राँची : झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में DGP अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के सभी जोनल IG, रेंज DIG, SSP और SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। बैठक का मकसद मुहर्रम पर्व के दौरान राज्यभर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करना था। DGP अनुराग गुप्ता ने मुहर्रम पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की और सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निरोधात्मक कार्रवाई की जाए और संभावित घटनाओं वाले स्थलों पर पर्याप्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए। इसके साथ ही, असंभावित घटनाओं की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की जांच करने और एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
DGP ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी रखने की बात भी कही गई।
DGP ने जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, जुलूस के साथ पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करने, रौशनी और पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने, और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, डी.जे. और अन्य साउंड सिस्टम द्वारा भड़काऊ गानों के प्रसारण पर रोक लगाने की बात भी कही गई।
इस बैठक में मुख्यालय ADG प्रिया दुबे, रांच के जोनल IG मनोज कौशिक, स्पेशल ब्रांच के IG प्रभात कुमार, IG अभियान डॉ माईकलराज एस, स्पेशल ब्रांच के DIG शैलेन्द्र वर्णवाल, स्पेशल ब्रांच की SP मुमल राजपुरोहित शारीरिक तौर पर मौजूद थे। वहीं, सूबे के तमाम जोनल IG, रेंज DIG एवं SSP और SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया।