सरायकेला–खरसावाँ: राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन — उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11 नवम्बर, 2025 को जिला मुख्यालय सरायकेला में “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम, सरायकेला से किया गया, जिसे उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत एवं उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का समापन बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में हुआ।
बिरसा मुंडा स्टेडियम परिसर में 800 मीटर (बालक वर्ग) एवं 400 मीटर (बालिका वर्ग) की मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस का यह रजत जयंती वर्ष हमारे लिए गौरव, एकता एवं प्रगति के संकल्प को पुनः सुदृढ़ करने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस विशेष अवसर पर जिले में 11 से 15 नवम्बर, 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद एवं जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास, सामाजिक एकता एवं जनसहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है।
उपायुक्त ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन का मूल उद्देश्य यहाँ के नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण एवं जनजातीय समुदायों के सामाजिक–आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना था। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे शासन की नीतियों व दिशा–निर्देशों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दें, ताकि एक सशक्त, समृद्ध एवं समावेशी झारखंड का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत ने कहा कि झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 से 15 नवम्बर, 2025 तक संपूर्ण राज्य में रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सरायकेला–खरसावाँ जिले में “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
उन्होंने कहा कि आने वाले पाँच दिनों में भी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सांस्कृतिक संध्या, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक एवं मुख्य समारोह शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलेवासियों एवं प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर एक बेहतर झारखंड के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी–कर्मी, शिक्षकगण, विद्यार्थी, खेलप्रेमी नागरिक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवाओं में विशेष उत्साह एवं राज्य गौरव का भाव देखने को मिला।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें