Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-गुहियापाल पंचायत में 'बड़ी चोरी': 26 बिजली के खंभों से 11,000 वोल्ट का तार गायब......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। विगत रात्रि, एनएच 18 किनारे स्थित महिषपुर चौक से लेकर जामबोनी मैदान तक लगभग 26 बिजली के खंभों पर लगे 11,000 वोल्ट के बिजली के तार को शातिर चोरों ने काट कर चुरा लिया। साथ ही सीमेंट के बने कई खंभों को तोड़ दिया गया। इस हैरतअंगेज चोरी के कारण गुहियापाल पंचायत क्षेत्र के कई गाँवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ठंड की सुबह हुआ खुलासाः- ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के मौसम के कारण जब वे सुबह जगे, तब उन्होंने खंभों पर तार को कटा हुआ और लटकता देखा। इस विशाल चोरी का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही उन्होंने इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दी। पुलिस और विभाग ने शुरू की जाँचः- मामले की गंभीरता को देखते हुए, बिजली विभाग ने तत्काल बहरागोड़ा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अपने स्तर पर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में और इतने उच्च वोल्टेज के तार को काटना और ले जाना किस गिरोह का काम हो सकता है। भारी नुकसान और जल्द विद्युत बहाल का आश्वासन बिजली विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और खंभों व तार के अवशेषों की गहन जांच की। विभागीय अधिकारियों ने इस घटना में भारी नुकसान होने की पुष्टि की है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि चोरी हुए तार को जल्द से जल्द बदलकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking