभी वर्ग के लोग मासांत पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हुए संपन्न करते हैं।

   इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य दिनेश कुमार महतो, डॉ जगदीश प्रसाद महतो, डॉ सदानंद महतो, रंजन महतो, अशोक महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो, सुबोध महतो, विश्वजीत महतो, प्रदीप महतो, अनंत महतो, गोमाचरण महतो, पूर्णचंद्र महतो आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया न्यायिक हिरासत में

आदित्यपुर:आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित हुआ था, जहां अभियुक्त लालबाबू यादव और उसके साथियों द्वारा वादी पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला किया गया था.पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं. घटना के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया. कार्रवाई करते हुए लालबाबू यादव (उम्र 48, निवासी मोतीनगर, बड़ा गम्हरिया) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.कंपनी में लाखों की चोरी, संदीप दास उर्फ हगरू धराया
दूसरे मामले में अपैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, फेज-6 में हुई लाखों रुपए के सामानों की चोरी के मामले में संदीप दास उर्फ हगरू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल ने उसे सतवाहनी, पुराना हरि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद 19 पीस एल्युमिनियम प्लेट बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.दोनों मामलों में आदित्यपुर पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता ने न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की, बल्कि आमजन में कानून व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.