गुड़ाबांदा: गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बसे फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत कोलाबाड़िया गांव पहुंचे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसडीओ सुनील चंद्रा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने करीब 3 किमी की पैदल यात्रा की जिसमें सड़क नहीं बल्कि पथरीली पगडंडी है। पहली बार किसी उपायुक्त के अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने कहा 30 परिवारों का यह गांव विकास से काफी दूर है। गांव में बिजली नहीं है, पेयजल की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में सड़क कभी नहीं बनी है। आवास योजना में भी उपेक्षा हो रही है। टोला में स्थाई आंगनबाड़ी केंद्र के अभाव में बच्चों को पोषाहार मिलना भी मुश्किल है। ऐसी परिस्थिति में उपायुक्त का यहां आना ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है। उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ आमने-सामने जमीन पर बैठकर एक-एक समस्या की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि 2015-16 में गांव मे बिजली आई थी। करीब एक साल तक बत्ती जली। उसके बाद कभी बिजली तो आई नहीं परंतु उसका बिल आ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली बहाल करने और बिल से निजात दिलाने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर गांव की समस्याओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने गांव का प्राथमिक विद्यालय और अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से बात की। उपायुक्त ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा पर बेहतर परिणाम के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, थाना प्रभारी राजीव कुमार, प्रखंड व अंचल के अन्य पदाधिकारी के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे थे।
राशन लेने के लिए ग्रामीण तय करते हैं 15 किमी की दूरी
हर माह एक से दो दिन की मजदूरी गंवानी पड़ती है तब जाकर सरकारी अनाज की हांडी चुल्हे पर चढ़ती है। ग्राम प्रधान राम टुडू ने बताया कि पहाड़ से उतर कर 15 किमी दूर पैदल चल कर तालबेड़ा गांव राशन लेने जाते हैं। सर्वर और ई-पास मशीन के चक्कर में कभी-कभी एक दिन से ज्यादा का समय लग जाता है। दो-तीन दिनों की मजदूरी गंवानी पड़ती है तब जाकर राशन घर में आता है।
गुरुवार, 3 जुलाई 2025
Home »
गुड़ाबांदा
» गुड़ाबांदा:-पहाड़ी पर पैदल चलकर कोलाबाड़िया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों के साथ जाना हाल............
गुड़ाबांदा:-पहाड़ी पर पैदल चलकर कोलाबाड़िया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों के साथ जाना हाल............
गुड़ाबांदा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें