Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं, जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंतित नजर आए।



हालांकि, ताज़ा जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र की टीम ने अब उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है और अपुष्ट रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है।

टीम बोली—चिंता की जरूरत नहीं, डॉक्टरों की निगरानी में हैं धर्मेंद्र

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र को अस्पताल में रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण डॉक्टर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। टीम ने बताया कि धर्मेंद्र इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं।

फिलहाल परिवार या अस्पताल की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

परिवार की चुप्पी से बढ़ी बेचैनी

हालांकि टीम ने सकारात्मक अपडेट दिया है, लेकिन परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान न आने के कारण फैंस की चिंता बरकरार है। सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं और हालात सामान्य होने की उम्मीद जता रहे हैं।

छह दशकों से हिंदी सिनेमा का चमकता सितारा

धर्मेंद्र को फैंस प्यार से ‘ही-मैन’ कहते हैं। वह 60 से अधिक वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे और अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र ने ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बहार के’, ‘शोले’ और कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

उन्होंने 1973 में आठ और 1987 में लगातार सात सुपरहिट फिल्में दीं—जो अब भी भारतीय सिनेमा में एक रिकॉर्ड है।

2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking