Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

राजनगर : श्री श्री रास पूजा कमेटी कृष्णापूर के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन।

राजनगर प्रखंड के ग्राम कृष्णापुर में श्री श्री रास पूजा कमेटी के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन। मंदिर में विधि विधान के साथ राधा कृष्ण मूर्ति को स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी।भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। समिति की अध्यक्ष रविन्द्र दास ने कहा कि रास पूजा कमेटी वर्ष 1943 को स्थापित किया गया। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में रास पूजा परंपरागत तरीके से आयोजन किया जाता है। रास मेला झारखंड का एक प्रसिद्ध एवं इतिहासिक मेला है । मेला देखने के लिए आसपास , दूरदराज एवं झारखंड के अलावे बंगाल , उड़ीसा, बिहार एवं अन्य जिलों से लाखों दर्शकगण बूगी बूगी डांस झूला ,मौत का कुआ, बच्चों के झूले,नाव झूले , बिजली झूले, जादूगर , स्टूडियो ,मीना बाजार, देखने के लिए पहुंचते हैं । बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों में झूला में बैठकर आनंद लेते हैं। साथ में घरेलू सामान , खिलौने , कपड़े , सजावटी वस्तुएं और स्थानीय हस्तशिल्प की दुकान लगी है, ग्रामीणों के प्रिया व्यंजन खाजा दुकान आकर्षण केंद्र लगा है। मेला आठ नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक यानी आठ दिनों तक रहेगा।





मेला को सफल संचालन के लिए कमेटी के सभी सदस्यगण , ग्रामवासी एवं राजनगर प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया गया है। सुरक्षा के लिए पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है।










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking